गुरुवार, 1 मार्च 2012

पाक विद्वान ने भी कहा, गुजरात दंगों को भूल जाओ


हैदराबाद।। मुसलमानों को गुजरात दंगा भूल जाने की सलाह देने वाले पाकिस्तानी इस्लामिक विद्वान ताहिर-उल-कादरी के बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है। मुस्लिम संगठनों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कादरी की भारत यात्रा का विरोध किया है।
Dr. Tahir ul-Qadri 
जमीयत-उल-उलेमा और अन्य मुस्लिम संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को यहां के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे कादरी की सुरक्षा बढ़ा दी। पाकिस्तान के विवादास्पद विद्वान ने पिछले हफ्ते गुजरात के वडोदरा में 25 फरवरी को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय मुसलमानों को सलाह दी थी कि वे गोधरा के बाद हुए दंगों को भूलकर आगे बढ़ें। उन्होंने खुद को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

पाकिस्तान में कादरी को जान का खतरा है, जिसके कारण वे अधिकतर पश्चिमी देशों में रहते हैं। वह मार्च तक भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अजमेर, मुंबई, रायपुर और बेंगलुरु में कई धार्मिक सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे। कादरी की भारत यात्रा को लेकर उर्दू के न्यूज पेपर्स के विचार बंटे हुए हैं। उर्दू न्यूज पेपर्स के एक ग्रुप ने जहां कादरी के बयान की निंदा करने वाले मौलाना नसीरुद्दीन और जमीयत-उल-उलेमा के कई नेताओं के बयान प्रकाशित किए हैं, वहीं कुछ ने कादरी की यात्रा का स्वागत किया है।

समाचार पत्र 'मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन' में कादरी का स्वागत करने वाले कई विज्ञापन और बयान हैं। जमीयत-उल-उलेमा के नेताओं ने कादरी पर पश्चिम की भाषा बोलने का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें