मंगलवार, 30 अगस्त 2016

जालोर जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकारों से लाभाविन्त करना होगा- जस्टिस सुरेन्द्रनाथ भार्गव



जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकारों से लाभाविन्त करना होगा- जस्टिस सुरेन्द्रनाथ भार्गव

जालोर में एक दिवसीय मानवाधिकार आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

जालोर 29 अगस्त - संविधानिक समाज यात्रा के संरक्षक जस्टिस सुरेन्द्रनाथ भार्गव ने कहा कि देश की एकता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हम सभी को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की अधिकाधिक जानकारी रखते हुए जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकारों से लाभाविन्त करना होगा वही महिलाओं, बच्चों एवं प्रताडित लोगों को त्वरित न्याय सुलभ करवाने की मंशा से हमें कार्य करते हुए संविधानिक दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना होगा।

राजस्थान मानव अधिकार आयोग एवं संविधान समाज यात्रा के संरक्षक जस्टिस सुरेन्द्रनाथ भार्गव मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय मानवाधिकार आमुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि व्यक्ति को अपना जीवन जीने का अधिकार है तथा जीने का अधिकार का मतलब अच्छे ढंग से व्यक्ति स्वाभिमान की जिन्दगी जी सकें। एक व्यक्ति को शुद्व हवा, पीने का पानी, भोजन, कपडे स्कूल एवं मकान मुहैया हो वही व्यक्ति का भी नैतिक दायित्व है कि वह प्रकृति की रक्षा करने के साथ ही प्राणी मात्रा के प्रति दया भाव रखें। उन्होनें कहा कि हमारी संस्कृति समृद्धशाली है लेकिन दुर्भाग्य है कि हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है आज माता पिताओं का अनादर किया जाता है तो वही माॅ बहिनों के प्रति समभाव का अभाव हो गया है इसलिए संविधानिक यात्रा का मूल उदृेश्य यही है कि प्रत्येक भारतीय अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए भारतीय संस्कृति की रक्षा कर प्राणी मात्रा की सेवा करें।

कार्यशाला में उन्होनें मानवधिकार आयोग के कत्र्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे आयोग की कार्य विधि से डरें नही अपितु मन में मानवधिकारों का हनन नही हो इस सोच को आत्मसात करते हुए अपनी कार्यविधि का ईमानदारी पूर्वक संचालन करें।

आमुखीकरण कार्यशाला में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लाडकुमारी जैन ने विभिन्न प्रावधानों, नियमों एवं प्रंसगों का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि समाज में महिला- पुरूष का भेद कम होना चाहिए वही बालिकाओं एवं युवतियों में भय के माहौल को दूर करने तथा कन्या भू्रण हत्या को रोकने की दिशा में सभी को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा उन्होनें कहा कि पुलिस थाने में आने वाली प्रत्येक महिला के पक्ष को निष्पक्षता से साथ सुना जाकर उसे न्याय देने की मंशा से कार्य करना होगा वही प्रत्येक थाने में महिला आयोग के टेलीफोन नम्बर भी अंकित किये जाने चाहिए। उन्होनें कहा कि जिले में महिलाओं के अधिकारों के लिए गठित समितियों की सक्रियता बनाये रखे वही वृद्वावस्था, विधवा एवं परित्यक्ता के मामलों में उन्हें पेंशन तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभाविन्त करें।

इस अवसर पर दल के सदस्य एवं अधिवक्ता रतन कात्यायनी ने कहा कि देश की मुख्यधारा से वंचित लोगों को उनके अधिकार प्रदत्त करवाने के उदृेश्य से यह यात्रा प्रारभ्भ की गई है तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की जालोर में यह प्रथम कार्यशाला है । उन्होनें कहा कि समाज के उपेक्षित वर्ग को उचित स्थान व सम्मान मिले जिसके लिए हम सभी को एक साथ इस मुहिम से जुडते हुए कार्य करना होगा।

कार्यशाला में संविधानिक यात्रा दल की सदस्या मूमल राजवी ने विभिन्न न्यायिक प्रकरणों के प्रंसगों को इंगित करते हुए कहा कि समाज को बदलने के लिए हमें हमारे सोच में परिवर्तन लाना होगा वही सदस्य नैना पारीक ने कहा कि पीडित व्यक्ति के साथ पुलिस सद्भावना से व्यवहार कर उसे न्याय देें तथा औरतों में आत्मविश्वास को जगायें।

कार्यशाला में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में मानवाधिकार के कार्यो के प्रति पूर्णतया संचेष्ट है तथा राज्य सरकार व आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य किया जायेगा वही कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि प्रताडित महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों को पुलिस न्याय की दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। कार्यशाला के अन्त में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न अधिकारियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

कार्यशाला में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

जालोर में सर्वाधिक 107 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

जालोर 29 अगस्त - जालोर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रातः 8.00 बजे समाप्त हुए चैबीस घन्टों के दौरान सर्वाधिक वर्षा 107 मिलीमीटर दर्ज की गई वही सांचैर में न्यूनतम 3 मिलीमीटर वर्षा हुई।

जिला नियन्त्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः 8.00 बजे रिकार्ड की गई वर्षा के तहत जालोर में 107 मिलीमीटर, आहोर में 27 मिलीमीटर, भीनमाल में 32 मिलीमीटर, जसवन्तपुरा में 9 मिलीमीटर, रानीवाडा में 33 मिलीमीटर, सांचैर में 3 मिलीमीटर एवं चितलवाना में 18 मिलीमीटर वर्षा हुई वही इस वर्षाकाल मंे अब तक जालोर में 957 एमएम, आहोर में 548.4 एमएम, सायला में 321 एमएम, भीनमाल में 311 एमएम, जसवन्तपुरा में 429 एमएम, रानीवाडा में 422 एमएम, बागोडा में 265 एमएम, सांचैर में 120 एमएम एवं चितलवाना में 392.15 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

----000----

एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 86 युवा लाभाविन्त

जालोर 30 अगस्त - रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 86 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा उनके संस्थान से सम्बन्धित रोजगार के अवसरो के बारे में बताया गया वही स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।

उन्होनें बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजक चेकमेट सर्विसेज जोधपुर, जी 45 सिक्युरिटी सर्विसेज गुडगांव, आदर्श क्रेडिट को.सोसायटी के पुनीत, ग्रेनाईट एसोसिएशन तथा राजकीय विभाग जिला उद्योग केन्द्र, आरसेटी, लीड बैंक अधिकारी,राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के राजेन्द्र सिंह, अनुजा निगम, अल्पसंख्यक विभाग, आईटीआई व राजस्थान वित्त निगम द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार व प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी देकर लाभान्वित किया गया।

शिविर में रोजगार के लिए 32 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 17 स्वरोजगार के लिए पंजीयन व 37 प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कर कुल 86 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----

जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण ंपंचायत समिति सम मु.



जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का
महत्वपूर्ण प्रशिक्षण ंपंचायत समिति सम मु.

जैसलमेर के सभागार में 31 अगस्त बुधवार को


संबंधित अधिकारीगण/कार्मिकों को उपस्थित होने के लिए दिये निर्देश



जैसलमेर,30 अगस्त। राजस्व मंडल राजस्थान के निर्देशानुसार फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का प्रशिक्षण मरुस्थलीय जैसलमेर जिले मे बुधवार 31 अगस्त 2016 को प्रातः 10.00 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण मे तहसील जैसलमेर/फतेहगढ के समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार भू.अभिलेख निरीक्षक/पटवारी/कृषि विभाग के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी /आफिस कानूनगो के साथ-साथ उपनिवेशन तहसील जैसलमेर /रामगढ/मोहनगढ तहसीलो मे कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण आवश्यक रुप से भाग लेना सुनिश्चित करेगें ।

डाॅ.मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण मे समस्त भू.अभिलेख निरीक्षक /पटवारी/कृषि विभाग के पर्यवेक्षक आवष्यक रुप से अपने-अपने कार्य क्षेत्र मे फसल बुवाई की सूचना साथ लेकर आयेगे ।


राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण की बैठक बुधवार को संबंधित अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित होजैसलमेर ,30 अगस्त। जिले में राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण मासिक बैठक 31 अगस्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 2ः30 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक के दौरान राजस्व व उपनिवेषन संबंधी मामलों पर विस्तार से बिन्दुवार विचार-विमर्ष किया जाएगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे इस बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ नियत समय पर अपडेट सूचनाओं सहित आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें।




--000--

बाड़मेर पुलिस 13 वर्षो व 2 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 13 वर्षो व 2 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस थाना बालोतरा:- वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी के चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी बालोतरा गौरव अमरावत नि0पु0 के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा में गठीत पुलिस टीम श्री शेराराम सउनि, श्री लादूराम सउनि, श्री बृजमोहन मीणा सउनि, श्री जसाराम कानि0 613, श्री सतीशचन्द कानि0 616, श्री अचलाराम कानि0 205, श्री चेतनराम कानि0 909 द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर पुलिस थाना बालोतरा मेेे 13 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी भूरचन्द पुत्र अमोलकचन्द मेहता निवासी महावीर कोलोनी बालोतरा मूल निवासी जैन समाज न्याति न्योरा के पास, बाड़मेर को बमुकाम बाड़मेर से गिरफतार में सफलता हासिल की गई तथा इसी प्रकार पुलिस थाना बालोतरा मे 2 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी हयातखां पुत्र मेहरदीन जाति मुसलमान निवासी भाडखा, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को बमुकाम फलसुन्ड से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

मांडल।रामदेवरा से लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो महिलाओं समेेत छह की मौत



मांडल।रामदेवरा से लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो महिलाओं समेेत छह की मौत


भीलवाड़ा-ब्यावर मार्ग पर मंगलवार सुबह रामदेवरा से लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं समेत छह जातरूओं की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें मांडल व भीलवाड़ा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गया।






जानकारी के अनुसार ब्यावर मार्ग पर रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से छह जातरूओं की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। मृतक झालावाड जिले के भानपुरिया गांव के बताए गए हैं। सभी लोदा जाति के थे। मौके पर हा-हाकार मच गया।






लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जातरूओं को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे शवों को मांडल व भीलवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया।

चित्तौडग़ढ़। :विवाद में फायरिंग व तलवार से हमला



चित्तौडग़ढ़। :विवाद में फायरिंग व तलवार से हमला


भीलवाड़ा फोरलेन पर रिठोला टोलनाके के निकट स्थित होटल संचालक पर विवाद के चलते कुछ लोगों ने तलवार से वार व फायर कर घायल कर दिया। ढाबा संचालक को गंभीरावस्था में उदयपुर रैफर किया है। पुलिस ने आरोपितों को नामजद कर तलाशी शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर टोल पर कर्मचारी लगाने की बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।


पुलिस के अनुसार लक्ष्मीपुरा निवासी मदनसिंह (40) पुत्र अर्जुनसिंह की भीलवाड़ा फोरलेन पर रिठोला टोल नाके के निकट कालिका होटल है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने साथियों के साथ बैठा था। इस दौरान जीप में कुछ लोग ढाबे पर आए। इन्होंने यहां आते ही मदनसिंह पर तलवार से वार कर दिए तथा फायरिंग की। इससे मदनसिंह गंभीर घायल हो गया। होटल पर मौजूद अन्य लोगों ने मदनसिंह को संभाला तथा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए।


मदनसिंह के सिर में तलवार का वार था। वहीं उसके पैर व कंधे में गोली लगी थी। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्रसिंह जोधा, सदर थानाधिकारी दिनेश सुखवाल, एसआई बीएम देवड़ा आदि चिकित्सालय पहुंचे। इसे जिला चिकित्सालय लाने वाले लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली। मेडिकल जांच के बाद स्थिति गंभीर होने से चिकित्सकों ने मदनसिंह को उदयपुर रैफर कर दिया। इससे पहले पुलिस ने चिकित्सालय में मौका पर्चा बयान दर्ज किए।


पुलिस ने बयानों के आधार पर बराड़ा निवासी करणसिंह व इसके पुत्र भम्मू तथा इनके ही रिश्तेदार भूपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मू को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। प्रांरभिक तौर पर रिठोला टोलनाके पर आदमी लगाने की बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में नामजद आरोपित करणसिंह ओछड़ी ग्राम पंचायत में पहले उपसरपंच रह चुके हैं।

बीकानेर अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर

बीकानेर अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर
अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर

नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगलानगर में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर 20 हजार रुपए की वसूली करने पहुंचे एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।

लोगों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी जुगलकिशोर (40) पुत्र तोलाराम उपाध्याय शनिवार की शाम को बंगलागनर स्थित सत्यम मेडिकल स्टोर पहुंचा।

आरोपित ने स्वयं को ड्रग्स इंस्पेक्टर बताते हुए मेडिकल स्टोर संचालक अरशद बैग से प्रतिबंधित दवाएं बेचने की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही।


बैग से कार्रवाई से बचने के लिए 20 हजार रुपए देने की मांग की।


इस पर मेडिकल स्टोर संचालक बैग को आरोपित पर शक हो गया। उसने अपने साथी मेडिकल संचालकों को बुला लिया।

मेडिकल संचालकों के एकत्रित होने पर आरोपित ने अपनी पोल खुलते ही भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।

कभी प्रेस रिपोर्टर तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर

जुगलकिशोर पिछले एक महीने से लोगों से ठगी कर रहा था। जांच अधिकारी एएसआई विजेन्द्रसिंह ने बताया कि पड़ताल करने पर पता चला है कि

आरोपित जुगलकिशोर पिछले एक महीने से जिले में ठगी कर रहा था। वह अब तक पांच लोगों को ठग चुका है। इतना ही नहीं आरोपित कभी प्रेस रिपोर्टर तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर बन जाता था।

पहले की धुनाई, फिर पुलिस को सौंपा

मेडिकल संचालकों व अन्य लोगों ने पहले तो आरोपित की जमकर धुनाई की। उसके बाद नयाशहर पुलिस को सूचना दी और आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।







पुलिस ने मेडिकल संचालक अरशद बैग की रिपोर्ट पर आरोपित जुगल किशोर के खिलाफ धोखाधड़ी, डरा-धमका कर वसूली करने का मामला दर्ज किया है।







बाद में आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

अजमेर.उधार देने से किया इनकार तो उसने किया चाकू से वार



अजमेर.उधार देने से किया इनकार तो उसने किया चाकू से वार
उधार देने से किया इनकार तो उसने किया चाकू से वार


नाका मदार इलाके में प्रॉपर्टी व्यवसायी ने रकम उधार नहीं दी तो पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जख्मी व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

थानाप्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि नाका मदार जेपी नगर ए सेक्टर निवासी प्रॉपर्टी व्यवसायी विनोद आसनानी ने बताया कि उसके मकान के नजदीक ही अजीत उर्फ चिंटू राजपूत रहता है।




चिंटू भी प्रॉपर्टी का काम करता है। पांच दिन पहले चिंटू ने विनोद से पचास हजार रुपए उधार मांगे। उसके बाद सोमवार सुबह पांच लाख रुपए की डिमांड की। रकम देने से इन्कार करने पर वह गुस्सा हो गया और विनोद के जेपीनगर सेक्टर ए में बन रहे मकान पर साथी दिलीप भील व अन्य के साथ आया।




आपसी कहासुनी के दौरान दिलीप और उसके साथियों ने विनोद को पकड़ लिया जबकि चिंटू ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमले में विनोद के गुप्तांग पर गंभीर चोट आई। उसको लहूलुहान हालात में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया।




जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। लेकिन इससे पहले चिंटू साथियों समेत भाग गया। विनोद की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमला मामला दर्ज चिंटू और दिलीप भील सहित अन्य की तलाश शुरू कर दी है।

बायतु । 10 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 - 17 का हुआ आगाज,


बायतु । 10 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 - 17 का हुआ आगाज, 


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बायतु । 10 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016-17 का शुभारम्भ मंगलवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय , निम्बाणियो की ढाणी में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चोधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तीन दिन चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में सात स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं जिनमे 184 छात्राएं अपने खेल का दम दिखाएंगी ।


 इस कार्यक्रम के दौरान बायतु विधायक ने कहा की बेटिया अपने और अपने क्षेत्र का नाम खेल और पढ़ाई में रोशन करेगी। इससे आने वाली पीढ़ी भी खेल और पढ़ाई की और आकर्षित होंगे । बायतु विधायक कैलाश चोधरी ने छात्रावास के भवन निर्माण के लिये 5 लाख रूपये की सहायता राशि का चैक स्कुल प्रधानाचार्य पुष्पा जाखड़ को सोपा । कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा ) बाड़मेर कैलाशचन्द तिवाड़ी ,बायतु बीजेपी मण्डल अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा ,चम्पा चौधरी ,बालाराम चौधरी , चैनाराम कड़वासरा, व प्रभारी बालिका शिक्षा एस ए ए बाड़मेर सिद्धिक खान एवम शिक्षको अध्यपिकाओ सहित गाँव के कई गणमान्य नागरिक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

नई दिली।डांस बार में अब भी उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, SC ने सरकार को दिया नोटिस



नई दिली।डांस बार में अब भी उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, SC ने सरकार को दिया नोटिसडांस बार में अब भी उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, SC ने सरकार को दिया नोटिस


उच्चतम न्यायालय ने डांस बार लाइसेंस से संबंधित नए नियमों के मामले में महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की पीठ ने नोटिस के जवाब के लिए राज्य सरकार को छह सप्ताह का समय दिया है।




सुनवाई के दौरान डांस बार मालिकों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत मई में बनाए गए नए नियमों में कई खामियां हैं। अश्लील डांस करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान रखा गया है जबकि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में अश्लीलता के अपराध में तीन माह की सजा का ही प्रावधान है।




नये कानून के अनुसार, यदि डांस बार का लाइसेंस है तो आर्केस्ट्रा का लाइसेंस नहीं मिलेगा। शीर्ष अदालत ने मुंबई डांस बार मामले में स्पष्ट कर दिया था कि बार में डांस के वक्त पैसे उड़ाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। यह महिलाओं के गौरव, सभ्यता और शिष्टाचार के खिलाफ है।

PICS: शादी के 3 दिन बाद विवाहिता की मौत से नवलगढ़ में मचा बवाल, धारा 144 लागू

:

शादी के 3 दिन बाद विवाहिता की मौत से नवलगढ़ में मचा बवाल, धारा 144 लागू










नवलगढ़ (झुंझुनूं) . कस्बे में गोगामंडी रोड के किनारे बने 30 फीट गहरे गड्ढ़े में सोमवार रात को एक कार गिर गई। इससे कार में सवार नवविवाहिता की शादी के तीन दिन बाद ही मौत हो गई। जबकि आस-पास के लोगों की सूझबूझ से दो जनों को बाहर निकाल लिया गया। इससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद से कस्बे में बवाल मचा हुआ है। मंगलवार सुबह धारा 144 लागू कर दी गई है।...रात को राजकीय अस्पताल परिसर और पुलिस की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई। लोगों का आरोप था कि सड़क पर बड़ा गड्ढा होने के बावजूद कोई संकेतक नहीं था।.

मेरठ 16 साल के लड़के का 22 साल की युवती ने किया यौन शोषण, बनाया वीडियो



मेरठ 16 साल के लड़के का 22 साल की युवती ने किया यौन शोषण, बनाया वीडियो
16 साल के लड़के का 22 साल की युवती ने किया यौन शोषण, बनाया वीडियो

यौन उत्पीडऩ के मामले में अभी तक पुरूषों के नाम सामने आते रहे हैं बाल यौन उत्पीडऩ के मामले भी सामान्यत पुरूषों के खिलाफ ही दर्ज होते हैं लेकिन उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक युवती के खिलाफ अदालत ने पाक्सो की धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि पाक्सो में किसी युवती के खिलाफ दर्ज होने वाला देश का पहला मामला हैं।

प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फॉर सेक्सयूल ऑफेंसेज एक्ट में बच्चों को यौन अपराधों से बचाव के लिए बनाया गया है पुलिस 18 वर्ष से कम आयु वाली बालिकाओं से बलात्कार के मामले में इस धारा में मामला दर्ज करती है अभी तक देखने में आया है कि इस मामले में आरोपी पुरूष होते हैं लेकिन मेरठ जिले के सहारनपुर थाने 16 वर्षीय किशोर की ओर से अदालत में दायर परिवाद पर सहारनपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इसमें किशोर ने अदालत को बताया था कि 22 वर्षीय युवती ने कुछ वीडियो क्लिीप के आधार पर उसका शोषण किया और जबरन शादी के लिए दवाब बना रही है।







अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है और दोनों के बीच ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग सामने आई है जिसमें युवती किशोर पर शादी के लिए दवाब बना रही है।

बालोतरा। आंगनवाड़ी में यूनिफार्म पाकर खिले नोनिहालो के चेहरे

बालोतरा। आंगनवाड़ी में यूनिफार्म पाकर खिले नोनिहालो के चेहरे
रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। निकटवर्ती जेठन्त्री गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में 21 नोनिहालो को आज भामाशाह सुरेश दास वैष्णव की और से यूनिफार्म का वितरण किया गया। आगनवाड़ी कार्यकर्ता भगुदेवी ने बताया कि आंगनवाड़ी में नामांकित नोनिहालो के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग सुपरवाइजर अशोक कुमार गुप्ता, सरपंच मंजू देवी चोधरी, जगदीश भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Displaying IMG_20160830_152320.jpg

बाड़मेर मैसर्स विजयश्री एचपी गैस ग्रामीण वितरण पारलू का अनुज्ञा पत्र निलम्बित

बाड़मेर मैसर्स विजयश्री एचपी गैस ग्रामीण वितरण पारलू का अनुज्ञा पत्र निलम्बित


बाड़मेर विगत दिनों  को जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर मय जाॅच दल द्वारा मैसर्स विजयश्री एच.पी. गैस ग्रामीण वितरक, पारलू का निरीक्षण किया गया। जांच में एजेंसी द्वारा   प्रधानमंत्री उज्जवला जैसी महत्वपूर्ण योजना के रेकर्ड संधारण नही करना एवं अन्य गम्भीर अनियमितताऐं बरतना पाया गया, जो राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 एवं द्रवीकृत पैट्रोलियम गैस आदेष 2000 के विभिन्न प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः फर्म को जारी अनुज्ञा पत्र संख्या 231/2012 को राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 के खण्ड 11 के तहत तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर को निर्देषित किया जाता है कि मैसर्स विजयश्री एच.पी. गैस ग्रामीण वितरक, पारलू को उसके द्वारा बरती गयी अनियमितताओं के संबंध में विधिपूर्वक नोटिस जारी कर गैस एजेंसी को सुनवाई का अवसर दिया जाकर प्रकरण 30 दिवस में आवष्यक रूप से निस्तारित करें।   

सोमवार, 29 अगस्त 2016

जैसलमेर नीम महोत्सव सकारात्मक पहल जिला प्रमुख

जैसलमेर नीम महोत्सव सकारात्मक पहल जिला प्रमुख


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार की प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मारवाड़ी महासभा के तत्वाधान में सोमवार को गुलाब सागर ठिकाने नीम महोत्सव का आगाज़ मठाधीश ब्रह्मपुरी जी महाराज के पावन सानिध्यय में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल नगर परिषद् सभापति कबिता कैलाश खत्री,विक्रम सिंह नाचना,डॉ अशोक तंवर,उप सभापति रमेश जीनगर,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा के सानिध्य में नीम के पोधे लगाकर आगाज़ किया।


प्रति दिन ब दिन जागरूकता बढाती जा रही हैं ,शुक्रवार को नीम अभियान से शिव गुलाब सागर में आयोजित नीम महोत्सव में नीम लगाकर अभियान को गति दी ,अतिथियों ने अपने हाथो से नीम के पौधे रोपित किये ,पुरे परिसर में नीम लगाने का मशवरा अध्यक्ष को दिया।अभियान में हरिद्वार अखाड़े से आये नागा बाबा साधुओ ने भी नीम के। पोधे लगाये।

आयोजित नीम महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स ,मारवाड़ी महासभा को लखदाद हैं की उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम लगाने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया ,निसंदेह नीम एक औषधीय पौधा हैं जिसमे गुणों की खान मौजूद हैं ,रेगिस्तान में सर्वाधिक और आसानी से पनपने वाला नीम ही हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप के एक व्यक्ति एक नीम अभियान पुरे राजस्थान को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगो को जागरूक कर नई इबादत लिख रहा हैं ,उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच के साथ इस इलाके में बहुत बदलाव लाया जा सकता हैं ,उन्होंने कहा की नीम महोत्सव से जुड़ कर मुझे आत्मसंतुष्टि मिली ,इस हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया ,समारोह को संबोधित करते हुए सभापति कविता खत्री ने ग्रुप के कार्यक्रमो की रूप रेखा तथा नीम महोत्सव के सफल क्रियान्विति की योजना पर चर्चा की ,उन्हों कहा की नीम महोत्सव के जरिये आज जन को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।कार्यक्रम म को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह नाचना ने कहा की ग्रुप जिले में हरीतिमा के लिए सतत प्रयास करेगा ,नीम महोत्सव लगातार चलेगा ,इन्होंने ने कहा की नीम का अपना महत्व हैं लोगो की जागरूकता नीम के प्रति लगातार बढ़ रही हैं ,पर जिले में पौधे ही उपलब्ध नही ,वन विभाग को नीम के पौधे तैयार कर इस सहयोग करना चाहिए ,कार्यक्रम में भंवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,आनंद व्यास,अनिल शर्मा,देवेन्द्र परिहार,जितेंद्र खत्री,पर्वत सिंह भाटी,डॉ हितेश चौधरी ,सुभान चनिया ,संजय सिंह राहड़,राजेन्द्र सिंह चौहान,अविनाश बिस्सा,जितेंद्र सिंह सेम,सनोफर अली,अमरसागर सरपंच लता माली,अमित व्यास,गजेन्द्र सिंह,नवीन वाधवानी,सहित ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे!

बाड़मेर पुलिस 8 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 8 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता

पुलिस थाना कल्याणपुरः- डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे स्थायी वारंटियों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना कल्याणपुर मंे पिछलें 08 वर्षों से फरार एकमात्र स्थायी वारंटी गजेसिंह उर्फ राजुसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी घडसी का बाडा की तलाष एवं दस्तयाबी हेतु थाना कल्याणपुर से एक टीम गठित कर संभावित स्थानों पर भेजी गई जिनके द्वारा भरसक प्रयास कर फरार स्थायी वारंटी को आज दिनांक 29.08.2016 को पाली से दस्तयाब करनेे में सफलता हासिल की गई। उक्त गिरफ्तार सुदा स्थायी वारंटी गजेसिंह उर्फ राजुसिंह को आज न्यायालय में पेष किया गया।

हाईकोर्ट से फरार चल रहे दो स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस थाना धोरीमना:- इसी अभियान के अन्तर्गत हाईकोर्ट के डी.बी. रिट नम्बर 773/13 मेे फरार स्थाई वारन्टी किषनाराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पनल की बेरी व भगारा पुत्र गेनाराम जाति मेगवाल निवासी पुरावा की गिरफतारी हेतु पुलिस थाना धोरीमना से एक विषेष टीम का गठन कर सम्भावित स्थानो पर भेजी गई जिनके विषेष प्रयास कर धोरीमना से दोनों को आज दिनांक 29.8.16 को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई।