मंगलवार, 22 मई 2012

जैसलमेर भ्रष्टाचारी को तो बचा लिया लेकिन खुद फंस गए एएसपी साहब!

जैसलमेर भ्रष्टाचारी को तो बचा लिया लेकिन खुद फंस गए एएसपी साहब!

जैसलमेर  भ्रष्टाचार के आरोपी जयपुर डिस्कॉम में पदस्थ एक अफसर के खिलाफ जांच के दौरान गवाही के लिए 12 बार बुलाने पर भी नहीं आना पुलिस के एक एएसपी को भारी पड़ गया। गवाही नहीं दिए जाने की वजह से भ्रष्टाचार का आरोपी बिजली विभाग का अफसर तो विभागीय कार्रवाई में बच निकला, लेकिन इसकी सजा अब एएसपी को भुगतनी पड़ेगी। जयपुर डिस्कॉम के सीएमडी की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने उस एएसपी को 17 सीसीए की चार्जशीट थमाने के आदेश जारी किए हैं।
 


कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता ने आईजी रेंज जोधपुर को 12 अप्रैल 2012 को पत्र भेजा था। इसमें कहा कि जयपुर डिस्कॉम के जांच अधिकारी रिटायर्ड आईएएस के.एन.गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा के खिलाफ जांच में गवाही के लिए जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल को बार- बार बुलाने पर भी नहीं आए।




एडीजी विजिलेंस ने आईजी जोधपुर को लिखा कि आपको पुन: निर्देश दिए जाते हैं कि वांछित जांच रिपोर्ट एवं दोषी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई 17 सीसीए के प्रस्ताव तैयार करके निर्धारित प्रपत्र में भरकर इस कार्यालय में भिजवाने का श्रम करावें। आईजी रेंज जोधपुर ने एडीजी विजिलेंस के पत्र के जवाब में तथ्यात्मक टिप्पणी के साथ सारी जांच रिपोर्ट हाल ही एडीजी विजिलेंस को भेज दी है।




अब इस मामले में 17 सीसीए की चार्जशीट देने के लिए डीजीपी एच.सी. मीणा ने अनुमति दे दी है। यह अपनी तरह का अनूठा मामला है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी को बचाने को लेकर किसी एएसपी को चार्जशीट थमाई जा रही है। डीबी स्टार के पास विजिलेंस की ओर से भेजे गए पत्र से लेकर जयपुर डिस्कॉम की जांच रिपोर्ट तक सारे दस्तावेज मौजूद हैं।




जांच समिति ने की थी कार्रवाई की सिफारिश




जयपुर डिस्कॉम की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी रिटायर्ड आईएएस के.एन. गुप्ता ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक को शिकायत की थी, जिसमें कहा था कि जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल 12 बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद विभागीय जांच में साक्ष्य में अनुपस्थित रहे। उनकी सुविधा अनुसार तारीख पेशी भी निश्चित की गई। इस सबके बावजूद एएसपी गणपत लाल ने गवाही में आना उचित नहीं समझा।




फलस्वरूप उनकी गवाही बंद करनी पड़ी। इससे आरोपित कर्मचारी को लाभ पहुंचा। इस प्रकार अभी जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल ने एक आपराधिक मामले में गवाही नहीं देकर अपने प्रशासनिक उत्तरदायित्व में लापरवाही बरती। जानबूझकर कर्मचारी को अनावश्यक लाभ पहुंचाया है। अत: गणपत लाल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रकरण जांच प्रतिवेदन के साथ भेजा जा रहा है।




इनको देनी थी गवाही




विद्युत निगम की सतर्कता शाखा अलवर विजिलेंस में पदस्थ रहने के दौरान तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक गणपत लाल (अब एएसपी) ने कनिष्ठ अभियंता गुलाब सिंह वर्मा के प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर को भेजी थी। इस वजह से जयपुर डिस्कॉम के विभागीय प्रतिनिधि आर.एल. पुरी ने विभागीय जांच के दौरान प्रमुख गवाह के रूप में गणपत लाल वर्मा के बयान करवाए जाना आवश्यक बताया।




आईएएस गुप्ता के जांच प्रतिवेदन के मुताबिक जयपुर डिस्कॉम कार्यालय से अभी जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल वर्मा को इस प्रकरण में गवाही देने के लिए बुलाया। रिकॉर्ड के मुताबिक 23 सितंबर 2010 से लेकर 28 जुलाई 2011 तक गणपत लाल वर्मा को जयपुर डिस्कॉम की ओर से 12 नोटिस भेजे गए। इसके बावजूद गणपत लाल वर्मा तय पेशी तारीख पर गवाह देने के लिए नहीं पहुंचे।




नियमानुसार कार्रवाई करेंगे




'एएसपी गणपत लाल वर्मा को 17 सीसीए की चार्जशीट देने के मामले में विजिलेंस कार्यालय से जोधपुर आईजी को भेजे गए पत्र का जवाब और वहां से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यालय ने अब तक क्या कार्रवाई की है, वो देखने के बाद ही पूरी तरह बता सकता हूं। मामला मुझे अभी ज्यादा याद नहीं आ रहा है, लेकिन दोषी अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।'




-प्रदीप कुमार व्यास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (सतर्कता) राजस्थान जयपुर




डीजीपी के समक्ष पक्ष रखूंगा




'जयपुर डिस्कॉम ने मुझे जब भी गुलाब सिंह वर्मा के प्रकरण में गवाही के लिए बुलाया था, तब मैं लगातार कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी में लगा हुआ था। इस वजह से गवाही देने के लिए नहीं जा पाया था। इस बारे में डीजीपी कार्यालय ने एसपी जैसलमेर को पूछा था, तब तारीख के हिसाब से जवाब तैयार करके भेज दिए थे। जोधपुर आईजी ने भी मेरे फेवर में रिपोर्ट भेजी थी, ऐसे में अब 17 सीसीए का नोटिस देने का क्या औचित्य है। वैसे भी मेरी मंशा कभी भी बिजली विभाग के दोषी अफसर को बचाने की नहीं रही थी। नोटिस के बारे में पूछे जाने पर मैं अपना पक्ष डीजीपी के समक्ष रख दूंगा।'




-गणपत लाल, एएसपी जैसलमेर

संस्कारों की ज्योत जगाता हैं संघ : रोलसाहबसर

संस्कारों की ज्योत जगाता हैं संघ : रोलसाहबसर

बाड़मेर हम श्रेष्ठ बनने का अभ्यास कर रहे हैं और अभ्यास के बिना संसार में श्रेष्ठ बनने का दूसरा कोई मार्ग नहीं है। कठिन तप और आत्म नियंत्रण का अभ्यास ही हमें परम तत्व से साक्षात्कार करवाते है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्षत्रिय युवक संघ की उध्र्वगामी, साधना पद्धति हमें प्रेय से श्रेय की ओर अग्रसर करती है। यह बात राणीगांव में चल रहे संघ के उच्च प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सोमवार को प्रभात संदेश में संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर आठ प्राकृतिक तत्वों से बना है जिसमें अंतकरण मन, बुद्धि और अहंकार तथा जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश से स्थूल शरीर बना है। परम तत्व हमारे अंदर विद्यमान है लेकिन जड़ तत्वों से आच्छादित है। यही जड़ता हमें परम सुख की ओर जाने से रोकती है। संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि राणीगांव स्थित संस्कार शिविर में स्वयंसेवक गर्मी, लू के थपेड़ों और आंधियों के बीच अभावों में रहकर भी श्रेष्ठ बनने का अभ्यास कर रहे है। संघ प्रमुख के सान्निध्य में सुबह चार बजे संघ की दिनचर्या शंखनाद से शुरू होती है और रात दस बजे तक प्रत्येक कार्यक्रम टाइम टू टाइम संचालित हो रहा है।

गरबों और लोक नृत्य ने मचाई धूम

ज्योति विद्यापीठ उंडखा में क्षत्रिय युवक संघ की ओर से संचालित मातृ शक्ति संस्कार शिविर में सांस्कृतिक संध्या के दौरान गुजराती बालिकाओं और महिलाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। शिविर संचालक रतनसिंह नगली के निर्देशन में गुजरात की कल्पना के नेतृत्व में लड़कियों ने लय, ताल, स्वर के साथ गरबा खेलकर शिविर को संगीतमय बना दिया। वहीं राजस्थान की नील कंवर, कैलाश कंवर उंडखा, सुमन बचिया, महिमा तिलवाड़ा, सरोज कंवर झाझड़ ने हिचकी, धरती धोरां री, चिरमी सहित अन्य लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। गुजरात की बालिकाओं ने तलवारबाजी और थाली नृत्य की कलाबाजियों ने सबको अचंभित कर दिया। शिविर सह प्रभारी रामसिंह माडपुरा ने बताया कि समाज की महिला शक्ति को सुसंस्कारित साथ साथ आत्म निर्भरता स्व रक्षा का प्रशिक्षण दिया।

प्रताप जयंती 24 को

राजपूत समाज की ओर से महाराणा प्रताप की 473वीं जयंती चौबीस मई को शाम पांच बजे राणीगांव में संचालित क्षत्रिय युवक संघ के प्रशिक्षण शिविर में संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर के सानिध्य में मनाई जाएगी। संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि संघ प्रमुख के निर्देशानुसार संघ के ज्योति विद्यापीठ उंडखा में संचालित मातृ-शक्ति शिविर को एक दिन के लिए जयंती समारोह राणीगांव में सम्मिलित किया जाएगा। समारोह में बाड़मेर क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शरीक होंगे।

शेरगढ़ में ओले, बिजली गिरने से वृद्ध की मौत


शेरगढ़ में ओले, बिजली गिरने से वृद्ध की मौत

शेरगढ़  कस्बे में सोमवार शाम ओले गिरे। ओलावृष्टि से चारों तरफ ओलों की चादर बिछ गई। इसके साथ ही तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी। बारिश से नाले-परनाले बहने लगे। सड़कों पर भी पानी बहने लगा। कुछ देर हुई बारिश के बाद भी आसमान पर बादल छाए हुए थे और मौसम सुहाना हो गया। सोमवार को सुबह से ही गर्मी व उमस थी। दोपहर में गर्मी चरम पर थी। इस दौरान आसमान में बादल छाने लगे। शाम चार बजे तक घटाएं घिर आई। तेज गर्जना शुरू हो गई। देखते ही देखते ओले गिरने लगे। चारों तरफ सफेद चादर सी बिछ गई। बाद में तेज बौछारें गिरने लगी। दस-पंद्रह मिनट की बारिश में ही सड़कों पर पानी बहने लगा। कस्बे में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छा रहे हैं। तेज गर्मी के साथ हवा में नमी होने की वजह से बादलों की उपस्थिति रहने लगी है। सोमवार को बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और ठंडी हवा चल रही थी। निकटवर्ती हड़वंतनगर में सोमवार को करीब पांच बजे बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई और एक महिला झुलस गई। इस हादसे में छह बकरियां भी मर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बारिश हो रही थी तब देवीसिंह की ढाणी में नराराम (60) मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मौके पर झोंपे में बैठी दीप कंवर (55) पत्नी जब्बरसिंह झुलस गई। बिजली गिरने से पास ही के तीन झोंपों में आग लग गई। झोंपे में मौजूद देवीसिंह, उसकी पत्नी उषा कंवर व भानजी सूरज कंवर भागकर झोंपे से बाहर आ गए। इस हादसे में झोंपड़ी में बंधी छह बकरियां मर गई। ग्रामीणों ने निजी वाहन से नराराम व दीप कंवर को शेरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां नराराम को मृत घोषित कर दिया और दीप कंवर का इलाज चल रहा है।

बहाने नहीं, समस्याओं का समाधान चाहिए : त्यागी

बहाने नहीं, समस्याओं का समाधान चाहिए : त्यागी

कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर शुचि त्यागी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागों में परस्पर समन्वय रखते हुए लोक समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ एवं अशोक चौधरी, उपनिवेशन उपायुक्त रामावतार मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी जिला प्रशासन को अनुपालना रिपोर्ट निर्धारित समय पर भिजवाएं तथा इसमें हर समस्या के समाधान के लिए जल्द कार्रवाई करने जैसी बातें लिखकर टालमटोल भरा जवाब नहीं लिखें, बल्कि हर समस्या के समाधान के लिए निर्धारित तिथि बताएं और उस समय सीमा तक अनिवार्य रूप से समस्या का हल कर जिला प्रशासन को अवगत कराएं।

एक बार दिए निर्देश की हमेशा पालना हो

कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट भेजें उसमें ग्राम्य/ब्लॉक स्तर पर होने वाली गतिविधियों व उपलब्धियों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठकों में एक बार जो निर्देश दिए जाते हैं उस पर अमल होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधितों को बख्शा नहीं जाएगा।

क्रेन ने महिला को कुचला, पांच घायल




शहर के बीच हुआ हादसा, जिला अस्पताल के बाहर अनियंत्रित क्रेन ने कुचला महिला को, हादसे के बाद फुटपाथ पर चढ़ी क्रेन, चालक मौके से फरार

जालोर शहर के बीचों बीच व्यस्ततम क्षेत्र अस्पताल चौराहे पर सोमवार को एक अनियंत्रित क्रेन ने एक जीप से उतरी महिला को कुचल डाला। क्रेन की टक्कर से जीप में सवार पांच जने भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच चालक मौके से फरार हो गया। घटना जिला अस्पताल के ठीक सामने हुई। यहीं पर कलेक्टर समेत एसपी के बंगले भी हैं। ऐसे में यह क्षेत्र भारी वाहनों और तेज गति के लिए प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यह हादसा हो गया। एएसआई कुयाराम ने बताया कि क्रेन की चपेट में आने से कलापुरा निवासी कमला कंवर (40) पत्नी ईश्वरसिंह भाटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका कलापुरा से स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए जालोर आई थी और अस्पताल चौराहे पर उतरी थी। इस दौरान यह हादसा हुआ। जबकि कलापुरा निवासी चौथ सिंह पुत्र वरद सिंह भाटी, बाकरा गांव निवासी राजेंद्र कुमार जैन, प्रकाश जैन, जोगाराम और जीप ड्राइवर अर्जुनसिंह घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार यह क्रेन सूरजपोल से अस्पताल चौराहे की तरफ आ रही थी। इस दौरान अनियंत्रित क्रेन पहले अस्पताल के बाहर खड़ी सीएमएचओ की जीप को रगड़कर निकली। इसके बाद यह और ज्यादा अनियंत्रित हो गई और मोड़ में जीप से उतरी महिला को कुचल डाला। इसके बाद आगे खड़ी जीप को भी टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार लोग भी घायल हो गए। इसके बाद क्रेन अस्पताल के पास बने फुटपाथ पर चढ़ गई।
स्रजिससे फुटपाथ पर लगा यातायात सुरक्षा चिह्न बोर्ड भी धराशायी हो गया। घायलों को अस्पताल में लाया गया। इधर, घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान अस्पताल चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस मामले में कलापुरा निवासी चौथ सिंह पुत्र वरद सिंह ने क्रेन चालक के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है। इधर, पुलिस ने घटना के बाद जीप और क्रेन को जब्त कर लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

कोई रोकटोक नहीं : इस हादसे के बाद एक बार फिर यह साबित हो गया है कि शहर के चौराहे और सड़कें किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं हैं। शहर में दिन भर विभिन्न मार्गों पर भारी वाहन और इसी प्रकार की क्रेन तथा ट्रैक्टर ट्रालियां पूरी स्पीड के साथ दौड़ती हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पूरे दिन चार पांच यातायातकर्मी तैनात रहते हैं। फिर अस्पताल चौराहे जैसे व्यस्ततम मार्ग से इस प्रकार के वाहन गुजरते रहते हैं।

फिर भी यहीं उतारते हैं सवारियां : अस्पताल चौराहा शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र माना जाता है। यहां से लोग बसों में चढ़ते उतरते हैं। इसलिए दिनभर यहां काफी भीड़ रहती है। पास में हॉस्पिटल होने से दिनभर लोगों की भीड़ भी रहती है। भीनमाल की तरफ से आने वाले लोग अक्सर अस्पताल चौराहे पर उतरते हैं। इसलिए वाहनों का स्टॉपेज यहां रहता है, लेकिन यह क्षेत्र गोलाई में होने से भीनमाल की तरफ से आने वाले वाहन चालक को सामने की स्थिति की जानकारी नहीं लग पाती है। पहले भी अनेक बार यहां टैक्सियों और बसों का ठहराव नहीं करने की मांग हो चुकी है, लेकिन फिर भी टैक्सी चालक और जीप कार चालकों समेत रोडवेजकर्मी भी इसी जगह पर सवारियों को उतारते हैं।

एमबीबीएस छात्रा की अंतरंग वीडियो क्लिप इंटरनेट पर, मचा हड़कंप



रोहतक.पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा की अंतरंग वीडियो क्लिप इंटरनेट पर अपलोड होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो क्लिप को डाउन लोड उसके ही मित्र ने की है। मामला संज्ञान में आते ही संस्थान के अधिकारियों ने छात्रा के रूम की जांच पड़ताल कर उसे सील कर दिया है।
 


सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की छात्रा का मित्र एनआरआई है और वह विदेश में रह रहा है। विदेश से कंम्यूटर पर वैब कैम का इस्तेमाल करते हुए फोटो और वीडियो शेयर कर लिए। इसका फायदा उठाते हुए उसके एनआरआई मित्र ने उसकी क्लिप एक साइट पर अपलोड कर दी।



हैरत की बात है कि इसकी भनक छात्रा को कतई नहीं मिली। इसका पता तब चला, जब संस्थान के ही किसी छात्र ने उसकी तस्वीरें देखी। मामले की खबर अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत इस क्लिप को संबंधित साइट से हटवा दिया है।



अथॉरिटी ने रूम किया सील



मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम सोमवार को छात्रा के रूम में गई और वहां पर उसका रूम सील किया। उसके तमाम सामान और कंघ्यूटर को भी कब्जे में ले लिया है। अब उसकी जांच होगी और इसके बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी।



मामले की जांच शुरू



इस बारे में विवि की रजिस्ट्रार डॉ. सरला हुड्डा ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। संबंधित साइट से वीडियो क्लिप को हटवा दिया गया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। आलाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।

महाराष्‍ट्र का डॉक्‍टर डेथ: गर्भ गिरा कर कुत्‍तों को खिला देता था भ्रूण

 

मुंबई.कन्‍या भ्रूण हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार बीड के डॉक्‍टर से जुड़ा एक खौफनाक सच सामने आया है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जांच रिपोर्ट के मुताबिक गर्भ गिराने के बाद सुबूत मिटाने के लिए डॉक्‍टर भ्रूण को अपने पालतू कुत्‍तों को खिला देते थे। इस काम में पत्‍नी भी डॉक्‍टर का साथ देती थीं।
डॉक्‍टर सुदम मुंडे (तस्‍वीर में) के खिलाफ शुरुआती जांच में ठोस सुबूत मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने के आदेश दिए हैं। यह पहली बार है जब एक डॉक्‍टर पर प्री-कन्‍सेप्‍शन एंड प्री-नेटाल डायग्‍नॉस्टिक टेक्‍नीक्‍स एक्‍ट (पीसीपीएनडीटी) के तहत मामला दर्ज हुआ है और इसकी जांच पुलिस के बजाय क्राइम ब्रांच को सौंपी जा रही है।

बच्‍चे के लिंग का पता लगाने तथा गर्भपात के काम में लगे इस डाक्‍टर दंपती ने चार कुत्‍ते पाल रखे थे। ये लोग मृत कन्‍या भ्रूण को कुत्‍तों को खिला देते थे ताकि कोई सुबूत नहीं मिल सके।

जिले की पर्ली तहसील में क्‍लीनिक चलाने वाले डॉ. मुंडे दंपती के काले कारनामों का चिठ्ठा तब खुला जब इनके यहां 18 मई को 28 साल की महिला विजयमाला पाटेकर भर्ती हुईं। उन्‍हें छह महीने का गर्भ था और गर्भ गिराने के चक्‍कर में उनकी मौत हो गई। पाटेकर की चार लड़कियां थीं। वह एक और लड़की नहीं चाहती थीं।

अब क्राइम ब्रांच इस बात का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि ये लोग क्‍लीनिक का लाइसेंस रद्द होने के बाद भी काम कैसे कर रहे थे। कुछ समय पहले कन्‍या भ्रूण हत्‍या के सिलसिले में ही क्‍लीनिक का लाइसेंस रद्द हुआ था।





ये लोग दो साल पहले एनजीओ लेख लड़की अभियान के स्टिंग आपरेशन में पकड़े गये थे। इसके बाद उनके क्‍लीनिक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया और सोनोग्राफी मशीन सील कर दी गई। इसके बावजूद एक साल से कम समय में डाक्‍टर मुंडे ने दोबारा यही काम करना शुरू कर दिया। यह डाक्‍टर दोबारा चर्चा में तब आया जब उनके फार्म में जून 2011 में एक भ्रूण पाया गया।



बीड के एसपी मांडलिक दत्‍तात्रेय के अनुसार इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए तथा 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया इस दंपति के खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं जिसकी जांच की जा रही है।

महाराष्‍ट्र में बीड जिले में लिंगानुपात सबसे कम है। यहां एक हजार लड़कों पर कुल लड़कियों की संख्‍या 801 है। 6 मई को फिल्‍म अभिनेता आमिर खान ने टीवी शो 'सत्‍यमेव जयते' के जरिए इस समस्‍या को उठाया भी था।

सोमवार, 21 मई 2012

पार्षद ने कलक्टर को सुनाया अपने वार्ड की समस्या का दुःखड़ा ।

पार्षद ने कलक्टर को सुनाया अपने वार्ड की समस्या का दुःखड़ा

बाड़मेर नगर परिषद् े कांग्रेस े बोर्ड की नाकामी ओर अपने वार्ड क्षेत्र में भेदभाव से परेशान सता पक्ष े पार्षद ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर अपने वार्ड की समस्याओं का दुःखड़ा सुनाया।
बाड़मेर शहर े हरदम स्थल वाडर संख्या 21 की कांग्रेस महिला पार्षद श्रीमती उर्मिला जैन ने आज जिला कलेक्टर डाँ. वीणा प्रधान से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओं से अवगत करा चेतावनी दी है कि दो सप्ताह में समस्याओं का समाधान नही हुआ तो वो धरने पर बैठेगी।
श्रीमती उर्मिला जैन ने जिला कलक्टर को लिखित में अवगत कराया कि मैं शिक्षित पार्षद हॅू मेरे वार्ड की जनता की मांग े अनुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने े लिए बार-बार पालिका बोर्ड की बैठकों मे निवेदन किया। साथ ही आयुक्त तथा नगरपालिका अध्यक्षा को लिखित में बताया मगर बोर्ड का तीन साल े कार्यकाल में जनहित में कोई कार्य नही हुआ। उन्होने बताया कि वार्ड में नियमित सफाई, पेयजल की सुचारू व्यवस्था, सड़क मरम्मत, बिजली तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने की समस्याए रोजमरार की बात हो गई। उन्होने कहा कि जनहित े मुद्दों को बोर्ड द्वारा लगातार अनदेखी को बर्दास्त नही की जाएगी। सतापक्ष में होने े बावजूद जनता े कार्य नही होना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होने मुख्यमंत्री को भी जिला कलक्टर े माध्यम से ज्ञापन भेज समस्याओं े समाधान की मांग की है साथ ही दो सप्ताह में समस्याओं का निराकरण नही करने की स्थिति में अपने ही बोर्ड े खिलाफ धरना दिया जाएगा।

लीची खाने के शौकिन हैं तो पढ़िए जरूर, क्योंकि ये खबर आपके लिए है!

पटना| लीची के लिए मशहूर बिहार में इस वर्ष लीची की रंगत फीकी नजर आ सकती है। इस वर्ष लीची की फसल में पिछले वर्ष की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की आशंका है। हालांकि, समय पर अब भी बारिश हो जाए तो लीची की पैदावार बढ़ने के आसार हैं। 
वैसे तो उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम और बिहार में लीची की खेती की जाती है लेकिन देश के कुल लीची उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत है। बिहार में कुल 30,600 हेक्टेयर भूमि में लीची की खेती की जाती है।
आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष पूरे देश में करीब 4. 90 लाख टन लीची का उत्पादन हुआ था जिसमें बिहार का योगदान करीब तीन लाख टन था। इसके पहले वर्ष 2010-11 में करीब 2़50 लाख टन लीची का उत्पादन बिहार में हुआ था, जबकि वर्ष 2009-10 में राज्य में कुल 2़15 लाख टन लीची का उत्पादन हुआ था।
राज्य में लीची की उत्पादकता को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) ने वर्ष 2001 में मुजफ्फरपुर में लीची के लिए एक राष्ट्रीय शोध संस्थान (एनआरसी) की स्थापना की। राज्य में वैसे तो कई जिलों में लीची की खेती की जाती है लेकिन मुजफ्फरपुर लीची की खेती का मुख्य केंद्र है।

राष्ट्रीय शोध संस्थान के निदेशक डॉ़ विशाल नाथ ने बताया कि राज्य में इस वर्ष लीची के उत्पादन में वृद्घि की सम्भावना नहीं है। उन्होंने बताया, "मौसम की मार के कारण लीची के उत्पादन में वृद्घि होने के अनुमान नहीं के बराबर हैं। 35 डिग्री सेल्सियस लीची के लिए आदर्श तापमान माना जाता है, लेकिन इस वर्ष गर्मी की शुरुआत से ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।"

उन्होंने बताया, "अब भी अगर छोटे-छोटे अंतराल पर एक-दो बारिश हो जाए तो पैदावार की स्थिति में सुधार आ सकता है।"



नाथ ने बताया कि राज्य में शाही, चाइना, लौंगिया, बेखना सहित कई प्रकार की लीची का उत्पादन किया जाता है, लेकिन शाही और चाइना लीची का उत्पादन सर्वाधिक होता है। शाही और चाइना लीची में जितना रस होता है उतना रस अन्य लीची में नहीं होता।



मुजफ्फरपुर के लीची उत्पादक किसान अलखदेव ने बताया, "इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में लीची का उत्पादन कम होना तय है। लीची के फल आने के साथ ही तेज आंधी आ गई, जिस कारण फल गिर गए और बारिश नहीं होने के कारण भी फलों की गुणवत्ता प्रभावित हुई है।

'अन्याय के खिलाफ लड़ना है मां, मुझे घर मत ले जाओ'

गोहाना.रविवार दोपहर 2 बजकर 5 मिनट हुए हैं। विवि की छात्रा रितु को उसकी मां अपने साथ छात्रावास से घर ले जा रही है। उसके साथ-साथ चलती हुई रितु बार-बार अपनी मां से आग्रह कर रही है कि मम्मी प्लीज मुझे घर मत ले जाओ।

 

मुझे अन्याय के खिलाफ लड़ना है, लेकिन मां उसे कभी समझाते हुए तो कभी फटकारते हुए चुपचाप घर चलने की नसीहत दे रही हैं। न चाहते हुए मां के सामने मजबूर रितू आंदोलनकारियों साथियों को छोड़कर मां के साथ-साथ घर की ओर चल पड़ती है।



ठीक 15 मिनट के बाद 2 बजकर 20 मिनट पर एक व्यक्ति अपनी बेटी व उसके सामान के साथ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से बाहर निकलता है। 2 बजकर 37 मिनट पर विवि के मुख्य द्वार से विवि की एक बस बाहर निकलती है। बस के अंदर से छात्राओं के चिल्लाने की आवाज आती है। वास्तव में इस बस में छात्राओं को बैठाकर गोहाना के बस अड्डे पर ले जाया जा रहा है।



आरोप है कि इन छात्राओं को निर्देश दिए गए हैं कि वापस न आकर अपने घरों को चली जाएं। तभी धरनास्थल पर बैठी हुई अनेकों छात्राएं दौड़ती हुई बस को सामने से घेर लेती हैं। विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारी व पुलिस कर्मी आनन-फानन में उस बस को वापस विश्वविद्यालय परिसर में ले जाते हैं। आंदोलनकारी छात्राएं दौड़ती हुई महिला विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक वाले द्वार की ओर जाने का प्रयास करती हैं, लेकिन उसके वहां पहुंचने से पहले ही बस उस गेट से गोहाना की ओर रवाना हो जाती है।



दोपहर 3 बजे धरनास्थल पर बैठी हुई एक छात्रा अचानक बेहोश हो जाती है। उसकी सहेलियां उसके चेहरे पर पानी के छींटे डालती हैं। होश में आते हुए वह छात्रा रोने लगती है। रोते-रोते छात्रा के मुंह से सिर्फ यही शब्द निकलते हैं अब क्या होगा। लड़कियां घटती जा रही हैं.. कैसे चलेगा आंदोलन.. क्या हमेशा ऐसे ही जुल्म झेलने पड़ेंगे। और फिर से रोने लगती हैं।

पाकिस्‍तान: गोरखनाथ मंदिर पर हमला, पवित्र ग्रंथ-तस्‍वीरों को लगाई आग

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान के पेशावर शहर में स्थित गोरखनाथ मंदिर को एक बार फिर से तहस-नहस कर दिया गया है। आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। मंदिर पर बीते दो महीने के भीतर यह तीसरा हमला है। मंदिर को पिछले साल कोर्ट के आदेश पर फिर से खोला गया था।
 
हमलावरों ने मंदिर परिसर के भीतर घुसकर कुछ तस्‍वीरों को आग लगा दी और वहां रखी मूर्तियां चुरा ले गए। हिंदू समुदाय के नेताओं का कहना है कि गोर गठरी इलाके में पुरातत्‍व विभाग के परिसर में रविवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्‍थानीय हिंदू नेताओं ने पुलिस से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाने की मांग की है। मंदिर के कस्‍टोडियन ने पुलिस को बताया कि जब वह शाम के साढे छह बजे मंदिर में पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद आठ लोग दिखे। इन लोगों ने मंदिर में रखी तस्‍वीरें और पवित्र ग्रंथों को आग के हवाले किया। इसके बाद हमलावर वहां रखी कुछ मूर्तियां भी ले गए।

घटना के बाद अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में जले हुए कागज और मंदिर के फर्श पर पड़े हुए बर्तन नजर आ रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद से बंद पड़े 160 साल पुराने इस मंदिर को पेशावर हाई कोर्ट के आदेश पर पिछले वर्ष खोला गया था। इस मंदिर को खोलने के लिए उसके पुजारी की बेटी फूलवती ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

भाई की हत्‍या के आरोप में पॉल बाबा गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के प्रकासम से ईसाई धर्म प्रचारक पॉल बाबा को गिरफ्तार किया गया है। उनपर संपत्ति के चक्‍कर में अपने छोटे भाई की हत्‍या का आरोप लगा है। करीब दो साल पहले पॉल के भाई डेविड राजू का शव महबूबनगर से बरामद हुआ था। पॉल बाबा का पूरा नाम पॉल दिनाकरन जोकि ईसाई धर्म के प्रचारक डॉक्‍टर डीजीएस दिनाकरण के बेटे है।  
गौरतलब है क‍ि डॉक्टर डीजीएस ‌दिनाकरन ने दावा किया था कि मैंने ईसा मसीह को साक्षात अपनी आंखों से देखा है। इनका कहना था कि जब ये जीवन से तंग आकर सुसाइड करने जा रहे थे, तब क्राइस्ट ने खुद इनके सामने आ कर इनको सुसाइड करने से रोका था। उन्‍होंने अपने बेटे की बात भी ईसा मसीह से कराई थी तथा उसको भी ज्ञान दिलाया था।

4 सितंबर 1962 को जन्मे डॉक्टर पॉल दिनाकरन ने भी धर्म प्रचार की शुरुआत कुछ इसी अंदाज में की। पॉल ने कहा कि जब वे युवा थे तो अपने भविष्य को लेकर परेशान थे। पॉल के मुताबिक उस दौरान उनके पिता ने उनकी बात ईसा मसीह से कराई और उन्हें ज्ञान दिलाया। अपने पिता के निधन के बाद पॉल ने भी ईसाई धर्म के प्रचार के नाम पर सभाएं करनी शुरू कर दी।

ध्‍यान देने वाली बात यह है कि पॉल बाबा अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से अनुयायियों को शारीरिक और अन्य समस्याओं से निजात दिलाने का दावा करते हैं। पॉल भक्तों को प्रीपेड कार्ड की तरह प्रेयर पैकेज बेचते हैं। यानी, वे जिसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, उससे इसके लिए मोटी रकम भी वसूलते हैं। पॉल की सभाओं में 3000 रुपए में बच्चों और परिवार के लिए प्रार्थना करने की व्यवस्‍था है। पॉल दिनाकरन का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ से ज्यादा का है।

आपको मालूम हो कि पॉल बाबा के पास निर्मल बाबा से 17 गुना दौलत है और व‍ह चेन्‍नई के ईसाई धर्म प्रचारक है।

2 महीने के भीतर रजिस्‍टर्ड कराएं शादी नहीं तो 10 हजार जुर्माना



नई दिल्‍ली. राजधानी में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है। ऐसा नहीं करने पर शादी करवाने वालों पर जुर्माना लगेगा। शादी के 60 दिन के भीतर शादी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऐसा न करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। वैसे सरकार इस रजिस्ट्रेशन को आसान भी करने जा रही है, ताकि शादी करने वालों के उपलब्ध न होने पर उनके परिजन यह रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन में गलत जानकारी देने पर सजा का भी प्रावधान है।

 

अगले हफ्ते शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में इस बिल को पास कर दिया जाएगा इसके बाद राजधानी में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले साल अगस्त में दिल्ली विधानसभा में दिल्ली मैरिज रजिस्ट्रेशन बिल 2012 पारित किया था। जिस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय में भेजा गया था। वहां से यह बिल पास होकर दिल्ली सरकार के पास आ चुका है। इस बिल को दिल्ली सरकार के कानून विभाग के पास भेज दिया गया है, ताकि उसे कानून का रूप दिया जा सके।



सूत्र बताते हैं कि सरकार ने इस बिल को मंत्रालय में भेजते वक्त कुछ कड़े प्रावधान किए थे, लेकिन मंत्रालय ने उसे आसान बनाने की सलाह दी। इसके बाद उसमें कुछ बदलाव किए गए। नए प्रावधान हैं कि नवविवाहितों की मौजूदगी के बिना भी उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। उनके परिजन उनकी लिखित मंजूरी से सरकार के कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन में गलत जानकारी देने पर तीन महीने की जेल हो सकती है। सरकार का मानना है कि शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए जाने से महिलाओं व उनके बच्चों को अपना हक पाने में आसानी रहेगी।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सड़क दुर्घटना में एक की मौत 
बाड़मेर बाड़मेर बालोतरा मार्ग पर दुदू गाँव के समीप सोमवार को एक बोलेरो और ट्रक की भिडंत में एक जाने की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार बालोतरा  से बाड़मेर जा रही बोलेरो गाडी दुदू गाँव की गोलाई पर एक खड़े ट्रक से भीड़ गयी जिसके चलते बोलेरो में सवार इस्माईल निवासी देरासर बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई .पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी हें 

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 21 मई, 2012 प्रशासन की बात


शहर में दुरस्त होगी जलापूर्ति 


बाडमेर, 21 मई। जिला मुख्यालय पर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। न केवल जलापूर्ति की आवर्ती सही की जाएगी अपितु जलापूर्ति के समय को भी बाया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला मुख्यालय पर समेत जिले भर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर पेयजल की समस्या काफी विकट है तथा इसमें सुधार की जरूरत है। उन्होने निर्दो दिए कि शहर के सभी भागों में निर्धारित समय पर जलापूर्ति की जाए तथा कहीं पर भी न्यूनतम एक घण्टे से कम पानी की आपूर्ति नहीं रह पाए। उन्होने जलापूर्ति आरम्भ करते समय संबंधित जोन के प्रभारी अधिकारी को भी सूचित करने के निर्दो दिए ताकि वह स्वयं मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर सकें। 
जिला कलेक्टर ने शहर की कच्ची बस्तियों में विोश ध्यान देने की आवयकता जताते हुए यहां पर पर्याप्त जलापूर्ति के निर्दो दिए। उन्होने सभी अवैद्य कनेकन हटानें की हिदायत देते हुए जलापूर्ति के लिए नियमित बिजली आपूर्ति के निर्दो दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि यह समय पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्टॉफ को मुख्यालय पर रहकर मुश्तैदी के साथ कार्य करने हेतु पाबन्द करे ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। बैठक में उन्होने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल की आपूर्ति को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए निर्दो दिए है कि पेयजल के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। डॉ. प्रधान ने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा। बैठक में जिला कलेक्टर ने उपखण्ड वार पेयजल आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की तथा उपखण्ड अधिकारियों से जलापूर्ति के बारे में फीडबैक लिया। उन्होने पेयजल आपूर्ति के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों तथा कलस्टर प्रभारी अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर जलापूर्ति की स्थिति देखने तथा हालात से अवगत कराने को कहा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित उपखण्ड अधिकारी, प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


-2- 
 पॉलिथीन का प्रयोग महापाप   डॉ. प्रधान 


बाडमेर, 21 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कच्ची बस्तियों में सफाई का कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्दो दिए है ताकि गरीब लोगों को स्वास्थ्य के साथ खिलवाड नहीं करना पडे तथा वे अनुकूल परिस्थितियों में जीवन यापन कर सकें। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पोलिथीन थैलियों के कारण नालियां अवरूद्ध हो रही है तथा जगह जगह गन्दगी फैल रही हैं। उन्होने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग महापाप है तथा इसके उपयोग से गायों की हत्या हो रही है जिससे बकर कोई बुरा कार्य नहीं है इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग रोक कर पुण्य किये जाने जैसे कार्यो तथा अपीलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने भाहर में सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्दो दिए। उन्होने नगर में दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे कचरा पात्र रखकर उसमें कचरा संग्रहित करने के निर्दो दिए तथा सडक पर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड हेतु अभियान चलाने के निर्दो दिए। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें भाीध्र पूर्ण कराया जाए। उन्होने सार्वजनिक प्रका व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने बैठक में अतिक्रमण हटाने के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को कहा। बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हित करने, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने, आदार स्टेडियम के निमार्णाधीन कार्यो तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो पर चर्चा की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
उपखण्ड स्तर पर पेयजल समीक्षा समिति का गठन 


बाडमेर, 21 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर उपखण्ड स्तर पर पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में पेयजल समीक्षा समिति का गठन किया है। समीक्षा समिति में संबंधित विकास अधिकारी सदस्य तथा सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग सदस्य सचिव होंगे। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि उक्त समिति का दायित्व होगा कि उनके उपखण्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति निर्बाद रूप से चालू रहें। पेयजल आपूर्ति की प्रति सप्ताह गुरूवार को समिति द्वारा बैठक आयोजित कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की जाएगी तथा बैठक कार्यवाही भानिवार सायं तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने बताया कि पेयजल परिवहन हेतु स्थान का चयन उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। कमेटी द्वारा अधिकृत स्थानो ंपर अनुज्ञेय दिनांक से अनुज्ञेय मात्रा में प्रतिदिन पेयजल परिवहन ग्राम पंचायत/जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा करवाया जाएगा। 
उन्होने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा जिन स्थानों पर पेयजल परिवहन आवयक हो उनकी सूची तत्काल उक्त समिति को प्रस्तुत कीे जाएगी। उक्त समिति द्वारा अविलम्ब समीक्षा कर पेयजल परिवहन हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी। समिति यह विोश रूप से ध्यान रखेगी कि पेयजल परिवहन में अनावयक विलम्ब ना हो। 
0- 
-3- 
श्रम  सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें 


बाडमेर, 21 मई। राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद मंगलवार प्रातः 7.00 बजे राजकीय वाहन द्वारा जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा स्थानीय स्वागत समारोह में भाग लेंगे। वे दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर 3.00 बजे चौहटन पहुंचेगे तथा पंचायत समिति चौहटन में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। इसके पचात वे सायं 5.00 बजे चौहटन से प्रस्थान कर 7.30 बजे बुरहान का तला पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम बुरहान का तला में करेंगे। 
राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद 23 से 26 मई तक चौहटन तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा व जनसभाएं करने के बाद 27 मई को प्रातः 8.00 बजे बुरहान का तला से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
सनावडा में रात्रि चौपाल 25 को 
बाडमेर, 21 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा बाडमेर तहसील के ग्राम सनावडा में रात्रि चौपाल का आयोजन 25 को किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि पूर्व में 25 मई को बाडमेर तहसील के ग्राम पंचायत राणीगांव में रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है एवं उसके स्थान पर 25 मई को ग्राम सनावडा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। 
0- 
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समय में परिवर्तन 
बाडमेर, 21 मई। ग्रीश्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य का समय 25 मई से प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक (एक घण्टे के मध्यान्ह विश्राम 12.00 से 1.00 बजे सहित) निर्धारित किया गया है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि आयुक्त नरेगा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 9 घण्टे की कार्य अवधि निर्धारित है। ग्रीश्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए योजनान्तर्गत कार्य का समय 25 मई से प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक (एक घण्टे के मध्यान्ह विश्राम 12.00 बजे से 1.00 बजे सहित) निर्धारित किया गया है। 
0- 

जैसलमेर अवैध शराब रखने एवं विक्रय करने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही ,


अवैध शराब रखने एवं विक्रय करने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही , 


जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही में अलगअलग जगह पर अवैध शराब बरामद की गई। जिसमें पुलिस थाना नाचना में जरिये मुखबिर ईतला मिलने पर जैफाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त चक नम्बर 2 आरएएम से मूरलीराम पुत्र जालाराम मेघवाल नि0 नाचना के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 30 पव्वे एवं 120 देशी शराब के पव्वे जब्त कर मूरलीराम को गिरफतार किया गया। 
वही दूसरी तरफ पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में नारायणसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा आबादी हटार में भैराराम पुत्र छोटूराम मेघवाल नि0 हटार के कब्जा से अवैध रूप से 12 बोतल हरियाणा निर्मित शराब अपने कब्जा में रखने एवं बेचने के जूर्म में अवैध शराब जब्त कर छोटूराम को गिरफतार किया गया। 


सार्वजनिक स्थान पर तेजगति से टेप बजाने वाला पुलिस की गिरफ्त में 


जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में गौतम डोटासरा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त गॉव नाचना में होस्पीटल के पास तेजगति से टेप बजाते हुऐ जाये जाने पर स्वरूपाराम पुत्र रामचंद्र मेघवाल नि0 भाप हाल नाचना को गिरफतार किया गया। जहॉ से उसको पुलिस जमानत पर रिहा किया गया। 


सार्वजनिक स्थान पर गुबाखाई करते हुऐ, एक  पुलिस की गिरफ्त में 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबिर ईतला पर नगर पालिका के पास सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति को लाभ एवं दूसरे को हानि पहॅूचाने की नियम जूआ खेलते हुए भोजराज पुत्र हरिसिंह जाति हजुरी नि0 ब्बि पाडा को गिरफतार किया गया। बाद में उसे पुलिस जमानत पर छोडा गया। 


अवैध रूप से टोपीदार बन्दूक रखने वाला पुलिस की गिरफ्त 


जैसलमेर पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में शेराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त अवैध रूप से टोपीदार बन्दूक रखने वाले गणपतसिंह पुत्र नखतसिंह नि0 अर्जना पुथा मोहनग के कब्जा से अवैध हथियार जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। 


पुलिस थाना झिझनियाली एवं जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में एक एक   गिरफतार 


जैसलमे पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में आबादी झिझनियाली में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में अलसीसिंह पुत्र दानसिंह नि0 झिझनियाली को शेराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया। 
इसी तरह पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आबादी अमरसागर में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में भारतनाथ पुत्र शम्भूनाथ जोगी नि0 अमरसागर को प्रेमशंकर हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया। 

बाड़मेर पुलिस ने जावेद शराब के खिलाफ चलाया सघन अभियान ....


बाड़मेर पुलिस ने जावेद शराब के खिलाफ चलाया सघन अभियान ....

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में आज लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज किये जाकर जांच शुरू की गयी .पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की 


1.श्री गोमाराम स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम ौराराम पुत्र बाबूराम देशान्तरी नि. घोनिया के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


2.श्री हुकमाराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम तखतसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपूत नि. चौहटन के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


3.श्री अनोपाराम हैड.कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चन्दनसिंह पुत्र राणिंसह राजूपत नि. केरली नाडी के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 5 बोतल हथकड़ी बरामद कर पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


4.श्री कल्लाराम हैड. कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम सोनाराम पुत्र आसूराम जाट नि. खारड़ा भारतसिंह के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


5.श्री मगाराम हैड. कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नखतसिंह पुत्र मेघसिंह राजपूत नि. सिमरखिया के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


6.श्री सुरेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम खंगाराराम पुत्र हरजीराम जाट नि. निम्बली पाना के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 124 बौतल व 506 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


7.श्री कालुराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पदमाराम पुत्र खैराजराम जाट नि. खारा महैचान के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 40 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


8.श्री ौराराम सहा.उ.नि. थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम धनाराम पुत्र राणाराम भील नि. असाड़ा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 48 पव्वे देशी ाराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


9.श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चेलाराम पुत्र दमाराम मेगवाल नि. हाथमा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 86 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


10.श्री नेनाराम हैड.कानि. पुलिस थाना गडरारोड मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भवानीसिंह पुत्र स्वरूप सिंह राजपूत नि. गडरारोड़ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 5 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


11.श्री चुन्नीलाल स.उ.नि. पुलिस थाना गडरारोड मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजेश पुत्र टीकमाराम गर्ग नि. गडरारोड़ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 4 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


12.श्री गुलाबराम हैड. कानि. थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणसिंह पुत्र मगसिंह राजपूत नि. गंगासरा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 14 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


13.श्री दूर्गाराम हैड. कानि. पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मानाराम अर्जुनराम जाट नि. बाछडाउ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 4 बोतल अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


14.श्री हरीराम हैड. कानि. पुलिस थाना बायत मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम बाबूलाल पुत्र मेहराणाराम जाट नि. बायतु के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 28 पव्वें अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना बायतू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


15.श्री पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणसिहं पुत्र चन्दन सिंह राजपूत नि. मिठड़ा के कब्जा से वाहन संख्या आर.जे.04जी.ए.4168 में परिवहन कर ले जा रही बिना लाईसेंस व परमिट के 12 बोतल अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


16.प्रार्थी श्री चेनाराम पुत्र चुतराराम जटिया नि. लीलसर ने मुलजिम चोलाराम मुलाराम जाट नि. लीलसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के साथ मारपीट कर जातिगत ाब्दो से अपमानित करना वगेरा पर पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


17.प्राथीया श्रीमती कमलादेवी पत्नि छगन लाल जटिया नि. जटियो का वास ने मुलजिम चेनीदेवी पत्नि खेता राम मेगवाल जटियो का वास वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. को रोककर मारपीट करना गली की चेन व घड़ी खोसकर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


18.प्रार्थी श्री मखीराम पुत्र मलूकाराम मेगवाल नि. गडरारोड़ ने मुलजिम सुखदेव पुत्र हीरालाल माली नि. गडरारोड़ वगेरा 02 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के खेत में प्रवेश कर मारपीट कर जातिगत ाब्दो से अपमानित करना वगेरा पर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


19.प्रार्थी श्री प्रकाश पुत्र चम्पालाल माली नि. उतरलाई ने मुलजिम अर्जुनराम लेगा वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल. द्वारा मुस्त. की गाड़ी को रूकवाकर ड्राईवर के साथ मारपीट करना व जातिगत ाब्दो से अपमानित करना व गाड़ी के कॉच तोड़ना वगेरा पर पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


20.प्रार्थी श्री पुखराज पुत्र भीखाराम भील निवासी भागवा ने मुलजिम गणपतसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत निवासी मवडी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल. द्वारा मुस्त. से ाराब के पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर गाली गलोच करना व जान से मारने की धमकियां देना वगेरा पर पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


21.प्रार्थी श्री भंवरसिंह पुत्र सवजी राजपुरोहित निवासी महिलावास ने मुलजिम देवीसिंह पुत्र सवजी राजपुरोहित निवासी महिलावास वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल. द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर कठी चोरी कर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


22.प्रार्थी श्री ांकराराम पुत्र राणाराम गवारीया ने मुलजिम बालसिंह पुत्र नरसिंह राजपूत निवासी देदुसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन नम्बर आरजे 04 टीए 2724 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की पुत्री बादामी के टक्कर मारना जिससे मौके पर ही मृत्यु होना वगेरा पर पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

ज्यादती के आरोपी प्रधानाध्यापक को जेल भेजा

ज्यादती के आरोपी प्रधानाध्यापक को जेल भेजा

बाड़मेर गिड़ा थानातंर्गत एक बालिका के साथ ज्यादती के आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया।

गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ़ ने बताया कि मानपुरा गांव निवासी एक बालिका के साथ ज्यादती के मामले में रा.उ.प्रा.वि. मानपुरा (गिड़ा)गंगाराम मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

॥दुराचार की रिपोर्ट बीईईओ को भेजी जाएगी। इसके बाद कार्रवाई शिक्षा विभाग ही करेगा।

मनोज मूढ़, थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा।

॥हमारे पास अभी तक दुराचार की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीईईओ को भेजी जाएगी।

रामलाल चौधरी, बीईईओ बायतु।

पानी के लिए मटकियां लेकर कलेक्टर आवास पहुंचीं महिलाएं

वार्ड न. 27 की महिलाओं ने रखी समस्या, कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
 बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में पेयजल की नियमित सप्लाई नहीं होने से परेशान महिलाएं रविवार को खाली मटकियां लेकर कलेक्टर आवास पहुंची। जहां पर अपना दर्द बयां किया। कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमित जलापूर्ति शुरू करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर के आश्वासन के बाद महिलाएं रवाना हो गईं। रविवार सुबह करीब 11 बजे नेहरू नगर से महिलाएं व बच्चे मटकियां लेकर कलेक्टर आवास पहुंचे। जहां महिलाओं ने अनियमित जलापूर्ति को लेकर अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रखी। शेष त्नपेज १५

महिलाओं ने बताया कि नेहरू नगर के वार्ड संख्या 27 में लंबे समय से जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जलापूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में मोहल्लेवासियों को महंगे दामों में टैंकर से पानी मंगवाने पड़ रहे हैं। पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी कई बार शिकायतें की गई, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। कलेक्टर ने महिलाओं की समस्या सुनने के बाद नगरपरिषद आयुक्त व पीएचडी के अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए।

मरते है बेटे, जीती है बेटियां

मरते है बेटे, जीती है बेटियां



बाड़मेर ।हर आने जाने वाले राहगीर व वाहन चालक को वे रूकने का इशारा करती है गोया लिफ्ट मांग रही हो। इतने में एक वाहन रूकता है । उसमें सवार कुछ लोग नीचे उतर कर एक युवती से बात करते है । कुछ पलों की बातचीत के बाद युवती उन लोगों के साथ वाहन में सवार होजाती है। एक झटके के साथ रवाना होता वाहन क्षणांक में ही अन्धेरे का हिस्सा बनजाता है ।
अनजान लोगों को यह ाब्द चित्र किसी कहानी का हिस्सा लग सकता है लेकिन समदड़ी क्षैत्र के आधा दर्जन गांवो में यह रोजमर्रा की हकीकत है । जिस्मफरोशी के कारोबार ने यंहा इस कदर पैर फेला दिए है कि इन गावों में रहने वाले ग्रामीणों को अपने गांव का नाम बताने में भी ार्म महसुस होती है । जिस्मफरोशी की इस मण्डी से आसपास के ान्त वातावरण को जबरदस्त ठेस पहुंची है।

समदड़ी क्षेत्र के सांवरड़ा, करमावास, सुइली, मजलव लाखेटा इत्यादि गावों तक जिस्मफरोशी का कारोबार बेरोक टोक चलता है । इनमें से सावरड़ा और करमावास में एक जाति विशोा के लोगों की संख्या ज्यादा होने से यह धन्धा ब.ता ही जा रहा है। इससे आसपास की सामाजिक संस्कृति पर पड़ रहे दुप्रभाव से अधिकांश ग्रामीणों को तनाव का सामना करना पड़ रहा है । इन सभी गांवो में सड़कों के किनारे इस धन्धे में लिप्त युवतियां सजधज कर आने जाने वाले राहगीर को न्यौता देती है । युवा इनकी जद में फंस जाते है । एक बार कोई युवा भूल से भी समय व्यतीत करने इनके साथ हो लिया तो पुनः उसे इस जगह पर आना ही पड़ता है । दिन भर इन गावों में सुबह से लगा कर रात तक रंगरेलियां मनाने वालों का जमघट रहता है । इस जाति के लोगों के लिए जिस्मफरोशी जीवन यापन का जरिया है । पन्द्रह साल से लेकर चालीस साल तक उम्र की महिलाऐं इसमें लिप्त है । परिवार के पुरू एंव वृद्ध महिलाऐं ग्राहकों को तलाशने में मदद करती है।

पिछले कई वाोर्ं से वेश्यावृति में लिप्त होने से यहां की युवतियां एंव महिलाएं विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी ग्रसित रही है । इस वजह से भी ग्रामीणों में भय के साथ रोा भी व्याप्त है।

इस संबध में करमावास के सरपंच ने बताया कि इस अवैध धंधे में लिप्त डेरों पर समाजकंटकों का जमघट रहने से आसपास का वातावरण दूित हो रहाहै ।

उन्होने इस पर अंकुश लगाने की मांग भी की है। सावरड़ा ग्राम पंचायत की पूव र्महिला संरपच ने भी दो वार पूर्व वेश्यावृति के खिलाफ आवाज उठाई थी । उन्होने गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए पंचायत का प्रस्ताव भेजकर प्रशासन से मदद की गुहार की थी । ंइस पर कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई । स्थिति यह है कि इन गांवो के नाम दूसरे लोग घृणा से लेते है । जिस्म फरोशी के कारोबार ने इन गावों के नाम को बदनाम कर दिया है । ऐसे में शरीफ लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया है । कई बार शरारती तत्वों द्वारा शराब के नशे में चूर होकर ग्रामीणों सहित राहगीरों के साथ गालीगलौच भी की जाती रही है । वातावरण में चारो तरफ जहर घोल रहे इस अवैध धंधे पर पाबन्दी लगाना आवश्यक भी माना जाने लगा है ।

मरते है बेटे, जीती है बेटियां

वेश्यावृति के दलदल में फंसे इस क्षैत्र की सबसे बड़ी ओर आश्चर्यजनक हकीकत की बात जान आप भी आश्चर्य चकित रह जाऐगें । यहां पर जो होता चला आ रहा है । वो निश्चित रूप से अशिक्षा, गरीबी का परिणाम है । क्षेत्र में देह व्यापार से जुड़ी महिलाएं लड़कों को लिंग परीक्षण के पश्चात गर्भ में ही खत्म कर देतीहै । और लड़की का जन्म इनके लिए खुशियां लेकर आता है। आमतौर पर लड़कों के जन्म पर राजस्थान में बनजे वाली थाली लड़की के जन्म पर बजाई जाती है । यही नहीं हालात यह है कि चार सौ घरों वाली आबादी वाले करमावास,सावरंड़ा क्षेत्र में मात्र ३० फीसदी ही पुरुष है बाकी सभी महिलाऐं है । जो अपने परिवार को देह बेच कर पालती है ।

लोग बताते है कि कई बार राज्य सरकार को इस गंदे धंधे के बारे में बताया गया लेकिन एक संस्था के अतिरिक्त यहां कोई नहीं आया जो इन्हे 21 वीं सदी के साथ जोड़ने की कोशिश करे ।


क्या है हकीकत


पश्चिमी सीमावर्ती बाड़मेर जिला विम भौगोलिक परिस्थतियों में बसा है । आर्थिक तथा सामाजिक रूप से पिछड़े होने के कारण तथा शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होने के कारण बाड़मेर जिला स्वास्थ्य की दृिट से बेहद कमजोर है । शिक्षा के प्रति अरूचि का मुख्य कारण सामाजिक रूविदिता है । बाड़मेर जिले में सामन्ती प्रवृति पुराने समय से रही है । जिले के सिवाना क्षेत्र के गांवो में जागीरदारी तथा जमींदारी ने अपनी अयाशी तथा ारीरिक आवश्यक्ताओं की पूर्ति के लिए गुजरात राज्य के कच्छ, भुज, गांधीधाम, हिम्मतनगर आदि क्षेत्रों से साहुकार जाति की महिलाओं को लाकर सिवाना के खण्डप, करमावास, सांवरड़ा,मजल,कोटड़ी,अमरखा आदि गावों में दशकों पूर्व लाकर बसाया था । जागीरदार इन महिलाओं के साथ अयाशियां करते, देख अखण्ड होने के साथ सामंतशाही तथा जागीरदारी प्रथा समाप्त होने के साथ गुजरात से लाई इन साहुकार साटिया जाति की महिलाओं में पेट पालने की मुसीबत हो गई, दो जून का खाना जुटाना मुश्किल हो गया । सामंतो ने निगाहें फेर ली। इन महिलाओं ने समूह बनाकर देह व्यापार का कार्य आरम्भ किया । साटिया जाति के ये महिलाऐं पिछले 40 वाोर्ं से देहव्यापार के धंधे में लिप्त है । इन महिलाओं द्वारा ादी नहीं की जाती। मगर ये अपनी बच्चियों को जन्म दे देती है । आज इन गावों में लगभग 450 महिलाऐं खुले आम देह व्यापार करती है ।


शिक्षा का अभाव

देह व्यापार में लिप्त महिलाऐं अशिक्षित है, जिसके कारण स्वास्थ्य सम्बधित जानकारियां उन्हे नहीं है । इन गावों में जाने से अक्सर जन प्रतिनिधी तथा प्रशासनिक अधीकारी परहेज करते है । जिसके कारण आज दिन तक इन नगर वधुओं के लिए किसी प्रकार के किसी प्रकार की योजना का प्रचारप्रसार, जन जागरण सम्बधित कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए । ये महिलाऐं अक्सर बीमार पड़ती है । बीमार पड़ने पर पास स्थित समदड़ी कस्बे में स्थित राजकीय अस्पताल में उपचार के साथ साथ ये महिलाऐं जब गर्भवती होती है, लिंग परीक्षण भी आवश्यक रूप से कराती है, जिसका कारण उनके गर्भ से लड़का जन्म ना ले। ये लड़के के जन्म पर खुश नहीं होती है । लड़कियां पैदा होने पर ोलथाली बजाकर उसका स्वागत करती है ।

जागरूकता का अभाव

साटिया जाति कीदेह व्यापार से जुड़ी महिलाओं में जागरूकता का अभाव है । इनके यंहा आने वाले ग्राहकों का तांता लगा रहता है । ग्राहकों में अक्सर वाहन चालक होते है । जो अक्सर घरों से बाहर रहते है । तथा देह व्यावार से जुड़ी महिलाओं के पास आतेजाते रहते है । इन वाहन चालकों को विभिन्न बीमारियां होती है । कई मर्तबा यौन संसर्ग से संक्रामक बीमारियां इन देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं को लग जाती है । मगर जागरूकता के अभाव में इसका उपचार नहीं करा पाती है । अक्सर अनजाने विभिन्न व्यक्तियों के साथ अवैध सम्बन्ध स्थापित करनेके कारण ये महिलाऐं बीमार रहती है । विशोाकर यौन रोग सम्बन्धित बीमारियां अधिकतर होती है । मगर विभागीय तौर पर इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविरों का आयोजन नहीं किया ।


इतिहास ने मजबूर किया

मूलतः गुजरात प्रदेश की साटिया जाति साहूकार की ये महिलाऐं देह व्यापार पर अपना तथा परिवार का भरण पोाण करतेहै । तीन गांवके 400 परिवारों में बड़ी मुश्किल से तीस व्यक्ति है । इन परिवारों में महिलाऐं ही है देह व्यापार से जुड़ी इन महिलाओं के घरों में लड़कियों को ही जन्म दिया जाता है । लड़कों का भ्रूण परीक्षण कराकर गर्भपात कराया जाता है । इन तीन गावों में इन नगर वघुओं के लगभग 176 बालिकाएं है । समाज में हेय दृिट से इन्हे देखा जाताहै । समाज से परिकृत इन बालिकाओं को शिक्षा का अभाव लाभ भी नहीं मिलता समाज की मुख्यधारा में से ये बालिकाऐं अलग है । तीन वार पूर्व सांवरड़ा गांव में राजीव गांधी स्वर्ण जंयती पाठशाला की स्थापना हुई यहां वर्तमानमें 28 छात्र छात्राऐं का नामांकन है । मगर औसत उपस्थिति 1314 से अधिक नहीं है । वेश्याओं का मानना है कि लड़कियों को पा लिखाकर क्या करना है । आखिर इन्हे देह व्यापार का ही कार्य करना है । जो बच्चे विद्यालयों में अध्यनरत है उन बच्चों के पिता के नाम की बजाए माता का नाम ही अभिभावक के रूप में दर्ज है । नगर वधुओं के बालिकाओं का पिता का नाम नसीब नहीं है । इन बालिकाओं के लिये आवासीय शिक्षण शिविर संचालित कर प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्रदान की जा सकती है । सिवाना, पंचायत समिति क्षेत्र के समदड़ी क्षेत्र यंहा के पास करमावास, सांवरड़ा तथा मजल गांवों में लम्बे समय से नगर वधुओं द्वारा देह व्यापार किया जाता है । वहां इन सेक्स वर्कर के निवास है । उन स्थानों के आसपास समाज के लोग निवास नहीं करते । गांव के बाहर ही नगर वधुओं की बस्तीयां है । इन तीन गांवों में 400 परिवार नगर वधुओं के है । शिक्षित सेक्स वर्कर के नाम पर एक मात्र युवती है । जो राजीव गांधी पाठशाला में पैराटीचर नियुक्त है। नगरवधुएं बालिकाओं के साथ भेदभाव होता है । हेय दृिट से देखा जाता है । इस कारण बालिकाओं को विद्यालय भेजने में कोताही बरती जाती है । यदि इन बालिकाओं को अलग से शिक्षा की व्यवस्था मिलेगी तो आसानी से इनका उत्थान कर वहां उन्हे शिक्षित कर समाज तथा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है ।