बुधवार, 27 जनवरी 2016

जयपुर। खुफिया अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जयपुर। खुफिया अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे



— हर गलियारे में हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे
— सचिवालय मंदिर में हो चुकी है चोरी की घटना
— सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला
— खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका जताई थी



जयपुर। खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। पूरे सचिवालय परिसर में 174 हाई रिजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो चुका है और मुख्य भवन के गलियारों में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं।

cctv-cameras-in-secretariat-after-intelligence-alerts-23569

सीसीटीवी लगाने पर चार करोड़ का बजट रखा गया है। सचिवालय के एंट्री गेट से लेकर हर गलियारे, सीढी और बाहर के दरवाजों, बाहर के परिसर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी की निगाह रहेगी। सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बन रहा है, कंट्रोल रूम में हर समय चार कर्मचारी राउंड द क्लॉक काम करेंगे। खुफिया एजेंसियों ने सचिवालय की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया था। पुलिस की तरफ से भी यही सुझाव आया था। इसके बाद सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें