बुधवार, 27 जनवरी 2016

जैसलमेर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में


जैसलमेर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में


जैसलमेर।जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर विद्यालयी बाल कलाकारों ने संगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर कर दर्शकों को भाव विभोर सा कर दिया। बाल कलाकारों ने देष भक्ति से परिपूर्ण गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध सा कर दिया।



जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल ने की। इस अवसर पर नगर परिष्द की सभापति कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, विषिष्ट आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे। तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डेण्डोर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा के साथ ही अच्छी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। 
03.jpg दिखाया जा रहा है

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार इस बार सभी कार्यक्रम एक ही गीत पर आधारित थे। विद्यालयी कलाकारों ने जहाँ देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों की धूनों पर बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ रंगारंग कार्यक्रम पेश किए वहीं उन्होंने राजस्थानी लोक गीतों की धूनों पर परम्परागत संगीत की मिठास बिखेरी। ंसांस्कृतिक संध्या में नन्हें-मुन्हें बाल कलाकारों ने अपनी रंग-बिरंगी पोषाकों में देषभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को राष्ट्र प्रेमी बना दिया। इन बाल कलाकारों की प्रस्तुती से पूरा स्टेडियम मैदान तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं ने विद्यादायनी माॅं सरस्वती की वंदना ‘‘हिवडा में आखर ज्ञान दे ’’ द्वारा की गई।

सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर माॅंन्टेंसरी बाल निकेतन की छात्राओं द्वारा जय गणेषा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सेंट पाॅल विद्यालय की प्रस्तुति माॅं तुझे सलाम द्वारा देष भक्ति की महक बिखेरी गई। चाणक्य विद्यापीठ की प्रस्तुति प्रे फाॅर इण्डिया जिसमें उजळो जैसाणों स्वच्छ गंगा आदि संदेष समाहित थें को सराहा गया।

इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पुलिस लाईन के विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘‘एक बार तू इण्डिया आकर देखले‘‘ द्वारा अतूल्य भारत के दिग दर्षन की अपील की गई। मिषन स्कूल द्वारा प्रस्तुत वंन्दे मातरम पर पेष किये गये नृत्य से देष भक्ति की भावना का संचार हुआ। रा.उ.प्रा.वि नं. 4 की प्रस्तुति ‘‘नगाडा संग ढोल बाजे’’ भी सराही गई। गांधी बाल मंदिर द्वारा प्रस्तुत ‘‘अब की बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे ’’ नृत्य ने देषभक्ति की छटा बिखेरी और भारत माता के गुणगान और आंतकवादियों के सफायें के दृष्य विषेष रुप से सराहये गये। लिटील हार्ट माध्यमिक विधालय द्वारा प्रस्तुत ‘‘हमंे ईष्क है सरजमी से’’ द्वारा राष्ट्र प्रेम का संदेष दिया गया।

मालन बाल मंदिर की प्रस्तुति ‘‘सून मितवा’’ एवं सरस्वती विद्या मंदिर की ‘‘चक दे इण्डिया’’ प्रस्तुतियां सफल रही। रा.मा.वि सूथार पाडा द्वारा आंतकवाद के खिलाफ आम आदमी की जागरुकता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति विषेष रुप से सराही गई। राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘‘जय हो’’ कार्यक्रम की सर्वाधिक लोकप्रिय प्रस्तुति रही।

सांस्कृतिक संध्या में बीईओं उम्मेदसिंह व विभिन्न विधालय के गुरूजनों ने अपनी अहम भूमिका निभाई वही षिक्षक जेठूसिंह माली की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन मनोहर महेचा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी एवं वरिष्ठ षिक्षिका आरती मिश्रा ने किया। समारोह में श्रीमती अंजना मेघवाल, सुदीप कौर, हरिप्रकाष डिण्डोर, निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। उनके द्वारा निर्णय के अनुसार राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विधालय प्रथम स्थान पर रहा वही गांधी बाल मंदिर द्वितीय व चाणक्य विद्यापीठ विद्यालय तृतीय स्थान पर रही।

जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपवन संरक्षक सुदीप कौर, एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता रही विधालयों को पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर प्रतिभागी समस्त विद्यालयों के बालक - बालिकओं और प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। इस सांस्कृतिक संध्या में पूनम स्टेडियम का पूरा पवेलियन दर्षको से खचाखच भर गया एवं उन्होंने पूरे आनन्द के साथ बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देष भक्ति एवं राजस्थानी गीतो को सुना एवं उनका तालियों से हौसला अफजाई भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें