सोमवार, 29 जनवरी 2018

प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने गए डीएसपी ने मारी खुद को गोली, मौत

प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने गए डीएसपी ने मारी खुद को गोली, मौत
प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने गए डीएसपी ने मारी खुद को गोली, मौत

जैतो के यूनिवर्सिटी कॉलेज में सोमवार को एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रदर्शन के दौरान डीएसपी जैतो बलजिंदर सिंह संधू ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। गोली डीएसपी की कनपटी के दूसरी ओर निकलकर साथ खड़े कांस्टेबल की आंख में जा लगी। दोनों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने डीएसपी को मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ खुदकशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।




थाना जैतो के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह पर बस स्टैंड से यूनिवर्सिटी कॉलेज की बी-कॉम फस्र्ट ईयर की छात्रा और सेकेंड ईयर के दो छात्रों को थाने ले जाकर पीटने का आरोप है। पीडि़त छात्रों के अभिभावकों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी, लेकिन एसएचओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन पहले भी विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाना जैतो का घेराव कर एसएचओ से माफी मांगने की मांग रखी थी। माफी न मांगने पर एक्शन कमेटी ने सोमवार को यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया था।प्रदर्शन के दौरान एक्शन कमेटी के प्रदर्शनकारियों व छात्रों के बीच विवाद हो गया। एक्शन कमेटी में शामिल भाकियू से संबंधित नेता का बेटा रिवॉल्वर लेकर पहुंच गया, जिसका छात्रों ने विरोध किया। डीएसपी बलजिंदर सिंह ने उक्त युवक को पकड़ कर गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी कॉलेज में घुस गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने एक गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। इस बीच प्रदर्शनकारियों को समझाते समय डीएसपी ने अचानक अपनी रिवॉल्वर निकाली और खुद को गोली मार ली। गोली दूसरी ओर से निकलकर सीआइए स्टाफ के कांस्टेबल लाल सिंह की आंख में लगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें