बुधवार, 27 जनवरी 2016

बाड़मेर वायुसेना ने लडाकू विमानांे से गिराया था बेलून

बाड़मेर वायुसेना ने लडाकू विमानांे से गिराया था बेलून

बाड़मेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आसमान मंे बेलून उड़ते पाए जाने पर लड़ाकू विमान की मदद से नीचे गिराया गया था। इसके गिरे हुए अंशांे के विश्लेषण के दौरान इसमंे कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं पाई गई।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टीनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि 26 जनवरी को जैसलमेर क्षेत्र भारतीय वायुसेना के राडार मंे पूर्वी दिशा से अज्ञात वस्तु उड़ने संबंधित जानकारी मिली। इसके बाद वायुसेना के फाइटर लडाकू विमानांे ने इस वस्तु को बीच मंे रोका। देखने पर पाया कि यह करीब 3 मीटर व्यास का गुब्बारा था। इस दौरान गणतंत्र दिवस के मददेनजर सुरक्षा व्यवस्था बढाई हुई थी। इसको सुरक्षा के लिहाज से खतरा मानते हुए वायुसेना के विमानांे ने नीचे गिराया। इसके बाद इसके गिरे हुए अंशांे का विश्लेषण करने पर यह पाया कि इसके अंदर कोई खतरनाक वस्तु नहीं थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें