मंगलवार, 30 जनवरी 2018

बाड़मेर दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को अर्पित किए श्रद्वासुमन



बाड़मेर  दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को अर्पित किए श्रद्वासुमन
बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा माल्यार्पण के बाद रेलवे स्टेशन के आगे आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।

अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता, कैलाश कोटडि़या समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के सामने शहीदांे के सम्मान मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, दीपसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि ,अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन, गांधीजी के भजनांे के अलावा देशभक्ति गीतांे की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दो मिनट मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके दो मिनट उपरांत ऑल क्लियर का सायरन बजाना गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले भर मंे विभिन्न विभागांे एवं संगठनांे की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फिल्म प्रदर्शन, भाषण, वार्ता आदि के जरिए आमजन को देश के महान स्वतंत्रता संग्राम और उनमें अमर सेनानियों की शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें