बुधवार, 27 जनवरी 2016

जैसलमेर। गणतंत्र दिवस पर झाँकियों के लिए पुरस्कार वितरण

जैसलमेर। गणतंत्र दिवस पर झाँकियों के लिए पुरस्कार वितरण



जैसलमेर।  गणतंत्र दिवस की सायं शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता रही झांकियों को पुरूस्कार प्रदान किये।

इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह के प्रातःकालीन समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रस्तुत की गई साँस्कृतिक एवं विकासात्मक गतिविधियों से सम्बन्धित झाँकियों में प्रथम स्थान पर विजेता रही सेन्टपाॅल विधालय की झांकी ‘‘स्वच्छ सषक्त एवं उन्नत भारत‘‘, द्वितीय विजेता उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी ‘‘आदर्ष आंगनवाडी‘‘ तथा तृतीय परियोजना मैनेजर आरएसएलडीसी जैसलमेर की झांकी ‘‘रोजगार पाओं भारत निर्माण में भागीदारी निभाआंे ‘‘ विजेता का पुरूस्कार प्रदान किये गये। गणतंत्र दिवस झांकी के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के निर्देषन मंे कुल 17 झांकियों का प्रदर्षन किया गया। झांकी प्रदर्षन में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें