बाड़मेर आगोर एवं विशाला मंे जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ
बाड़मेर, 27 जनवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर, विशाला एवं राणीगांव मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रधान पुष्पा चैधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि आमजन पानी की कीमत को पहचाने। अगर समय रहते हमने पानी की कीमत को नहीं पहचाना तो आने वाले समय मंे कई दिक्कतांे का सामना करना पड़ेगा। विधायक जैन ने जल संरक्षण के लिए आमजन से सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रधान पुष्पा चैधरी ने भी अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी है। उन्हांेने ग्रामीणांे से तन,मन एवं धन से यथासंभव सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की ओर से श्रमदान भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें