गुरुवार, 28 सितंबर 2017

बाड़मेर कुकुरमुत्तों की तरह कहाँ से आ गई संस्थाएं।प्रमुख सचिव के दौरे में लगाए फर्जी बेनर*

बाड़मेर कुकुरमुत्तों की तरह कहाँ से आ गई संस्थाएं।प्रमुख सचिव के दौरे में लगाए फर्जी बेनर*

*बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता के दौरे में राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के एन वक्त पहले मेडिकल हेल्थ मुद्दे पे कागजो में काम कर रही कुछ संस्थाओंो के बेनर्स लगे।जबकि इन संस्थाओं को कभी अस्पताल में काम करते नही देखा।मगर शासन सचिव से नम्बर बढ़ाने की होड़ में रातों रात बेनर्स तैयार करवा कर उन स्थानों पे लगवा दिए जहां जहां सचिव को जान था। मजे की बात प्रनुख चिकित्सा अधिकारी ने इनको पोस्टर बेनर लगाने से रोक नही सके।।अस्पताल परिसर में कभी कोई संस्तान कार्य करते नही दिखी।कुछ संस्थाओं ने अपनी दुकानदारी जमाने के लिए वीनू गुप्ता की नजरों ने खुद को कार्य वाले साबित करना चाहते थे। इन संगठनों का कोई मोरल नही है।दिखावा करके पैसा ऐंठन एक मात्र  उद्देश्य है  एक संगठन ने तो लाइफ लाइन एक्सप्रेस के उद्घाटन का प्रेस नोट ऐसे खुद ने जारी किया जेसे प्रमुझ शासन सचिव का कार्यक्रम इस संगठन ने ही करवाया।।मजे की बात बहती गंगा में इस संगठन ने हाथ  धोने का असफल प्रयास किये।।छपास रोग से ग्रसित संगठन प्रशासन पर हावी है।।कलेक्टर सहित जन प्रतिनिधि और अधिकारीअस्पताल  के इतने निरीक्षण करते है कभी किसी स्वयं सेवी संगठन को काम करते देखा।।फिर योजनाओं के या जागरूकता के बैनर लगाने होते तो पहले ही लगा देते सचिव के दौरे पे ही क्यों याद आये।।

बुधवार, 27 सितंबर 2017

जोधपुर – बाडमेर रोड पर धवा-डोली के टोल नाके पर फायरिंग



जोधपुर – बाडमेर रोड पर धवा-डोली के टोल नाके पर फायरिंग

दस गाडिय़ों भरकर आए तीन दर्जन से अधिक बदमाशों ने की तोडफ़ोड़, हथियार की नोंक पर नाकाबंदी तोड़कर हुए फरार

जोधपुर। संभाग के बाड़मेर जिले में कल्याणपुर थानान्तर्गत डोली टोल नाके पर बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग हो गई। यहां करीब दस बिना नम्बरी गाडिय़ों में भरकर आए तीन दर्जन से अधिक बदमाशों ने हवाई फायर कर तोडफ़ोड़ की। कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नकदी लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन हाथियारों की नोंक पर वे नाकाबंदी तोड़ फरारा हो गए। बदमाशों को पकडऩे के लिए जोधपुर तक नाकाबंदी करवाई गई है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर की ओर से बिना नम्बर की गाडिय़ां लेकर गलत साइड से डोली टोल प्लाजा के कार्यालय में पहुंचे करीब तीन दर्जन बदमाशों ने हवाई फायर कर कार्यालय के शीशों पर लाठियों से वार करना शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर तोडऩे के बाद चार आने और चार जाने के बूथ में तोडफ़ोड़ कर कर्मचारियों को लाठियों से पीटा और नकदी चुरा कर फरार हो गए। कर्मचारियों ने पास के खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर कल्याणपुर थानाधिकारी भंवरसिंह पोकरणा मय जाब्ता मौके पर पंहुचकर धवा चौकी, झंवर, बोरानाडा, लूणी थानों में नाकाबन्दी करवाई। धवा चौकी में बदमाश हथियार की नोंक पर भागने में कामयाब हो गए।




घटना के बाद यहां कार्यरत अधिकांश कर्मचारी अपना जरूरी सामान व बैग वगैराह छोड़ कर घर चले गए। गौरतलब है कि यहां करीब चालीस कर्मचारी कार्यरत है जिन्होंने जैसे ही फायरिंग की आवाज सुनी, वे जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। कोई खेतों में भाग गया तो कोई आसपास के क्षेत्र में छिप गया। जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में चार-पांच जने घायल हुए, लेकिन वे इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे। घटना के बाद कर्मचारियों ने टोल नाका खाली कर दिया। इसके चलते यहां टोल टैक्स लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में नाका टोल फ्री हो गया।




नाकाबंदी में पकड़े 55 लाख रुपए,दो लोग हिरासत में




जोधपुर-बाड़मेर रोड पर बुधवार शाम को डोली टोल नाके पर हुई फायरिंग की घटना के बाद अपराधियों के जोधपुर की तरफ भागने की सूचना पर की गई नाकाबंदी में करवड़ पुलिस ने करीब 55 लाख की नगदी बरामद की है। बिना नंबरी इनोवा को जब्त करने के साथ नगदी को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की तरफ से की जाएगी।




एसीपी भोपालसिंह लखावत ने बताया कि बुधवार शाम को जोधपुर-बाड़मेर रोड पर बाड़मेर जिले के डोली टोल नाके में हुई फायरिंग की घटना के बाद जोधपुर पुलिस कमिनरेट की तरफ से जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। इस बीच करवड़ पुलिस की तरफ से की गई नाकाबंदी में एक इनोवा को नागौर की तरफ से आते देख रूकने का इशारा किया लेकिन इनोवा का चालक गाड़ी को पीछे की तरफ मोड़कर भगा ले गया। इस पर करवड़ थानाधिकारी लीलाराम मय जाब्ते ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया।




बताया गया कि गाड़ी में दो लोग सवार थे। दोनों जोधपुर के रहने वाले है। इनमें एक चंपालाल व दूसरा रामप्रसाद है। गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें नकदी मिली। गाड़ी से करीबन 54 लाख 40 हजार की नकदी जब्त की गई। दोनों लोगों से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किए गए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह रुपए सालासर की तरफ से लेकर आए है, जो मंडी के किसी व्यापारी को देने है। पुलिस ने बताया कि रुपए के बारे में आईटी विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सनद रहे कि पिछले सप्ताह भी डांगियावास पुलिस ने एक कार से 21 लाख रुपए जब्त किए थे। इससे पूर्व नोटबंदी में भी डांगियावास पुलिस ने 35 लाख की नकदी जब्त की थी।

पोकरण में मिला नवजात का शव - सालमसागर तालाब में तैरता दिखा शव - पुलिस एसएचओ मौके पर पहुंचे

पोकरण में मिला नवजात का शव

- सालमसागर तालाब में तैरता दिखा शव

- पुलिस एसएचओ मौके पर पहुंचे 

- लोगों में फैली सनसनी, पुलिस ने लिए बयान

पोकरण : माँ की ममता को शर्मसार करने का घिनौना मामला सामने आया है शहर स्थित सालमसागर तालाब में नवजात का शव तैरता देख लोगों में सनसनी फैल गई सजग नागरिक ने पोकरण पुलिस को सूचना दी जिस पर एसएचओ माणकराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंच जानकारी ली। एसएचओ माणकराम बिश्नोई ने बताया कि शहर के बड़े सालमसागर तालाब में नवजात बच्ची का शव तैरता देख सजग नागरिक ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंच आसपास पडौस के लोगों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। नवजात बच्ची का शव पोकरण अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस द्घारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

भीलवाड़ा बागोर,छात्रा के साथ के गेंगरेप......

भीलवाड़ा  बागोर,छात्रा के साथ के गेंगरेप......*
...........................................



*🔵बागोर(भीलवाड़ा) 27 सितंबर!!*
भीलवाड़ा जिले के बागोर में स्कूली छात्रा के साथ तीन छात्रों ने जबरदस्ती गेंगरेप किया।

🔴छात्रा स्कुल से अपने घर लोट रही थी।तभी तीन छात्रों ने छात्रा रास्ते में रोककर गेंगरेप किया।
छात्रा की माँ बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ,त्रिवेद्वी से मिली है।

जैसलमेर माँ ने दो लडकियों सहित टाँके में कूदी,तीनों की हुई मौत*

माँ ने दो लडकियों सहित टाँके में कूदी,तीनों की हुई मौत*
...........................................


*🔵जैसलमेर(राज)27 सितंबर!!*
जैसलमेर के नोख गाँव में एक माँ अपनी दो पुत्रियों को लेकर टाँके में कूद गई। जिससे तीनों की मौत हो गई है।

🔴पुलिस ने तीनों का शव टाँके से बहार निकलवाया।
मौत का कारण ग्रह क्लेश बताई जा रही है।

जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले


जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले


जयपुर। सन 2018 मे होने वाले चुनावों के मध्यनजर राजस्थान की नौकरशाही मे बड़े स्तर पर फेरबदल करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वरिष्ठ नौकरशाह और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच यह माथापच्ची चल रही हैं। सूत्रों ने बताया कि करीबन 2 महिने पहले आरएएस से आईएएस तथा आरपीएस से आईपीसी बने अफसरों को रौबदार पदों पर तैनात किया जा सकता है इसके लिए वरिष्ठ अफसर उनकी पहले की परफोर्मेन्स परख रहे हैं। इसी के साथ संकेत मिले हैं कि सीनियर स्तर के पदों पर भी बदलाव होगा। सरकार चुनाव की तैयारियों के मध्यनजर यह कवायद कर रही हैं। तीन साल से बैठे अफसर भी बदले जायेंगे।

जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार थौक मे निकलने वाली तबादला सूचियों मे जोधपुर संभाग के कईं अफसर बदले जा सकते है। पुलिस प्रशासन मे भी संभाग भर मे भारी फेरबदल होगा। सर्वाधिक तबादले आरएएस स्तर के अधिकारियों के होंगे जो पिछले कईं सालों से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। सरकार इन तबादलों सूचियों मे क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों की डिजायर को तरजीह देगी। वहीं इन तबादलों के साथ सरकार आमजन को भी यह संकेत देना चाह रही हैं कि वह अच्छे अफसरों को पदों पर बिठा कर जनता के कामकाज को प्राथमिकता से निपटाना चाह रही हैं। ऐसी तबादला सूचियां दीपावली से पहले निकलनी शुरू हो जाये तो कोई खास बात नही होगी।

बाड़मेर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का दर्द भी सुनो।कलेक्टर साहब।।एक दो दिन की अनुपस्थित के बदले महीने भर की तनख्वाह क्यों काटी जा रही।*

बाड़मेर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का दर्द भी सुनो।कलेक्टर साहब।।एक दो दिन की अनुपस्थित के बदले महीने भर की तनख्वाह क्यों काटी जा रही।*

*सुपरवाइजर का तानाशाह रवैया।कौन लगाएगा लगाम*

*बाड़मेर दो साल से आंगनवाड़ी बाड़मेर की कार्यकर्ताएं एक सुपरवाइजर की तानाशाही का दंश झेल रही हैं।अत्याचार इतने बढ़ गए कि बोले को बर्खास्त की धमकी दे डालते हैं।।दबे स्वर में कार्यकर्ताओं ने बताया कि विभिन निरिक्षणो में कार्यकर्ता एक या दो दिन अनुपस्थित पाई जाती है तो भी पूरे माह की तनख्वाह काटी जा रही हैं।जबकि हाज़री रजिस्टर में शेष दिनों की उपस्थिति दर्शाई जा रही।विरोध करने पर बर्खास्त की धमकियां दी जाती हैं।यह पीड़ा रक कार्यकर्ता नही है।सेकड़ो कार्यकर्ता दुखी हैं।तालिबानी आदेश मनमर्जी से लागू करते है सुओरवाईजर।कि सालो से जमे सुओरवाईजर विभाग को अपनी बोओटी समझ बैठे हैं। विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने इसका विरोध भी किया।मगर उनकी भी एक नही सुनी।जिला कलेक्टर को इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच कर उन्हें न्याय दिखाना चाहिए।वर्षो से जमे सुपरवाईजरों को इधर उधर करे या जिले से बाहर भेजे।कार्यकर्ताओ का शोषण यूँही करते रहेंगे।*

बाड़मेर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कार्मिकों द्वारा अपने बकाया मानदेय को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन दिया

बाड़मेर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कार्मिकों द्वारा अपने बकाया  मानदेय को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन दिया
बाड़मेर जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एन.एच.एम.

प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ द्वारा दिनांक 21.09.2017 से प्रारंभ

अनिश्चित कालीन धरना अनवरत जारी है। महासंघ के सह अध्यक्ष कौशिक जोशी ने

बताया कि आज धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें

समस्त संविदा कार्मिकों द्वारा सद्बुद्धि देने हेतु आहुतियां दी गई। इसके

साथ ही दिनांक 26.09.2017 से धरना दे रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

की पूरक आशा सहयोगिनियों द्वारा अपनी मांगो के समर्थन में सद्बुद्धि यज्ञ

में आहुतियां दी गई। इसी क्रम में आज बाड़मेर के जिला प्रभारी मंत्री श्री

सुरेन्द्र गोयल जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग मंत्री को ज्ञापन

दिया गया जिस पर उनके द्वारा हमारी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन

दिया गया। एन.एच.एम. प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के साथ ही धरना दे रहे

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कार्मिकों द्वारा अपने बकाया

मानदेय को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन दिया गया, जिस पर उन्होने तत्काल ही

प्रशासनिक अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व समस्या का समाधान करने के

निर्देश दिये।

जैसलमेर दिव्यांगों के लिए श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ षिविर 660 से अधिक दिव्यांगों का किया गया पंजीयन



जैसलमेर दिव्यांगों के लिए श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ षिविर

660 से अधिक दिव्यांगों का किया गया पंजीयन

दिव्यांगों का पंजीयन कार्य करवाने के प्रति दिखाई दिया भारी उत्साह


जैसलमेर, 27 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में बुधवार को श्रीजवाहिर चिकित्सालय में विषाल दिव्यांग षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला एवं सेषन न्यायाधीष मदन लाल भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन, नगर परिषद उपसभापति रमेष जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक तथा पीएमओं डाॅ. झांझणराम उपस्थित थें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया ने षिविर के दौरान बताया कि 660 से अधिक दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। इसी प्रकार षिविर में 20 लोगों का आॅनलाईन निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किए गए। उसके पष्चात अजुजा निगम द्वारा प्रदत्त जिला कलक्टर मीना एवं सेषन न्यायाधीन भाटी ने श्रीमती माया देवी को 75 हजार रूपये की राषि के किराणा दुकान खोलने के लिए, धर्माराम को 10 हजार रूपये का अनुदान, टीकूदेवी गर्ग का सिलाई कार्य के लिए 10 हजार रूपये के अनुदान राषि के चेक प्रदान किए।

जिला कलक्टर श्री मीना ने षिविर के दौरान अपने उद्बौद्धन में कहा कि यह षिविर जिले के दिव्यांगों के लिए अत्यंत ही कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक दिव्यांगजन अपना पंजीयन करवा कर राज्य सरकार की विविध दिव्यांग योजनाओं का पूरा-पूरा फायदा लेवें। जिला कलक्टर ने इस प्रकार के लाभदायी षिविरों का नगरीय एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देष प्रदान किए ताकि ऐसे षिवरिा का जरुरतमंद दिव्यांग लोग समय लाभ ले सकें।

जिला एवं सैंषन न्यायाधीष मदनलाल भाटी ने इस षिविर को इस जिले के दिव्यांगों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए दिव्वयांगों से आह्वान किया है कि वे इस प्रकार के लाभदायी षिविर में अवष्य ही उपस्थित होवें तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में नियमानुसार अपना-अपना पंजीयन कार्य करवा कर इसका पूरा लाभा उठाएॅं जाने पर विषेष बल दिया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य महानुभावांें/ पदाधिकारीगण ने भी अपने-अपने सार्थक विचार प्रकट किए।

षिविर के अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर के सहायक निदेषक श्री कविया ने दिव्यांग कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं आगन्तुक अतिथियों का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। षिविर के सफल संचालन में विभाग के लेखाकार जयदेव उज्जवल एवं लिपिक लीलाधर के साथ ही अन्य पदाधिकारयों एवं कार्मिकों का विषेष सहयोग रहा। आयोजित हुए इस षिविर के प्रति दिव्यांगों में पंजीयन करवाने के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया।

--000--

अजमेरआवश्यकता से हुआ आविष्कार, फिर मिला पुरस्कार डीडवाड़ा के कृषक ने बनायी मशीन, किसानों के लिए बना मिसाल



अजमेर पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर - 2017

निःशक्तजनों के प्रति सद्भावी रहते हुए उनका सहयोग करें - श्री देवनानी

शिविर में निःशक्तजनों को वितरित हुए डिजीटल प्रमाण पत्र


अजमेर, 27 सितम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि निःशक्त जनों के प्रति आमजन सद्भावी बनें तथा उन्हें सहयोग प्रदान करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ें।

शिक्षा राज्यमंत्राी बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज सभागार में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के द्वितीय चरण में आयोजित जिला स्तरीय निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के लगभग 15 लाख निःशक्तजनों को प्रमाण पत्रा एवं कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराने के लिए यह ऐतिहासिक कार्य किया हैं। इस प्रमाण पत्रा के आधार पर निःशक्तजन केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मात्रा चार लाख लोगो को पेंशन का लाभ मिल रहा है। शेष निःशक्तजनों का भी चिन्हिकरण कर उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्य आगामी 12 दिसम्बर तक पूर्ण कर सभी को प्रमाण पत्रा उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की श्रेणी में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में उल्लेखित 21 प्रकार के निःशक्तताओं वाले व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है। जिन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में छात्रों को चिन्हित कर यह लाभ दिया जा रहा है। लेकिन इसके अतिरिक्त भी ऐसे लोग जो लाभ नहीें उठा पा रहे है। उन्हें भी प्रमाण पत्रा प्रदान कर लाभ प्रदान कराया जाएगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी ने सभी दिव्यांगों से कहा कि वे शरीर से निःशक्त हो सकते है, लेकिन मन से सशक्त हैं। वे सब स्वाभीमानी बनकर जीएं तथा निःशक्तता से मुकाबला करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे ऐसे निःशक्तजनों को मन से ढ़ाढस दिलाए तथा उन्हें आगे बढ़ने की सोच पैदा करें।

समारोह में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने बताया कि दिव्यांगजन को प्रमाण पत्रा उपलब्ध हो जाने पर वे केन्द व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार प्रकट किया तथा कहा कि उनके निर्देशन में सभी विकलांगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। आज पूरे प्रदेश में अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ हो रहा है। सभी इसका लाभ उठाएं।

प्रारम्भ में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण का आज शुभारम्भ हो रहा है जो आगामी 12 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान दिव्यांगों को यूआईडी कार्ड एवं डिजीटल प्रमाण पत्रा बनाकर वितरित किए जाएंगे। अभियान के तीसरे चरण में चिन्हित व्यक्तियों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गलत सोच मन में रखने वाले व्यक्ति निःशक्त होते है मात्रा निःशक्तता से गलत सोच नहीं बनती।

उन्होंने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगभग 57 हजार व्यक्ति दिव्यांगता की श्रेणी में आते है। इनमें से 20 हजार 506 व्यक्तियों का पंजीयन हो चुका है। शेष को द्वितीय चरण में पंजीकृत कर प्रमाण पत्रा वितरित कर दिए जाएंगे। उसी के आधार पर दिव्यांगों का यूनिक कार्ड बनेगा। जिससे वे केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

डिजीटल प्रमाण पत्रा वितरित

समारोह में अतिथियो ने दिव्यांगों को डिजीटल प्रमाण पत्रों का वितरण किया जिसे वे अपने पास रखकर योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रारम्भ में उपस्थित सभी दिव्यांगों को शिक्षा राज्यमंत्राी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण, दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।


मोहर्रम 2017ः जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 27 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर शुक्रवार 29 सितम्बर को मोहर्रम के अवसर पर जुम्मे की नमाज के दिन विभिन्न स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

आदेश के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान को जन्नती दरवाजे पर, स्थानीय निकाय विभाग के क्षेत्राीय उप निदेशक श्री किशोर कुमार एवं एडीए के उपायुक्त श्री कृष्णवतार त्रिवेदी को निजाम गेट पर, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर को बुलंद दरवाजे पर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा को मोती कटला पर तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार सिंह को पायंती दरवाजे पर मुख्यालय रखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम

पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा में 23 लाख 50 हजार रूपए के 26 हैण्डपंप स्वीकृत

अजमेर, 27 सितम्बर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा में विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर 23 लाख 50 हजार रूपए के 26 हैण्डपंप कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत रूपनगढ़ झूपा की ढ़ाणी किशनजी कुमावत के पास हैण्डपम्प एवं ग्राम पंचायत सिनोदिया के ग्राम झाग में रामकरण जी के खेत के पास हैण्डपम्प के लिए 90-90 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नवां के पास गोपी जी के नोहरे के पास, ग्राम पंचायत थल ग्राम सिणगारा रामचंद खाचरिया की ढाणी में, ग्राम पंचायत थल सिणगारा हरजी गोदारा की ढाणी में, ग्राम पंचायत नवां कालकी माता रेगर मौहल्ले में, ग्राम पंचायत पिंगलोद ग्राम तित्यारी किशना जी जाजडा की ढाणी में, ग्राम पंचायत थल ग्राम सिंगला गुर्जरों की श्मशानघाट में, ग्राम पंचायत थल ग्राम सिंगला रामकरण जी चैकीदार की ढाणी में, ग्राम पंचायत रूपनगढ़ ग्राम रूपनगढ बिचली नाडी लाल दरवाजे के पास, ग्राम पंचायत भदूण ग्राम भदूण नोरत माली के घर के पास, ग्राम पंचायत नवां ग्राम नवां नातीयों की ढाणी में, ग्राम पंचायत पनेर ग्राम पनेर से मानपुरा रोड नाडिया में, ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में रूपनगढ से सलेमाबाद रोड पर भंवर जी जाट के मकान के पास, ग्राम पंचायत जाजोता ग्राम जाजोता भीवराज धाबाई के कुएं के पास, ग्राम पंचायत पींगलोद में ग्राम तित्यारी श्मशानघाट के पास, ग्राम पंचायत सिनोदिया ग्राम सिनोदिया पुनियों की ढाणी हरकरण जी चैधरी के घर के पास, ग्राम पंचायत सिनोदिया ग्राम गुढा नदी के पास, ग्राम पंचायत नवां ग्राम राजपुरा नाडी के पास शमशान घाट में, ग्राम पंचायत रूपनगढ़ ग्राम रूपनगढ़ मेघवालों की ढाणी में, ग्राम पंचायत सिनोदिया ग्राम शिवनगर मेवाराम जी रियाड के घर के पास, ग्राम पंचायत रूपनगढ़ ग्राम रूपनगढ़ पावर हाउस के त्योद मैन रोड पर, ग्राम पंचायत सिनोदिया ग्राम बकरवालिया मोहनजी चारण के घर के पास, ग्राम पंचायत नवां ग्राम नवां डूंगरी के पास सार्वजनिक स्थान पर तथा ग्राम थल ग्राम सिणगारा बीरमजी जाजूदा के खेत के पास हैण्डपम्प निर्माण कार्य पर 90-90 हजार रूपए स्वीकृत किए गए। जबकि ग्राम जाजोता में मूलचंद रायका के कुएं के पास हैण्डपम्प निर्माण के लिए 95 हजार रूपए स्वीकृत किए है।



आवश्यकता से हुआ आविष्कार, फिर मिला पुरस्कार

डीडवाड़ा के कृषक ने बनायी मशीन, किसानों के लिए बना मिसाल

अजमेर, 27 सितम्बर। वर्षा की अनिश्चिता और श्रमिकों की अनुपलब्धता से होने वाली परेशानी क्या होती है, यह एक किसान ही जानता है। लेकिन कहते है कि जहां परेशानी होती है, वहीं उसका कोई ना कोई हल भी निकल आता है। किशनगढ़ के पास डीडवाड़ा गांव के कृषक रामधन यादव ने निराई - गुड़ाई में रोजाना आने वाली परेशानी से निजात पाने के लिए खुद ही एक मशीन तैयार कर दी। यह मशीन किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है। इस नवाचार को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने भी सराहा और पुरस्कृत किया। यादव अब आसपास के किसानों के लिए मिसाल बन गए हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ के पास डीडवाडा के रहने वाले कृषक रामधन यादव के पास करीब 2 हैक्टेयर जमीन है। खेती के लिए कृषक को श्रमिकों और महंगी निराई - गुड़ाई मशीन पर निर्भर रहना पड़ता था। रोजाना आने वाली परेशानियों तथा समय, श्रम व धन की बचत के लिए यादव ने खुद ही एक मशीन बनाने की ठान ली। मात्रा 42 हजार रूपए की लागत से यादव ने निराई - गुड़ाई की मशीन बनायी। इस मशीन में लाईन से लाईन की दूरी इस तरह से व्यवस्थित की गई है कि वर्तमान समय में प्रचलित सीड ड्रिल एवं कल्टीवेटर से बोयी गई फसलों में आसानी से निराई - गुड़ाई हो सके।

कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा ने जानकारी दी कि यादव का यह आविष्कार ना सिर्फ उनके बल्कि आसपास के किसानों के भी काम आ रहा है। उन्हें इस पुरस्कार के लिए नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा एक लाख रूपए का पुरस्कार भी दिया गया। कृषि के क्षेत्रा में इस तरह के नवाचारों को बढ़ाने तथा खेती को वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषकों को सहयोग दिया जा रहा है।

vजालोर कोई भी दिव्यांग सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए: प्रभारी सचिव मीना



 vजालोर कोई भी दिव्यांग सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए: प्रभारी सचिव मीना
µपंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के दूसरे चरण का शुभारंभ, हर दिव्यांग का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड

जालोर, 27 सितम्बर। जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने कहा कि राज्य सरकार की खास पहल पर दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के तहत कोई भी दिव्यांग सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। मीना बुधवार को अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ मौके पर दिव्यांगों को संबोधित कर रहे थे।

प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने कहा कि प्रमाणीकरण अभियान के दौरान हमारी कोशिश रहेगी कि एक भी चिन्हित दिव्यांग प्रमाणीकरण से वंचित नहीं रहे। प्रमाणीकरण के बाद तीसरे चरण में इन दिव्यांगों को इनकी आवश्यकता के मुताबिक कृत्रिम अंग, उपकरण आदि प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को इन दिव्यांगों को शिविरों तक लाने के लिए खास मेहनत करनी होगी। सरकार चाहती है कि प्रत्येक दिव्यांग को पूरी सुविधाएं मिले और वह सामान्य क्षमता वाले व्यक्ति के साथ खड़ा होकर रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े।

प्रभारी सचिव मीना ने समारोह में मौजूद दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने आह्वान किया कि किसी को कोई भी दिव्यांग कहीं भी मिले तो उसे सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं और उनका लाभ दिलाएं। अधिकारी पूरे दया भाव से कार्य कर इस पुनित काम में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि किसी एक ब्लाॅक का दिव्यांग दूसरे ब्लाॅक में पहुंचता है तो उसे मना नहीं करें, उसे उसके हक से लाभान्वित करें।

आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्राी एवं मुख्यमंत्राी दिव्यांगों की भलाई के लिए पूरी संवेदनशीलता से लगे हुए हैं। इसी का परिणाम है कि इतने व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर दिव्यांगों को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्राी की मंशा के मुताबिक एक भी दिव्यांग इस अभियान से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी खास क्षमताओं से अपनी पहचान बनाई है और यह साबित किया है कि वे भी किसी से कम नहीं है। सभी दिव्यांगों को हौसले और हिम्मत के साथ अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए और अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि पंजीकरण शिविरों के दौरान करीब 12 हजार दिव्यांगों का जिले में पंजीयन किया गया है। अभी भी यह प्रक्रिया जारी है। कोई दिव्यांग पंजीकरण से वंचित है तो ई मित्रा के जरिए वह अपना निःशुल्क पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने बताया कि अभियान के इस चरण में जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर तीनµतीन शिविर लगाए जाएंगे जहां पहले चरण में चिन्हित किए गए दिव्यांगों का प्रमाणीकरण कर उन्हें यूनिक आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड के आधार पर वे देश में कहीं भी दिव्यांगों के लिए लागू सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने कहा कि विशेष योग्यजन को भी सामान्य व्यक्ति की तरह गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि वह दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं और उनका हक दिलवाने में मदद करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जेपी अरोड़ा ने स्वागत करते हुए शिविरों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएल विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, डीईओ (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसपी शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं दिव्यांग मौजूद थे।

13 दिव्यांगों को मिले प्रमाण पत्रा

प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान 13 दिव्यांगों को प्रमाण पत्रा वितरित किए। शिविर में पहुंचे दिव्यांगों के आवेदन पत्रों की जांच कर सत्यापन किया गया। चार चिकित्सकों की टीम ने उनका मेडिकल चेक अप कर प्रमाण पत्रा बनाएं।

---000---

29 सितम्बर को आहोर में विशेष योग्यजन शिविर
जालोर, 27 सितम्बर। जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तहत 29 सितम्बर को आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 सितम्बर को आहोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष योग्यजनों के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेष योग्यजनों की जांच की जाएगी तथा प्रमाण पत्रा वितरित किए जाएंगे।

--- 000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक में 134 पेंशन प्रकरणों की समीक्षा
जालोर, 27 सितम्बर। जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न्न हुई जिसमंे 134 पेंशन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई।

बैठक में जिले के विभिन्न राजकीय विभागों एवं निकायों से संबंधित 134 पेंशन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की जाकर लम्बित पेंशन प्रकरण शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। पेंशन निस्तारण समिति के सदस्य सचिव व कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने पेंशन विभाग एवं कार्यालय स्तर पर लम्बित पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने की बात कही। पेंशन विभाग जोधपुर के सहायक लेखाधिकारी इकबाल अली ने बताया कि पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया चल रहे 34 पेंशन प्रकरणों में से 5 पेंशन अधिस्वीकृतियां जारी की गई है तथा 15 प्रकरण प्रक्रियाधीन चल रहे हैं वही शेष प्रकरण आक्षेपों के कारण पुनः संबंधित विभागों को लौटाए गए हैं।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण एन.के.माथुर,जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत बेगड़ा, जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे, पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन
जालोर, 27 सितम्बर। रोजगार विभाग की ओर से बुधवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोाजित हुआ जिसका जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पूर्वकालिक सचिव पवन कुमार काला व जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने अवलोकन किया।

शिविर में पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने बेरोजगार युवाओं को विधि सम्बन्धी जानकारी देने के साथ ही अधिकारों के प्रति जागरूक होने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पेरा लिगल वोलिन्टियरों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की बात कही साथ ही ब्लू व्हेल गेम से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने विभिन्न रोजगार, स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बेरोजगार आशार्थी अपना कौशल विकास कर स्वरोजगार अपनाएं तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसी अनुरूप व्यवसाय का चयन करें।

शिविर में लीड बैंक अधिकारी एम.एस.राठौड़, अल्पसंख्यक अधिकारी एम.एम.गर्ग, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह, विनोद चैधरी, आरसेटी के निदेशक अशोक व्यास सहित एलआईसी, जिला उद्योग केन्द्र, अनुजा निगम, आईटीआई, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, केयर्न एन्टरप्राइजेज सांचैर, आरएफसी, श्रम विभाग के प्रतिनिधि उपसिथत थे। निजी नियोजकों में चेकमेट सर्विसेज अहमदाबाद, एस.आई.एस. सिक्युरिटी उदयपुर, गंधार सोल्यूशन रोहतक, श्री राम पिस्टन लि. पथरेडी अलवर इत्यादि उपस्थित थे।

शिविर में रोजगार के लिए 52 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन व प्रशिक्षण के लिए 119 का पंजीयन किया गया। रोजगार विभाग के रणछोड़ पुरोहित, धन्नाराम, किरणसिंह ने शिविर संबंधी कार्य सम्पादित किया।

----000---

सांचैर के वार्ड संख्या 3 के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर, 27 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने सांचैर शहर के वार्ड संख्या 3 के उचित मूल्य दुकानदार राधेश्याम का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि सांचैर प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सांचैर शहर के वार्ड संख्या 3 के उचित मूल्य दुकानदार राधेश्याम पुत्रा अमृतलाल द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया है।

----000---

अतिवृष्टि व बाढ़ के दौरान 11 मृत्त व्यक्तियों के परिजनों के लिए 11 लाख की स्वीकृति
जालोर, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने मानसून वर्ष 2017 में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान 11 मृत्त व्यक्तियों के परिजनों को प्रधानमंत्राी सहायता कोष से 22 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने की स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में मानसृन वर्ष 2017 में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान मारे गए भीनमाल तहसील के दांतीवास ग्राम निवासी निम्बाराम पुत्रा बगदाराम भील व सुश्री पूजा पुत्राी मोडाराम भील, रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा की बामनवाड़ा ग्राम निवासी सुश्री तेजु कुमारी उर्फ तेजल कुमारी पुत्राी मावाराम कोली व पिन्टु कुमार पुत्रा जयन्तिलाल कोली, जालोर तहसील क्षेत्रा के आकोली ग्राम निवासी नेनाराम पुत्रा पदमाराम रेबारी, आहोर तहसील के सांकरणा ग्राम के सुरेश कुमार पुत्रा माधुसिहं राजपुरोहित व पचानवा निवासी कैलाश कुमार पुत्रा नारायणलाल मेघवाल, बागोड़ा तहसील की कावतरा ग्राम निवासी श्रीमती समुदेवी पत्नी सालूराम रेबारी, चितलवाना तहसील क्षेत्रा के रणोदर ग्राम के भुटाराम पुत्रा नरसीराम मेघवाल तथा सायला तहसील क्षेत्रा के कोमता ग्राम के मदन कुमार पुत्रा हांसाराम घांची व पोसाना निवासी मीठाराम पुत्रा जोराराम घांची की अतिवृष्टि व बाढ़ के दौरान मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, बागोड़ा, रानीवाड़ा व चितलवाना उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों से प्राप्त व्यक्तियों के प्रकरणों के आधार पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष में प्राप्त प्रधानमंत्राी सहायता कोष की राशि में से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

---000---

मोहर्रम पर्व के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 27 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जालोर जिले मेें मोहर्रम (ताजिया) के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 1 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जिले में 1 अक्टूबर को मोहर्रम (ताजिया) के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त पर्व पर अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

विद्यालय शाला समंक प्रपत्रा की पूर्ति कर 3 अक्टूबर तक नोडल पर जमा करवाएं
जालोर, 27 सितम्बर। जिले की राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शाला समंक प्रपत्रा संबंधित नोडल अधिकारी से प्राप्त कर उसकी पूर्ति कर 3 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से अपने नोडल पर जमा करवायें।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने बताया कि शाला समंक प्रपत्रा (शैक्षिक सांख्यिकी सूचना 2017-18 की स्थिति) के अनुसार राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शाला समंक प्रपत्रा अपने नोडल अधिकारी से प्राप्त करें एवं शाला समंक प्रपत्रा की पूर्ति कर 3 अक्टूबर तक अत्यावश्यक रूप से अपने नोडल पर अत्यावश्यक रूप से जमा करवाये। उन्होंने बताया कि संबंधित नोडल अधिकारी शाला समंक प्रपत्रा सभी विद्यालयों से संकलित कर निर्धारित तिथि तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक जालोर को भिजवाना सुनिश्चित करें।

---000---

जैसलमेर सरकार शहीद परिवारों के कल्याण को कृतसंकल्पित शहीद इस देष की धरोहर - बाजौर



जैसलमेर सरकार शहीद परिवारों के कल्याण को कृतसंकल्पित शहीद इस देष की धरोहर - बाजौर
जैसलमेर, 27 सितम्बर। अमर शहीद उदय सिंह सोढा का 17 वां बलिदान दिवस समारोह पैतृक गांव धायसर में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रत्येक शहीद के घर जाकर शहीद व उसके परिवार का सम्मान करने का निर्णय लिया है। शहीद इस देष की वास्तविक धरोहर व पूंजी है। देष की सीमाओं की सुरक्षा के लिए उन्होंनें अपने प्राण न्यौछावर किए उनका सम्मान करना हर एक भारतीय का कर्तव्य है।

इस मौके पर बाजौर ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुन्धरा राजे के निर्णय अनुसार शहीद परिवार के परिजन को सरकारी नौकरी देने, शहीद की आदमकद मूर्ति निर्माण करने की योजना बनाई है। उन्होंनंे कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण आज राष्ट्र सुरक्षित है इनके जीवन से विद्यार्थीओं व युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। श्री बाजौर ने शहीद के पैतृक गांव में अमर शहीद उदय सिंह सोढा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धायसर के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया व शहीद के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। शहीद की माता श्रीमती सिरे कंवर व पत्नी श्रीमती पदम कंवर का शाॅल ओढाकर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान की धरती वीर सपूतों की धरती है इसका गौरवशाली इतिहास है, आज भी देष की हिफाजत के लिए राजस्थान के सैनिक सीमा पर अग्रेषित है। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक शहीद की अष्टधातु की मूर्ति बनाने का निर्णय लिया गया है। विधायक ने कहा कि हम सीमान्त जिले के निवासी है यहां के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के बारे में हमेषा जागरूक रहकर पुलिस व प्रषासन को समय रहते अवगत करवाना चाहिए।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि शहीद की कोई जाति व धर्म नहीं होता वह राष्ट्र की रक्षार्थ के लिए अपने प्राणों की आहूति देने में कदापि पीछे नहीं हटता है अतः हमें उनके बलिदान पर हमेषा गर्व महसूस होता है।

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा 1 हजार 05 बीघा जमीन जिसमें लगभग 2 हजार भू-खण्ड है जिसे सैनिक, अद्र्वसैनिक, सेवानिवृत सैनिक व सेवानिवृत अद्र्वसैनिकों की काॅलोनी आवंटन हेतु चिहिन्त् किया गया है इसका प्रस्ताव न्यास द्वारा राज्य सरकार को भेजा गया है जिसके भूमि रूपान्तरण के लिए अतिषीघ्र अनुमति प्रदान करने के लिए अध्यक्ष को आग्रह किया।

समारोह में विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, सभापति नगर परिषद श्रीमती कविता खत्री, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना, पूर्व प्रधान श्रीमती सुनीता भाटी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह, कर्नल जयदेव सिंह, मेजर घनष्याम सिंह राठौड, कर्नल भीमसिंह, सरपंच मगनखां उपस्थित थें। उदय सिंह सोढा स्मृति संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन सह सचिव शैतानसिंह पूनमनगर द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक दलपतसिंह भाटी ने किया। समारोह मे जनप्रतिनिधि, विद्यालयी छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन उपस्थित थें। शहीद सम्मान यात्रा के अन्तर्गत ही बुधवार को राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने जिले के शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाजौर धायसर के पष्चात धोलिया पहुंचे जहां उन्होंनें शहीद गनर सुखराम विष्नोई के परिजनों का सम्मान किया। इसी कडी में उन्होंने बडौडा गांव में हलवदार उम्मेदसिंह तथा मोहनगढ में पीटीआर नखतसिंह के घर पहंुचकर शहीद के परिजनों का सम्मान किया।

-----000-----

संसदीय सचिव सियौल

5 अक्टूबर को जैसलमेर आएगें

जैसलमेर, 27 सितम्बर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 5 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे जैसलमेर आएगें वे यहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें। उसके बाद 6 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई करेगंे। निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेगें। वे दोपहर 2ः30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण करेगें एवं सांय 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

-----000-----

जस्टिस एस.के.मित्तल

चार दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 27 सितम्बर। वर्तमान लोकपाल पंजाब माननीय जस्टिस एस.के.मित्तल अपने परिवार सहित 1 अक्टूबर को जोधपुर से सडक मार्ग से रवाना होकर जैसलमेर पहंुचेगें। वे यहां स्वर्णनगरी का भ्रमण कर आगामी 4 अक्टूबर को जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्तान करेगें। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने दी।

-----000-----


कलक्टर की चैपाल बांधेवा में हटेगें सडक के किनारे उगे घने बबूल
जैसलमेर, 27 सितम्बर। जिले के संाकडा पंचायत समिति की दूरस्थ ग्राम पंचायत बांधेवा के अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की मंगलवार सांय रात्रि चैपाल खूब जमीं। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष पेष की तथा उन्होंनंे अधिकारियों को त्वरित गति से इनका निवारण करने के निर्देष दिये।

चैपाल में ग्रामीणों द्वारा कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए गए परिवेदनाओं से संबंधित एक-एक प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए धैर्यपूर्ण सुना एवं मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में अतिषीघ्र आवष्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं के त्वरित गति से समाधान करने के सख्त निर्देष प्रदान किये।

जिला कलक्टर मीना ने बांधेवा सडक मार्ग पर उगे घने बबूलों और सडक मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे होने को अत्यन्त गंभीरता से लिया एवं सरपंच बांधेवा को बबूलों की तत्काल कटाई कराने के पष्चात साफ-सफाई कराने तथा लोक निर्माण विभाग अभियंता को क्षतिग्रस्त सडक मार्गों को डामरीकरण तथा मिट्टी से गढढ्ों को शीघ्र भरने के सख्त निर्देष दिये। चैपाल के दौरान बांधेवा के ग्रामीणों ने ज्यादातर पानी, बिजली, सडक की समस्याआंे के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र रखें। जिला कलक्टर ने इस संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जलापूर्ति व्यवस्था को एक सप्ताह में बहाल करने तथा विद्युत विभाग के अभियंता को बांधेवा व उसके आस-पास के क्षेत्रो के गांवों व ढाणियों में टीम भेजकर खाली विद्युत पोलों पर दीपावली से पूर्व विद्युत केबल बिछाकर तत्काल सैकण्ड फेज के विद्युत कनेक्षन देने के साथ ही ठेकेदार एवं लाईन मैन को फटकार लगाई कि ज्यादा उंचाई पर बिजली के तारों को लगावें एवं ढीले तारों को तुरन्त कस कर लगाने के सख्त निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी को माॅडल स्कूल में महिला अध्यापाक को शीघ्र लगाने का के निर्देष दिये। साथ ही उन्होंनें ‘‘ बेटी बचाओं- बेटी पढाओं ‘‘ के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी एवं अपनी बेटियों को उच्च षिक्षा अर्जित कराने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंनें वर्तमान में ‘‘ संकल्प से सिद्वि ‘‘ कार्यक्रम की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा बालक-बालिकाओं को स्कूली षिक्षा से जोडने के लिए आग्रह किया।

चैपाल में जिला कलक्टर मीना ने ग्रामीणों को आधार कार्ड एवं भामाषाह कार्ड बनाने एवं उनका नामांकन करवाने को भी कहा। उन्होंनंे ग्रामीणों से पंचायती राज विभाग के नरेगा कार्यो, प्रधानमंत्री आवास योजना, राषन कार्ड, खाद्य वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

चैपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को पषुधन बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण पषुओं में फैली बीमारी की आवष्यक रोकथाम के लिए कर्रा रोग के निदान के लिए पषुपालन विभाग को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। चैपाल मे बांधेवा निवासी बरकत खां ने बिजली की समस्या एवं पुरानी विद्युत लाईन होने के कारण कम वोल्टेज प्राप्त होने की समस्या बताई तो जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग को शीघ्र आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार धनगिरी ने गोस्वामी समाज के लिए समाधी भूमि का अलग से आरक्षित कर आवंटन करने की मांग की तो जिला कलक्टर ने इस पर पंचायत के अधिकारियों को इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किए।

जिला कलक्टर मीना ने ग्रामीणों की परिवेदनाओ को सुना तथा उन्हें विष्वास दिलाया कि उनकी जो भी समस्याएं है समाधान आवष्यक होगा। रात्रि चैपाल मे विकास अधिकारी सांकडा नारायण लाल सुथार, सरपंच बांधेवा श्रीमती सरिता देवी, नायाब तहसीलदार भणियाणा आईदान सिंह, फलसूण्ड खेमकरण सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी मन्नाराम मीणा के साथ विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। रात्रि चैपाल का संचालन विकास अधिकारी नारायण लाल सुथार ने किया। चैपाल के अंत में सरपंच श्रीमती सरिता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

-----000-----

बाड़मेर नवीन विभागीय पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण दो अक्टूबर को



बाड़मेर नवीन विभागीय पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण दो अक्टूबर को
बाड़मेर, 27 सितंबर। वे-ब्रिज धारकों के लिए नवीन विभागीय वेबसाईट, पोर्टल के प्रशिक्षण के संबंध में खान एवं भू विज्ञान विभाग के विभागीय ऑनलाईन परियोजना के अन्तर्गत वे-ब्रिज धारकों के वे-ब्रिज ईन्टीग्रेशन एवं ई-रवन्ना जेेनेरेशन के संबंध में ऐपेनेलमेंट एवं अन्य वे-ब्रिज धारकों को दो अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दो अक्टूबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हांेने समस्त संभागियांे को प्रशिक्षण मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर मंे 748 शिक्षकांे को मिलेगी नियुक्ति
बाड़मेर, 27 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे तृतीय श्रेणी के 748 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसके लिए जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान नव चयनित अभ्यर्थियांे को पंचायत समिति का आवंटन किया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रथम स्तर के 230 एवं द्वितीय स्तर के 518 पदांे पर शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसके तहत बालोतरा मंे 23, बाड़मेर मंे 99, बायतू 34, चौहटन 44,धनाउ 36, धोरीमन्ना 68, गडरारोड़ 35, गिड़ा 55, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे 68 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसी तरह कल्याणपुर मंे 21, पाटोदी मंे 18, रामसर मंे 29, समदड़ी मंे 5, सेड़वा मंे 63, शिव मंे 33, सिणधरी मंे 65, सिवाना मंे 27 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। पंचायत समिति स्तर पर स्थापना समिति की बैठक के दौरान संबंधित शिक्षकांे को विद्यालयांे मंे नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि डूंगरदास खिंची उपस्थित रहे।

संशोधित खबर

आमजन को मिले फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदाः गोयल
-नर्मदा नहर के कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश

बाड़मेर, 27 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदा मिलना चाहिए। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को महज सरकारी अभियान नहीं मानते हुए आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि इसकी डीपीआर तैयार करते समय वास्तविक जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ जन प्रतिनिधियांे के सुझाव लिए जाए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत जताई। गोयल ने कहा कि पेयजल परियोजनाआंे के कार्य समयबद्व पूर्ण करवाने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने जिले मंे चल रही परियोजना, विकास कार्याें एवं कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोयल ने नर्मदा नहर के निर्माण कार्याें की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर आगामी बैठक मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने गिड़ा मंे बारिश के पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान खोजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे खारे पानी की समस्या से राहत दिलाने एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शहर मंे पेयजल समस्या से संबंधित मामला उठाया। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने पशुआंे का बीमा करवाने के लिए अभियान चलाने एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय के लिए बजट उपलब्ध करवाने की जरूरत जताई। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि चौहटन कस्बे मंे नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध करवाने के अलावा चौहटन रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना का कार्य प्राथमिकता करवाने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबके सहयोग से विकास योजनाआंे को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जिले मंे आदान अनुदान के लिए वर्ष 2015-16 मंे 310 करोड़ के एवज मंे 212 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इसमंे से 160 करोड़ बांटे जा चुके है। इसी तरह वर्ष 2016-17 मंे भी 80 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा ने चिकित्सा सेवाआंे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर -नर्मदा नहर के कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश



बाड़मेर आमजन को मिले फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदाः गोयल
-नर्मदा नहर के कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश

बाड़मेर, 27 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदा मिलना चाहिए। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को महज सरकारी अभियान नहीं मानते हुए आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि इसकी डीपीआर तैयार करते समय वास्तविक जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ जन प्रतिनिधियांे के सुझाव लिए जाए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत जताई। गोयल ने कहा कि पेयजल परियोजनाआंे के कार्य समयबद्व पूर्ण करवाने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने जिले मंे चल रही परियोजना, विकास कार्याें एवं कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोयल ने नर्मदा नहर के निर्माण कार्याें की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर आगामी बैठक मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने गिड़ा मंे बारिश के पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान खोजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे खारे पानी की समस्या से राहत दिलाने एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शहर मंे पेयजल समस्या से संबंधित मामला उठाया। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने पशुआंे का बीमा करवाने के लिए अभियान चलाने एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय के लिए बजट उपलब्ध करवाने की जरूरत जताई। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि चौहटन कस्बे मंे नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध करवाने के अलावा चौहटन रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना का कार्य प्राथमिकता करवाने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबके सहयोग से विकास योजनाआंे को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जिले मंे आदान अनुदान के लिए वर्ष 2015-16 मंे 310 करोड़ के एवज मंे 212 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इसमंे से 160 करोड़ बांटे जा चुके है। इसी तरह वर्ष 2016-17 मंे भी 80 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा ने चिकित्सा सेवाआंे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर विशेष योग्यजन शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएंः गोयल



बाड़मेर विशेष योग्यजन शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएंः गोयल
बाड़मेर, 27 सितंबर। कोई भी विशेष योग्यजन पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए विशेष योग्यजन के पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण के साथ सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर पंचायत समिति मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि चिन्हित होने वाले विशेष योग्यजनांे को विभिन्न सुविधाआंे का लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे 12500 पेंशनधारी है। लेकिन सबके प्रयासांे की वजह से अब तक 20700 लोगांे का चिन्हीकरण हो चुका है। उन्हांेने चिकित्सा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे किसी भी योग्यजन का प्रमाण पत्र जारी करने मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरतें। यह सबकी जिम्मेदारी है कि अगर कोई दिव्यांग शिविर मंे पहुंच नहीं पा रहा है तो उसको ई-मित्र पर पहुंचाकर पंजीकरण करवाएं। शुभारंभ समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सूरेन्द्र पूनिया ने विशेष योग्यजन शिविरांे मंे संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने शिविरांे मंे चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे प्रत्येक सोमवार को 12 से 2 बजे के मध्य निःशक्तजन के लिए चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के अंत मंे बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने आभार जताते हुए शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने की अपील की। समारोह के दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि शिविरांे मंे निःशक्तजनांे को प्रमाण पत्र जारी करवाने एवं पंजीयन के समुचित इंतजाम किए गए है। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने तीन दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्रांे से आए दिव्यांगांे को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।