आंध्र प्रदेश के प्रकासम से ईसाई धर्म प्रचारक पॉल बाबा को गिरफ्तार किया गया है। उनपर संपत्ति के चक्कर में अपने छोटे भाई की हत्या का आरोप लगा है। करीब दो साल पहले पॉल के भाई डेविड राजू का शव महबूबनगर से बरामद हुआ था। पॉल बाबा का पूरा नाम पॉल दिनाकरन जोकि ईसाई धर्म के प्रचारक डॉक्टर डीजीएस दिनाकरण के बेटे है।
गौरतलब है कि डॉक्टर डीजीएस दिनाकरन ने दावा किया था कि मैंने ईसा मसीह को साक्षात अपनी आंखों से देखा है। इनका कहना था कि जब ये जीवन से तंग आकर सुसाइड करने जा रहे थे, तब क्राइस्ट ने खुद इनके सामने आ कर इनको सुसाइड करने से रोका था। उन्होंने अपने बेटे की बात भी ईसा मसीह से कराई थी तथा उसको भी ज्ञान दिलाया था।
4 सितंबर 1962 को जन्मे डॉक्टर पॉल दिनाकरन ने भी धर्म प्रचार की शुरुआत कुछ इसी अंदाज में की। पॉल ने कहा कि जब वे युवा थे तो अपने भविष्य को लेकर परेशान थे। पॉल के मुताबिक उस दौरान उनके पिता ने उनकी बात ईसा मसीह से कराई और उन्हें ज्ञान दिलाया। अपने पिता के निधन के बाद पॉल ने भी ईसाई धर्म के प्रचार के नाम पर सभाएं करनी शुरू कर दी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पॉल बाबा अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से अनुयायियों को शारीरिक और अन्य समस्याओं से निजात दिलाने का दावा करते हैं। पॉल भक्तों को प्रीपेड कार्ड की तरह प्रेयर पैकेज बेचते हैं। यानी, वे जिसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, उससे इसके लिए मोटी रकम भी वसूलते हैं। पॉल की सभाओं में 3000 रुपए में बच्चों और परिवार के लिए प्रार्थना करने की व्यवस्था है। पॉल दिनाकरन का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ से ज्यादा का है।
आपको मालूम हो कि पॉल बाबा के पास निर्मल बाबा से 17 गुना दौलत है और वह चेन्नई के ईसाई धर्म प्रचारक है।
गौरतलब है कि डॉक्टर डीजीएस दिनाकरन ने दावा किया था कि मैंने ईसा मसीह को साक्षात अपनी आंखों से देखा है। इनका कहना था कि जब ये जीवन से तंग आकर सुसाइड करने जा रहे थे, तब क्राइस्ट ने खुद इनके सामने आ कर इनको सुसाइड करने से रोका था। उन्होंने अपने बेटे की बात भी ईसा मसीह से कराई थी तथा उसको भी ज्ञान दिलाया था।
4 सितंबर 1962 को जन्मे डॉक्टर पॉल दिनाकरन ने भी धर्म प्रचार की शुरुआत कुछ इसी अंदाज में की। पॉल ने कहा कि जब वे युवा थे तो अपने भविष्य को लेकर परेशान थे। पॉल के मुताबिक उस दौरान उनके पिता ने उनकी बात ईसा मसीह से कराई और उन्हें ज्ञान दिलाया। अपने पिता के निधन के बाद पॉल ने भी ईसाई धर्म के प्रचार के नाम पर सभाएं करनी शुरू कर दी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पॉल बाबा अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से अनुयायियों को शारीरिक और अन्य समस्याओं से निजात दिलाने का दावा करते हैं। पॉल भक्तों को प्रीपेड कार्ड की तरह प्रेयर पैकेज बेचते हैं। यानी, वे जिसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, उससे इसके लिए मोटी रकम भी वसूलते हैं। पॉल की सभाओं में 3000 रुपए में बच्चों और परिवार के लिए प्रार्थना करने की व्यवस्था है। पॉल दिनाकरन का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ से ज्यादा का है।
आपको मालूम हो कि पॉल बाबा के पास निर्मल बाबा से 17 गुना दौलत है और वह चेन्नई के ईसाई धर्म प्रचारक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें