बुधवार, 27 जनवरी 2016

बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी


बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी 
बाडमेर। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने कहा है कि जल स्वावलम्न के लिए सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में क्रान्तिकारी कदम साबित होगा।

बुडीवाडा एवं जागसा में बुधवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारम्भ करते हुए राजस्व राज्यमंत्री 
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के साथ समस्त वर्गो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। गांवों को जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारम्भ किया गया है, ताकि पानी की प्रत्येक बूद का सदुपयोग किया जा सकें। इस अभियान के तहत पूूरे प्रदेश में आज से जल संरक्षण कार्यो की आधारशिला रखी जा रही है। उन्होने इस अभियान के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सहभागिता से यह अभियान गांवों के विकास में कारगर साबित होगा।

उन्होने कहा कि सभी नदियों को जोडने की योजना के तहत लूनी नदी को भी शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे है। राजस्व राज्यमंत्री ने किसानों से आहवान किया कि वे पानी की प्रत्येक बून्द का सही इस्तेमाल करें, इसको व्यर्थ नहीं बहाए। उन्होने इस अवसर पर बुडीवाडा एवं जागसा में हुए विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी समय में भी विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया।


इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम 
चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिए बहुत बडा अभियान हाथ में लिया है। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार बेहद गम्भीर है, पानी की कमी को पूरा करने के उदृेश्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को इस अभियान से जोडा जा रहा है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले का यह पहला गांव है जिसमें सभी ग्रामीणों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया है। उन्होने गुणवता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी सचिव कुजींलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में आज सबसे बडा दिन है जब 33 जिलों में एक साथ जल संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत हुई है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले में बुडीवाडा ग्राम पंचायत में सबसे पहले अभियान प्रारम्भ हुआ है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले की 17 पंचायत समितियों की 53 ग्राम पंचायतों के 142 गांवों में 7105 विकास कार्य कराये जाएगें। इन कार्यो पर 175 करोड रूपये व्यय होंगे। यह कार्य 30 जून तक पूरे कराये जाएगें। उन्होने कहा कि समस्त कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि इन विकास कार्यो की बदौलत वृहद स्तर पर पानी रूकेगा और इसका फायदा किसानों को मिलेगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3000 गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्य कराये जा रहे है। उन्होने आम जन से सहयोग की अपील करते हुए बुडीवाडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होने कहा कि जल है तो कल है इस भावना के साथ शुरू हुआ यह अभियान जल संरक्षण के साथ प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


समाजसेवी किशनसिंह जसोल ने कहा कि यह अभियान दूरदर्शी सोच के साथ प्रारम्भ किया गया है। उन्होने जन सहभागिता के साथ पुराने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं चारे पानी के प्रबन्धन की जरूरत जताई। उन्होने राजस्व राज्यमंत्री से लूनी नदी के प्रदूषण के संबंध में समाधान कराने का अनुरोध भी किया।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के शुभारम्भ समारोहों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी उदयभानु चारण, बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, उप प्रधान श्रीमती रूपल कंवर, पीपलीया मठ के मंहत सताईनाथ, बुडीवाडा सरपंच संतोष देवी, जागसा सरपंच मंजू 
चौधरी, महन्त हरिदास महाराज, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियन्ता हीरालाल अहीर, विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल एवं गोरधनसिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कानसिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बुडीवाडा में राजस्व राज्यमंत्री अमराराम 
चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 30 लाख की लागत के बुडीवाडा तालाब के पुनरोत्थान कार्य का पट्टिका अनावरण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने टेक्टरो  को श्रमदान के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बुडीवाडा में जल संरक्षण के लिए एनीकट कार्य का भी शिलान्यास किया। इसी तरह उन्होने जागसा में 50 लाख की लागत के सोडिया तालाब कार्य के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही कार्यस्थल पट्टिका का अनावरण कर श्रमदान के लिए टेक्टरो को हरी झण्डी दिखाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें