शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015

आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

जयपुर। हाईकोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती 2015 के तहत इसी माह आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।

कुल 105 पदों की इस भर्ती के लिए 328 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (परीक्षा) के अनुसार सभी वर्गों में महिलाओं और पुरूषों के कटऑफ समान है।

सामान्य वर्ग के लिए 143, ओबीसी व एसबीसी के लिए 141, एससी के लिए 118 व एसटी के लिए 111 अंक कट ऑफ घोषित किए गए हैं। पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तारीख की जानकारी व्यक्तिश: उनके पते पर भेजी जाएगी और हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी सूचना सार्वजनिक की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें