सोमवार, 31 अक्तूबर 2011

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के बालागंज मोहल्ले में स्थित जिला सहकारी कार्यालय में पुलिस ने दो कर्मचारियों और दो महिलाओं सहित आठ लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालागंज मोहल्ले में कल रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला सहाकारी कार्यालय में छापे की कार्रवाई करके महिलाओं रीना राजपूत, रजिया जमील के साथ दो कर्मचारियों लेखापाल दिनेश जोशी और भृत्य चांदमल सौधिया सहित आठ लोगों को आपत्तिजन स्थितियों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से शराब की बोतले और अन्य सामग्री भी जप्त की।

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बाड़मेर। बालोतरा के पास सोमवार देर शाम कालूडी में हुई ट्रक-बस भिड़न्त में 5 लोगों की मौत हो गई तथा 15 से ज्यादा घायल हो गए। बस में 50 लोग सवार थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है। मृतकों में बच्चे व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद हर तरफ चीत्कार मच गई। दुर्घटना में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई तथा कई लोग बस में ही फंस गए। उन्हें बमुकिल निकाला गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बालोतरा से 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। जिसमें 5 सवारियों की मौत हो चुकी है, बाकि घायलों का उपचार चल रहा है।

दुर्घटना में खेमाराम (32) पुत्र लूणाराम निवासी श्रवणनाडी चीबी गिड़ा, सोहन (45) पुत्र जोगाराम निवासी धोरीमन्ना, मांगीलाल (50) पुत्र शिवलाल निवासी बालोतरा, कमलेश (25) पुत्र धींगड़मल निवासी पचपदरा, सूरजाराम (30) पुत्र लूणाराम निवासी ढांढ़णिया की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे में मगराज पुत्र रावताराम निवासी बालोतरा, जितेंद्र पुत्र मीना निवासी गुड़ामालानी, ताहिरा बानो पत्नी रजाक निवासी जोधपुर, इंसाफ पुत्र गोमा निवासी बीकानेर, खेराजराम पुत्र अचलाराम निवासी खोखा बागोड़ा, रामपुरी पुत्र गंगापुरी निवासी खेमा गुड़ामालानी व उसकी पत्नी श्रीमती सोहता, जमना पुत्री डालूराम निवारी नेहरों की ढाणी सिणधरी, केहराराम पुत्र भैराराम निवासी डाबल, रजनीकांता पत्नी आशीष निवासी जोधपुर, दिनेश (30) पुत्र राजेंद्र निवासी गांधीपुरा बालोतरा आदि घायल हो गए। इन्हें राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद क्षेत्र में दो युवकों ने गत दिनों एक महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसके हाथ की नसें काट दी।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अखिलेश और बंटी नामक दो युवकों ने 27 अक्टूबर की रात एक महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसके हाथ की नसें भी काट दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना कसबे में स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के एक लोकर से तीन किलो सोना चोरी हो गया जिसका सिवाना ठाणे में मामला दर्ज किया गया हें पुलिस सूत्रों के अनुसार सिवाना की स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर बेंक के चम्पालाल नमक ग्राहक का एक करोड़ की कीमत का लोकर नंबर ५११ से दिन में की अज्ञात व्यक्ति ने तीन किलो सोना चुरा लिया .दिन भर बेंक की गहमगहमी में बेंक प्रबंधन को इस चोरी का पता ही नहीं चल शाम को जब लोकर संभाले तब इस लोकर का दरवाजा खुला पाया गया तब  मालिक चम्पालाल को बुलाया गया तस्दीक में तीन किलो सोना चोरी होना पाया गया बेंक प्रबंधन तथा लोकर मालिक चम्पालाल ने सिवाना ठाणे में मामला दर्ज कराया बेंक में सी सी टी यी कमरे लगे थे बेंक प्रबंधन ने कैमरे के फूटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए हें पुलिस जाँच में जुटी हें 

दुष्कर्म में सहयोगी साध्वी ने सरेंडर किया

पाली। गुजरात के पावागढ़ इलाके की नाबालिग जैन साध्वी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रही आरोपी जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने सोमवार को खिंवाड़ा थाने में सरेंडर कर दिया। जमानत आवेदन को कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे 11 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो की अब भी तलाश है। इस ारोपी साध्वी को पकडऩे के लिए कई मर्तबा पुलिस गुजरात जाकर आई, लेकिन उसने हर बार पुलिस को गच्चा दे दिया था।

चेलों से कराया था सामूहिक दुष्कर्म


गुजरात के पंचमहल जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कोटी फलिया निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने गत 17 अप्रैल को पावागढ़ थाना क्षेत्र में अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने उसे साध्वी की दीक्षा दिलाई और अपने साथ साथ पाली जिले के खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में ले गई।

आरोप है कि साध्वी के इशारे पर आरोपी महेंद्र जैन निवासी खिंवाड़ा, अशोक जैन निवासी सांडेराव, फालना निवासी महेंद्र जैन, साध्वी के ड्राइवर पप्पूराम समेत पांच लोगों ने खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साध्वी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने किशोरी को इस घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 11 मरे

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 11 मरे

बाड़मेर। बालोतरा के पास सोमवार देर शाम कालूडी में हुई ट्रक-बस भिड़न्त में 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 25 से ज्यादा घायल हो गए। बस में 50 लोग सवार थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है। मृतकों में बच्चे व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद हर तरफ चीत्कार मच गई। दुर्घटना में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई तथा कई लोग बस में ही फंस गए। उन्हें बमुकिल निकाला गया। घायलों को बालोतरा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सालय में संसाधनों के अभाव में अफरातफरी का माहौल हो गया। ऎसे में कुछ गंभीर घायलों को जोधपुर भी भेजा गया है।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बालोतरा से 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। जिसमें 5 सवारियों की मौत हो चुकी है, बाकि घायलों का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कलक्टर भी मौके पर रवाना हो गए है।
--

रोहट एसडीएम व रीडर रिश्वत लेते धरे गए

Chunaram Vishnoi Ras Sdm

पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली जिले के रोहट एसडीएम चूनाराम व उनके रीडर मोहम्मद उमर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जाखण निवासी भंवरसिंह ने 21 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदारों ओमाराम, रपू देवी, समूड़ीदेवी व बींजाराम की कृषि भूमि नीमली पटेलान में आई हुई है। इस भूमि का आवासीय भू रूपांतरण करने के लिए एसडीएम के रीडर उमर से मिला था। रीडर ने इस काम के लिए 60 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान उमर 30 हजार रुपए में यह काम कराने को तैयार हो गया।

ब्यूरो ने सोमवार को उन्हें रंगे-हाथों पकडऩे की योजना बनाई जिसके मुताबिक परिवादी को 30 हजार रुपए देकर एसडीएम कोर्ट भेजा। रीडर उमर कोर्ट के बाहर ही खड़ा इंतजार कर रहा था। उमर ने रिश्वत राशि ले ली, जिसे ब्यूरो टीम ने उससे जब्त कर लिया। इसके बाद ब्यूरो टीम ने रीडर उमर व एसडीएम चूनाराम को गिरफ्तार कर लिया।

दस बरस बाद खुले हिंदू मंदिर के द्वार ...... देख लो सुंदर तस्वीरें









इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक ऎतिहासिक हिंदू मंदिर के पट खुलवाने के लिए लंबे वक्त से अदालत में लड़ाई लड़ रही एक महिला की कोशिशें आखिरकर रंग लाई है और इस मंदिर के द्वार दस वर्षो के बाद फिर से खोले गए है।

पाकिस्तान के एक अखबार में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर के गोर खुतरी इलाके में रहने वाले हिंदू संप्रदाय के लिए यह खबर दिवाली के तोहफे की तरह आई और उन्होंने मंदिर में ही पूजा अर्चना कर दिवाली का त्यौहार मनाया।

मंदिर के पुजारी की पत्नी फूलवती ने पेशावर उच्च न्यायालय में इस मंदिर को दोबारा खोले जाने के लिए याचिका दायर की थी। पेशावर उच्च न्यायालय ने इस मंदिर को दोबारा खोले जाने का आदेश तो दे दिया है लेकिन इसकी देख रेख का अधिकार पाकिस्तान के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पास ही रहेगा।

कसाईयों की भीड़ मुझे जिंदा जलाने वाली थी : पुलिसकर्मी

अहमदाबाद। शहर के जुहापुरा इलाके में कसाईयों के चंगुल से बछड़ों को छुड़ाने गए पुलिसकर्मियों पर कसाईयों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में घायल एक पुलिसकर्मी ने बताया है कि टाटा सूमो को आग लगाने के बाद कसाईयों का टोला उसे इसी जलते वाहन में फेंकने वाला था लेकिन अन्य कुछ लोगों ने उसे वहां से निकाल लिया था। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी इकबाल और उसके 6 शार्गिदों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 200 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



अहमदाबाद में कसाईयों ने किया पुलिस पर हमला, पुलिस वाहन भी फूंका
अहमदाबाद। गौ-हत्या प्रतिबंध लगने के कारण एक बछड़े को कसाईयों के चंगुल से बचाने गई पुलिस पर कसाईयों ने जबर्दस्त हमला कर दिया। शनिवार शाम 7.00 बजे हुई इस वारदात के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पर हमला करने के साथ ही कसाईयों ने पुलिस वाहन टाटा सूमो को भी आग के हवाले कर दिया।

जुहापुरा संकतलित नगर ए वार्ड के पास स्थित बाजार में रविवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि कसाईयों के पास एक बछड़ा है। इसी बछड़े को पुलिस कसाईयों से मुक्त कराने पहुंची थी, लेकिन पुलिस और कसाईयों के बीच झड़प हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

कसाईयों के हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल जयदीप सिंह घायल हो गया है। कसाईयों की भीड़ ने पुलिस के वाहन टाटा सूमो को भी आग लगा दी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साधू को मिला गणित का सबसे बड़ा अवार्ड

साधू को मिला गणित का सबसे बड़ा अवार्ड

कोलकाता। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद यूनिवर्सिटी के साधू महान महाराज को गणित के लिए देश के सबसे बड़े शांति स्वरूप भटनागर अवार्ड से नवाजा गया है। गणित के विद्वान महान महाराज पिछले दो दशक से हाइपरबोलिक ज्यामिती और टोपोलोजी पर काम कर रहे हैं।

45 वर्षीय महाराज फर्राटेदार अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली बोलते हैं। महान मित्र में जन्मे महाराज ने सेंट जेवियर्स से स्कूली शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियर की पढ़ाई की। लेकिन जल्द ही उन्हें महसूस हुआ कि वे इस क्षेत्र से खुश नहीं है।

एमएसी करने के बाद वे यूनिवर्सिटी और केलिफॉर्निया गए। वहां से आने के बाद वे मठवासी हो गए और सन्यासी बन गए।

सिपाही ने कांग्रेस नेत्री को जड़ा जोरदार थप्पड़ लेकिन...

पुष्कर/ अजमेर.ब्रह्मा मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को अलवर की एक कांग्रेस नेत्री ने एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया। दोपहर को मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी थी। अलवर जिले के ग्राम मसताबाद निवासी रुक्मणी देवी कतार तोड़ मंदिर में प्रवेश करने लगी।

तैनात सिपाही बिरदी चंद ने उसे रोका तो वह कांग्रेस नेत्री होने का दावा करते हुए बिफर गई और सिपाही को थप्पड़ मार दिया। सिपाही ने भी उसे तमाचा जड़ दिया।

पुलिस महिला को थाने ले आई। महिला के परिजनों ने माफी मांग मामला निबटाया। उन्होंने बताया कि महिला ने 1988 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। उसमें हार से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे 31 अक्टूबर

यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धड़पकड़ होगी

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड के लिए अभियान चलाने के निर्दो दिए है। उन्होंने अभियान के दोैरान नगर को आवारा पाुओ से पूर्णत मुक्त करने को कहा है।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने सोमवार को नगर पालिका की समीक्षा बैठक में इस अभियान के लिए पुख्ता तैयारी के निर्दो दिए तथा हिदायत दी की अभियान के बाद में नगर में एक भी आवारा पाु पाए जाने पर नगर पालिका कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आवारा पाुओं की धड़पकड़ का कार्य नियमित रूप से जारी रखने तथा पकड़े गए पाुओ का पुनः आगमन नही होना सुनिचत करने को कहा है।

जिला कलेक्टर ने नगर में अभियान चलाकर पुख्ता सफाई कर भाहर को साफ सुथरा तथा सुन्दर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने बाजार, चौराहो तथा नगर के प्रमुख स्थानो पर कचरा पात्र रखने तथा इनमे से प्रतिदिन कचरा उठाने के निर्दो दिए। उन्होने नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की 8 नवम्बर तक भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर पालिका के कार्यो तथा प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ।

डॉ. प्रधान ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई के लिए वार्ड वाईज प्रभारी नियुक्त किए जाकर प्रतिदिन मोनिटरिंग के निर्दो दिए तथा सार्वजनिक प्रका व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा। उन्होने विवेकानन्द चौराहे से सर्किट हाउस तक रोड लाईटों को चालू करने को कहा। उन्होने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटखा पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर पर प्रस्तावित नये बस स्टैन्ड का कार्य भाीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही 15 दिसम्बर तक निर्माणाधीन सडक कार्यो को पूर्ण करने के निर्दो दिए। भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण तथा जिला कारागृह के स्थानानान्तरण के कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक मे जिला कलेक्टर ने नगरपालिका के कार्यो की गत सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की तथा उन्होने प्रत्येक सोमवार को गत सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट लाने तथा बैठक में लिए गयें निर्णयो की अनुपालना तथा कार्यवाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही विभिन्न कार्यो के प्रभारी अधिकारियों को भी अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को लाने की हिदायत दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित , नगर पालिका बाडमेर अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, आयुक्त राकेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जनसम्पर्क अधिकारी, श्रवण चौधरी ,वाणिज्य कर अधिकारी अखेदान, अधिशी अभियन्ता गिरीा माथुर, सुमनो माथुर, अमृत देवपाल के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

2-



डोली में प्रदूशित पानी की निकासी में तेजी लाने के निर्दो

बाडमेर, 31 अक्टूबर। राश्ट्रीय राजमार्ग 112 पर स्थित डोली कस्बे में प्रदूशित पानी की निकासी का कार्य तेजी से करने तथा राश्ट्रीय राजमार्ग को भाीध्र मरम्मत करवाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्दो दिए है, ताकि यातायात सुगम होने के साथ साथ ग्रामीणों को भी राहत मिल सकें।

वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा तथा आपदा प्रबन्धन बैठक के दौरान कार्यो की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने डोली पंचायत क्षेत्र में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के निर्दो देते हुए कहा कि समय पर जलापूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़े। उन्होने ग्रामीणों की सुविधा के लिए टैंकरों की संख्या दुगनी करते हुए तीन से बाकर छः करने को कहा ताकि ग्रामीणों को भाुद्ध पेयजल मुहैया हो सकें। उन्होने डोली में अन्य राहत कार्यो की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को दिए गए निर्दों को कडाई से पालना करने की हिदायत दी। उन्होने डोली में नियमित रूप से चिकित्सकों के दल भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्दो दिए ताकि प्रदूशित पानी से त्वचा संबंधी बीमारियां नहीं उत्पन्न हो पाए।

जिला कलेक्टर ने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम से पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी।

डॉ. प्रधान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मरीजों की औसतन संख्या को देखते हुए मुफ्त दवाई वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में राजकीय अस्पतालों में काउण्टर स्थापित किए जाए तथा जिन सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था नहीं है, वहां समय रहते इन्तजाम कर लिए जाए। उन्होने ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखने तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत करने को कहा। उन्होने मौसमी बीमारियों की भी समीक्षा की तथा मलेरिया के मामलों के पश्चात डीडीटी तथा पायरेथम सर्वे के निर्देश दिए। बैठक में पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्दो दिए कि पेयजल स्त्रोतों को विद्युत कटौती से मुक्त रखा जावें तथा किसानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित घण्टों के अनुसार नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की जाए ताकि रबी की फसल प्रभावित नहीं हो सकें। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की समीक्षा की तथा िकायतों के उचित निराकरण के निर्दो दिए। बैठक में न्यूनतम मूल्यों पर बाजरा खरीद के कार्यो की भी समीक्षा की गई तथा आवयक इन्तजाम समय रहते करने के निर्दो दिए।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के कार्यो में व्यापक सुधार की आवयकता जताई तथा मांग एवं मापदण्डों के अनुरूप बिजली के कनेकन मुहैया कराने को कहा। बैठक में जिला कलेक्टर ने नरेगा, एमपी, एमएलए स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम, बीएडीपी आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु पालन, सडक तथा बिजली विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, नगर पालिका आयुक्त राको चौधरी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी,अधीक्षण अभियन्ता राको कुमार व प्रेमजीत धोबी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

3-

पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पूण्यतिथि पर अखण्डता की भापथ

बाडमेर, 31 अक्टूबर । पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दो की अखण्डता तथा एकता के लिए कार्य करने की भापथ ली।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के नेतृत्व में सोमवार प्रातः 10.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर कार्मिकों ने दो की एकता तथा अखण्डता अक्षुण्ण रखने तथा इसके लिए कृत संकल्पित रहने की भापथ ली तथा दो की एकता के लिए सदैव कार्य करने की भावना व्यक्त की। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, नगर पालिका आयुक्त राको चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, श्रीमती विनिता सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, कोशाधिकारी सवाईलाल गर्ग, समेत अधिकारी एवं बडी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।

0-

बायतु में गौरव सैनानी रैली

गौरव सैनानियों के कल्याणार्थ तत्पर

रहने का आहवानब्रिगेडियर आलोक


बाडमेर, 31 अक्टूबर। भारतीय थल सेना की 11 डिवीजन के तत्वावधान में रविवार को बायतु में गौरव सैनानी रैली का आयोजन किया गया। रैली में भाहीदों की वीरागनाओं एवं आश्रितों के अलावा बडी संख्या में सैन्य अधिकारियों, सेवा निवृत अधिकारियों, जेसीओ व जवानों तथा गौरव सैनानियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर 85 आमर्ड ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर आलोकराज ने गौरव सैनानियों के कल्याणार्थ हर समय तत्पर रहने का आहवान किया। रैली में कई अभिलेख कार्यालयों एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा गौरव सैनानियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान भाहीदों की वीरनारियों व आश्रितों को नकद राि सम्मान स्वरूप भेट की गई। इस मौके पर भाहीद खेताराम की वीरागना श्रीमती मीरा, भाहीद मूलाराम चौधरी की वीरांगना श्रीमती कमला, भाहीद पहाडसिंह भाटी की माता श्रीमती चन्द्र कंवर, भाहीद उगमसिंह राठौड की वीरांगना श्रीमती किरण तथा भाहीद धनसिंह की वीरांगना श्रीमती मोहन कंवर का सम्मान किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने गौरव सैनानियों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। समाजसेवी नारायणसिंह उज्जवल द्वारा पोंन संबंधी नवीन आदों व उनकी कि्रयान्विति की जानकारी दी गई। इसके अलावा पूर्व सैनिक परिशद अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी व सीमान्त पूर्व सैनिक बहुउद्दोीय सहकारी समिति के अध्यक्ष कैप्टन खीमाराम चौधरी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया।

0-

बैठक 3 नवम्बर को

भूमि दर निर्धारण के संबंध में सुझाव आमंत्रित

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिले में जमीन जायदादों की बाजार दर निर्धारण किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को दोपहर तीन बजे आयोजित की जाएगी।

उप पंजीयक बाडमेर बद्रीनारायण विनोई ने बताया कि उक्त डीएलसी बैठक के लिए संबंधित उप पंजीयकों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिये गये है। उन्होने बताया कि कोई भी आमजन भूमि दरों के उचित निर्धारण के संबंध मे अपने सुझाव एवं प्रस्ताव बैठक से पहले संबंधित उप पंजीयक के कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है।

देखिये जीवन ज्योत अस्पताल में घिनोनी हरकत ....मंदिर जैसे अस्पताल को वेश्यालय बना डाला .


देखिये जीवन ज्योत अस्पताल में घिनोनी हरकत 

मंदिर जैसे अस्पताल को वेश्यालय बना डाला ....

बाड़मेर भारत में आज भी डोक्टर को भगवन और अस्पताल को मंदिर का दर्जा दिया जाता हें मगर बाड़मेर में एक निजी चिकित्सालय में घटित घटनाओ ने इस मंदिर को वेश्यालय में तब्दील कर दिया बाड़मेर का जीवन ज्योत अस्पताल जन्हा कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनोने काम पहले से होते आये हें मगर पैसे के दम पर संचालको ने इस अस्पताल को सरकारी जांचो से दूर रखा .मगर पाप का घड़ा तो आखिर फूटता ही हें गत दिनों इस अस्पताल में बनी अश्लील मोबइल क्लिप बाज़ार में आ गई एईसी गन्दी क्लिपे अस्पाल में बनी सबसे शर्मनाक हें की अस्पताल के एक भागिदार ने अस्पताल की नर्सो को  इन क्लिपो में इस्तेमाल किया अस्पताल में इस तरह के घिनोने कृत्यों ने आम आदमी के मन में निजी चिकित्सालयों की छवि को बोगाद के रख दिया कहने को पुलिस ने कार्यवाही कर सप्तल को सीज कर दिया मगर जल्दी पैसो और राजनीती दबाव में खुल जायेगा एक क्लिप इस अस्पताल की दाल रहा हूँ हालाँकि अश्लील हरकते जरूर कैद हें मगर अश्लील नहीं हें यह क्लिप अस्पताल के ओप्रेसन थियेटर में संचालक ने बनाई आप भी देखिये 

यूपी में महिला ने गला घोंटकर पति की हत्या की

मुजफ्फरनगर।। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में एक महिला ने नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने को लेकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (सिटी) के. बी. सिंह ने बताया कि शुक्रताल गांव में जब रणधीर सिंह घर में सोया था तब उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के थोड़ी ही देर बाद रणधीर की पत्नी ने अपना अपराध कबूल लिया। गला घोंटने के लिए जिस स्कार्फ का इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है। महिला को शनिवार को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया।

सैफ अली को मिली नवाब की पदवी

सैफ अली को मिली नवाब की पदवी

गुड़गांव। पटौदी के पूर्व नवाब एवं पूर्व क्रिकेट कप्तान मरहूम मंसूर अली खान का फातिया चहलुम तथा रस्म पगड़ी सोमवार को इब्राहिम पैलेस में की गई। समारोह में पटौदी के बेटे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को नवाब का औहदा देकर पगड़ी पहनाई गई। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 1971 में एक कानून के तहत नवाब की पदवी समाप्त कर दी थी।


सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चले समारोह में सैफ को 52 रियासतों की तरफ से 12 पगडियां पहनाई गई। रस्म पगड़ी के बाद वहीं पर अल्हानाम भोज का भी आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि नवाब मंसूर अली खान का निधन फेफड़ों की बीमारी के चलते 22 सितम्बर को हो गया था तथा उन्हें 23 सितम्बर को पटौदी के इब्राहिम पैलेस में दफनाया गया था। 31 अक्टूबर को उनके चहलुम की तिथि निर्घारित की गई है। पहले इसके लिए 30 अक्टूबर की तिथि निर्घारित की गई थी परन्तु किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते यह तिथि बदलकर 31 अक्टूबर कर दी गई थी।

नवाब के इस चहलुम में जहां मुस्लिम समाज के लोग उनकी समाधि के निकट बैठकर फतिया पढ़ उनके जन्नतनशीं होने की कामना की वहां हिन्दु समुदाय के लोग उनके समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपनी अन्तिम श्रद्धांजलि दी। इस आयोजन में नवाब परिवार के रिश्तेदारों तथा करीबी मित्रों के अतिरिक्त पूर्व रियासत पटौदी के सभी 52 गांवों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।