जालोर समाचार जालोर जिले से आज की सरकारी खबरे
आरएएस परीक्षा को पूर्ण मुस्तैदी के साथ सम्पन्न करायें- कलेक्टर
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित होने वाली आर.ए.एस. प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी स्कवाड दल, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक आदि पूर्ण मुस्तैदी व सजगता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भ स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जयेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 31 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रा.) परीक्षा-2013की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा यह परीक्षा दुबारा आयोजित हो रही हैं इसलिए किसी भी स्तर पर कोई .त्राुटि नहीं की जाये तथा परीक्षा केन्द्र पर लगे सभी केन्द्राधीक्षक व वीक्षक तथा नियुक्त अन्य कार्मिकों ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार लापरवाही बरती तो उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा के प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्र पर पहुंचना होगा जहां पर उनकी सजगता के साथ जांच करने के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा वही महिला अभ्यर्थियों की भी महिला कांस्टेबलों द्वारा जांच की जायेगी।
जिला कलक्टर ने केन्द्राधीक्षकों से कहा कि वे परीक्षा केन्द्र पर पीने का पानी व शौचालय आदि की स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक दीवार घडी भी सदृश्य स्थान पर लगाये वही परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार के नक्शे, पोस्टर या अन्य सामग्री लगी हुई हो तो उसे हटवा देवें। उन्होंने बैठक मेें कहा कि निजी स्कूलों के प्रबन्धक अपने विद्यालयों के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा केन्द्र पर दो दिन के लिए अपने स्वयं के खर्चे से सीसीटीवी कैमरे लगाये। जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारी को निर्देश दिये कि शनिवार को प्रातः से मध्यान्ह तक विद्युत कटौती नहीं करें।
बैठक में उन्होंने रोडवेज व परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय पर प्रातः आने वाली बसों के फेरे बढाये वही उपखण्ड मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी जालोर शहर की धर्मशाला व होटलों आदि की भी सख्त निगरानी रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि फ्लाईंग स्कवाड दल परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे वही केन्द्राधीक्षक व वीक्षक एवं अन्य अधिकारी आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कम से कम 3 बार पढना अद्यतन करना सुनिश्चित करते हुए इनकी पालना करें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केन्द्र पर 2-2 पुलिस कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल सहित एक पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे वही फ्लाईंग स्कवाड मे उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सहित तीन मोबाईल टीमे निरन्तर भ्रमण करती रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिवस पर सभी पर कडी नजर रखी जायेगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस बार नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबन्धन किये हैं जिसके तहत परीक्षार्थी के लिए डेªस कोर्ड रखने के साथ ही जूत व मौजे भी वर्जित रखे हैं तथा हाथ घडी या मोबाईल या अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री निषेध रहेगी। इसी प्रकार पुरूष अभ्यर्थियों सहित महिला अभ्यर्थी की भी कठोरता से जांच की जायेगी।
बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने कहा कि परीक्षा के लिए रेण्डमाईजेशन के द्वारा केन्द्र पर वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्हांेने कहा कि परीक्षा केन्प्द्र के अन्दर मीडिया या अनाधिकृत फोटोग्राफर का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बैठक में जालेार उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां सहित स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।
---000--
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी
जालोर 29़ अक्टूम्बर - आयोग द्वारा जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) पुनः परीक्षा 2013 के लिए अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा में जारी निर्देशों के तहत अभ्यर्थी परीक्षा से एक घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। अभ्यर्थी अपने साथ किसी भी प्रकार की स्टेशनरी सामग्री यथा-कागज का टुकड़ा, ज्योमेट्री बाॅक्स, प्लास्टिक पाउच, केलक्यूलेक्टर, स्केल, राईटिंग पेड, पेन ड्राइव, रबर, लाॅग टेबल, इलेक्ट्रीक पेन, स्केनर आदि साथ लेकर नहीं आये। अभ्यर्थी अपने साथ कम्यूनिकेशन डिवाइस, संचार संबंधी उपकरण यथा- मोबाईल फोन, ब्ल्यू टूथ, ईयर फोन, माईक्रोफोन, पेजर, हेण्ड बैण्ड आदि साथ लेकर नहीं आवें। अभ्यर्थी नकल के संदर्भ में उपयोग में लिये जाने वाले संचार उपकरण का प्रयोग करते पाये जाने पर आयोग की परीक्षा से डिबार किये जाकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान सादे कपड़े पहनकर आवें सूट, टाई आदि पहन कर नहीं आवें। अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट जिनमें कोई बडे़ बठन नहीं लगे हो पहनकर आवें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगे हों जिसमें कैमरा आदि छुपाये जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आवें। परीक्षा के दौरान जूते मौजे आदि पहनकर नहीं आवें, अन्य साधारण फुट वियर पहन कर आवें।
---000---
सांसद देवजी पटेल के साथ किसानो प्रतिनिधियों की हुई सकारात्मक वार्ता
जालोर 29 अक्टूम्बर - जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में आज आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की उपस्थिति में अधिकारियों व भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ उनकी लम्बित मांगों के लिए वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें फसल कटाई, बजरी खनन, नर्मदा की डिग्गियों पर कृषि मोटर व बैंकों द्वारा हिस्सा राशि आदि विषयों पर सकारात्मक निर्णय लिए गए।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जालोर सांसद देवजी पटेल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हितों तथा उनकी वाजिब मांगों पर के लिए कृतसंकल्प है वही उनके द्वारा भी किसानों हित के लिए संसद में 6 अध्यादेश लगाये हुए है जिनके भी उनके हित में रहने की पूर्ण संभावना है । उन्होनें कहा कि प्रत्येक खेत को पानी मिले वही नदियों को नदियों से जोडने का महत्वाकांक्षी कार्य भी किया जायेगा। उन्होनें कहा कि भविष्य में प्रत्येक तीन माह के अन्तराल पर किसान प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों के लिए प्रशासन के साथ बैठक आयोजित की जायेगी।
बैठक में किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि फसल कटाई से सम्बन्धित 1 नम्बर का प्रपत्रा जोकि पटवारी व गिरदावर द्वारा तैयार किया जाता है उसे आगामी 25 नवम्बर तक तैयार कर लिया जाकर राज्य सरकार को इसकी रिर्पोट भिजवाई जायेगी । इसी प्रकार जिले में बजरी खनन के लिए प्रथम प्राथमिकता से खनिज विभाग द्वारा किसी एक क्षेत्रा का डिमारकेशन का कार्य आगामी सोमवार से प्रारभ्भ किया जायेगा तथा डिमारकेशन का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जनप्रतिनिधियों से उसका अवलोकन करवाया जायेगा वही इससें सम्बन्धित किसानों द्वारा अपने खेत में अपने कार्य के लिए बजरी खनन के सम्बन्ध में भी राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त किया जायेगा।
बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आहोर क्षेत्रा के किसानों के लिए जवाई बांध से फसल सिंचाई के कार्य को जिस प्रकार तत्परता से किया गया है उसकी प्रकार किसानों की अन्य मांगों का भी शीघ्र ही निस्तारण किए जाने के भरसक प्रयास किए जायेगें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जालोर उखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां सहित अन्य अधिकारी व किसान नेता उपस्थित थे।
---000---
पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 29 अक्टूम्बर- पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.के.अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन किया जायेगा जिसमें सदस्य के रूप में जो व्यक्ति पशुओं के प्रति प्रेम, दया, संवेदनशील, पशुओं में क्रूरता रोकने में रूचि रखते हो या किसी भी संस्था से जुडे हो वे अपने आवेदन पत्रा सादे कागज पर पूर्व विवरण व पासपोर्ट साईज फोटो व फोटा पहचान पत्रा के साथ 10 दिवस के भीतर संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग जालोर के कार्यालय में भिजवा सकते हैं।
---000---
बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए 3 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया गया हैं जिसके लिए टीमों का गठन किया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्प्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में खनिज बजरी अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं जिसके लिए 2 टीमों का गठन किया गया हैं। प्रथम टीम में खनि कार्यदेशक श्रेणी प्रथम धर्मनारायण लोहार व खनि कार्यदेशक श्रेणी द्वितीय हरीराम को रानीवाडा, भीनमाल, सांचैर, चितलवाना व जसवन्तपुरा क्षेत्रा के लिए तथा द्वितीय टीम में भूवैज्ञानिक मनोहरलाल राठौड व खनि कार्यदेशक श्रेणी द्वितीय कैलाश सिंह मीणा को आहोर, जालोर, बागोडा व सायला के लिए नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान खनि अभियन्ता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222212 हैं। कन्ट्रोल रूम प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यशील रहेगा।
---000---
भूमि विहिन विद्यालयों को भूमि आवंटन के लिए बैठक शुक्रवार को
जालोर 29 अक्टूम्बर -जिले में भूमि विहिन राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भूमि उपलब्ध करवाये जाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जायेगा।
सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक भंवरंिसंह चारण ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानानुसार समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्धारित मापदण्डानुसार भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 29 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन विहिन हैं जिनके भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हैं। सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2015-16 में कुल 8 में से 6 विद्यालयों में निर्माण कार्य की स्वीकृति के पश्चात् शेष दो विद्यालयों में नवीन प्राथमिक विद्यालयों के लिए भवन निर्माण की समुचित वित्तीय प्रावधान अनुमोदित हैं।
---000---
मेडा उपरला में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई निरस्त
जालोर 29 अक्टूम्बर - जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत में 30 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई को निरस्त किया गया हैं।
जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि 30 अक्टूम्बर को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक के कारण मेडा उपरला ग्राम पंचायत मंे होने वाली जनसुनवाई को निरस्त किया गया हैं।
---000---
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में समिति द्वारा विभिन्न निर्णय लिये गये जिसमें जिले में सुन्धा माता मन्दिर के दर्शन के लिए व रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरूओं को ध्यान में रखते हुए चित्तरोड़ी से सुन्धा मार्ग पर लगभग दस स्थानों पर भूमि चिन्हित कर जातरूओं की सुविधा के लिये शैडनुमा आश्रय स्थल में रसोई व्यवस्था, प्रसाधन व्यवस्था व प्राथमिक उपचार के लिए चिकिस्था व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए भूमि का चयन सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया जाकर प्रोजेक्ट का तकमीने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये जायेंगे। जिले के वन्य जीव सेन्चुरी क्षेत्रा के ईकोटेªल के तकमीने व मानचित्राउप वन संरक्ष के माध्याम से शीघ्र ही तैयार कर पर्यटन विभाग को उपलब्ध करवाऐ जायेंगे ताकि जालोर जिले के पर्यटन मानचित्रा में यह जानकारी सम्मिलित कर पर्यटकों को उपलब्ध करवाई जा सकें। जालोर दुर्ग के पैदल सम्पर्क मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर शैैडनुमा के तकमीने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये जायेगें ताकि पर्यटक मार्ग में अल्प विश्राम कर सके। जालोर दुर्ग की ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर के संरक्षण व प्रचार-प्रसार के लिए यहां पर रोप-वे स्थापित करने का निर्णय किया गया। रोपवे की स्थापना के पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय के स्तर पर ई.ओ.आई. जारी की जायेगी। किले में लाईट व साउण्ड़ कार्यक्रम की फीजीवल्टी के लिए सर्वे का कार्य पर्यटन विभाग के माध्यम से किया जायेगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के स्तर पर जिले में स्थित अन्य संरक्षित स्थलों के सम्पर्क मार्ग पर प्रचार-प्रसार के लिए सूचना पट्ट लगवाये जायेंगे। सूचना पट्ट के तकमीने व कार्यक्रियान्विति सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जायेगी। विभाग द्वारा भाद्राजून से सुन्धा मता स्थल व जालोर दुर्ग के लिए सी.सी. रोड के तकमीने तैयार कर सूचना जिला कलक्टर को प्रेषित की जायेगी ताकि कार्य की क्रियान्विति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
जसवन्तपुरा स्थित पुराने गढ़ को धरोहर सूची में शामिल करने की कार्यवाही जिला कलक्टर कार्यालय के स्तर पर की जायेगी। इस गढ़ के सम्बन्धित दस्तावेज जुटाने के लिए सम्बन्धित उपखण्ड़ अधिकारी के स्तर पर कार्यवाही की जायेगी व आवश्यकतानुसार बीकानेर स्थित पुरालेख (आरकाईज) विभाग से सम्पर्क किया जायेगा। जालोर जिले में बढते पर्यटन व भविष्य की आवश्यकताओं को मध्य नजर रखते हुए जसवन्तपुरा सुन्धा माता क्षेत्रा में हवाई पट्टी स्थापना के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर भूमि उपलब्धता की सूचना तैयार की जायेगी। नवम्बर माह में जिले में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव कार्यक्रम क्रियान्विति की विस्तृत जानकारी जिला कलक्टर को प्रेषित की जायेगी। बैठक में भीनमाल उपखण्ड अधिकारी द्वारा रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मेलन 2015 में पर्यटन इकाईयों की स्थापना के लिए उपयुक्त भूखण्डों की सूचना प्रेषित की गई।
इस अवसर पर भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा, उप वन संरक्षक एल.परमार, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, पर्यटन स्वागत केन्द्र आबू पर्वत के सहायक निदेशक भानुप्रताप, समाजसेवी धनपत बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
कारण बताओ नोटिस जारी
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एनपीआर अपडेशन एंव भामाशाह सर्वे में नियुक्त प्रगणकों द्वारा उदासीनता बरतने पर 6 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं साथ ही सीडिंग कार्य की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।
एसीपी (उपनिदेशक) मनीष भाटी ने बताया कि जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एनपीआर अपडेशन एवं भामाशाह सेव्र में सम्बन्धित चार्ज अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रगणकों द्वारा उदासीनता बरतने पर जालोर में 1, रानीवाडा मे 3 व बागोडा में 1 कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।
इसी प्रकार उन्होंने भामाशाह सीडिंग में धीमी प्रगति पर सांचैर, चितलवाना व भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, सांचैर, चितलवाना, भीनमाल विकास अधिकारी तथा जालोर नगरपरिषद के आयुक्त एवं भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
---000---
आर.ए.एस. परीक्षा के लिए अतिरिक्त वाहनों का संचालन
जालोर 29 अक्टूम्बर - राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर द्वारा 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली आ.ए.एस. परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जायेाग।
जालेार डिपो के मुख्य प्रबन्धक यशवंतराज सिंघारिया ने बताया कि निगम मुख्यालय जयपुर व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आर.ए.एस. परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निगम द्वारा नियमित शेड्यूल संचालन के विभिन्न मार्गो पर अतिरिक्त वाहन संचालित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जालोर-जोधपुर मार्ग के लिए 3 वाहन प्रातः 5.15 से 5.30 के मध्य, जालोर-पाली मार्ग के लिए 2 वाहन प्रातः 5 बजे से 5.45 बजे के मध्य, सांचैर से जालोर के लिए 2 वाहन प्रातः 4.00 बजे से 4.30 के मध्य, पाली से जालोर के लिए 2 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-जोधपुर-नागौर के लिए 3 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-भीनमाल-सांचैर मार्ग के लिए 3 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-जयपुर मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-उदयपुर मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 2.10 बजे से 2.50 बजे के मध्य तथा जालोर-सिरेाही मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 2 बजे से 2.50 बजे के मध्य संचालित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 2 वाहन केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर यात्राीभार की उपलब्धतता को ध्यान में रखते हुए संचालित की जायेगी।
---000---
शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 29 अक्टूम्बर -जालोर शहर में 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---000---
दवे/291015
आरएएस परीक्षा को पूर्ण मुस्तैदी के साथ सम्पन्न करायें- कलेक्टर
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित होने वाली आर.ए.एस. प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी स्कवाड दल, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक आदि पूर्ण मुस्तैदी व सजगता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भ स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जयेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 31 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रा.) परीक्षा-2013की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा यह परीक्षा दुबारा आयोजित हो रही हैं इसलिए किसी भी स्तर पर कोई .त्राुटि नहीं की जाये तथा परीक्षा केन्द्र पर लगे सभी केन्द्राधीक्षक व वीक्षक तथा नियुक्त अन्य कार्मिकों ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार लापरवाही बरती तो उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा के प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्र पर पहुंचना होगा जहां पर उनकी सजगता के साथ जांच करने के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा वही महिला अभ्यर्थियों की भी महिला कांस्टेबलों द्वारा जांच की जायेगी।
जिला कलक्टर ने केन्द्राधीक्षकों से कहा कि वे परीक्षा केन्द्र पर पीने का पानी व शौचालय आदि की स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक दीवार घडी भी सदृश्य स्थान पर लगाये वही परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार के नक्शे, पोस्टर या अन्य सामग्री लगी हुई हो तो उसे हटवा देवें। उन्होंने बैठक मेें कहा कि निजी स्कूलों के प्रबन्धक अपने विद्यालयों के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा केन्द्र पर दो दिन के लिए अपने स्वयं के खर्चे से सीसीटीवी कैमरे लगाये। जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारी को निर्देश दिये कि शनिवार को प्रातः से मध्यान्ह तक विद्युत कटौती नहीं करें।
बैठक में उन्होंने रोडवेज व परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय पर प्रातः आने वाली बसों के फेरे बढाये वही उपखण्ड मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी जालोर शहर की धर्मशाला व होटलों आदि की भी सख्त निगरानी रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि फ्लाईंग स्कवाड दल परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे वही केन्द्राधीक्षक व वीक्षक एवं अन्य अधिकारी आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कम से कम 3 बार पढना अद्यतन करना सुनिश्चित करते हुए इनकी पालना करें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केन्द्र पर 2-2 पुलिस कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल सहित एक पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे वही फ्लाईंग स्कवाड मे उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सहित तीन मोबाईल टीमे निरन्तर भ्रमण करती रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिवस पर सभी पर कडी नजर रखी जायेगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस बार नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबन्धन किये हैं जिसके तहत परीक्षार्थी के लिए डेªस कोर्ड रखने के साथ ही जूत व मौजे भी वर्जित रखे हैं तथा हाथ घडी या मोबाईल या अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री निषेध रहेगी। इसी प्रकार पुरूष अभ्यर्थियों सहित महिला अभ्यर्थी की भी कठोरता से जांच की जायेगी।
बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने कहा कि परीक्षा के लिए रेण्डमाईजेशन के द्वारा केन्द्र पर वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्हांेने कहा कि परीक्षा केन्प्द्र के अन्दर मीडिया या अनाधिकृत फोटोग्राफर का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बैठक में जालेार उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां सहित स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।
---000--
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी
जालोर 29़ अक्टूम्बर - आयोग द्वारा जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) पुनः परीक्षा 2013 के लिए अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा में जारी निर्देशों के तहत अभ्यर्थी परीक्षा से एक घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। अभ्यर्थी अपने साथ किसी भी प्रकार की स्टेशनरी सामग्री यथा-कागज का टुकड़ा, ज्योमेट्री बाॅक्स, प्लास्टिक पाउच, केलक्यूलेक्टर, स्केल, राईटिंग पेड, पेन ड्राइव, रबर, लाॅग टेबल, इलेक्ट्रीक पेन, स्केनर आदि साथ लेकर नहीं आये। अभ्यर्थी अपने साथ कम्यूनिकेशन डिवाइस, संचार संबंधी उपकरण यथा- मोबाईल फोन, ब्ल्यू टूथ, ईयर फोन, माईक्रोफोन, पेजर, हेण्ड बैण्ड आदि साथ लेकर नहीं आवें। अभ्यर्थी नकल के संदर्भ में उपयोग में लिये जाने वाले संचार उपकरण का प्रयोग करते पाये जाने पर आयोग की परीक्षा से डिबार किये जाकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान सादे कपड़े पहनकर आवें सूट, टाई आदि पहन कर नहीं आवें। अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट जिनमें कोई बडे़ बठन नहीं लगे हो पहनकर आवें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगे हों जिसमें कैमरा आदि छुपाये जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आवें। परीक्षा के दौरान जूते मौजे आदि पहनकर नहीं आवें, अन्य साधारण फुट वियर पहन कर आवें।
---000---
सांसद देवजी पटेल के साथ किसानो प्रतिनिधियों की हुई सकारात्मक वार्ता
जालोर 29 अक्टूम्बर - जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में आज आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की उपस्थिति में अधिकारियों व भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ उनकी लम्बित मांगों के लिए वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें फसल कटाई, बजरी खनन, नर्मदा की डिग्गियों पर कृषि मोटर व बैंकों द्वारा हिस्सा राशि आदि विषयों पर सकारात्मक निर्णय लिए गए।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जालोर सांसद देवजी पटेल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हितों तथा उनकी वाजिब मांगों पर के लिए कृतसंकल्प है वही उनके द्वारा भी किसानों हित के लिए संसद में 6 अध्यादेश लगाये हुए है जिनके भी उनके हित में रहने की पूर्ण संभावना है । उन्होनें कहा कि प्रत्येक खेत को पानी मिले वही नदियों को नदियों से जोडने का महत्वाकांक्षी कार्य भी किया जायेगा। उन्होनें कहा कि भविष्य में प्रत्येक तीन माह के अन्तराल पर किसान प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों के लिए प्रशासन के साथ बैठक आयोजित की जायेगी।
बैठक में किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि फसल कटाई से सम्बन्धित 1 नम्बर का प्रपत्रा जोकि पटवारी व गिरदावर द्वारा तैयार किया जाता है उसे आगामी 25 नवम्बर तक तैयार कर लिया जाकर राज्य सरकार को इसकी रिर्पोट भिजवाई जायेगी । इसी प्रकार जिले में बजरी खनन के लिए प्रथम प्राथमिकता से खनिज विभाग द्वारा किसी एक क्षेत्रा का डिमारकेशन का कार्य आगामी सोमवार से प्रारभ्भ किया जायेगा तथा डिमारकेशन का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जनप्रतिनिधियों से उसका अवलोकन करवाया जायेगा वही इससें सम्बन्धित किसानों द्वारा अपने खेत में अपने कार्य के लिए बजरी खनन के सम्बन्ध में भी राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त किया जायेगा।
बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आहोर क्षेत्रा के किसानों के लिए जवाई बांध से फसल सिंचाई के कार्य को जिस प्रकार तत्परता से किया गया है उसकी प्रकार किसानों की अन्य मांगों का भी शीघ्र ही निस्तारण किए जाने के भरसक प्रयास किए जायेगें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जालोर उखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां सहित अन्य अधिकारी व किसान नेता उपस्थित थे।
---000---
पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 29 अक्टूम्बर- पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.के.अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन किया जायेगा जिसमें सदस्य के रूप में जो व्यक्ति पशुओं के प्रति प्रेम, दया, संवेदनशील, पशुओं में क्रूरता रोकने में रूचि रखते हो या किसी भी संस्था से जुडे हो वे अपने आवेदन पत्रा सादे कागज पर पूर्व विवरण व पासपोर्ट साईज फोटो व फोटा पहचान पत्रा के साथ 10 दिवस के भीतर संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग जालोर के कार्यालय में भिजवा सकते हैं।
---000---
बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए 3 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया गया हैं जिसके लिए टीमों का गठन किया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्प्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में खनिज बजरी अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं जिसके लिए 2 टीमों का गठन किया गया हैं। प्रथम टीम में खनि कार्यदेशक श्रेणी प्रथम धर्मनारायण लोहार व खनि कार्यदेशक श्रेणी द्वितीय हरीराम को रानीवाडा, भीनमाल, सांचैर, चितलवाना व जसवन्तपुरा क्षेत्रा के लिए तथा द्वितीय टीम में भूवैज्ञानिक मनोहरलाल राठौड व खनि कार्यदेशक श्रेणी द्वितीय कैलाश सिंह मीणा को आहोर, जालोर, बागोडा व सायला के लिए नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान खनि अभियन्ता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222212 हैं। कन्ट्रोल रूम प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यशील रहेगा।
---000---
भूमि विहिन विद्यालयों को भूमि आवंटन के लिए बैठक शुक्रवार को
जालोर 29 अक्टूम्बर -जिले में भूमि विहिन राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भूमि उपलब्ध करवाये जाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जायेगा।
सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक भंवरंिसंह चारण ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानानुसार समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्धारित मापदण्डानुसार भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 29 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन विहिन हैं जिनके भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हैं। सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2015-16 में कुल 8 में से 6 विद्यालयों में निर्माण कार्य की स्वीकृति के पश्चात् शेष दो विद्यालयों में नवीन प्राथमिक विद्यालयों के लिए भवन निर्माण की समुचित वित्तीय प्रावधान अनुमोदित हैं।
---000---
मेडा उपरला में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई निरस्त
जालोर 29 अक्टूम्बर - जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत में 30 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई को निरस्त किया गया हैं।
जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि 30 अक्टूम्बर को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक के कारण मेडा उपरला ग्राम पंचायत मंे होने वाली जनसुनवाई को निरस्त किया गया हैं।
---000---
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में समिति द्वारा विभिन्न निर्णय लिये गये जिसमें जिले में सुन्धा माता मन्दिर के दर्शन के लिए व रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरूओं को ध्यान में रखते हुए चित्तरोड़ी से सुन्धा मार्ग पर लगभग दस स्थानों पर भूमि चिन्हित कर जातरूओं की सुविधा के लिये शैडनुमा आश्रय स्थल में रसोई व्यवस्था, प्रसाधन व्यवस्था व प्राथमिक उपचार के लिए चिकिस्था व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए भूमि का चयन सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया जाकर प्रोजेक्ट का तकमीने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये जायेंगे। जिले के वन्य जीव सेन्चुरी क्षेत्रा के ईकोटेªल के तकमीने व मानचित्राउप वन संरक्ष के माध्याम से शीघ्र ही तैयार कर पर्यटन विभाग को उपलब्ध करवाऐ जायेंगे ताकि जालोर जिले के पर्यटन मानचित्रा में यह जानकारी सम्मिलित कर पर्यटकों को उपलब्ध करवाई जा सकें। जालोर दुर्ग के पैदल सम्पर्क मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर शैैडनुमा के तकमीने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये जायेगें ताकि पर्यटक मार्ग में अल्प विश्राम कर सके। जालोर दुर्ग की ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर के संरक्षण व प्रचार-प्रसार के लिए यहां पर रोप-वे स्थापित करने का निर्णय किया गया। रोपवे की स्थापना के पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय के स्तर पर ई.ओ.आई. जारी की जायेगी। किले में लाईट व साउण्ड़ कार्यक्रम की फीजीवल्टी के लिए सर्वे का कार्य पर्यटन विभाग के माध्यम से किया जायेगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के स्तर पर जिले में स्थित अन्य संरक्षित स्थलों के सम्पर्क मार्ग पर प्रचार-प्रसार के लिए सूचना पट्ट लगवाये जायेंगे। सूचना पट्ट के तकमीने व कार्यक्रियान्विति सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जायेगी। विभाग द्वारा भाद्राजून से सुन्धा मता स्थल व जालोर दुर्ग के लिए सी.सी. रोड के तकमीने तैयार कर सूचना जिला कलक्टर को प्रेषित की जायेगी ताकि कार्य की क्रियान्विति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
जसवन्तपुरा स्थित पुराने गढ़ को धरोहर सूची में शामिल करने की कार्यवाही जिला कलक्टर कार्यालय के स्तर पर की जायेगी। इस गढ़ के सम्बन्धित दस्तावेज जुटाने के लिए सम्बन्धित उपखण्ड़ अधिकारी के स्तर पर कार्यवाही की जायेगी व आवश्यकतानुसार बीकानेर स्थित पुरालेख (आरकाईज) विभाग से सम्पर्क किया जायेगा। जालोर जिले में बढते पर्यटन व भविष्य की आवश्यकताओं को मध्य नजर रखते हुए जसवन्तपुरा सुन्धा माता क्षेत्रा में हवाई पट्टी स्थापना के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर भूमि उपलब्धता की सूचना तैयार की जायेगी। नवम्बर माह में जिले में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव कार्यक्रम क्रियान्विति की विस्तृत जानकारी जिला कलक्टर को प्रेषित की जायेगी। बैठक में भीनमाल उपखण्ड अधिकारी द्वारा रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मेलन 2015 में पर्यटन इकाईयों की स्थापना के लिए उपयुक्त भूखण्डों की सूचना प्रेषित की गई।
इस अवसर पर भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा, उप वन संरक्षक एल.परमार, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, पर्यटन स्वागत केन्द्र आबू पर्वत के सहायक निदेशक भानुप्रताप, समाजसेवी धनपत बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
कारण बताओ नोटिस जारी
जालोर 29 अक्टूम्बर - जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एनपीआर अपडेशन एंव भामाशाह सर्वे में नियुक्त प्रगणकों द्वारा उदासीनता बरतने पर 6 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं साथ ही सीडिंग कार्य की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।
एसीपी (उपनिदेशक) मनीष भाटी ने बताया कि जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एनपीआर अपडेशन एवं भामाशाह सेव्र में सम्बन्धित चार्ज अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रगणकों द्वारा उदासीनता बरतने पर जालोर में 1, रानीवाडा मे 3 व बागोडा में 1 कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।
इसी प्रकार उन्होंने भामाशाह सीडिंग में धीमी प्रगति पर सांचैर, चितलवाना व भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, सांचैर, चितलवाना, भीनमाल विकास अधिकारी तथा जालोर नगरपरिषद के आयुक्त एवं भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
---000---
आर.ए.एस. परीक्षा के लिए अतिरिक्त वाहनों का संचालन
जालोर 29 अक्टूम्बर - राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर द्वारा 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली आ.ए.एस. परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जायेाग।
जालेार डिपो के मुख्य प्रबन्धक यशवंतराज सिंघारिया ने बताया कि निगम मुख्यालय जयपुर व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आर.ए.एस. परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निगम द्वारा नियमित शेड्यूल संचालन के विभिन्न मार्गो पर अतिरिक्त वाहन संचालित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जालोर-जोधपुर मार्ग के लिए 3 वाहन प्रातः 5.15 से 5.30 के मध्य, जालोर-पाली मार्ग के लिए 2 वाहन प्रातः 5 बजे से 5.45 बजे के मध्य, सांचैर से जालोर के लिए 2 वाहन प्रातः 4.00 बजे से 4.30 के मध्य, पाली से जालोर के लिए 2 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-जोधपुर-नागौर के लिए 3 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-भीनमाल-सांचैर मार्ग के लिए 3 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-जयपुर मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य, जालोर-उदयपुर मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 2.10 बजे से 2.50 बजे के मध्य तथा जालोर-सिरेाही मार्ग के लिए 2 वाहन दोपहर 2 बजे से 2.50 बजे के मध्य संचालित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 2 वाहन केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर यात्राीभार की उपलब्धतता को ध्यान में रखते हुए संचालित की जायेगी।
---000---
शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 29 अक्टूम्बर -जालोर शहर में 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 30 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---000---
दवे/291015
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें