जालोर समाचार ,जालोर जिले की आज की खबरे
जालोर व भीनमाल में न्यायिक भवन के लिए 20 लाख रूपयों की स्वीकृति
जालोर 27 जनवरी - राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवन के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए 10-10 लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा राज्य में विभिन्न न्यायिक नवीन भवनों के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें जालोर व भीनमाल के लिए 10-10 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत करते हुए राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता (भवन) को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। उन्होनें बताया कि जालोर में नवीन न्यायिक भवन के लिए जारी स्वीकृति के तहत कुल लागत 802.82 लाख एवं भीनमाल में एडीजे कोर्ट के लिए कुल लागत 256.00 लाख रूपये है जिसमें राज्य व केन्द्र का 50-50 प्रतिशत हिस्सा राशि रहेगी। जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवनों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का जिला बार एसोसियेशन ने स्वागत किया है।
-----000---
फसल प्रयोग कटाई की जांच के लिए उप समितियों का किया गया गठन
जालोर 27 जनवरी - भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर दिए जा रहे धरने व प्रदर्शन को लेकर रविवार को बागोडा में जिला प्रशासन एवं किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किए जाने के निर्णय के तहत तहसीलवार उप समितियों का गठन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर गत 15 जनवरी से धरना व प्रदर्शन आदि किए जा रहे थे जिसके अनुसरण में 24 जनवरी को बागोडा में जिला प्रशासन व भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के मध्य अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच करने के लिए उनकी अध्यक्षता में बागोडा, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व जसवन्तपुरा तहसील क्षैत्रों पर तहसील स्तरीय उप कमेठियों का गठन किया जाकर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होनें बताया कि गठित उप समितियों में सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों को सह अध्यक्ष एवं तहसीलदारों को सदस्य सचिव बनाया गया है वही अन्य सदस्यों में सम्बन्धित क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य, प्रधान, भू. अभिलेख निरीक्षक, कृषि विभाग के अधिकारी पटवारी तथा किसान संघ के दो स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
उन्होनें बताया कि फसल कटाई प्रयोग वर्ष 2015 संवत् 2072 की सत्यता के जांच के लिए राजस्व मंडल अजमेर द्वारा प्रस्तावित ग्राम व जिन्स का विवरण, पटवारी हल्का द्वारा गिरदावरी पंजिका में दर्ज जिन्स का विवरण, फसल कटाई प्रयोगकत्र्ता व निरीक्षणकत्र्ता द्वारा निर्धारित प्रपत्रा, सम्बन्धित खेत के कृषक द्वारा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में ब्यान इत्यादि लिए जाकर मौके पर जाकर भौतिक रूप से फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच की जायेगी वही आगामी 22 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उक्त तहसील स्तरीय जांच समितियाॅ अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर भू. अभिलेख शाखा को भिजवाना सुनिश्चित करेगे तथा उक्त कार्य में विलम्ब करने पर सम्बन्धित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
----000----
एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 27 जनवरी - रोजगार विभाग द्वारा 30 जनवरी को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता श्वििर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जयेगा।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा 30 जनवरी को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया जायेगा जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार व प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे साथ ही बेरोजगार आशार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन से लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी शिविर में शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति व अनुभव आदि के दस्तावेज व पासपोर्ट साईज के फोटो साथ लेकर आवें।
---000---
अजा-जजा अत्याचार समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को
जालोर 27 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की तिमाही समीक्षा बैठक 29 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।
---000---
आठ दिवसीय डोडा पोस्त नशामुक्ति शिविर का समापन
जालोर 27 जनवरी - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में बुधवार को नया सवेरा योजनान्तर्गत आठ दिवसीय आवासीय डोडा पोस्त नशामुक्ति शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
शिविर प्रभारी व जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर में कुल 88 व्यसनियों का उपचार किया गया। समापन अवसर पर आबकारी विभाग के उप अधीक्षक दुर्गपालसिंह ने व्यसनियों को भविष्य में नशा नहीं करने की बात कही साथ ही उन्हें नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई।
शिविर में डाॅ. वी.के.गुप्ता, डाॅ. हेमन्त जैन, डाॅ. दरगाराम चैधरी, डाॅ. दिनेश कुमार, डाॅ. पियुष शर्मा एवं नर्सिंगकर्मी पृथ्वीराज, जितेन्द्र, अनिल, इरफान, साजिद, मनोज एवं आबकारी विभाग के कार्मिक रामकिशोर व छगनलाल ने अपनी सेवाऐं दी।
---000---