बुधवार, 27 जनवरी 2016

बाडमेर। मदरसा जियाउल मुस्तफा में गणतन्त्र दिवस हषोल्लास के साथ मनाया

बाडमेर। मदरसा जियाउल मुस्तफा में गणतन्त्र दिवस हषोल्लास के साथ मनाया


बाडमेर। गणतन्त्र दिवस मदरसा दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा उच्च प्राथमिक विधालय रेल्वे कुआ नम्बर 3 में हषोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यालय सचिव लुकमान अली ने बताया समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद बसीर कुरैशी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद श्रीमती समीम शेख द्वारा बच्चों से व्यायाम करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति के गीतों से मदरसा गूज उठा। कमेटी के सचिव मौहम्मद रफीक कुरैशी ने बताया कि आप अपने बच्चों व बच्चियों को दीन व दुनिया का इल्म हासिल करवायों, इन्सान को इल्म की रोशनी से ही कामयाबी मिलती है। अगरचे तुम्हे चीन भी जाना क्यों ना पड़े, बिगर इल्म के इन्सान अन्धा है। उन्होंने बताया कि हर इन्सान को अपने वतन से मोहब्बत रखनी चाहिए वतन से मोहब्बत रखना ईमान का एक हिस्सा है।

news के लिए चित्र परिणाम

इस अवसर पर मदरसे के तमाम कमेटी के सदस्य मौलाना स्टाफ, अध्यापकगण एवं मौहल्लें के मौजिज लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में कमेटी के सचिव मौहम्मद रफीक कुरैशी ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें