बुधवार, 27 सितंबर 2017

बाड़मेर विशेष योग्यजन शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएंः गोयल



बाड़मेर विशेष योग्यजन शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएंः गोयल
बाड़मेर, 27 सितंबर। कोई भी विशेष योग्यजन पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए विशेष योग्यजन के पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण के साथ सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर पंचायत समिति मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि चिन्हित होने वाले विशेष योग्यजनांे को विभिन्न सुविधाआंे का लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे 12500 पेंशनधारी है। लेकिन सबके प्रयासांे की वजह से अब तक 20700 लोगांे का चिन्हीकरण हो चुका है। उन्हांेने चिकित्सा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे किसी भी योग्यजन का प्रमाण पत्र जारी करने मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरतें। यह सबकी जिम्मेदारी है कि अगर कोई दिव्यांग शिविर मंे पहुंच नहीं पा रहा है तो उसको ई-मित्र पर पहुंचाकर पंजीकरण करवाएं। शुभारंभ समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सूरेन्द्र पूनिया ने विशेष योग्यजन शिविरांे मंे संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने शिविरांे मंे चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे प्रत्येक सोमवार को 12 से 2 बजे के मध्य निःशक्तजन के लिए चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के अंत मंे बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने आभार जताते हुए शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने की अपील की। समारोह के दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि शिविरांे मंे निःशक्तजनांे को प्रमाण पत्र जारी करवाने एवं पंजीयन के समुचित इंतजाम किए गए है। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने तीन दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्रांे से आए दिव्यांगांे को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें