शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015

शिलॉंग।पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश में तड़के भूकम्प के झटके



शिलॉंग।पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश में तड़के भूकम्प के झटके


भारत के पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर आए भूकम्प का केंद्र असम के करीमगंज जिले में था।

उन्होंने बताया कि असम, मेघालय, त्रिपुरा, मजोरम तथा अन्य पूवोज़्त्तर राज्यों के साथ बांग्लादेश के कुछ इलाकों में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए।

भूकम्प से किसी भी इलाके में जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

दाउद के गुर्गे ने जयपुर से बनवाया पासपोर्ट

दाउद के गुर्गे ने जयपुर से बनवाया पासपोर्ट


मुम्बई। मुम्बई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी बिल्डर रियाज भाटी को बुधवार देर रात छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं, इनमें एक पासपोर्ट जयपुर से फूलजी भाटी नाम जारी किया गया है।



डी-कम्पनी के जयपुर कनेक्शन का खुलासा होने से राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। डी कम्पनी का हवाला करोबार भाटी ने संभाल रखा है।



मुंबई पुलिस ने बताया कि रियाज का लुक आउट नोटिस जारी होने से बुधवार देर रात इमिग्रेशन चेकिंग में वह पकड़ा गया। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से रियाज का दो नवम्बर तक रिमांड मिला है।







छानबीन में यह बात सामने आई कि दाउद ने इण्डोनिया से गिरफ्तार अपने दुश्मन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ी पार्टी रखी है। इस पार्टी में शामिल होने रियाज जोहानिसबर्ग जा रहा था।







2007 में जयपुर से जारी हुआ पासपोर्ट

रियाज भाटी के पास फूलजी भाटी नाम से वर्ष-2007 में जयपुर से जारी पासपोर्ट मिला है। इस पासपोर्ट का नम्बर जी-3128659 है। इस पासपोर्ट में रियाज भाटी उर्फ फूलजी भाटी की जन्मतिथि 12 जून 1968 लिखी है। रियाज इस पासपोर्ट से कई देशों की यात्रा कर चुका है। दूसरे पासपोर्ट का नम्बर जेड़-2479378 है, जो रियाज भाटी नाम से जारी है। इस पर जन्मतिथि फरवरी 1962 लिखी है।







दिनभर चली बैठक

दाउद के जयपुर कनेक्शन का खुलासा होने पर दिनभर एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक चलती रही। अधिकारी यह जानकारी जुटाने में लगे रहे कि आखिर किसी की मदद से रियाज का फूलजी भाटी नाम से पासपोर्ट जारी किया गया था।







पीएम-सीएम के साथ भी आया था नजर

पुलिस ने बताया कि रियाज कई बार महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों के साथ नजऱ आ चुका है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की गिरफ्तारी के पहले से ही पुलिस दाऊद और उसके करीबियों पर नजऱ रखे हुए है। रियाज़ पर भी पुलिस कई दिनों से नजऱ रखे हुई थी।

सती प्रथा खत्म हो सकती है तो मुस्लिम बहुविवाह क्यों नही?



समान नागरिक संहिता को लेकर छिड़ी बहस के बीच सुप्रीमकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अगर सती प्रथा बंद हो सकती है तो बहुविवाह एवं तीन तलाक जैसी प्रथाओं को बंद क्यों नही किया जा सकता।



सुप्रीम कोर्ट तलाक या मुस्लिम बहुविवाह के मामलों में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के मुद्दे की समीक्षा करेगा।



जस्टिस अनिल आर दवे और जस्टिस एके गोयल की पीठ ने मुस्लिम महिलाओं से होने वाले भेदभाव की समीक्षा के लिए मुख्य न्यायाधीश से एक पीठ के गठन का अनुरोध किया है।







पीठ ने कहा कि यह मुद्दा केवल नीतिगत मामला नहीं है बल्कि संविधान के तहत महिलाओं को मिले मौलिक अधिकारों से संबंधित है। यह मुद्दा हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान उठा।







पीठ ने कहा कि संविधान में प्रदत्त समानता के मौलिक अधिकारों के बावजूद मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है।







पीठ ने कहा कि मनमाने तलाक और पतियों के पहली शादी के अस्तित्व में रहने के दौरान ही दूसरी शादी कर लेने के खिलाफ कोई सुरक्षा उपाय नहीं होने के चलते मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा और गरिमा नहीं मिल पाती है।

आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

जयपुर। हाईकोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती 2015 के तहत इसी माह आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।

कुल 105 पदों की इस भर्ती के लिए 328 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (परीक्षा) के अनुसार सभी वर्गों में महिलाओं और पुरूषों के कटऑफ समान है।

सामान्य वर्ग के लिए 143, ओबीसी व एसबीसी के लिए 141, एससी के लिए 118 व एसटी के लिए 111 अंक कट ऑफ घोषित किए गए हैं। पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तारीख की जानकारी व्यक्तिश: उनके पते पर भेजी जाएगी और हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी सूचना सार्वजनिक की जाएगी।

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया दीपावली का बोनस

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया दीपावली का बोनस

जयपुर राजस्थान के राज्य कर्मचारियों को मुख्यमंत्री राजे ने दीपावली के मौके पर खुश खबरी दी है । राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों के लिए दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। यह बोनस राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर उन सभी राज्यकर्मियों को मिलेगा जिनकी ग्रेड-पे 4800 रुपए या इससे कम है।

बोनस की गणना 31 मार्च 2015 को वास्तविक परिलब्धियों के आधार पर की जायेगी जिसकी अधिकतम सीमा 3500 रुपये प्रतिमाह होगी।

यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद् एवं कार्यप्रभारित (वर्कचार्ज) कर्मचारियों को भी देय होगा। तदर्थ बोनस प्रदान करने पर राजकोष पर करीब 203.22 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

जालोर समाचार जालोर जिले से आज की सरकारी खबरे

जालोर  समाचार  जालोर जिले से आज की सरकारी खबरे 

आरएएस परीक्षा को पूर्ण मुस्तैदी के साथ सम्पन्न करायें- कलेक्टर
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित होने वाली आर.ए.एस. प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी स्कवाड दल, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक आदि पूर्ण मुस्तैदी व सजगता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भ स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जयेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 31 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रा.) परीक्षा-2013की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा यह परीक्षा दुबारा आयोजित हो रही हैं इसलिए किसी भी स्तर पर कोई .त्राुटि नहीं की जाये तथा परीक्षा केन्द्र पर लगे सभी केन्द्राधीक्षक व वीक्षक तथा नियुक्त अन्य कार्मिकों ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार लापरवाही बरती तो उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा के प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्र पर पहुंचना होगा जहां पर उनकी सजगता के साथ जांच करने के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा वही महिला अभ्यर्थियों की भी महिला कांस्टेबलों द्वारा जांच की जायेगी।

जिला कलक्टर ने केन्द्राधीक्षकों से कहा कि वे परीक्षा केन्द्र पर पीने का पानी व शौचालय आदि की स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक दीवार घडी भी सदृश्य स्थान पर लगाये वही परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार के नक्शे, पोस्टर या अन्य सामग्री लगी हुई हो तो उसे हटवा देवें। उन्होंने बैठक मेें कहा कि निजी स्कूलों के प्रबन्धक अपने विद्यालयों के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा केन्द्र पर दो दिन के लिए अपने स्वयं के खर्चे से सीसीटीवी कैमरे लगाये। जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारी को निर्देश दिये कि शनिवार को प्रातः से मध्यान्ह तक विद्युत कटौती नहीं करें।

बैठक में उन्होंने रोडवेज व परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय पर प्रातः आने वाली बसों के फेरे बढाये वही उपखण्ड मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी जालोर शहर की धर्मशाला व होटलों आदि की भी सख्त निगरानी रखें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि फ्लाईंग स्कवाड दल परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे वही केन्द्राधीक्षक व वीक्षक एवं अन्य अधिकारी आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कम से कम 3 बार पढना अद्यतन करना सुनिश्चित करते हुए इनकी पालना करें।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केन्द्र पर 2-2 पुलिस कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल सहित एक पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे वही फ्लाईंग स्कवाड मे उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सहित तीन मोबाईल टीमे निरन्तर भ्रमण करती रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिवस पर सभी पर कडी नजर रखी जायेगी।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस बार नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबन्धन किये हैं जिसके तहत परीक्षार्थी के लिए डेªस कोर्ड रखने के साथ ही जूत व मौजे भी वर्जित रखे हैं तथा हाथ घडी या मोबाईल या अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री निषेध रहेगी। इसी प्रकार पुरूष अभ्यर्थियों सहित महिला अभ्यर्थी की भी कठोरता से जांच की जायेगी।

बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने कहा कि परीक्षा के लिए रेण्डमाईजेशन के द्वारा केन्द्र पर वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्हांेने कहा कि परीक्षा केन्प्द्र के अन्दर मीडिया या अनाधिकृत फोटोग्राफर का प्रवेश वर्जित रहेगा।

बैठक में जालेार उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां सहित स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

---000--

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी
जालोर 29़ अक्टूम्बर - आयोग द्वारा जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) पुनः परीक्षा 2013 के लिए अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा में जारी निर्देशों के तहत अभ्यर्थी परीक्षा से एक घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। अभ्यर्थी अपने साथ किसी भी प्रकार की स्टेशनरी सामग्री यथा-कागज का टुकड़ा, ज्योमेट्री बाॅक्स, प्लास्टिक पाउच, केलक्यूलेक्टर, स्केल, राईटिंग पेड, पेन ड्राइव, रबर, लाॅग टेबल, इलेक्ट्रीक पेन, स्केनर आदि साथ लेकर नहीं आये। अभ्यर्थी अपने साथ कम्यूनिकेशन डिवाइस, संचार संबंधी उपकरण यथा- मोबाईल फोन, ब्ल्यू टूथ, ईयर फोन, माईक्रोफोन, पेजर, हेण्ड बैण्ड आदि साथ लेकर नहीं आवें। अभ्यर्थी नकल के संदर्भ में उपयोग में लिये जाने वाले संचार उपकरण का प्रयोग करते पाये जाने पर आयोग की परीक्षा से डिबार किये जाकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान सादे कपड़े पहनकर आवें सूट, टाई आदि पहन कर नहीं आवें। अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट जिनमें कोई बडे़ बठन नहीं लगे हो पहनकर आवें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगे हों जिसमें कैमरा आदि छुपाये जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आवें। परीक्षा के दौरान जूते मौजे आदि पहनकर नहीं आवें, अन्य साधारण फुट वियर पहन कर आवें।

---000---

सांसद देवजी पटेल के साथ किसानो प्रतिनिधियों की हुई सकारात्मक वार्ता
जालोर 29 अक्टूम्बर - जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में आज आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की उपस्थिति में अधिकारियों व भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ उनकी लम्बित मांगों के लिए वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें फसल कटाई, बजरी खनन, नर्मदा की डिग्गियों पर कृषि मोटर व बैंकों द्वारा हिस्सा राशि आदि विषयों पर सकारात्मक निर्णय लिए गए।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जालोर सांसद देवजी पटेल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हितों तथा उनकी वाजिब मांगों पर के लिए कृतसंकल्प है वही उनके द्वारा भी किसानों हित के लिए संसद में 6 अध्यादेश लगाये हुए है जिनके भी उनके हित में रहने की पूर्ण संभावना है । उन्होनें कहा कि प्रत्येक खेत को पानी मिले वही नदियों को नदियों से जोडने का महत्वाकांक्षी कार्य भी किया जायेगा। उन्होनें कहा कि भविष्य में प्रत्येक तीन माह के अन्तराल पर किसान प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों के लिए प्रशासन के साथ बैठक आयोजित की जायेगी।

बैठक में किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि फसल कटाई से सम्बन्धित 1 नम्बर का प्रपत्रा जोकि पटवारी व गिरदावर द्वारा तैयार किया जाता है उसे आगामी 25 नवम्बर तक तैयार कर लिया जाकर राज्य सरकार को इसकी रिर्पोट भिजवाई जायेगी । इसी प्रकार जिले में बजरी खनन के लिए प्रथम प्राथमिकता से खनिज विभाग द्वारा किसी एक क्षेत्रा का डिमारकेशन का कार्य आगामी सोमवार से प्रारभ्भ किया जायेगा तथा डिमारकेशन का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जनप्रतिनिधियों से उसका अवलोकन करवाया जायेगा वही इससें सम्बन्धित किसानों द्वारा अपने खेत में अपने कार्य के लिए बजरी खनन के सम्बन्ध में भी राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त किया जायेगा।

बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आहोर क्षेत्रा के किसानों के लिए जवाई बांध से फसल सिंचाई के कार्य को जिस प्रकार तत्परता से किया गया है उसकी प्रकार किसानों की अन्य मांगों का भी शीघ्र ही निस्तारण किए जाने के भरसक प्रयास किए जायेगें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जालोर उखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां सहित अन्य अधिकारी व किसान नेता उपस्थित थे।

---000---

पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 29 अक्टूम्बर- पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.के.अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन किया जायेगा जिसमें सदस्य के रूप में जो व्यक्ति पशुओं के प्रति प्रेम, दया, संवेदनशील, पशुओं में क्रूरता रोकने में रूचि रखते हो या किसी भी संस्था से जुडे हो वे अपने आवेदन पत्रा सादे कागज पर पूर्व विवरण व पासपोर्ट साईज फोटो व फोटा पहचान पत्रा के साथ 10 दिवस के भीतर संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग जालोर के कार्यालय में भिजवा सकते हैं।

---000---

बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए 3 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया गया हैं जिसके लिए टीमों का गठन किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्प्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में खनिज बजरी अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं जिसके लिए 2 टीमों का गठन किया गया हैं। प्रथम टीम में खनि कार्यदेशक श्रेणी प्रथम धर्मनारायण लोहार व खनि कार्यदेशक श्रेणी द्वितीय हरीराम को रानीवाडा, भीनमाल, सांचैर, चितलवाना व जसवन्तपुरा क्षेत्रा के लिए तथा द्वितीय टीम में भूवैज्ञानिक मनोहरलाल राठौड व खनि कार्यदेशक श्रेणी द्वितीय कैलाश सिंह मीणा को आहोर, जालोर, बागोडा व सायला के लिए नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान खनि अभियन्ता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222212 हैं। कन्ट्रोल रूम प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यशील रहेगा।

---000---

भूमि विहिन विद्यालयों को भूमि आवंटन के लिए बैठक शुक्रवार को
जालोर 29 अक्टूम्बर -जिले में भूमि विहिन राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भूमि उपलब्ध करवाये जाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक भंवरंिसंह चारण ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानानुसार समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्धारित मापदण्डानुसार भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 29 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन विहिन हैं जिनके भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हैं। सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2015-16 में कुल 8 में से 6 विद्यालयों में निर्माण कार्य की स्वीकृति के पश्चात् शेष दो विद्यालयों में नवीन प्राथमिक विद्यालयों के लिए भवन निर्माण की समुचित वित्तीय प्रावधान अनुमोदित हैं।

---000---

मेडा उपरला में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई निरस्त

जालोर 29 अक्टूम्बर - जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत में 30 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई को निरस्त किया गया हैं।

जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि 30 अक्टूम्बर को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक के कारण मेडा उपरला ग्राम पंचायत मंे होने वाली जनसुनवाई को निरस्त किया गया हैं।

---000---

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में समिति द्वारा विभिन्न निर्णय लिये गये जिसमें जिले में सुन्धा माता मन्दिर के दर्शन के लिए व रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरूओं को ध्यान में रखते हुए चित्तरोड़ी से सुन्धा मार्ग पर लगभग दस स्थानों पर भूमि चिन्हित कर जातरूओं की सुविधा के लिये शैडनुमा आश्रय स्थल में रसोई व्यवस्था, प्रसाधन व्यवस्था व प्राथमिक उपचार के लिए चिकिस्था व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए भूमि का चयन सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया जाकर प्रोजेक्ट का तकमीने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये जायेंगे। जिले के वन्य जीव सेन्चुरी क्षेत्रा के ईकोटेªल के तकमीने व मानचित्राउप वन संरक्ष के माध्याम से शीघ्र ही तैयार कर पर्यटन विभाग को उपलब्ध करवाऐ जायेंगे ताकि जालोर जिले के पर्यटन मानचित्रा में यह जानकारी सम्मिलित कर पर्यटकों को उपलब्ध करवाई जा सकें। जालोर दुर्ग के पैदल सम्पर्क मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर शैैडनुमा के तकमीने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये जायेगें ताकि पर्यटक मार्ग में अल्प विश्राम कर सके। जालोर दुर्ग की ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर के संरक्षण व प्रचार-प्रसार के लिए यहां पर रोप-वे स्थापित करने का निर्णय किया गया। रोपवे की स्थापना के पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय के स्तर पर ई.ओ.आई. जारी की जायेगी। किले में लाईट व साउण्ड़ कार्यक्रम की फीजीवल्टी के लिए सर्वे का कार्य पर्यटन विभाग के माध्यम से किया जायेगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के स्तर पर जिले में स्थित अन्य संरक्षित स्थलों के सम्पर्क मार्ग पर प्रचार-प्रसार के लिए सूचना पट्ट लगवाये जायेंगे। सूचना पट्ट के तकमीने व कार्यक्रियान्विति सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जायेगी। विभाग द्वारा भाद्राजून से सुन्धा मता स्थल व जालोर दुर्ग के लिए सी.सी. रोड के तकमीने तैयार कर सूचना जिला कलक्टर को प्रेषित की जायेगी ताकि कार्य की क्रियान्विति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

जसवन्तपुरा स्थित पुराने गढ़ को धरोहर सूची में शामिल करने की कार्यवाही जिला कलक्टर कार्यालय के स्तर पर की जायेगी। इस गढ़ के सम्बन्धित दस्तावेज जुटाने के लिए सम्बन्धित उपखण्ड़ अधिकारी के स्तर पर कार्यवाही की जायेगी व आवश्यकतानुसार बीकानेर स्थित पुरालेख (आरकाईज) विभाग से सम्पर्क किया जायेगा। जालोर जिले में बढते पर्यटन व भविष्य की आवश्यकताओं को मध्य नजर रखते हुए जसवन्तपुरा सुन्धा माता क्षेत्रा में हवाई पट्टी स्थापना के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर भूमि उपलब्धता की सूचना तैयार की जायेगी। नवम्बर माह में जिले में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव कार्यक्रम क्रियान्विति की विस्तृत जानकारी जिला कलक्टर को प्रेषित की जायेगी। बैठक में भीनमाल उपखण्ड अधिकारी द्वारा रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मेलन 2015 में पर्यटन इकाईयों की स्थापना के लिए उपयुक्त भूखण्डों की सूचना प्रेषित की गई।

इस अवसर पर भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा, उप वन संरक्षक एल.परमार, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, पर्यटन स्वागत केन्द्र आबू पर्वत के सहायक निदेशक भानुप्रताप, समाजसेवी धनपत बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

कारण बताओ नोटिस जारी

जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एनपीआर अपडेशन एंव भामाशाह सर्वे में नियुक्त प्रगणकों द्वारा उदासीनता बरतने पर 6 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं साथ ही सीडिंग कार्य की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।

एसीपी (उपनिदेशक) मनीष भाटी ने बताया कि जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एनपीआर अपडेशन एवं भामाशाह सेव्र में सम्बन्धित चार्ज अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रगणकों द्वारा उदासीनता बरतने पर जालोर में 1, रानीवाडा मे 3 व बागोडा में 1 कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।

इसी प्रकार उन्होंने भामाशाह सीडिंग में धीमी प्रगति पर सांचैर, चितलवाना व भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, सांचैर, चितलवाना, भीनमाल विकास अधिकारी तथा जालोर नगरपरिषद के आयुक्त एवं भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

---000---

आर.ए.एस. परीक्षा के लिए अतिरिक्त वाहनों का संचालन

जालोर 29 अक्टूम्बर - राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर द्वारा 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली आ.ए.एस. परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जायेाग।

जालेार डिपो के मुख्य प्रबन्धक यशवंतराज सिंघारिया ने बताया कि निगम मुख्यालय जयपुर व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आर.ए.एस. परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निगम द्वारा नियमित शेड्यूल संचालन के विभिन्न मार्गो पर अतिरिक्त वाहन संचालित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जालोर-जोधपुर मार्ग के लिए 3 वाहन प्रातः 5.15 से 5.30 के मध्य, जालोर-पाली मार्ग के लिए 2 वाहन प्रातः 5 बजे से 5.45 बजे के मध्य, सांचैर से जालोर के लिए 2 वाहन प्रातः 4.00 बजे से 4.30 के मध्य, पाली से जालोर के लिए 2 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-जोधपुर-नागौर के लिए 3 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-भीनमाल-सांचैर मार्ग के लिए 3 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-जयपुर मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-उदयपुर मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 2.10 बजे से 2.50 बजे के मध्य तथा जालोर-सिरेाही मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 2 बजे से 2.50 बजे के मध्य संचालित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 2 वाहन केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर यात्राीभार की उपलब्धतता को ध्यान में रखते हुए संचालित की जायेगी।

---000---

शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 29 अक्टूम्बर -जालोर शहर में 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

---000---

दवे/291015






जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें 


जिला कलक्टर ष्षर्मा ने ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामों की समस्याएं
सात दिवस में षौचालय निर्माण के भुगतान करने के दिये निर्देष
15 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत के सभी घरों में षौचालय बनाने का दिलाया विष्वास

जैसलमेर 29 अक्टुबर,/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत डेढा के उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं उनसे एक-एक करके समस्या सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को इसके निस्तारण करनें के निर्देष दिये। उन्होने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डेढा पंचायत को इसी साल खुलें में षौच से मुक्त कराने के लिए चयन किया गया है इसलिए सरपंच एवं ग्रामीण षौचालय को अपनी जीवन की आवष्यकता मानते हुए सभी घरों में षौचालय का निर्माण ष्षीघ्र करावे एवं उसके बाद उसका उपयोग भी करें। उन्होने खुलें में षौच से होने वाली बीमारियों के बारें में भी अवगत कराया वहीं अपनी बहु-बेटीयों एवं बुजुर्गो के लिए षौचालय बनाने की सीख भी दी।
आधार, भामाषाह नामांकन अवष्य करावें
जिला कलक्टर षर्मा ने इसके साथ ग्रामीणों को कहा कि वे आधार एवं भामाषाह का नामांकन अवष्य ही करावें एवं उससे पहले राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता अवष्य ही खुलावें ताकि आने वाले समय में जो पंेषनधारी है उनकी पंेषन सीधे उनके बैंक खातों में जमा हों। उन्होने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सामग्री लेने के लिए भी आधार एवं भामाषाह नामांकन जरूरी है इसलिए वे इसमें देरी नहीं करे। उन्होने बताया कि जिलें में स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए उजलो जैसाणो कार्यक्र्रम चलाया गया है जिसके अन्तर्गत ग्राम पचायत डाबला, काठोडी, छत्रैल एवं सोनू में सभी घरों में षौचालय बना लिया है इसलिए डेढा के वासी भी इससे प्रेरणा लेकर षीघ्र षौचालयों का निर्माण करावें।
आरोग्य ई-हैल्थ कार्ड बनावें
उन्होने कहा कि राजस्व सरकार द्धारा आम जन के लिए स्वास्थय के लिए आरोग्य ई-हैल्थ कार्ड बनाया जा रहा है इसके लिए ग्रामीण जन गाॅव की आषा सहयोगिनीय, आॅगनवाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम को सर्वे के दौरान आवष्यक सूचना उपलब्ध करानें में पूरा सहयोंग करें। इस योजना में आने वाले समय में लोगो के स्वास्थय की जाॅच भी की जायेगी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा के साथ ही आमजन से जुडी राजकीय सेवाओं की जानकारी भी ली। रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही अन्य जिला अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।
इन्होने रखी समस्याएं, दियें निस्तारण के निर्देष
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच डेढा करमाली खंा के साथ ही खाभा के सज्जन सिंह ने जीएलआर को पाइप लाईन से जोडने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता जलदाय को इसकी जाॅच करके पाइप लाईन से जोडने के निर्देष दिये। इसके साथ खाभा में जो पुराना उपस्वास्थय केन्द्र जो अधुरा पडा है उसकों पूरा कराने एवं फसल खराबा का मुआवजा दिलाने की माॅग की गई। इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे उपस्वास्थय केन्द्र के मामले की जाॅच करके उसको पूरा कराने के निर्देष दिये एवं साथ ही उपखण्ड अधिकारी को फसल खराबे की जाॅच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दियें।
सात दिवस में करें भुगतान
रात्रि चैपाल के दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत षौचालय निर्माण करवा दियें है लेकिन प्रोत्साहन राषि का भुगतान नहीं मिला है। जिला कलक्टर नें विकास अधिकारी को निर्देष दियें कि वे ऐसे मामलों की जाॅच करके सात दिवस में भुगतान कराने की व्यवस्था करावें। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विधालय खाभा में प्याऊ का निर्माण कराने की बात कही तो सरपंच को प्याऊ का निर्माण करानें के निर्देष दियें। मानसिंह ने खडिनों के केच मेट ऐरियें की समस्याओं को दुर कराने की बात कही।
15 दिसम्बर तक हर घर में बनें षौचालय
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच करमाली खां ने जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि वे 15 दिसम्बर ग्राम पंचायत डेढा में ग्रामीणों के सहयोग से सभी घरों में षौचालयों का निर्माण करावायेंगे एवं पंचायत को खुलें में षौच से मुक्त कराने का पुरा प्रयास भी करेंगे।
योजनाओं की दी जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने पालनहार एवं अन्य पंेषन योजनाओं के साथ ही विधवाओं के पुत्रीयों की विवाह के लिए संचालित अनुदान योजना की जानकारी दीं एवं पात्र लोंगो को लाभान्वित कराने की बात कही। चैपाल में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, पीडब्लयूडी, सी.एस.कल्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा, सयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, प्रारम्भिक प्रताप सिेंह कस्वा, श्रम कल्याण अधिकारी भावानी प्रताप चारण नें अपनें-अपनें विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। स्वच्छता परियोजना के गणपत जोषी ने स्वच्छता के महत्व के बारे में अवगत कराया।
---000---

राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों के प्रति गंभीरता दिखावें, तत्काल हटावें-जिला कलक्टर
राजस्व अधिकारियों को वसूली समय पर करनें के दिये निर्देष
प्रत्येक घटना के प्रति रहे चैकस


जैसलमेर 29 अक्टुबर,/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे राजकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमाणों के प्रति गंभीरता दिखावें एवं ऐसे मामलों में तत्परता दिखातें हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। उन्होने उपनिवेषन अधिकारियों को भी नहरी क्षेत्र में अवैध रूप से होने वाली काष्त को सख्ताई के साथ हटाने की कार्यवाही करने के कडे निर्देष दियें एवं कहा कि इस प्रकार के मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। उन्होने अतिक्रमणों के मामलों में सम्बन्धित क्षेत्र में पटवारी द्धारा समय पर सूचना नहीं देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
प्रत्येक घटना के प्रति रहें चैकस
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरूण कुमार ष्षर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपाल सिंह ष्षेखावत के साथ ही तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे अपने क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहें एवं समय पर कार्यवाही अमल में लावें। उन्होने बकाया राजस्व वसूली को भी प्राथमिकता से करने के निर्देष दियें।
भूमि आंबटन की कार्यवाही करें
उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जिन राजकीय विभागों को भूमि आवंटन करनी है उसको सात दिवस में ही कराने की कार्यवाही करावें एवं पट्टा जारी कराने की कार्यवाही करें। उन्होने सम में आईटीआई के लिए भी उचित जगह चिन्हित करके भूमि आवंटन करनें, नयी ग्राम पंचायतों में भी राजकीय संस्थाआंे के लिए भूमि आवंटन कराने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दियें कि वे अपने सम्बन्धित मेडिकल अधिकारी को भेजकर प्राथमिक एवं उपस्वास्थय केन्द्र के लिए भूमि चिन्हित करावें ताकि उस भूमि का आवंटन किया जा सकें।
एक सप्ताह में करें बकाया म्यूटेषन का कार्य
जिला कलक्टर नें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे भूमि डिजिटल लाइजेषन कार्य से पूर्व जो भी बकाया तरमीम, म्यूटेषन, जमाबंदी का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवा दें ताकि ईसेगरीगे्रषन का कार्य चालू हो। उन्होने लटठे के कपडे पर बनाये नक्षे में भी तरमीम अपडेट के कार्य षीध्र कराने के निर्देष दिये। उन्होने राजस्व अधिकारियो को धारा 91 के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही बकाया राजस्व वसूली भी प्राथमिकता से करने एवं रोडा एक्ट में वसूली करानें में पूरा सहयोग देने के निर्देष दियें।
पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का सत्यापन करें
उन्होने कहा कि राजस्व एवं उपनिवेषन के अधिकारी जो एडोप्टर है वे यह ध्यान रखे की राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में उनसे सम्बन्धित समस्याए है उनका भौतिक सत्यापन गंभीरता से करें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को विधानसभा प्रष्नों का समय पर जवाब प्रेषित करने, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, लोकायुक्त, के बकाया प्रकरणों के साथ ही सांसद एवं विधायक द्धारा प्रेषित की गयी समस्याओं के सम्बन्ध मे ंप्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देष दियें। उन्होंने तहसील कार्यालय में ई रिकार्ड रूम के लिए भी कमरों का चयन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिये।
प्रभावी करें जनसुनवाई
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को माह के चैथे गुरूवार को जन प्रतिनिधियों के साथ ग्राम पंचायतों में प्रभावी ढगं से जनसुनवाई के साथ ही उसका रिकार्ड संधारित करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई भी नियमित रूप से करने के साथ ही जो परिवादी प्रार्थना पत्र देता है उसको पावती रसीद अवष्य ही प्रदान करें।
समय पर भेजे सूचना
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने राजस्व अधिकारियों को समय पर मासिक सांराष भेजने, सीमा ज्ञान के बकाया प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करनें, जमाबंदी का प्रमाणीकरण कराने के निर्देष दिये। उन्होने बकाया म्यूटेषन की फीडिग भी समय पर गंभीरता से कराने, बकाया आॅडिट पैरों का निस्तारण की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें।
यें थें उपस्थित
बैठक में तहसीलदार जैसलमेंर धर्मराज गुर्जर, पोकरण नारायण गिरी, भणियाना पुखराज भार्गव, फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई, एलआर तहसीलदार अमरा राम ने अपने क्षेत्र की राजस्व गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर ने सुगम आरपीजी पोर्टल के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करनें, राजस्व विभाग के अधिकारियों की सर्विस रिकार्ड बुक एवं व्यक्त्गित सूचनाओं को आॅनलाइन अपलोेड करने की बात कही वही सूचना प्रोघोगिकी जयश्री ने राजस्थान सुगम पोर्टल में राजस्व अधिकारियों के बकाया प्रकरणों कें साथ ही रात्रि विश्राम, भ्रमण की सूचना भी पोर्टल में अपलोड कराने की बात कही।
---000---

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 नवम्बर से होगा वंचित बच्चों का टीकाकरण
जैसलमेर 29 अक्टूबर/ डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार नवम्बर माह में दीपावली त्यौहार होने के कारण जिले में आयोजित होने वाले मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 4 नवम्बर से 10 नवम्बर 2015 तक वंचित बच्चों का चिन्हित क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के शिशुओं का शत् प्रतिशत टीकाकरण करने व जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कर लाभांवित करना है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की कच्ची बस्तियों, टीकाकरण से वंचित बच्चों के चिन्हित क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।
डाॅ. नायक ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेशन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्रो का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।
---000---
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 5 नवंबर को
जैसलमेर 29 अक्टूबर/श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण के उदेद्ष्य से पंजीयन करने एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागो के बीच बेहतर तालमेंल के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मंे 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर यह जानकारी दी।
---000---
ब्रहमसर मे राष्ट्र स्वच्छता जागरूकर्ता अिभयान के अन्तर्गत हुए कार्यक्रमजैसलमेर 29 अक्टूबर/स्वच्छ भारत मिषन योजना के अन्तर्गत आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उददेष्य से जिले में चलाये जा रहे राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान (25 सितम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2015) के तहत आज खुले में शौच मुक्त चिन्हित ग्राम पंचायत ब्रहमसर में स्वच्छता जागरूकता रैली , बैठक /परिचर्चा एवं जनसम्र्पक कर ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करेने हेतु एवं ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने हेतु गतिविधिया आयोजित की गई ।
ग्राम पंचायत में रा.उ.प्रा.वि.पोहडा गांव के विद्यार्थीयों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली को सरपंच श्रीमति कुसम कंवर द्वारा हरी ज्ञण्डी दिखा कर रवाना किया गया । रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेष समुदाय तक प्रचारित किया रैली के बाद विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रमथ स्थान पर खमीष खां कक्षा 8वी द्वितीय स्थान पर कालू सिह कक्षा 7 व तृतीय स्थान वेैदिका कवंर भाटि कक्षा 8वी प्राप्त किया । ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र के सभागार मे ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान प्राधानाध्यापक भवरी महेचा ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। ।छड सुनिता यादव ने बताया की 80ः बीमारीया खुले मे शौच जाने एवं गन्दगी के कारण फैलती है। ग्रामीणो द्वारा श्रम दान किया गया जिसमें हजारी सिह देवी सिह आम्बाराम आदि उपस्थित थें । अत:गांव मे सभी शौचालय का निर्माण करवाकर नियमित उपयोग करे और घरो के आस पास गन्दगी ना करे।

अजमेर राष्ट्रीय एकता दिवस 31 को विभिन्न कार्यालयों में कल शपथ होगी

अजमेर राष्ट्रीय एकता दिवस 31 को विभिन्न कार्यालयों में कल शपथ होगी

अजमेर 29 अक्टूबर। सरदार श्री वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2015 को प्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 31 अक्टूबर को राजपत्रित अवकाश होने के कारण कल 30 अक्टूबर को सांयकाल 5 बजे सभी कार्यालयों में शपथ दिलायी जाएगी। 

राष्ट्रीय एकता शपथ दिवस
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हँू, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।

बाड़मेर की खबरे बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरे


बाड़मेर की खबरे बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरे 

जिला कलक्टर की गागरिया मंे रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा शुक्रवार रात्रि मंे गागरिया पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल मंे शिरकत कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा इससे पहले बूठिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई मंे शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियांे को जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

सोलर एवं विड पावर मंे निवेश की संभावना तलाशेंः शर्मा
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सोलर एवं विंड पावर के जरिए विद्युत उत्पादन की असीम संभावना है। इसके लिए संबंधित कंपनियांे से संपर्क करके निवेश की संभावना तलाशी जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे औद्योगिक विकास एवं अधिकाधिक निवेश को बढावा देने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि शिव एवं सिवाना क्षेत्र में ग्रेनाइट निवेश के लिए विकल्प तलाशे जाए। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण के लिए अवाप्त की गई निजी भूमि के अवाप्त जारी करने के मामले पर विचार विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने इस मामले मंे संबंधित उपखंड अधिकारी के जरिए संबंधित खातेदारांे को नोटिस जारी 15 दिन मंे इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। शिव क्षेत्र मंे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रकरण मंे उद्योग विभाग के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला कलक्टर ने यहां विकास कार्य करवाने एवं औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बालोतरा मंे नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए 1504 बीघा भूमि का कब्जा तहसीलदार पचपदरा से तरमीम करवाने के उपरांत कब्जा प्राप्त नहीं होने के मामले मंे जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। खनिज विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर मंे उपलब्ध खनिज, माइंस एवं संबंधित उद्योगांे के बारे मंे रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस पर जिला कलक्टर ने प्रोजेक्ट तैयार करने एवं निवेश के लिए संभावनाएं तलाशने को कहा। बैठक मंे रीको क्षेत्र मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, अतिक्रमण हटाने,माइनिंग प्लान मंे भंडारण की व्यवस्था करवाने समेत कई मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राजस्थान पूंजी निवेश प्रोत्साहन योजना 2010 एवं 2014 के विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श करते हुए कई प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। साथ ही 16 इकाइयांे के मामलांे मंे 50 फीसदी स्टाम्प डयूटी कर एवं भूमि रूपातंरण कर छूट के लिए प्रमाण पत्रांे का अनुमोदन किया गया।

कामन फेसलिटी का प्रोविजन करेंः बैठक के दौरान जिला कलक्टर को अवगत कराया गया कि रीको ने सार्वजनिक सुविधाआंे पार्क वगैरह के लिए आरक्षित जमीन पर भूखंड काटकर बेच दिए है। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस जमीन को क्यों बेच दिया गया। रीको के अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके पास दूसरी जमीन है, उस पर सार्वजनिक सुविधाएं जुटाई जाएगी। जिला कलक्टर ने इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



शिक्षा समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला परिषद मे षिक्षा समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल के कक्ष में षिक्षा समिति अध्यक्ष फतेहखां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान बाड़मेर एवं बालोतरा के विद्यालयांे मंे लगे अध्यापकांे की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक मे सर्व षिक्षा अभियान की वार्षिक प्लान 2015-16 में नवीन प्राथमिक विद्यालय निर्माण कार्य, पेयजल सुविधा ,मेजर रिपेयर कार्य सहित 404.08 लाख के कार्यो का स्वीकृति के लिए अनुमोदन किया गया। इस दौरान ग्रामीण विद्यालय में पदस्थापित अध्यापक जो बाड़मेर एवं बालोतरा के विद्यालयो मे प्रतिनियुक्त है को पूनः पदस्थापित स्थान पर भेजने का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाड़मेर एम.एल. नेहरा ने विद्यालयांे मे स्वच्छता तथा मिड-डे-मिल की स्थिति सुधारने के निर्देष दिए। बैठक मे षिक्षा समिति सदस्य मकोमल, जिला षिक्षा अधिकारी (प्रा.),अति.जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, सभी ब्लाॅक के षिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

अजमेर दलित महिला ने बनाया कच्ची झोंपड़ी में पक्का शौचालय



दलित महिला ने बनाया कच्ची झोंपड़ी में पक्का शौचालय
अजमेर 29 अक्टूबर। जेठाना की रहने वाली लक्ष्मी देवी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शानदार मिसाल पेश की है। लक्ष्मी देवी ने कच्ची झोंपड़ी में रहने के बावजूद अपने लिए पक्के शौचालय का निर्माण करवाया है।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि जेठाना की रहने वाली लक्ष्मी देवी एकल महिला है। वह जेठाना में कच्ची झोंपड़ी में रहती है। इसके बावजूद उसने शौचालय निर्माण का महत्व समझा और अपनी झोंपड़ी में पक्के शौचालय का निर्माण करवाया है। यह एक शानदार कार्य है और लक्ष्मी देवी अपने समुदाय और समाज के लिए एक उदाहरण बन गई है। ऐसी सोच प्रत्येक महिला और परिवार को रखनी चाहिए। जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग स्वयं इस महत्वपूर्ण अभियान में रूचि ले रहे है।




नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण नागपुर में
अजमेर 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय नागपुर द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष 2016 में किया जाएगा। इसके लिए अजमेर में नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते है। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्राक ने दी।

बाड़मेर |विवाहिता टांके में कूदी, दहेज हत्या का मामला दर्ज


बाड़मेर |विवाहिता टांके में कूदी, दहेज हत्या का मामला दर्ज



बाड़मेर | दहेजके लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला महिला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मिठड़ा निवासी विवाहिता ने बुधवार को टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल मोर्चरी में लाया गया। जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
महिला थानाधिकारी रणवीरसिंह ने बताया कि बाबूलाल पुत्र आईदान मेघवाल निवासी चवा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी पुष्पा की शादी दो साल पहले देदाराम पुत्र भोजाराम मेघवाल निवासी सुथारों का तला मिठड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते रहे। विवाहिता पुष्पा ने ससुराल में ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विवाहिता के पति देदाराम और सास राजों देवी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज


गिड़ाथाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में सात माह से गर्भवती एक विवाहिता की जहर सेवन से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है, जब विवाहिता ससुराल में थी। पीहर पक्ष ने गिड़ा थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर जहर पिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार गिड़ा थाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में मंगलवार को जहर से बेहोशी हालात में एक विवाहिता को राजकीय अस्पताल बायतु में भर्ती करवाया गया। बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद बुधवार को डीएसपी ओपी उज्ज्वल, गिड़ा थानाधिकारी जयराम चौधरी अस्पताल पहुंचे। पीहर ससुराल पक्ष को मौके पर बुलाया गया। दोनों पक्षाें की मौजूदगी में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। विवाहिता के भाई भींयाराम पुत्र ठाकराराम जाट निवासी माडपुरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहनी हेमी की शादी डेढ़ साल पहले बाबूलाल जाट निवासी लूनाड़ा के साथ हुई थी। पति, सास-ससुर, देवर दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की शाम को विवाहिता ने जहर दे दिया। इसके बाद घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। विवाहिता सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बुधवार, 28 अक्टूबर 2015

सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बने



सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बनेदोहा में आयोजित आईपीसी वल्र्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में शेखावाटी के लाल देवेन्द्र झाझडि़या ने भाला फेंक कर रजत पदक जीता है। उन्होंने 59.06 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि हासिल की है। आईपीसी वल्र्ड चैम्पियनशिप में दोहरा पदक जीतने वाले झाझडि़या पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

इसी के साथ उन्होंने रियोन में होने वाले पैराओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। झाझडि़या के पदक के साथ ही भारत के पदक जीतने का खाता भी खुल गया है। पदक जीतने पर राजस्थान सरकार के खेल मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने झाझडि़या को फोन कर बधाई दी। पदक की जानकारी मिलते ही शेखावाटी के खिलाडि़यों ने जमकर जश्न मनाया। इससे पहले भी झाझडि़या कई अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।

बाबा की मेहर हुई है...

देवेन्द्र झाझडि़या ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि बाबा की मेहर से पदक जीतने में कामयाब हुआ है। विदेशी धरती पर पदक जीतकर तिरंगा लहराना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अच्छी तैयारी के कारण पहले ही यकीन था कि पदक जरूर जीतूंगा। झाझडि़या ने बताया कि नियमित अभ्यास के दम पर खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है।

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज रैगिंग और मारपीट के मामले में निलम्बित छात्र कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और कैम्पस में घूम रहे हैं। इतना ही नहीं रैगिंग की शिकायत करने वाले छात्र को यह निलम्बित छात्र धमका रहे हैं।
डर की वजह से छात्र कॉलेज में नियमित रूप से नहीं आ पा रहा है। इतना ही नहीं कई बार इस बारे में पीडि़त छात्र कॉलेज के डीन, चीफ प्रोक्टर को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को एक बार फिर पीडि़त छात्र ने कुलपति के पास जाकर मदद की गुहार लगाई है।
यह छात्र हुए थे निलम्बित
निलम्बित होने वाले छात्रों में बीई अंतिम वर्ष के सिविल ब्रांच के राजेन्द्र चौधरी, विकास झूरिया, बीई तृतीय वर्ष की सिविल ब्रांच के पंकज नूनिया, बीई द्वितीय वर्ष के सिविल ब्रांच के राकेश पिलोदा, माइनिंग ब्रांच के प्रदीप कीलका, बालराम कीलका, बीसीटी ब्रांच के प्रवीण चौधरी, कुलदीप भाकल, ईसीसी ब्रांच के सुरेन्द्र ग्वाला, मुकेश भम्भू, मुकेश चौधरी, मैकनिकल ब्रांच के धीरज धौलिया, ट्रीपलई ब्रांच के हर्ष देशवाल, इलेक्ट्रिकल के अश्विनी केस्वट और विनोद मांजू शामिल है।
पत्रिका की खबर पर हुई थी कार्रवाई
राजस्थान पत्रिका ने 13 सितम्बर को गुट में शामिल नहीं पर जूनियर के साथ मारपीट और बचाने वाले सीनियर को भी मारा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें एक जूनियर छात्र को अपने गुट में शामिल करने के लिए सीनियर छात्रों ने दबाव बनाया था।
जब जूनियर छात्र ने गुट में शामिल होने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की और उसकी रैङ्क्षगंग ली। बीच-बचाव करने वाले एक सीनियर छात्र ने जूनियर को बचाया तो उसको भी छात्रों ने मारपीट की। इस मामले में कॉलेज की एंटी-रैगिंग एंड डिसप्लेनरी कमेटी ने 15 छात्रों पर निलम्बन की कार्रवाई की थी।
पीडि़त छात्र की शिकायत मिली है। इस बारे में कॉलेज के अधिष्ठाता को सूचित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन इस मामले की वस्तुस्थिति की जांच करेगा।
- प्रो. हरदयाल सिंह राठौड़, चीफ प्रोक्टर, जेएनवीयू

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में जुए में रकम हारने पर मंगलवार रात एक जने ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे झुलसी हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी रमेश गुर्जर (30) जुआ खेलने का आदि है। वह मंगलवार को दस हजार रुपए हार गया था। घर आने पर उसने स्वयं पर केरोसिन डाकलर आग लगा ली।

उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर आए और आग बुझाकर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए।

यहां करीब 60 प्रतिशत झुलसी हालत में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रमेश के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।