बुधवार, 27 सितंबर 2017

बाड़मेर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कार्मिकों द्वारा अपने बकाया मानदेय को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन दिया

बाड़मेर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कार्मिकों द्वारा अपने बकाया  मानदेय को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन दिया
बाड़मेर जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एन.एच.एम.

प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ द्वारा दिनांक 21.09.2017 से प्रारंभ

अनिश्चित कालीन धरना अनवरत जारी है। महासंघ के सह अध्यक्ष कौशिक जोशी ने

बताया कि आज धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें

समस्त संविदा कार्मिकों द्वारा सद्बुद्धि देने हेतु आहुतियां दी गई। इसके

साथ ही दिनांक 26.09.2017 से धरना दे रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

की पूरक आशा सहयोगिनियों द्वारा अपनी मांगो के समर्थन में सद्बुद्धि यज्ञ

में आहुतियां दी गई। इसी क्रम में आज बाड़मेर के जिला प्रभारी मंत्री श्री

सुरेन्द्र गोयल जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग मंत्री को ज्ञापन

दिया गया जिस पर उनके द्वारा हमारी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन

दिया गया। एन.एच.एम. प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के साथ ही धरना दे रहे

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कार्मिकों द्वारा अपने बकाया

मानदेय को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन दिया गया, जिस पर उन्होने तत्काल ही

प्रशासनिक अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व समस्या का समाधान करने के

निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें