बाड़मेर पुलिस ने जावेद शराब के खिलाफ चलाया सघन अभियान ....
बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में आज लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज किये जाकर जांच शुरू की गयी .पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की
1.श्री गोमाराम स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम ौराराम पुत्र बाबूराम देशान्तरी नि. घोनिया के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2.श्री हुकमाराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम तखतसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपूत नि. चौहटन के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3.श्री अनोपाराम हैड.कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चन्दनसिंह पुत्र राणिंसह राजूपत नि. केरली नाडी के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 5 बोतल हथकड़ी बरामद कर पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4.श्री कल्लाराम हैड. कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम सोनाराम पुत्र आसूराम जाट नि. खारड़ा भारतसिंह के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
5.श्री मगाराम हैड. कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नखतसिंह पुत्र मेघसिंह राजपूत नि. सिमरखिया के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
6.श्री सुरेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम खंगाराराम पुत्र हरजीराम जाट नि. निम्बली पाना के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 124 बौतल व 506 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
7.श्री कालुराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पदमाराम पुत्र खैराजराम जाट नि. खारा महैचान के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 40 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
8.श्री ौराराम सहा.उ.नि. थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम धनाराम पुत्र राणाराम भील नि. असाड़ा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 48 पव्वे देशी ाराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
9.श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चेलाराम पुत्र दमाराम मेगवाल नि. हाथमा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 86 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
10.श्री नेनाराम हैड.कानि. पुलिस थाना गडरारोड मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भवानीसिंह पुत्र स्वरूप सिंह राजपूत नि. गडरारोड़ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 5 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
11.श्री चुन्नीलाल स.उ.नि. पुलिस थाना गडरारोड मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजेश पुत्र टीकमाराम गर्ग नि. गडरारोड़ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 4 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
12.श्री गुलाबराम हैड. कानि. थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणसिंह पुत्र मगसिंह राजपूत नि. गंगासरा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 14 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
13.श्री दूर्गाराम हैड. कानि. पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मानाराम अर्जुनराम जाट नि. बाछडाउ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 4 बोतल अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
14.श्री हरीराम हैड. कानि. पुलिस थाना बायत मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम बाबूलाल पुत्र मेहराणाराम जाट नि. बायतु के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 28 पव्वें अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना बायतू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
15.श्री पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणसिहं पुत्र चन्दन सिंह राजपूत नि. मिठड़ा के कब्जा से वाहन संख्या आर.जे.04जी.ए.4168 में परिवहन कर ले जा रही बिना लाईसेंस व परमिट के 12 बोतल अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
16.प्रार्थी श्री चेनाराम पुत्र चुतराराम जटिया नि. लीलसर ने मुलजिम चोलाराम मुलाराम जाट नि. लीलसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के साथ मारपीट कर जातिगत ाब्दो से अपमानित करना वगेरा पर पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया गया।
17.प्राथीया श्रीमती कमलादेवी पत्नि छगन लाल जटिया नि. जटियो का वास ने मुलजिम चेनीदेवी पत्नि खेता राम मेगवाल जटियो का वास वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. को रोककर मारपीट करना गली की चेन व घड़ी खोसकर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया।
18.प्रार्थी श्री मखीराम पुत्र मलूकाराम मेगवाल नि. गडरारोड़ ने मुलजिम सुखदेव पुत्र हीरालाल माली नि. गडरारोड़ वगेरा 02 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के खेत में प्रवेश कर मारपीट कर जातिगत ाब्दो से अपमानित करना वगेरा पर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया।
19.प्रार्थी श्री प्रकाश पुत्र चम्पालाल माली नि. उतरलाई ने मुलजिम अर्जुनराम लेगा वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल. द्वारा मुस्त. की गाड़ी को रूकवाकर ड्राईवर के साथ मारपीट करना व जातिगत ाब्दो से अपमानित करना व गाड़ी के कॉच तोड़ना वगेरा पर पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया गया।
20.प्रार्थी श्री पुखराज पुत्र भीखाराम भील निवासी भागवा ने मुलजिम गणपतसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत निवासी मवडी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल. द्वारा मुस्त. से ाराब के पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर गाली गलोच करना व जान से मारने की धमकियां देना वगेरा पर पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया गया।
21.प्रार्थी श्री भंवरसिंह पुत्र सवजी राजपुरोहित निवासी महिलावास ने मुलजिम देवीसिंह पुत्र सवजी राजपुरोहित निवासी महिलावास वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल. द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर कठी चोरी कर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया गया।
22.प्रार्थी श्री ांकराराम पुत्र राणाराम गवारीया ने मुलजिम बालसिंह पुत्र नरसिंह राजपूत निवासी देदुसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन नम्बर आरजे 04 टीए 2724 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की पुत्री बादामी के टक्कर मारना जिससे मौके पर ही मृत्यु होना वगेरा पर पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें