मंगलवार, 30 जनवरी 2018

- , जालोर बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ 2 मिनिट का मौन



, जालोर  बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ 2 मिनिट का मौन
जालोर 30 जनवरी । शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात बापू के प्रिय भजनों प्रस्तुति के बाद दो मिनिट का मौन रख कर ईश्वर से आत्म शांति की प्रार्थना की गई ।

जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित शहीद दिवस पर प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पश्चात श्रीमती दयावन्ती चारण ने बापू के प्रिय भजन रघुुपति राघव राजा राम,............. वैष्णव जन तो तेने कहिये .............. एवं साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल............... आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी। शहीद दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जालोर नगर परिषद आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा, सामाजिक न्याय विभाग के अधीनस्थ जालोर के आवासीय छात्रावास यथा सावित्राी बाई फूले, अम्बेडकर छात्रावास एवं देवनारायण बालिका छात्रावासों के बालक व बालिकाएँ तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे।

----000---

जिला निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर, 30 जनवरी। जिला निष्पादक समिति की बैठक जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बैठक में नेशनल एचीवमेन्ट सर्वे 2017 को लेकर चल रही तैयारी को लेकर निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि कक्षा -10 के लिए 5 फरवरी को 80 स्कूलों में नेस की परीक्षा सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन करवाई जानी है जिसके लिए आईसीटी योजना के तहत जहाँ-जहाँ लैब स्थापित की जानी है, वहाँ पूर्व तैयारी के साथ एक कमरे में लाईट फिटिंग के साथ अर्थिग का कार्य आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित करेें साथ ही सभी नवीन एवं पुराने निर्माण कार्य में गति लाकर पूर्ण करवाए जावें। उन्होंने रमसा के सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे पुराने कार्यो की एम.बी. शीघ्र करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्रा अविलम्ब जारी करे। उन्होंने कहा कि शारदे बालिका छात्रावास उम्मेदाबाद का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवाया जाकर हस्तान्तरित किया जावें। उन्होंने गुन्दाऊ में अधूरे निर्माण कार्य को सुचारू करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को मौका देखकर कार्य प्रारम्भ करवाने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने शाला दर्पण पोर्टल पर संस्था प्रधानों द्वारा सही सूचनाएँ अपडेट नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा विद्यालय में कम कमरें, पानी की उपलब्धता, खेल मैदान की उपलब्धता, शौचालय की उपलब्धता, आधार कार्ड को जोड़ना आदि में शाला दर्पण पर गलत फिडिंग सूचनाओं को अविलम्ब सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षक द्वारा प्रतिदिन खेल खिलाने के निर्देश प्रदान करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक संस्था प्रधान प्रतिदिन शारीरिक शिक्षकों द्वारा खेल-खेलने हुए फोटो, विडियो वाट्स रूप ग्रुप पर शेयर करना सुनिश्चित करें तथा जो शारीरिक शिक्षक कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है उन्हें नोटिस देकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शाला दर्पण को अपडेट करवाने के लिए संस्था प्रधानो, शाला दर्पण प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षक को ब्लाॅक स्तर पर बैठक में बुलवाकर मौके पर ही गलतियों को सुधरवाया जावें।

इस अवसर पर रमसा के डीपीसी व जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा, एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी, डाईट प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता भीयाराम जोया एवं निष्पादक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

---000---

जवाहर नवोदय विधालय की चयन परीक्षा स्थगित

जालोर, 30 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए 10 फरवरी को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा प्रशासनिक कारणों से अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के प्राचार्य हरनाथसिंह चारण ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार सत्रा 2018-19 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 10 फरवरी को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2018 को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया हैं तथा अग्रिम परीक्षा तिथि आने पर सूचना प्रकाशित करवाा दी जाएगी।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जालोर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिले मंे 3 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 1 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के राजेन्द्र नगर स्थित गुर्जरों का वास निवासी हडमतसिंह पुत्रा देवाराम गुर्जर व सुश्री कंचन पुत्राी परबतसिंह गुर्जर की 3 अक्टूबर, 2017 को सड़क दुर्घटना में तथा रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा के मालवाड़ा निवासी मंगलाराम पुत्रा वचनाराम गर्ग की 30 अक्टूबर, 2017 को पानी के गड्डे में डूबने से घटित दुर्घटना मंे मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर व रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

---000---

कैंसर रोग परामर्श व निदान शिविर 4 फरवरी को
जालोर, 30 जनवरी। जिला मुख्यालय पर स्थित ट्रोमा सेन्टर में 4 फरवरी को कैंसर रोग परामर्श व निदान निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी.शर्मा ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय जालोर के अधीनस्थ संचालित ट्रोमा सेन्टर जालोर में कैंसर रोग परामर्श व निदान निःशुल्क शिविर का आयोजन 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। शिविर में एशियन कैंसर इन्स्टीट्यूट मुम्बई के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कैंसर रोग वरिष्ठ विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पेंढ़ाकर व उनकी टीम के सदस्य अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में पूर्व पंजीयन कराए मरीज ही परामर्श ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए कैंसर रोगी ट्रोमा सेन्टर जालोर में अपना अग्रिम पंजीयन 2 फरवरी तक करवा सकते हैं। मरीज शिविर में अपनी पुरानी समस्त रिपोर्ट अवश्य साथ लाए।

---000---

जैसलमेर दूसरे दिन डेडानसर मैदान में जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

 जैसलमेर दूसरे दिन डेडानसर मैदान में जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ


जैसलमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मरू महोत्सव के दूसरे दिवस मंगलवार को डेडानसर मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रमों के दौरान समस्त नागरिक एवं कर्मचारी को कृष्ठ रोग मुक्त करने के लिए शपथ दिलाई गई।
भारत के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनट का मौन
भारत के शहीदों की स्मृति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार, 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11 बजे मौन धारण कर शहीदों को श्रृद्वा सहित स्मरण किया गया।  इस अवसर पर सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीना, कोषाधिकारी सुषील भाटिया के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित थंे।

प्रसार की आमसभा राज्य जनसम्पर्ककर्मी विधानसभा सत्रके दौरान करेंगे आंदोलन

प्रसार की आमसभा

राज्य जनसम्पर्ककर्मी विधानसभा सत्रके दौरान करेंगे आंदोलन

जयपुर, 30 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के अधिकारियों में विभाग की कार्य प्रणाली (राज्य सरकार) के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है। पब्लिक रिलेशन्स एण्ड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘प्रसार‘ ने बैठक कर निर्णय लिया है कि सेवाओं में सुधार से संबंधित मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं, तो आगामी विधानसभा सत्रके दौरान ही आंदोलन किया जाएगा। प्रसार की विशेष बैठक में उच्चाधिकारियों सहित आमसभा के सभी सदस्यों ने एकमत होकर इस निर्णय का समर्थन किया।

प्रसार के अध्यक्ष सीताराम मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्षों में विभाग का ढांचा और माहौल लगातार बिगड़ा है और सभी अधिकारी वर्तमान स्थितियों में राजकीय कार्य सम्पादित करने में असहज महसूस कर रहे हैं। विभाग में जानबूझकर लंबे समय से भर्तियां नहीं की जा रही हैं और रिक्त पदों को समाप्त कर पदोन्नति के अवसर खत्म किए जा रहे हैंं। साथ ही, अधिकारियों को आवश्यक संसाधनों से भी वंचित किया जा रहा है। सदस्यों ने कहा कि उनके हितों पर हो रहा यह कुठाराघात अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




प्रसार के सदस्यों ने निदेशक की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की। कई अधिकारी उनके व्यवहार से क्षुब्ध नजर आए। उन्होंने कहा कि बिना संसाधनों के मौखिक आदेशों से कार्य कराए जाने के कारण वे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। साथ ही, बिना अवकाश के लगातार कार्य करने से उनका पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। सदस्यों ने कहा कि कई अधिकारियों को बिना वजह एवं बिना पर्याप्त कारण के नोटिस देकर, वेतन अथवा वेतनवृद्धि रोक कर तथा चार्जशीट देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रताड़ना के इस व्यवहार से परेशान होकर विगत कुछ ही समय में कई अधिकारी समय-पूर्व सेवानिवृत्ति लेने पर मजबूर हुए हैं, जबकि विभाग में लंबे समय से काफी पद रिक्त चल रहे हैं।




सदस्यों ने विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए कोई तर्कसंगत नीति नहीं होने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग की निदेशक मनमर्जी से और परेशान करने के इरादे से अधिकारियों के तबादले कर रही हैं। यहां तक कि स्थानांतरण आदेश में कार्यग्रहण के लिए नियमानुसार दिया जाने वाला न्यूनतम समय भी नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते कुछ अधिकारी न्यायालय की शरण लेने को मजबूर हुए। इतना ही नहीं, वेतन संबंधी मामलों में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों को भी निदेशक ने दरकिनार कर दिया है।




बाड़मेर दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को अर्पित किए श्रद्वासुमन



बाड़मेर  दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को अर्पित किए श्रद्वासुमन
बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा माल्यार्पण के बाद रेलवे स्टेशन के आगे आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।

अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता, कैलाश कोटडि़या समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के सामने शहीदांे के सम्मान मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, दीपसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि ,अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन, गांधीजी के भजनांे के अलावा देशभक्ति गीतांे की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दो मिनट मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके दो मिनट उपरांत ऑल क्लियर का सायरन बजाना गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले भर मंे विभिन्न विभागांे एवं संगठनांे की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फिल्म प्रदर्शन, भाषण, वार्ता आदि के जरिए आमजन को देश के महान स्वतंत्रता संग्राम और उनमें अमर सेनानियों की शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

आपसी समन्वय से योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंःगोयल

आपसी समन्वय से योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंःगोयल
-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 30 जनवरी। विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य करें। ताकि आमजन को सरकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके। प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए इनको प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बाड़मेर जिले मंे जन प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकांे के प्रयासांे की बदौलत 380 ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित किया गया है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को प्रत्येक विकास योजना के क्रियान्वयन मंे प्रथम स्थान पर लाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तृतीय चरण के कार्य आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण करवाने के लिए कहा, ताकि आगामी बारिश के दौरान अधिकाधिक जल संग्रहण हो सके। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें की गुणवत्ता मंे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं जन सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने टयूबवैल खुदवाने एवं कमीशंड करवाने, मनरेगा मंे कार्य स्वीकृत करवाने, सामग्री मद मंे राशि आवंटित करवाने, चिकित्सा विभाग से संबंधित लंबित जांच करवाने के मामले उठाए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न विकास योजनाआंे मंे हुई अब तक की प्रगति के बारे मंे बताया। उन्हांेने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण मंे प्रस्तावित कार्याें की जानकारी दी। बैठक मंे गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम, धनाउ प्रधान सुश्री भगवती, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने जनहित से जुड़े कई मामले उठाए। इस दौरान राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, रणजीतसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चालीस हजार लीटर क्षमता के बन सकेंगे टांकेः प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराया कि विभिन्न योजनाआंे मंे अधिकतम तीस हजार लीटर क्षमता के टांके बनाने के आदेश के कारण दिक्कत आ रही है। इस पर प्रभारी मंत्री गोयल ने दूरभाष पर विभागीय अधिकारियांे से बातचीत की। इस पर अवगत कराया गया कि इस संबंध मंे संशोधित आदेश भिजवा दिया जाएगा।

बालोतरा । वन विभाग की उदासीनता से क्षेत्र के राष्ट्रीय पक्षी मोर का हो रहा शिकार, वन विभाग के अधिकारी नींद मे

बालोतरा । वन विभाग की उदासीनता से क्षेत्र के राष्ट्रीय पक्षी मोर का हो रहा शिकार, वन विभाग के अधिकारी नींद मे

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मे वन विभाग महज एक कागजी विभाग बनकर रह गया है। बालोतरा के क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय ने नियुक्त क्षेत्रीय अधिकारी व अन्य कार्मिक केवल कार्यालय मे कुर्सियो की शोभा बढ़ाते है तो क्षेत्र मे वन सम्पदा जंगल माफियाओ की भेट चढ़ रही है। पशु-पक्षीयो के शिकार की घटनाये बढ़ रही है ओर वन विभाग के अधिकारीयो को पता तक नही चलता है। 


गाव मे कई दिनों से हो रहा था राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, ग्रामीणों ने रैकी कर पकड़ा शिकारी को


बलोतरा उपखंड के गांव सिनली जागीर में पिछले 2 दिन से मोरों को मारने की घटनाएं हो रही थी ओर वन विभाग के अधिकारियो को कानों कान खबर नही थी या शायद आँखे मूंद रखी थी। ग्रामीणों को शक हुआ तो एक शिकारी को रंगे हाथो धर दबोचा। शिकारी के पास बोरे मे तीन- चार मोर मृत पाए गए एवं घायल मिले  2-3 मोरों का इलाज भी चल रहा है । मोर का शिकार करने  वाले एक व्यक्ति को नाकोडा पुलिस की मदद से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने मृत मोरों के साथ गिरफ्तार किया है । 

गिरफ्तार शिकारी के ऊपर पहले से चल रहे है मोर के शिकार के मामले-

सूत्रो के अनुसार ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए शिकारी के ऊपर पहले से मोर के शिकार के अनेक मामले चल रहे है।

इनका कहना है

उपखंड मे राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के चलते मोरो की तादाद बड़ी तेजी से कम हो रही है जो चिंता का विषय है पर वन विभाग के स्थानीय अधिकारी इसको गंभीरता से नही ले रहे है।

कानाराम साईं, पर्यावरण प्रेमी

बाड़मेर 5 वर्षो से पैरोल से फरार ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता



      प्रेस नोट:-दिनांक 30.01.2018

बाड़मेर 5 वर्षो से पैरोल से फरार ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर प्रकरण संख्या 371/10 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट, 420 भादस व 4/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना कोतवाली जिला जालौर में सजायफ्ता बंदी पप्पाराम पुत्र सुखराम जाति विष्नोई निवासी गवालनाडा पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर दिनांक 21.09.2013 को माननीय एनडीपीएस एक्ट कैसेज न्यायालय जोधपुर से पैरोल पर रिहा होकर पैरोल से फरार हो गया। 
                  डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु श्री ओमप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर के नेतृत्व में एक विषेष दल का गठन किया जाकर अपराधी की गिरफ्तारी पर दिनांक 15.09.17 को 2000/-रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया। विषेष टीम द्वारा गहन प्रयास करते हुए तकनिकी व सूत्र सूचना के आधार पर फरार अपराधी को सरहद गांव बसाडी पुलिस थाना बडवाडा जिला कटनी (मध्यप्रदेष) से कल दिनंाक 29.01.2018 को वक्त 01.30 पीएम पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।  उक्त मुलजिम पिछले पांच वर्षो से पैरोल से फरार चल रहा था । 
स्
                                                                            

सोमवार, 29 जनवरी 2018

इस महिला सांसद ने बेटी को घोड़ी पर बिठाकर पेश की मिसाल

इस महिला सांसद ने बेटी को घोड़ी पर बिठाकर पेश की मिसाल

इस महिला सांसद ने बेटी को घोड़ी पर बिठाकर पेश की मिसाल
राजस्थान में झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद संतोष अहलावत ने अपनी बेटी को घोड़ी पर बिठाकर मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बेटा और बेटी में फर्क नहीं होने का संदेश दिया। अहलावत की बेटी गार्गी का विवाह 6 फरवरी को होना है।



इससे पूर्व सोमवार को अहलवात के पैतृक गांव सूरजगढ़ में गार्गी को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी (निकासी) निकाली गई। दरअसल,बिंदौरी बेटे की निकालने की परम्परा है, लेकिन झुंझुंनू जिले में बेटी और बेटे में बढ़ते भेद को मिटाने के लिए अहलावत ने यह कदम उठाया है। सांसद ने अपनी बेटी को दूल्हे की तरह सजाया और फिर घोड़ी पर बिठाकर बिदौरी निकाली निकाली गई। इसमें काफी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।




ब्रिटेन से एमबीए करने वाली अहलावत का कहना है कि हमारे क्षेत्र में बेटी और बेटे में फर्क को देखते हुए परिजनों ने मेरा विवाह बेटे की तरह ही करने का निर्णय लिया और घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकाली गई।

अजमेर जिले में मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें

अजमेर  जिले में मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें


लोगों ने जोश के साथ की मतदान की शुरूआत, नव मतदाता भी लगे कतार में
    अजमेर 29 जनवरी। लोकसभा उप चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने अभय कमाण्ड सेन्टर स्थित कंट्रोल रूम एवं अधिकारियों से व्यक्तिगत बात कर चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।  
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल, पर्यवेक्षक श्री ए. एम. कवड़े एवं श्री रामबाबू ने मतदान की प्रक्रिया पर निगरानी बनाएं रखी।

अजमेर में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
    अजमेर, 29 जनवरी। लोकसभा चुनाव के तहत अजमेर जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। जिले में कही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने के लिए जिले के सभी मतदाताओं, नागरिकों, मतदान दलों, चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की जागरूकता से हुए अच्छे मतदान के लिए भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
     

मतदान दलों का पहुंचना जारी

अजमेर, 29 जनवरी। जिले में लोकसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने के बाद मतदान दल गुरूवार शाम से पॉलीटेक्निक कॉलेज पर पहुंचना शुरू हो गये। यहां पर ई.वी.एम. को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉग रूम में रखा गया है।


मतगणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं होंगे सुरक्षा कवच प्राप्त मंत्री, विधायक
मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध
    अजमेर, 29 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी एक फरवरी को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज  में होने वाली मतगणना के दौरान मंत्री, सांसद या विधायक के मतगणना केन्द्रों में प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ऎसा कोई भी व्यक्ति जो सांसद, विधायक, मंत्री, नगरपालिका, परिषद, निगम का सभापति या अध्यक्ष या मेयर, जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधान है, जिसे सुरक्षा कवच प्राप्त है, उन्हें मतगणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकता है। केवल अभ्यर्थी के रूप में ही ऎसे व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र में आने की अनुमति है किन्तु उनके साथ कोई सुरक्षाकर्मी मतगणना केन्द्र में नहीं आ सकेगा। ऎसी स्थिति में उस अभ्यर्थी  को इस आशय का परिवचन भी दिया जाएगा कि उसने मतगणना केन्द्र में आने के लिए अपनी इच्छा से सुरक्षा कवच छोड़ा है।
    उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतगणना अभियकर्ता  जिस विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त है वे उसी विधानसभा क्षेत्र में अपनी निर्धारित गणन टेबल पर ही बैठ सकेगें उन्हें अन्य गणन टेबल पर अथवा अन्य गण कक्षों में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र लगाना आवश्यक होगा।

मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार को
    अजमेर, 29 जनवरी। अजमेर लोकसभा उप चुनाव की मतगणना से जुड़े परिवेक्षकों, मतगणना सहायकों तथा माईक्रो पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण मंगलवार 30 जनवरी को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जयपुर रोड़ स्थित ओडोटोरियम में आयोजित होगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने दी।

शहीद दिवस पर बापू को देंगे श्रद्धांजल
    अजमेर, 29 जनवरी। शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएंगी।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चौहान ने बताया कि मंगलवार को गांधी भवन में प्रातः 10. 30 बजे राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर रामधुन के साथ पुष्पार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात 11 बजे शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।



निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी प्रशिक्षण 23 फरवरी को
    अजमेर, 29 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में प्रशिक्षण 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा 3 मार्च तक प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही 26 फरवरी को प्रातः 11 बजे निर्वाचन व्यय के अंतिम लेखों के मिलान की बैठक आयोजित होगी। इनमें उम्मीदवार अथवा उनके द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय अभिकर्ता मूल निर्वाचन व्यय रजिस्टर, मूल वाउचर्स, बैंक पासबुक एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ भाग लेंगे।



कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा 30 जनवरी से
    अजमेर, 29 जनवरी। जिले में कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाया जाएगा।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चौहान ने बताया कि 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान पखवाड़े का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दौरान जिले को कुष्ठ रोग मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अन्तर्गत कुष्ठ रोग ग्रसित मरीज को खोजकर उसका तुरन्त पूर्ण इलाज करवाया जाएगा। कुष्ठ रोगी के प्रति भेदभाव रहित व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जैसलमेर मरू महोत्सव 2018 खूब जमी सांस्कृतिक संध्या, विख्यात कलाकारों ने बिखेरी बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां






जैसलमेर मरू महोत्सव 2018

खूब जमी सांस्कृतिक संध्या, विख्यात कलाकारों ने बिखेरी बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
जैसलमेर, 29 जनवरी। जैसलमेर में विष्व विख्यात ‘मरू महोत्सव‘ 2018 के पहले दिन जनवरी की शाम शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न प्रान्तों से आए ख्यातनाम कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष कर दर्षकों का मन मोह लिया। इस दौरान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला एवं सत्र न्यायधीष मदनलाल भाटी, मेहमानी में जिला प्रषासनिक अधिकारी, सेना व पुलिस अधिकारी के साथ ही हजारों की संख्या में देषी विदेषी पर्यटक मौजूद थे जिन्होंने मरू मेले की सुरमयी सांस्कृतिक सांझ का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना, उप निदेषक भानुप्रताप सहित विभिन्न अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा शहर व आसपास के क्षेत्रों के संगीतप्रेमी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक सांझ की शुरुआत बाडमेर जिले के केसुला गांव के हाकमखां मंगणियार एवं उनकी पार्टी ने मांड गायन ‘‘ केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देष ‘‘ गीत प्रस्तुत कर राजस्थानी स्वागत संस्कृति से रूबरू कराया। सांस्कृतिक संाझ में पष्चिमी क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र पटियाला के अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार निवेदिता भारती महाजन एवं उनकी सखियों ने जम्मू कष्मीर की लोक संस्कृति का प्रसिद्व कष्मीरी रूफ नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को कष्मीरी संस्कृति से रूबरू कराया। वहीं उत्तर क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र हिमाचल प्रदेष के राष्ट्रीय शारदा कला मंच धरोटी के नरेष कुमार एवं उनके दल द्वारा दीपक नृत्य की प्रस्तुती कर हिमाचल की लोक संस्कृति का संजीव प्रदर्षन किया वहीं इन लोक नृत्यगनाओं ने अपने सिर पर उल्टा पानी का लोटा रखकर उस पर दीप प्रजवल्लित कर इतना शानदार नृत्य प्रस्तुत किया कि सभी दर्षक मोहित हो उठें।

सांस्कृतिक सांझ में गुजरात के विजय बगुला एण्ड पार्टी ने गुजरात के लोक पर्व दीपावली एवं नवरात्रि पर गीत प्रस्तुत किए जाने वाले डांगी नृत्य को प्रस्तुत कर दर्षकों को गुजरात की संस्कृति से अवगत कराया। वहीं गुजरात भावनगर के नीतिन दवे ने गरबा रास कर नवरात्रि पर्व से साक्षात कराया।

वहीं जैसलमेर में बिजली के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके अन्नू सौलंकी ने ‘‘ होलिया में उडे रे गुलाल, गयो रंग मेले में‘‘ ढोल की थाप पर बहुत तेजी के साथ घुटनों के बल पर घुटना चकरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को अचंभित सा कर दिया।

सांस्कृति संध्या में बसावा के बच्चू भाई एस एवं उनके लोक कलाकारों द्वारा माता की झांकी के रूप में होली के पर्व पर आयोजित किए जाने वाले हैरत अंगेज समूह नृत्य पेष कर दर्षकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। सांस्कृति सांझ में इमरान सिन्धी ने सिंधी धमाल की शानदान प्रस्तुती की इसमें लोक कलाकारों ने नारियल को अपने सिर पर फोडकर हैरत अंगेज प्रदर्षन किया। सांस्कृतिक सांझ मंे जैसलमेर मूलसागर के अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार तगाराम भील ने अलगांेजा वादन से राजस्थानी गीतों के स्वरों की इतनी शानदार प्रस्तुती की कि सभी दर्षक मनमोहित हो गए।

सांस्कृतिक सांझ में जैसलमेर के ख्यातनाम लोक कलाकार हसन खां ने राजस्थानी गीत ‘‘ मीठी बोली रा साहेबा ‘‘ पेष कर पूरे माहौल को आनंदित सा कर दिया। भरतपुर के ख्यातनाम लोक कलाकार अषोक शर्मा ने मयूर नृत्य की शानदान प्रस्तुती की वहीं पंजाब के गुरजीदसिंह ने भांगडा एवं जिंदवा नृत्य कर पंजाबी लोक संस्कृति से दर्षकों को रूबरू कराया एवं उनको मोहित कर दिया।

सांस्कृतिक समारोह के दौरान स्टेडियम का चप्पा चप्पा दर्षकों से भरा रहा। सांस्कृतिक सांझ की आकाषवाणी के उद्घोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में कार्यक्रम का संचालन किया एवं उनकी खूबियों के बारे में दर्षकों को अवगत कराया। अंग्रेजी उदघोषक गुलनाज ने अंग्रेजी में उदघोषणा कर विेदेषी पर्यटकों को भारतीय लोक संस्कृति से अवगत कराया। इस दौरान उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल भी उपस्थित थे।

----000----

चूरू अजय जैतपुरा हत्याकाण्ड का नामजद आरोपी गिरफ्तार

चूरू अजय जैतपुरा हत्याकाण्ड का नामजद आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 17.01.2018 कोपुलिसथानाराजगढपरमु.न. 23/2018 धारा147, 148, 149, 342, 307, 302,120बी भादस वा 27 आर्मस एक्ट मेंदर्जहुआथा।जिसमेंनामजदआरोपीसम्पतनेहरापुत्र रामचन्द्रनिवासीकालोडी, मिन्टुमोडासीया, राजेषपुत्र मेवासिहं, प्रवीणपुत्र दलीपनिवासीगणकैर की ढाणी, अक्षय वा विपिननिवासीगणपहाडी, कुलदीपनिवासीमिठी (हरियाणा) नवीनकाकडोली, संदीपउर्फकालुनिवासी सिंघाणी हरियाणा वा दो-तीनअन्य कोन्यायालय परिसरमेंअन्धा धुंध फायरिंगकरथानाहमीरवास के हिस्ट्रीषीटरअजय कुमारपुत्र विद्याधरजातिजाटनिवासीजैतपुरा व दोअन्य व अधिवक्ता के गोलीमारीगईथीजिसमेंअजय कुमार की मृत्युहोगईथीऔरआदिपरपुलिस अधीक्षकश्रीराहुलबारहट व अतिरिक्तपुलिस अधीक्षकराजगढ व वृताधिकारीमहोदय राजगढ के निर्देेषनमेंचारटीमेंगठितकीगईथी।जोलगातारमुल्जिमों के घरोंपरछिपने के सम्भावितस्थानोंपरदबिषदीजारहीथी। व हरियाणापुलिसकीभीमददलीजारहीथी।आजदिनांक 29.01.2018 कोथानाधिकारीपुलिसथानाराजगढश्रीभगवानसहाय मीनापु.नि. मय श्रीबलवानसिहं, श्रीमुकेषकुमारकानि. श्रीप्रमोदकुमारकानि., अजय कुमार, प्रदीपकुमार, विजेन्द्रकुमारकानि. कोकलदिनांक 28.01.2018 सेसुचना मिल रहीथीकिनामजदमुल्जिमसन्दीपकुमारउर्फकालुपुत्र कुरडारामजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीसिघांनीपुलिसथानालुहारू जो घटनादिनांकसेभागकरबैंगलोरचलागयाथा।जोबैंगलोरसेप्लेनसेवापिसदिल्लीहोतेहुयेआजअपनेसाथीप्रवीण व राजेष के घरपरआरहाहैजिसपरथानाधिकारी मय टीमदोदिनसेलगातारपिछाकररहीथी व हरियाणा की सीआईए की टीमभीइसकापिछाकररहेथे।जोथानाबहलसेकैर की ढाणी जानेवालेकच्चेरास्तेपरसरसों के खेतमेंछुपकरनजर रखीजारहीथी।मुखबीर के बतायेहुलियानुसारउक्तव्यक्तिसन्दीपकुमारउर्फकालुथा।जिसेबादपुछताछथानालेकरआये।मुल्जिम द्वाराअपनेजुर्मकोस्वीकारकिया।जिसकोबादअनुसंधानबापर्दागिरफतारकियागया।मुल्जिमसन्दीप के पुर्वमेंभी छः मुकदमेंविचाराधिनहै।जोथानाबहलमें धारा 307 भादस व पिलानीमें धारा 307 भादस व लुहारू मेंभी धारा 307 भादस व अन्य मुकदमेंमेंवांछितहै।जिनमेंसेइनमेंगिरफतारी शेषहै।जिलापुलिस अधीक्षक चूरू द्वारामुल्जिमकीगिरफतारीपर 5000/-रूपयेकाईनाम रखागयाहै।मुल्जिमकोकलमाननीय न्यायालय मेंपेषकियाजाकरपीसीरिमांडहासिलकियाजायेगा।मुल्जिमकोगहनतासेअनुसंधानकियाजाकरअन्य मुल्जिमान व घटनामेंप्रयुक्तहथियारोंकोबरामदकियाजायेगा।

प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने गए डीएसपी ने मारी खुद को गोली, मौत

प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने गए डीएसपी ने मारी खुद को गोली, मौत
प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने गए डीएसपी ने मारी खुद को गोली, मौत

जैतो के यूनिवर्सिटी कॉलेज में सोमवार को एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रदर्शन के दौरान डीएसपी जैतो बलजिंदर सिंह संधू ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। गोली डीएसपी की कनपटी के दूसरी ओर निकलकर साथ खड़े कांस्टेबल की आंख में जा लगी। दोनों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने डीएसपी को मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ खुदकशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।




थाना जैतो के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह पर बस स्टैंड से यूनिवर्सिटी कॉलेज की बी-कॉम फस्र्ट ईयर की छात्रा और सेकेंड ईयर के दो छात्रों को थाने ले जाकर पीटने का आरोप है। पीडि़त छात्रों के अभिभावकों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी, लेकिन एसएचओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन पहले भी विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाना जैतो का घेराव कर एसएचओ से माफी मांगने की मांग रखी थी। माफी न मांगने पर एक्शन कमेटी ने सोमवार को यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया था।प्रदर्शन के दौरान एक्शन कमेटी के प्रदर्शनकारियों व छात्रों के बीच विवाद हो गया। एक्शन कमेटी में शामिल भाकियू से संबंधित नेता का बेटा रिवॉल्वर लेकर पहुंच गया, जिसका छात्रों ने विरोध किया। डीएसपी बलजिंदर सिंह ने उक्त युवक को पकड़ कर गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी कॉलेज में घुस गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने एक गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। इस बीच प्रदर्शनकारियों को समझाते समय डीएसपी ने अचानक अपनी रिवॉल्वर निकाली और खुद को गोली मार ली। गोली दूसरी ओर से निकलकर सीआइए स्टाफ के कांस्टेबल लाल सिंह की आंख में लगी।

बाड़मेर। सोने की चैन छीन कर ले जाने के आरोपी की जमानत खारिज*

*

बाड़मेर। सोने की चैन छीन कर ले जाने के आरोपी की जमानत खारिज*
बाड़मेर।शहर के कल्याणपुरा इलाके मे किराणे का कारोबार करने वाले पोकरराम की सोने की चैन छीन कर ले जाने के मामले मे कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये आरोपी की जमानत अर्जी यहां की सीजेएम वमीतासिंह ने खारिज कर ली हैं।

प्राप्त खबर के अनुसार पोकरराम अपनी दुकान पर बैठा था। उस वक्त सवाईराम वल्द बंशीलाल माली निवासी शास्त्रीनगर बाड़मेर वहां पहुंचा और सिगरेट मांगी। सिगरेट के पैसे देने के दौरान मौका पाकर उसने पोकरराम की चैन छीन ली और रफू हो गया। पुलिस ने इस मामले मे सवाई को अदालत मे पेश किया। जहां उसकी ओर से अधिवक्ता हेतुदान ने सीजेएम कोर्ट मे जमानत का आवेदन पेश किया। लेकिन परिवादी की ओर से एडवोकेट मुकेश जैन ने पैरवी करते हुए कहा कि धारा 392 के तहत आरोपी ने गंभीर अपराध किया हैं। अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी बहस बाद खारिज कर ली हैं।

,जालोर यातायात व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही करें- कोठारी



 ,जालोर यातायात व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही करें- कोठारी
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में कलक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 29 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के साथ ही परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी पूर्ण बनाने की दिशा में परिवहन एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें ताकि लोगों को आवागमन में अधिक सुविधा हो सके।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी सोमवार को जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर को कहा कि नगरीय क्षेत्रा में नो-पार्किंग जोन के आदेश की सख्ती से पालना होनी चाहिए वही वे स्वयं समय-समय पर निरीक्षण करें तथा जहाँ पर भी अवहेलना पाई जाये उनके विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि जिले में चलने वाले अवैध वाहनों की प्रभावी ढंग से चैकिंग की जाये साथ ही भविष्य में बैठक में बनाये गये चालानों की संख्या आदि की भी जानकारी दे। उन्होनें निर्देशित किया कि निजी बसों को परमिट जारी करने के बावजूद भी निर्धारित ग्रामीण क्षेत्रों में बसे नही जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही करे तथा जिले में जितने भी बस मार्ग तय है उनकी सम्पूर्ण जानकारी चार्ट में तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भी इसकी जानकारी दी जा सके।

बैठक में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जालोर के औद्योगिक क्षेत्रा, भीनमाल का करड़ा चैराहा एवं सांचैर के राष्ट्रीय मार्ग पर सामान्य रूप से यातायात व्यवस्था सही नही रहती है इसलिए पुलिस यातायात कर्मियों को पाबन्द किया जाये वही सांचैर के राष्ट्रीय मार्ग पर ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करे।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों व चैराहों पर पार्किंग लाईन होनी चाहिए ताकि यातायात कर्मी उसके अनुसार आवश्यक कार्यवाही कर सके। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में प्रस्तावित बिन्दुओं व प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी वही सदस्य मदनराज बोहरा ने जालोर-आहोर के लिए रेल्वे का अण्डर ब्रिज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन विभाग का बीट कार्मिक बनाने का भी सुझाव दिया। बैठक में सदस्य मादाराम, अम्बालाल, कालूराज मेहता, राजू चैधरी व नन्दलाल खटीक ने भी अपने सुझाव दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना एवं टैक्सी यूनियन के मोहम्मद हुसैन सहित विभिन्न अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

---000---

जिला परिषद की विशेष बैठक में 94811.69 लाख की राशि के कार्यो का अनुमोदन
जालोर 29 जनवरी । जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद की विशेष बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष में 94811.69 लाख की राशि के 1 लाख 12 हजार 60 प्रस्तावित कार्यो का अनुमोदन किया गया।

जिला परिषद के सभा कक्ष में सोमवार को परिषद की विशेष बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की वार्षिक कार्य योजना 2018-19 पर विचार विमर्श के उपरान्त अनुमोदन किया गया जिसमें जिले में एमजी नरेगा के तहत अनुमोदित 1 लाख 12 हजार 60 कार्यो पर श्रम के रूप में 56821.99 लाख एवं सामग्री के रूप में 37989. 70 लाख की राशि व्यय की जायेगी। वार्षिक कार्य योजना के तहत जिले में सर्वाधिक चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा में 42 हजार 777 कार्यो पर 15350.00 लाख रूपये व्यय किये जायेगे वही भीनमाल पचंायत समिति क्षेत्रा में 20 हजार 476 कार्यो पर 13797.47 लाख रूपये, सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में 15 हजार 483 कार्यो पर 16343.60 लाख रूपये, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा में 14 हजार 172 कार्यो पर 15472.17 लाख रूपये, जसवन्तपुरा में 7 हजार 21 कार्यो पर 3984.76 लाख रूपये, जालोर में 5 हजार 98 कार्यो पर 9058.69 लाख रूपये, आहोर में 4 हजार 635 कार्यो पर 10820.10 लाख रूपये एवं सायला पंचायत समिति क्षेत्रा में 2 हजार 398 प्रस्तावित कार्यो पर 9984.90 लाख रूपयों की राशि व्यय की जायेगी।

बैठक में जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि एमजी नरेगा के तहत गत वित्तीय वर्षो में जहाॅ पर स्वीकृत कार्य किन्ही कारणों से प्रारभ्भ नही हुए है उन्हे फोर क्लोज किया जाये ताकि उनके स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत किये जा सकें। उन्होनें कहा कि अनुमोदित कार्य योजना के तहत वित्तीय वर्ष की माहवार योजना बनाई गई है जिसके अनुरूप कार्य किया जाये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बैठक में अनुमोदित कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, सायला प्रधान जबरसिंह, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, चितलवाना प्रधान हनुमान भादू, सांचैर प्रधान टाबाराम, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कवंर, सदस्य मंगलसिंह, माधोसिंह, खेमराज देसाई व मेघराज ने भी अपने-अपने सुझाव दिए । बैठक में सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

शहीद दिवस पर 2 मिनिट का मौन

जालोर 29 जनवरी। शहीद दिवस 30 जनवरी को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं कार्यालयों में भाषण, वार्ता एवं मौन आदि का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, जिला शिक्षा अधिकारियों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक व जालोर नगरपरिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि भारत के स्वतंन्त्राता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को कार्यालयों में 2 मिनट का मौन तथा शिक्षण संस्थाओं में भाषण व वार्ता आदि का आयोजन उन्हंे श्रद्धासुमन अर्पित किये जाये।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी सर्किल पर पूर्वान्ह 10़.30 बजे कार्यक्रम प्रारम्भ कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्षार्पण किया जाएगा तथा रामधुनों व गांधीजी के प्रिय भजनों की गान किया जाएगा। प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

----000---

35 प्रथम लेवल नये अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मंगलवार को
जालोर, 29 जनवरी। जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परिणाम के तहत आवेदन की अन्तिम तिथि तक पात्राता पूर्ण नही करने वाले एवं न्यायिक निर्णयो की अनुपालना में 35 तृतीय श्रेणी अध्यापक प्रथम लेवल नये अभ्यर्थियो की काउंसलिंग 30 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10 बजे से की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि काउंसलिंग योग्य अभ्यर्थियो की वरियता सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) जालोर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त पदो पर पदस्थापन प्रस्ताव काउन्सलिंग कमेटी द्वारा तैयार किये जायेंगे ।

---000---

बाड़मेर वाहन पलटा युवक की मौत

बाड़मेर वाहन पलटा युवक की मौत 

बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में बीसू कल्ला से भियांड रोड़ पर एक मारुति वैन पलट गई। इस सड़क हादसे में वैन चालक की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैन गाड़ी मे 5 लोग सवार थे। कुछ बदमाशों लूट के प्रयास मे लाल कलर की कार से भींयाड रोड़ पर मारुति वैन का पीछा किया। इस दौरान वैन चालक मोहन ने वैन को स्पीड से भगाया। तेज़ गति से मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे मे 4 लोग घायल हो गए।

घायलों ने बताया कि मारुति वैन के पलटी खाने के बाद पीछा कर रहे अज्ञात बदमाशों ने घायलों के साथ मारपीट भी की। किसी अज्ञात की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया।