मंगलवार, 30 अगस्त 2016

जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण ंपंचायत समिति सम मु.



जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का
महत्वपूर्ण प्रशिक्षण ंपंचायत समिति सम मु.

जैसलमेर के सभागार में 31 अगस्त बुधवार को


संबंधित अधिकारीगण/कार्मिकों को उपस्थित होने के लिए दिये निर्देश



जैसलमेर,30 अगस्त। राजस्व मंडल राजस्थान के निर्देशानुसार फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का प्रशिक्षण मरुस्थलीय जैसलमेर जिले मे बुधवार 31 अगस्त 2016 को प्रातः 10.00 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण मे तहसील जैसलमेर/फतेहगढ के समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार भू.अभिलेख निरीक्षक/पटवारी/कृषि विभाग के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी /आफिस कानूनगो के साथ-साथ उपनिवेशन तहसील जैसलमेर /रामगढ/मोहनगढ तहसीलो मे कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण आवश्यक रुप से भाग लेना सुनिश्चित करेगें ।

डाॅ.मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण मे समस्त भू.अभिलेख निरीक्षक /पटवारी/कृषि विभाग के पर्यवेक्षक आवष्यक रुप से अपने-अपने कार्य क्षेत्र मे फसल बुवाई की सूचना साथ लेकर आयेगे ।


राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण की बैठक बुधवार को संबंधित अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित होजैसलमेर ,30 अगस्त। जिले में राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण मासिक बैठक 31 अगस्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 2ः30 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक के दौरान राजस्व व उपनिवेषन संबंधी मामलों पर विस्तार से बिन्दुवार विचार-विमर्ष किया जाएगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे इस बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ नियत समय पर अपडेट सूचनाओं सहित आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें।




--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें