गुरुवार, 1 मार्च 2012

बेडरूम में वेबकैम लगाने में की थी दोस्त की मददः इंडियन स्टूडेंट

न्यू यॉर्क ।। अपने पूर्व सहपाठी धारून रवि के मामले में गवाही देने वाले एक भारतीय छात्र ने कहा है कि उसने बिस्तर की बेहतरीन तस्वीर लेने के लिए वेबकैम लगाने में आरोपी की मदद की थी। रवि पर आरोप है कि उसने अपने कमरे में रहने वाली साथी टेलर क्लेमेंती और उसके बॉयफ्रेंड के बीच अंतरंग संबंधों का विडियो बनाकर उसे सार्वजनिक कर दिया था जिसके कुछ दिन बाद क्लेमेंती ने आत्महत्या कर ली थी। student.jpg 
रटगर्स यूनिवर्सिटी के लोकेश ओझा ने न्यू जर्सी कोर्ट में 20 वर्षीय रवि के मामले में अपनी गवाही में यह बात कही। ओझा ने बताया कि किस प्रकार उसने रवि की वेबकैम लगाने में मदद की ताकि क्लेमेंती का बिस्तर साफ दिखे।

रवि के वकील स्टीवन ऐल्टमैन द्वारा सवाल किए जाने पर ओझा ने स्वीकार किया कि उसने शुरूआती जांच में जांचकर्ताओं से शपथ लेने के बावजूद झूठ बोला था। उसने कहा, 'मुझे लगा कि मैंने उसकी मदद की है और अब मेरा कालेज कैरियर खत्म होगया है।' ओझा ने कहा, 'मैंने कैमरा लगाने में उसकी मदद की।' इस मामले में रवि पर 15 आरोप लगाए गए हैं और उसे दस साल की सजा हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें