सोमवार, 21 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 21 मई, 2012 प्रशासन की बात


शहर में दुरस्त होगी जलापूर्ति 


बाडमेर, 21 मई। जिला मुख्यालय पर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। न केवल जलापूर्ति की आवर्ती सही की जाएगी अपितु जलापूर्ति के समय को भी बाया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला मुख्यालय पर समेत जिले भर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर पेयजल की समस्या काफी विकट है तथा इसमें सुधार की जरूरत है। उन्होने निर्दो दिए कि शहर के सभी भागों में निर्धारित समय पर जलापूर्ति की जाए तथा कहीं पर भी न्यूनतम एक घण्टे से कम पानी की आपूर्ति नहीं रह पाए। उन्होने जलापूर्ति आरम्भ करते समय संबंधित जोन के प्रभारी अधिकारी को भी सूचित करने के निर्दो दिए ताकि वह स्वयं मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर सकें। 
जिला कलेक्टर ने शहर की कच्ची बस्तियों में विोश ध्यान देने की आवयकता जताते हुए यहां पर पर्याप्त जलापूर्ति के निर्दो दिए। उन्होने सभी अवैद्य कनेकन हटानें की हिदायत देते हुए जलापूर्ति के लिए नियमित बिजली आपूर्ति के निर्दो दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि यह समय पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्टॉफ को मुख्यालय पर रहकर मुश्तैदी के साथ कार्य करने हेतु पाबन्द करे ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। बैठक में उन्होने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल की आपूर्ति को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए निर्दो दिए है कि पेयजल के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। डॉ. प्रधान ने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा। बैठक में जिला कलेक्टर ने उपखण्ड वार पेयजल आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की तथा उपखण्ड अधिकारियों से जलापूर्ति के बारे में फीडबैक लिया। उन्होने पेयजल आपूर्ति के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों तथा कलस्टर प्रभारी अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर जलापूर्ति की स्थिति देखने तथा हालात से अवगत कराने को कहा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित उपखण्ड अधिकारी, प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


-2- 
 पॉलिथीन का प्रयोग महापाप   डॉ. प्रधान 


बाडमेर, 21 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कच्ची बस्तियों में सफाई का कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्दो दिए है ताकि गरीब लोगों को स्वास्थ्य के साथ खिलवाड नहीं करना पडे तथा वे अनुकूल परिस्थितियों में जीवन यापन कर सकें। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पोलिथीन थैलियों के कारण नालियां अवरूद्ध हो रही है तथा जगह जगह गन्दगी फैल रही हैं। उन्होने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग महापाप है तथा इसके उपयोग से गायों की हत्या हो रही है जिससे बकर कोई बुरा कार्य नहीं है इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग रोक कर पुण्य किये जाने जैसे कार्यो तथा अपीलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने भाहर में सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्दो दिए। उन्होने नगर में दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे कचरा पात्र रखकर उसमें कचरा संग्रहित करने के निर्दो दिए तथा सडक पर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड हेतु अभियान चलाने के निर्दो दिए। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें भाीध्र पूर्ण कराया जाए। उन्होने सार्वजनिक प्रका व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने बैठक में अतिक्रमण हटाने के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को कहा। बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हित करने, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने, आदार स्टेडियम के निमार्णाधीन कार्यो तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो पर चर्चा की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
उपखण्ड स्तर पर पेयजल समीक्षा समिति का गठन 


बाडमेर, 21 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर उपखण्ड स्तर पर पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में पेयजल समीक्षा समिति का गठन किया है। समीक्षा समिति में संबंधित विकास अधिकारी सदस्य तथा सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग सदस्य सचिव होंगे। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि उक्त समिति का दायित्व होगा कि उनके उपखण्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति निर्बाद रूप से चालू रहें। पेयजल आपूर्ति की प्रति सप्ताह गुरूवार को समिति द्वारा बैठक आयोजित कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की जाएगी तथा बैठक कार्यवाही भानिवार सायं तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने बताया कि पेयजल परिवहन हेतु स्थान का चयन उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। कमेटी द्वारा अधिकृत स्थानो ंपर अनुज्ञेय दिनांक से अनुज्ञेय मात्रा में प्रतिदिन पेयजल परिवहन ग्राम पंचायत/जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा करवाया जाएगा। 
उन्होने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा जिन स्थानों पर पेयजल परिवहन आवयक हो उनकी सूची तत्काल उक्त समिति को प्रस्तुत कीे जाएगी। उक्त समिति द्वारा अविलम्ब समीक्षा कर पेयजल परिवहन हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी। समिति यह विोश रूप से ध्यान रखेगी कि पेयजल परिवहन में अनावयक विलम्ब ना हो। 
0- 
-3- 
श्रम  सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें 


बाडमेर, 21 मई। राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद मंगलवार प्रातः 7.00 बजे राजकीय वाहन द्वारा जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा स्थानीय स्वागत समारोह में भाग लेंगे। वे दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर 3.00 बजे चौहटन पहुंचेगे तथा पंचायत समिति चौहटन में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। इसके पचात वे सायं 5.00 बजे चौहटन से प्रस्थान कर 7.30 बजे बुरहान का तला पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम बुरहान का तला में करेंगे। 
राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद 23 से 26 मई तक चौहटन तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा व जनसभाएं करने के बाद 27 मई को प्रातः 8.00 बजे बुरहान का तला से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
सनावडा में रात्रि चौपाल 25 को 
बाडमेर, 21 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा बाडमेर तहसील के ग्राम सनावडा में रात्रि चौपाल का आयोजन 25 को किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि पूर्व में 25 मई को बाडमेर तहसील के ग्राम पंचायत राणीगांव में रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है एवं उसके स्थान पर 25 मई को ग्राम सनावडा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। 
0- 
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समय में परिवर्तन 
बाडमेर, 21 मई। ग्रीश्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य का समय 25 मई से प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक (एक घण्टे के मध्यान्ह विश्राम 12.00 से 1.00 बजे सहित) निर्धारित किया गया है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि आयुक्त नरेगा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 9 घण्टे की कार्य अवधि निर्धारित है। ग्रीश्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए योजनान्तर्गत कार्य का समय 25 मई से प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक (एक घण्टे के मध्यान्ह विश्राम 12.00 बजे से 1.00 बजे सहित) निर्धारित किया गया है। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें