गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें 


जिला कलक्टर ष्षर्मा ने ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामों की समस्याएं
सात दिवस में षौचालय निर्माण के भुगतान करने के दिये निर्देष
15 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत के सभी घरों में षौचालय बनाने का दिलाया विष्वास

जैसलमेर 29 अक्टुबर,/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत डेढा के उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं उनसे एक-एक करके समस्या सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को इसके निस्तारण करनें के निर्देष दिये। उन्होने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डेढा पंचायत को इसी साल खुलें में षौच से मुक्त कराने के लिए चयन किया गया है इसलिए सरपंच एवं ग्रामीण षौचालय को अपनी जीवन की आवष्यकता मानते हुए सभी घरों में षौचालय का निर्माण ष्षीघ्र करावे एवं उसके बाद उसका उपयोग भी करें। उन्होने खुलें में षौच से होने वाली बीमारियों के बारें में भी अवगत कराया वहीं अपनी बहु-बेटीयों एवं बुजुर्गो के लिए षौचालय बनाने की सीख भी दी।
आधार, भामाषाह नामांकन अवष्य करावें
जिला कलक्टर षर्मा ने इसके साथ ग्रामीणों को कहा कि वे आधार एवं भामाषाह का नामांकन अवष्य ही करावें एवं उससे पहले राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता अवष्य ही खुलावें ताकि आने वाले समय में जो पंेषनधारी है उनकी पंेषन सीधे उनके बैंक खातों में जमा हों। उन्होने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सामग्री लेने के लिए भी आधार एवं भामाषाह नामांकन जरूरी है इसलिए वे इसमें देरी नहीं करे। उन्होने बताया कि जिलें में स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए उजलो जैसाणो कार्यक्र्रम चलाया गया है जिसके अन्तर्गत ग्राम पचायत डाबला, काठोडी, छत्रैल एवं सोनू में सभी घरों में षौचालय बना लिया है इसलिए डेढा के वासी भी इससे प्रेरणा लेकर षीघ्र षौचालयों का निर्माण करावें।
आरोग्य ई-हैल्थ कार्ड बनावें
उन्होने कहा कि राजस्व सरकार द्धारा आम जन के लिए स्वास्थय के लिए आरोग्य ई-हैल्थ कार्ड बनाया जा रहा है इसके लिए ग्रामीण जन गाॅव की आषा सहयोगिनीय, आॅगनवाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम को सर्वे के दौरान आवष्यक सूचना उपलब्ध करानें में पूरा सहयोंग करें। इस योजना में आने वाले समय में लोगो के स्वास्थय की जाॅच भी की जायेगी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा के साथ ही आमजन से जुडी राजकीय सेवाओं की जानकारी भी ली। रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही अन्य जिला अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।
इन्होने रखी समस्याएं, दियें निस्तारण के निर्देष
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच डेढा करमाली खंा के साथ ही खाभा के सज्जन सिंह ने जीएलआर को पाइप लाईन से जोडने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता जलदाय को इसकी जाॅच करके पाइप लाईन से जोडने के निर्देष दिये। इसके साथ खाभा में जो पुराना उपस्वास्थय केन्द्र जो अधुरा पडा है उसकों पूरा कराने एवं फसल खराबा का मुआवजा दिलाने की माॅग की गई। इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे उपस्वास्थय केन्द्र के मामले की जाॅच करके उसको पूरा कराने के निर्देष दिये एवं साथ ही उपखण्ड अधिकारी को फसल खराबे की जाॅच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दियें।
सात दिवस में करें भुगतान
रात्रि चैपाल के दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत षौचालय निर्माण करवा दियें है लेकिन प्रोत्साहन राषि का भुगतान नहीं मिला है। जिला कलक्टर नें विकास अधिकारी को निर्देष दियें कि वे ऐसे मामलों की जाॅच करके सात दिवस में भुगतान कराने की व्यवस्था करावें। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विधालय खाभा में प्याऊ का निर्माण कराने की बात कही तो सरपंच को प्याऊ का निर्माण करानें के निर्देष दियें। मानसिंह ने खडिनों के केच मेट ऐरियें की समस्याओं को दुर कराने की बात कही।
15 दिसम्बर तक हर घर में बनें षौचालय
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच करमाली खां ने जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि वे 15 दिसम्बर ग्राम पंचायत डेढा में ग्रामीणों के सहयोग से सभी घरों में षौचालयों का निर्माण करावायेंगे एवं पंचायत को खुलें में षौच से मुक्त कराने का पुरा प्रयास भी करेंगे।
योजनाओं की दी जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने पालनहार एवं अन्य पंेषन योजनाओं के साथ ही विधवाओं के पुत्रीयों की विवाह के लिए संचालित अनुदान योजना की जानकारी दीं एवं पात्र लोंगो को लाभान्वित कराने की बात कही। चैपाल में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, पीडब्लयूडी, सी.एस.कल्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा, सयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, प्रारम्भिक प्रताप सिेंह कस्वा, श्रम कल्याण अधिकारी भावानी प्रताप चारण नें अपनें-अपनें विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। स्वच्छता परियोजना के गणपत जोषी ने स्वच्छता के महत्व के बारे में अवगत कराया।
---000---

राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों के प्रति गंभीरता दिखावें, तत्काल हटावें-जिला कलक्टर
राजस्व अधिकारियों को वसूली समय पर करनें के दिये निर्देष
प्रत्येक घटना के प्रति रहे चैकस


जैसलमेर 29 अक्टुबर,/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे राजकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमाणों के प्रति गंभीरता दिखावें एवं ऐसे मामलों में तत्परता दिखातें हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। उन्होने उपनिवेषन अधिकारियों को भी नहरी क्षेत्र में अवैध रूप से होने वाली काष्त को सख्ताई के साथ हटाने की कार्यवाही करने के कडे निर्देष दियें एवं कहा कि इस प्रकार के मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। उन्होने अतिक्रमणों के मामलों में सम्बन्धित क्षेत्र में पटवारी द्धारा समय पर सूचना नहीं देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
प्रत्येक घटना के प्रति रहें चैकस
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरूण कुमार ष्षर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपाल सिंह ष्षेखावत के साथ ही तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे अपने क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहें एवं समय पर कार्यवाही अमल में लावें। उन्होने बकाया राजस्व वसूली को भी प्राथमिकता से करने के निर्देष दियें।
भूमि आंबटन की कार्यवाही करें
उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जिन राजकीय विभागों को भूमि आवंटन करनी है उसको सात दिवस में ही कराने की कार्यवाही करावें एवं पट्टा जारी कराने की कार्यवाही करें। उन्होने सम में आईटीआई के लिए भी उचित जगह चिन्हित करके भूमि आवंटन करनें, नयी ग्राम पंचायतों में भी राजकीय संस्थाआंे के लिए भूमि आवंटन कराने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दियें कि वे अपने सम्बन्धित मेडिकल अधिकारी को भेजकर प्राथमिक एवं उपस्वास्थय केन्द्र के लिए भूमि चिन्हित करावें ताकि उस भूमि का आवंटन किया जा सकें।
एक सप्ताह में करें बकाया म्यूटेषन का कार्य
जिला कलक्टर नें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे भूमि डिजिटल लाइजेषन कार्य से पूर्व जो भी बकाया तरमीम, म्यूटेषन, जमाबंदी का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवा दें ताकि ईसेगरीगे्रषन का कार्य चालू हो। उन्होने लटठे के कपडे पर बनाये नक्षे में भी तरमीम अपडेट के कार्य षीध्र कराने के निर्देष दिये। उन्होने राजस्व अधिकारियो को धारा 91 के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही बकाया राजस्व वसूली भी प्राथमिकता से करने एवं रोडा एक्ट में वसूली करानें में पूरा सहयोग देने के निर्देष दियें।
पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का सत्यापन करें
उन्होने कहा कि राजस्व एवं उपनिवेषन के अधिकारी जो एडोप्टर है वे यह ध्यान रखे की राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में उनसे सम्बन्धित समस्याए है उनका भौतिक सत्यापन गंभीरता से करें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को विधानसभा प्रष्नों का समय पर जवाब प्रेषित करने, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, लोकायुक्त, के बकाया प्रकरणों के साथ ही सांसद एवं विधायक द्धारा प्रेषित की गयी समस्याओं के सम्बन्ध मे ंप्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देष दियें। उन्होंने तहसील कार्यालय में ई रिकार्ड रूम के लिए भी कमरों का चयन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिये।
प्रभावी करें जनसुनवाई
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को माह के चैथे गुरूवार को जन प्रतिनिधियों के साथ ग्राम पंचायतों में प्रभावी ढगं से जनसुनवाई के साथ ही उसका रिकार्ड संधारित करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई भी नियमित रूप से करने के साथ ही जो परिवादी प्रार्थना पत्र देता है उसको पावती रसीद अवष्य ही प्रदान करें।
समय पर भेजे सूचना
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने राजस्व अधिकारियों को समय पर मासिक सांराष भेजने, सीमा ज्ञान के बकाया प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करनें, जमाबंदी का प्रमाणीकरण कराने के निर्देष दिये। उन्होने बकाया म्यूटेषन की फीडिग भी समय पर गंभीरता से कराने, बकाया आॅडिट पैरों का निस्तारण की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें।
यें थें उपस्थित
बैठक में तहसीलदार जैसलमेंर धर्मराज गुर्जर, पोकरण नारायण गिरी, भणियाना पुखराज भार्गव, फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई, एलआर तहसीलदार अमरा राम ने अपने क्षेत्र की राजस्व गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर ने सुगम आरपीजी पोर्टल के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करनें, राजस्व विभाग के अधिकारियों की सर्विस रिकार्ड बुक एवं व्यक्त्गित सूचनाओं को आॅनलाइन अपलोेड करने की बात कही वही सूचना प्रोघोगिकी जयश्री ने राजस्थान सुगम पोर्टल में राजस्व अधिकारियों के बकाया प्रकरणों कें साथ ही रात्रि विश्राम, भ्रमण की सूचना भी पोर्टल में अपलोड कराने की बात कही।
---000---

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 नवम्बर से होगा वंचित बच्चों का टीकाकरण
जैसलमेर 29 अक्टूबर/ डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार नवम्बर माह में दीपावली त्यौहार होने के कारण जिले में आयोजित होने वाले मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 4 नवम्बर से 10 नवम्बर 2015 तक वंचित बच्चों का चिन्हित क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के शिशुओं का शत् प्रतिशत टीकाकरण करने व जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कर लाभांवित करना है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की कच्ची बस्तियों, टीकाकरण से वंचित बच्चों के चिन्हित क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।
डाॅ. नायक ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेशन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्रो का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।
---000---
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 5 नवंबर को
जैसलमेर 29 अक्टूबर/श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण के उदेद्ष्य से पंजीयन करने एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागो के बीच बेहतर तालमेंल के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मंे 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर यह जानकारी दी।
---000---
ब्रहमसर मे राष्ट्र स्वच्छता जागरूकर्ता अिभयान के अन्तर्गत हुए कार्यक्रमजैसलमेर 29 अक्टूबर/स्वच्छ भारत मिषन योजना के अन्तर्गत आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उददेष्य से जिले में चलाये जा रहे राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान (25 सितम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2015) के तहत आज खुले में शौच मुक्त चिन्हित ग्राम पंचायत ब्रहमसर में स्वच्छता जागरूकता रैली , बैठक /परिचर्चा एवं जनसम्र्पक कर ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करेने हेतु एवं ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने हेतु गतिविधिया आयोजित की गई ।
ग्राम पंचायत में रा.उ.प्रा.वि.पोहडा गांव के विद्यार्थीयों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली को सरपंच श्रीमति कुसम कंवर द्वारा हरी ज्ञण्डी दिखा कर रवाना किया गया । रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेष समुदाय तक प्रचारित किया रैली के बाद विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रमथ स्थान पर खमीष खां कक्षा 8वी द्वितीय स्थान पर कालू सिह कक्षा 7 व तृतीय स्थान वेैदिका कवंर भाटि कक्षा 8वी प्राप्त किया । ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र के सभागार मे ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान प्राधानाध्यापक भवरी महेचा ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। ।छड सुनिता यादव ने बताया की 80ः बीमारीया खुले मे शौच जाने एवं गन्दगी के कारण फैलती है। ग्रामीणो द्वारा श्रम दान किया गया जिसमें हजारी सिह देवी सिह आम्बाराम आदि उपस्थित थें । अत:गांव मे सभी शौचालय का निर्माण करवाकर नियमित उपयोग करे और घरो के आस पास गन्दगी ना करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें