बुधवार, 27 सितंबर 2017

जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले


जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले


जयपुर। सन 2018 मे होने वाले चुनावों के मध्यनजर राजस्थान की नौकरशाही मे बड़े स्तर पर फेरबदल करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वरिष्ठ नौकरशाह और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच यह माथापच्ची चल रही हैं। सूत्रों ने बताया कि करीबन 2 महिने पहले आरएएस से आईएएस तथा आरपीएस से आईपीसी बने अफसरों को रौबदार पदों पर तैनात किया जा सकता है इसके लिए वरिष्ठ अफसर उनकी पहले की परफोर्मेन्स परख रहे हैं। इसी के साथ संकेत मिले हैं कि सीनियर स्तर के पदों पर भी बदलाव होगा। सरकार चुनाव की तैयारियों के मध्यनजर यह कवायद कर रही हैं। तीन साल से बैठे अफसर भी बदले जायेंगे।

जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार थौक मे निकलने वाली तबादला सूचियों मे जोधपुर संभाग के कईं अफसर बदले जा सकते है। पुलिस प्रशासन मे भी संभाग भर मे भारी फेरबदल होगा। सर्वाधिक तबादले आरएएस स्तर के अधिकारियों के होंगे जो पिछले कईं सालों से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। सरकार इन तबादलों सूचियों मे क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों की डिजायर को तरजीह देगी। वहीं इन तबादलों के साथ सरकार आमजन को भी यह संकेत देना चाह रही हैं कि वह अच्छे अफसरों को पदों पर बिठा कर जनता के कामकाज को प्राथमिकता से निपटाना चाह रही हैं। ऐसी तबादला सूचियां दीपावली से पहले निकलनी शुरू हो जाये तो कोई खास बात नही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें