गुरुवार, 1 मार्च 2012

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

बाड़मेर। बाड़मेर और बालोतरा नगरपालिका क्षेत्र के करीब पचास हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। डेढ़ साल में उनकी बिजली की परेशानी आधी हो जाएगी। खंभों व तारों का जाल कई कॉलोनियों में नजर ही नहीं आएगा। लोड कम होने से बार बार कटौती का झंझट भी समाप्त होगा। ट्रांसफार्मर खराब होेने की समस्या से भी निजात मिलेगी और अधिक सहूलियत से बिजली मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर में चार और बालोतरा में दो नए " 33 केवीए" के स्टेशन स्वीकृत किए गए है। इस पर करीब तैंतीस करोड़ रूपए खर्च होंगे। तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है। नगरपालिकाओं द्वारा जमीन उपलब्ध करवाते ही इन पर कार्य प्रारंभ होगा और करीब डेढ़ साल में ये नए सब स्टेशन प्रारंभ हो जाएंगे।

बाड़मेर में पूर्व में चार सब विद्युत सब स्टेशन थे, इसकी जगह आठ हो जाएंगे। शहर में 33000 उपभोक्ता है जो अब आठ भागों में विभक्त होने से एक सब स्टेशन पर करीब चार हजार उपभोक्ता ही रहेंगे। तकरीबन यही स्थिति बालोतरा में भी रहेगी।

भूमिगत केबल बिछेगी
नए सब स्टेशन डिस्कॉम की रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलेटेड पॉवर डवलपमेण्ट रिफॉम्स प्रोग्राम के तहत बनेंगे। इसमें भूमिगत केबल बिछाई जाएगी। बाड़मेर में 49 किलोमीटर केबल बिछेगी। 250 केवीए के 6 नए ट्रांसफार्मर और 100 केवीए के 50 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे।

जमीन की समस्या
बाड़मेर में गेहूं रोड़, महावीर नगर, अरिहंतनगर, ऊर्जानगर में कम से कम एक एक बीघा जमीन की दरकार है। डिस्कॉम ने इसके लिए दरख्वास्त कर दी है लेकिन जमीन को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। नगरपालिका अभी इसको बोर्ड की बैठक में लेगी इसके बाद ही जमीन को लेकर जवाब मिल पाएगा।

अच्छी योजना है
दोनों नगरपालिकाओं को इसकी जरूरत थी, यह अच्छी योजना है। डेढ़ साल में कार्य पूरा होने की संभावना है।
प्रेमजीत धोबी
अधीक्षण अभियंता

सुधर जाएंगे हाल
शहर में अभी लोड बढ़ने से कई परेशानियां आ रही है। चार नए सब स्टेशन स्वीकृत होने से काफी राहत मिलेगी।
अश्वनीकुमार
सहायक अभियंता बाड़मेर शहर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें