बुधवार, 27 सितंबर 2017

बाड़मेर -नर्मदा नहर के कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश



बाड़मेर आमजन को मिले फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदाः गोयल
-नर्मदा नहर के कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश

बाड़मेर, 27 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदा मिलना चाहिए। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को महज सरकारी अभियान नहीं मानते हुए आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि इसकी डीपीआर तैयार करते समय वास्तविक जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ जन प्रतिनिधियांे के सुझाव लिए जाए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत जताई। गोयल ने कहा कि पेयजल परियोजनाआंे के कार्य समयबद्व पूर्ण करवाने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने जिले मंे चल रही परियोजना, विकास कार्याें एवं कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोयल ने नर्मदा नहर के निर्माण कार्याें की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर आगामी बैठक मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने गिड़ा मंे बारिश के पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान खोजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे खारे पानी की समस्या से राहत दिलाने एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शहर मंे पेयजल समस्या से संबंधित मामला उठाया। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने पशुआंे का बीमा करवाने के लिए अभियान चलाने एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय के लिए बजट उपलब्ध करवाने की जरूरत जताई। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि चौहटन कस्बे मंे नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध करवाने के अलावा चौहटन रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना का कार्य प्राथमिकता करवाने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबके सहयोग से विकास योजनाआंे को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जिले मंे आदान अनुदान के लिए वर्ष 2015-16 मंे 310 करोड़ के एवज मंे 212 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इसमंे से 160 करोड़ बांटे जा चुके है। इसी तरह वर्ष 2016-17 मंे भी 80 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा ने चिकित्सा सेवाआंे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें