गुरुवार, 1 मार्च 2012

न्यूज़ इनबॉक्स बाड़मेर.... अपराध ... १ मार्च, 201२

नकबजनी के आरोपियों से आभूषण बरामद

गुड़ामालानी

सुनार की दुकान से चोरी करने के मामले में जोधपुर से पकड़े गए दो आरोपियों को गुड़ामालानी थाना की ओर से लिए रिमांड पर बुधवार को आरोपियों की निशानदेही पर रामजी की गोल से चोरी गए गहने बरामद किए । जिसका बाजार मूल्य दस लाख रुपए बताया जा रहा है।थानाधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया कि चोरी के आरोपी वागाराम निवासी धोली नाडी व चितलवाना निवासी अशोक कुमार पुत्र भूराराम सोनी से पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से 14 तोला सोना, 2 किलो 700 ग्राम चांदी एवं 58 ग्राम व 720 मिलीग्राम सोने की गली हुई डली एवं चांदी की 14 किलो 734 ग्राम सिल्लियां बरामद की। दोनों के कब्जे से करीब दस लाख रुपए के आभूषण बरामद किए है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इन्हें जोधपुर प्रतापनगर पुलिस ने पकड़ा था। आरोपी वागाराम ने बताया कि गहने चुराने के बाद उसने चितलावा निवासी अशोक कुमार को बेच दिए थे।




आग से दो झोंपे जले, घरेलू सामान नष्ट

. गुड़ामालानी

ग्राम पंचायत भीमथल के राजस्व ग्राम सनावड़ा कला में दोपहर को दो झूपे में आग लगने से दोनों झोंपे जलकर नष्ट हो गए। आग के कारणों का पता नहीं चला। सनावड़ा कला के रामाराम पुत्र फुलाराम, भगवानाराम पुत्र रामाराम विश्नोई की रहवासीय ढाणी में दोपहर में अचानक आग लग गई जिससे झूपे में रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। पड़ोसियों ने अपने स्तर पर प्रयास कर आग को बुझाया। झोंपे में जिस समय आग लगी उस दौरान परिवार का कोई सदस्य नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल मांजू मौके पर पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को आगजनी के बारे में अवगत कराया तथा पीडि़त परिवार को सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।

मिनी बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बाड़मेर  अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने मिनी बैंक मैनेजर जेठाराम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस थाना सदर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले के आरोपी जेठाराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी नोख हाल मिनी बैंक मैनेजर के अधिवक्ता माधोसिंह चौधरी व सहायक लोक अभियोजक उपेंद्र शर्मा की बहस के बाद न्यायालय ने आरोपी की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी।






अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार
बाड़मेर रामसर थानांतर्गत अवैध शराब बेचने के आरोप के अलग अलग मामलो में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जीवाराम पुत्र अर्जुनराम भील निवासी विश्नोईयों का तला के कब्जे से ढ़ाई बोतल हथकढ़ी शराब बरामद करने के साथ उसे गिरफ्तार किया। इसी तरह हेमाराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी राजीव नगर नांद के कब्जे से 6 बोतल व 23 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।



विवाहिता के साथ ज्यादती का मामला दर्ज
बाड़मेर सदर थानांतर्गत एक विवाहित के साथ ज्यादती करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की ओर से विवाहिता के अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शहर की विष्णु कॉलोनी निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि मांगीलाल पुत्र सूजानाराम विश्नोई निवासी विष्णु कॉलोनी ने उसके साथ ज्यादती की। विवाहिता ने बताया कि वह उसे पिछले लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। पहले उसके अश्लील फोटो खींचे। बाद में एक साल से वह उसके साथ ज्यादती कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को विष्णु कॉलोनी से गिरफ्तार किया।






शिकार के आरोपी रिमांड पर
बाड़मेर पक्षियों को जहरीला चुग्गा खिलाकर शिकार करने के आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। वन विभाग की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर एक मृत मोर मिला। साथ ही आरोपियों के बालोतरा स्थित घरों की तलाशी ली गई। उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर व तीतरों का शिकार करने के आरोपी पेमाराम पुत्र भारथाराम व छोटूराम पुत्र हुक्माराम नट निवासी दूध डेयरी के पीछे बालोतरा को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर वन विभाग की टीम को खारापार क्षेत्र में एक मृत मोर मिला है। इस तरह कुल 10 मोर व 17 तीतरों को मारने की पुष्टि की गई है। इसमें से नौ मोरों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। भादू ने बताया कि आरोपियों के बालोतरा स्थित मकानों की तलाशी ली गई। अभी पूछताछ जारी है।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बाड़मेरधोरीमन्ना थानांतर्गत एक स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एएसआई निंबदान के नेतृत्व में पुलिस दल ने 14 साल पहले दर्ज एक मामले के स्थाई वारंटी देवी पत्नी जगमालराम निवासी बारासण को गिरफ्तार किया। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा


सिणधरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार शाम बाड़मेर के सिणधरी थाने के एक हेड कांस्टेबल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत मारपीट के तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की एवज में ली थी।डीआईजी (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि गुड़ामालानी के निकटवर्ती खारिया खुर्द निवासी कानाराम पुत्र हुकमाराम जाट ने मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) बाड़मेर के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दी। इसमें कानाराम ने बताया कि गत 12 फरवरी को उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस संबंध में उसने सिणधरी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। इस प्रकरण की जांच सिणधरी थाने के हैड कांस्टेबल चंद्रपाल कर रहे हैं। चंद्रपाल उससे तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत का गोपनीय सत्यापन किए जाने पर आरोपी हैड कांस्टेबल द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर बुधवार को एसीबी की टीम ने ट्रेप का आयोजन कर कानाराम को सिणधरी थाने में भेजा। वहां चंद्रपाल को 10 हजार रुपए लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने इस प्रकरण से जुड़े दस्तावेज जब्त कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की है।

मारपीट करने के तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की एवज में ली राशि

एटीएम चोरी के आरोपी पांच दिन के रिमांड पर

सिवाना क्षेत्र के पादरु गांव में एटीएम चुराकर ले जाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बुधवार को स्थानीय मुंसिफ न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश नवीन मीणा ने आरोपी लक्ष्मणराम पुत्र हरजीराम कुम्हार, मूलाराम पुत्र खीमाराम जाट व जोगाराम पुत्र मंगलाराम सुथार को पांच दिन के पीसी रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार चोरी के रुपए बरामद करने व अन्य एटीएम चोरियों के राज खुलवाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कल्याणपुर में एटीएम चोरी करने का प्रयास कबूला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें