गुरुवार, 28 नवंबर 2013

1.50 रूपए में घर बैठे बैंक का लेन-देन

नई दिल्ली। जिस तकनीक को गुजरे जमाने की बताया जाता है उसी यूएसएसडी सर्विस के सहारे अब महज 1.50 रूपए में घर बैठे बैंक से पैसे का लेन-देन किया जा सकेगा। दरअसल,टेलीकॉम नियामक (ट्राई) की पहल पर बैंक अपने ग्राहकों को फंड ट्रांसफर की सुविधा उनके मोबाइल पर देने जा रही हैं और इसके बदले प्रति लेन-देन महज डेढ़ रूपया वसूला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ट्राई यह सेवा अनस्ट्र‌र्क्चड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा(यूएसएसडी) के जरिए मुहैया करवाने की बात कह रही है। यह वही तकनीक है जिसके सहारे मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेजते हैं। हाल ही इसी तकनीक के इस्तेमाल से स्मार्टफोन्स के लिए बेहद सस्ते में फेसबुक यूज का रास्ता खुला था।

शहर-गांव सभी बैंक ग्राहकों को मिलेगा फायदा

ट्राई के अनुसार नई मोबाइल ट्रांजक्शन सेवा से शहरों को ही नहीं बल्कि गांवों को भी फायदा पहुंचेगा। ग्राहक सिर्फ 1.50 रूपए में घर बैठे ही मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। ट्राई के अनुसार देश की बहुत बड़ी आबादी खासतौर से ग्रामीण जनसंख्या इस नई तकनीक से बैंकिंग सुविधाओं का बेहतर लाभ उठा पाएगी।

पिता ने 4 साल तक बेटी से किया दुष्कर्म

मुंबई। मालवणी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक कलयुगी पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिता पिछले चार साल से बेटी से दुष्कर्म कर रहा था।

शिकायत में पीडिता ने कहा है कि उसका चार बार गर्भपात भी करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पीडिता के बयान के आधार पर मालवणी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीडिता के पुलिस स्टेशन में पहुंचने की सूचना पाकर आरोपी पिता फरार हो गया है। इस बारे में डीसीपी डॉ. महेश पाटील ने बताया कि मालवणी पुलिस स्टेशन में एक पीडिता ने अपने पिता के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल मालवणी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पीडिता अपने पिता के साथ मालवणी के स्लम में रहती है।

पति की इस क्रूरता पर पत्नी ने मांगा तलाक

नाइजीरिया। नाइजीरिया में 45 वर्षीय कारोबारी मुइना अदेलामी ने लागोस फैमिली कोर्ट में अपने पति शोएब से तलाक मांगा है इसकी वजह यह दी कि मुइना का पति सेक्स को लेकर पागल है। दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं।
मुइना ने बताया कि मैं इतने साल इस शादी को इसलिए रखे हुए थी कि मुझे लगा सेक्स को लेकर उसकी दीवानगी समय के साथ कुछ कम हो जाएगी। लेकिन ऎसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि हमारी शादी को आठ साल हो चुके है और केवल एक बच्चा है। जरूरत से ज्यादा सेक्स करने की वजह से दो बार मेरा गर्भपात हो चुका है।

मुइना ने बताया कि हम हर रात 12 बजे से पहले से सेक्स करना शुरू करते हैं और अगले रोज सुबह तक यह जारी रहता है। कई बार ऎसा होता है कि वह काम से आते ही सेक्स की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं इनकार कर देती हूं तो मेरे साथ मारपीट करता हैं।

उसने कहा कि मैं जब रोती हूं, तो भी वह लगातार सेक्स करता रहता है और शिकायत करने पर मुझे मारपीट शुरू करता है। कई बार मैं बेहोश भी हुई, लेकिन जब मुझे होश आता है, तो वह दोबारा शुरू हो जाता।

मुइना के अनुसार जिस तरह उसका पति व्यवहार कर रहा है, एक दिन उसे मार डालेगा। उसका कहना है कि वह ज्यादा सेक्स की वजह से अपनी उम्र से ज्यादा बुजुर्ग दिखने लगी है।

लेकिना शोएब सेक्स ड्राइव की बात तो मानता है, लेकिन यह भी कहता है कि बीवी के साथ सेक्स करने में कुछ गलत नहीं है। उसने कहा कि मैं तलाक पर उसका दिमाग बदलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वह अड़ी हुई है।

मैं उससे मोहब्बत करता हूं और उसे तलाक नहीं देना चाहता। मैं जानता हूं कि सेक्स से उसकी मौत नहीं होगी। मामले की सुनवाई 4 दिसम्बर को होगी।

लड़की को नंगा कर भागने वाले को 7 वर्ष कैद

रायपुर। युवती की इच्छा के विरूद्ध अपहरण कर शादी की लालसा रखने के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। वहीं अपराध में सहयोग करने वाले को भी 3 साल सश्रम कारावास से दंडित किया है।
विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रज्ञा पचौरी की अदालत ने गुजराती कॉलोनी मठेना अर्जुनी निवासी लोकेश कोटडिया उर्फ लोकेश जैन को अलग-अलग धाराओं में सजा के साथ ही जुर्माना (15500) किया है। वहीं अपराध में आरोपी का साथ देने वाले ड्राइवर भुनेश्वर उर्फ मनीष को 3 साल की सजा और 500 रूपए का जुर्माना किया है।

यह था मामला

आरोपी ने सरस्वती नगर की रहने वाली एक युवति को 4 अप्रैल 2013 को पचपेड़ी नाका स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया। उसने युवती से शादी की बात कही। इंकार करने पर आरोपी युवती को जबरन कार में बिठाकर ले गए। धमतरी के जंगल में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर आरोपी ने मोबाइल से उसकी तस्वीर ली। इसके बाद आरोपी और कार ड्राइवर युवती को वहां छोड़कर भाग गए। इसके बाद राजेन्द्र नगर थाने में आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। सूचना प्रौद्योगिकी की धारा प्रमाणित नहीं हो सकी और कोर्ट ने आरोपी को 354 बी (दो बार)- 4-4 साल कैद (5-5 हजार जुर्माना), 366 में 7 साल कैद और 5 हजार जुर्माना तथा 323 में 6 माह कैद और 500 रूपए जुर्माना किया।

अनुसूचित जाति आरक्षण मंच का अमिन खान को हराने का फ़तवा

अनुसूचित जाति आरक्षण मंच का अमिन खान को हराने का फ़तवा


बाड़मेर










अनुसूचित जाती जनजाति आरक्षण मंच ने सरकारी नौकरियों में पदन्ति के आरक्षण का विरोध करने वाले राज्य के उन विधायको के खिलाफ फ़तवा जरी किया हें जीनोने इसके विरोध में दस्तखत किये थे। आरक्षण मंच ने विधायको कि सूचि तैयार कर अनुसूचित जाती जनजाति के कर्मचारियो और समाज के लोगो के पास भेज इन नेताओ का हराने कि अपील कि हें। इस पत्र में समाज के हितो के विरुद्ध कार्य करने वाले नेताओ को सबकल सीखने और वोट नहीं देने का आह्वान किया हें। इस सूचि में छपन विधायको के नाम दर्ज हे जिनमे बाड़मेर जिले के कर्नल सोनाराम चौधरी और अमिन खान का नाम शामिल हें। यह पेम्पलेट पुरे विधानसभा क्षेत्र में मंच के कार्याकर्ता वितरण कर रहे हें।

शिव विधानसभा क्षेत्र। … अमिन खान का राजनितिक केरियर दांव पर ,राजनितिक दुश्मनो के सहारे

शिव विधानसभा क्षेत्र। … अमिन खान  राजनितिक दुश्मनो के सहारे अपनी प्रतिष्ठा बचने कि जुगत में 

मानवेन्द्र सिंह कि  जाट मुस्लिम और अनुसूचित जाती मतों में सेंधमारी 


पाकिस्‍तान के सरहद से सटी शिव विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। शिव विधानसभा क्षेत्र पर सबकी निगाहें टिकी हैं। कांग्रेस के अमीन खां व भाजपा के मानवेन्द्र सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। हालांकि चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी हैं। मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच है। यहां दोनों पार्टियों के नेता पूरी तरह से सक्रिय हैं। जातीय समीकरणों की जोड़ तोड़ की कवायद जारी है। सरहद की कई सीटों पर पाकिस्‍तान की भी नजर है। सीमा के उस पार लोग राजस्‍थान में अपने रिश्‍तेदारों के लिए वोट मांग रहे हैं। राजस्‍थान के गांव के हजारों लोगों की रिश्‍तेदारी सीमा के उस पार है। जिसके कारण पाकिस्‍तान से भी लोग लगातार अपने रिश्‍तेदारों को संबंधित प्रत्‍याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

कांग्रेस एससी,एसटी व जाट वोटों के ध्रुवीकरण में जुटी है तो भाजपा सेंध लगाने की जुगाड़ में है। अमीन खां बीते पांच साल में करवाए विकास कार्यों के बूते तो मानवेन्द्र क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वोट मांग रहे हैं। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में एससी, एसटी व जाटों के वोट हार जीत का फैसला कर सकते हैं। इसलिए दोनों पार्टियां दो वर्गों पर फोकस करते हुए रिझाने का प्रयास कर रही है।आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो जोड़ तोड़ की राजनीति का सिलसिला दिन ब दिन जारी है। क्षेत्र में अभी तक दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी सभा नहीं हुई है। अभी तक जिला स्तर के नेता ही दमखम दिखा रहे हैं। कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला है। दोनों दिग्गज नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। एससी व जाट वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए दोनों प्रत्याशियों को मशक्कत करनी पड़ रही है।

अमिन खान दुश्मनो को गले लगाया। । अमिन खान के लम्बे समय से कर्नल सोनाराम चौधरी और मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फैक्लीर से कड़वे रिश्ते थे ,ऽमिन खान ने कर्नल सोनाराम को संसदीय चुनावो में बुरी तरह हराया था और मानवेन्द्र सिंह को खुला समर्थन देकर जिताया। अमिन और कर्नल के बीच छतीस का आंकड़ा था। उधर जैसलमेर के गाज़ी फ़क़ीर अमिन को फूटी आँख नहीं सुहाते थे ,मगर अमिन के सामने मानवेन्द्र से मैदान में यतर्न के साथ अमिन के परंपरागत जाट ,मुस्लिम और अनुसूचित जाती के मतों का ध्रुवीकरण मानवेन्द्र के पक्ष में होते देख जमीं खिसक गई ,अमिन को जाट मतदाताओ का समर्थन लेने के लिए कर्नल सोनाराम और मुस्लिम के लिए गाज़ी फ़क़ीर कि शरण में जाना पड़ा वाही अनुसूचित जाती के मत रोकने के लिए रूपाराम धंदे को बुलाया। अमिन खान को खुद पर भरोसा रहा नहीं ,दुश्मनो के सहारे अपनी प्रतिष्ठा बचने कि जगत में हें। 


पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह कहते हैं कि पांच साल तक सांसद रहा तो जनता के बीच रहकर सेवा की है। छत्तीस कौम के कार्य किए। कांग्रेस के राज में क्षेत्र का विकास ठप रहा। बीते साठ साल से शिव क्षेत्र पिछड़ा रहा। नहरी पानी, डीएनपी सरीखी समस्याओं का समाधान करने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास चाहता हूं।

किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हो?


सरहदी गांवों में डीएनपी की समस्या। पेयजल समस्या व आधारभूत सुविधाओं का अभाव। तहसील मुख्यालयों पर सरकारी कॉलेज, स्कूलों व अस्पतालों में कार्मिकों के रिक्त पद, नई इंडस्ट्री व खनिजों की रॉयल्टी शामिल है।

विधायक बने तो क्या करेंगे?


डीएनपी समस्या का हल पहली प्राथमिकता रहेगी। समूचे क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए इंदिरा गांधी व नर्मदा नहर का पानी पहुंचाना। किसानों को क्रॉप कटिंग आधारित फसल बीमा का लाभ। अल्पसंख्यक व एससी,एसटी वर्ग के उत्थान के लिए विशेष योजना स्वीकृत करवाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अमीन खां कहते हैं कि पांच साल में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया है। पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए बाड़मेर लिफ्ट केनाल का पानी पहुंचाया। नर्मदा नहर का प्रोजेक्ट स्वीकृत करवाया है। पीएचसी को सीएचसी, स्कूल क्रमोन्नत, सड़क, बिजली सरीखी आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया है। इसलिए जनता मुझे एक बार फिर मौका देगी।

आप क्षेत्र की क्या समस्याएं मानते हैं?

क्षेत्र में कॉलेज नहीं है। इस वजह से युवाओं को उच्च अध्ययन के लिए पलायन करना पड़ रहा है। डीएनपी की वजह से सरहदी गांवों का विकास बाधित है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव है।

विधायक बने तो क्या प्रयास करेंगे?

डीएनपी की समस्या का समाधान, अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करवाना, उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज स्वीकृत करवाएंगे। इसके अलावा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष प्लान तैयार करेंगे। जिससे आम जनता को राहत मिल सके।


शिव विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 21 हजार 50 वोटर व 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। 389 मतदान केंद्र, 117945 पुरुष मतदाता और 103082 महिला मतदाता इस सीट की खासियत हैं।


फ्लैश बैक

गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खां ने भाजपा प्रत्याशी जालमसिंह रावलोत को 29860 वोटों से पराजित किया। अमीन खां को 75787 व रावलोत को 45927 वोट मिले थे

चीनी लड़कियों को नहीं पसंद चाइनीज लड़के, जाने चौंकाने वाली सच्चाई



कुछ समय पहले शंघाई एक्प्रेस में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इसमें बताया गया था कि बहुत सी चीनी युवतियां विदेशियों से शादी करना चाहती हैं। आज चीन के बहुत से लोगों को विदेशियों के प्रति इस बात को लेकर भय सता रहा है। खासतौर से पश्चिमी देशों और अमेरिका के लोगों के चेहरे उन्हें डरावने नजर आ रहे हैं।
चीनी लड़कियों को नहीं पसंद चाइनीज लड़के, जाने चौंकाने वाली सच्चाई
चीन के कुछ लोगों ने इस मौके का फायदा उठाने के लिए अपना एक ऐसा बिजनेस शुरू किया है, जिसमें वे मोटी कमाई कर रहे हैं। ये चीनी विदेशियों को चीनी लड़कियों से मिलवाने का धंधा करने करने लगे हैं।

जब भी कोई विदेशी चीन में पहुंचता है तो ये बिचौलिए अपने देश की लड़कियों को विदेशियों से मिलवाने का काम करते हैं। कई लड़कियों ने विदेशियों के साथ शादियां भी की हैं। बहुत सी चीनी लड़कियां विदेशियों के साथ घूमती फिरती और मौज मस्ती करते हुए चीन में देखीं जा सकती हैं।

ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर चीनी लड़कियां विदेशियों से शादी करने लिए क्यों क्रेजी हैं। आप यहां अपने इसी सवाल के उत्तर में 10 ऐसे कारण जान पाएंगे।

चाइनीज महिलाओं के दिमाग में यह बात होती है कि विदेशी पुरुष अधिक धनी हैं, इसलिए इनके साथ शादी करने का मतलब है कि बहुत सा पैसा मिलना। वर्तमान में चीन एक विकासशील देश है, न कि धनी इसलिए यहां कि लड़कियां यह मानती हैं कि किसी विदेशी के साथ शादी करने का मतलब पैसों से भरे पर्स को पाने जैसा है। बहुत सी चीनी लड़कियां इस कोशिश में रहती हैं कि विदेशियों से उनकी शादी हो जाए। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वह चाहती है कि हांगकांग, मकाऊ या ताइवान में उनकी शादी किसी विदेशी से हो जाए।
चीनी लड़कियों का मानना है कि विदेशी के साथ शादी करने से सोशल स्टेटस बढ़ जाता है। चीनियों को विदेशी सामान का बड़ क्रेज होता है। वे इसे स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखते हैं।

पाक सिंगर राहत फतेह अली खान ने की दूसरी शादी!

मुंबई। पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। खबर है कि खान ने पिछले महीने गर्लफ्रेंड मॉडल फलक से निकाह कर लिया।
पाक सिंगर राहत फतेह अली खान ने की दूसरी शादी!
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी निदा से तलाक लेने के बाद फलक से निकाह किया। कहा जा रहा है कि यह शादी गुप्त तरीके से हुई। शादी में बिग सेलेब्रेशन नहीं हुआ। इस शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे।


खान की दूसरी शादी की खबरें उनके एक आरजे फ्रेंड के हवाले से आई। हालांकि बाद में पाकिस्तान की सभी वेबसाइट में खबर आ गई

बुधवार, 27 नवंबर 2013

बालोतरा भाजपा के लिए जी जान से करेँ मतदान

भाजपा के लिए जी जान से करेँ मतदान

जगदीश सैन पनावड़ा
बालोतरा बुधवार 27 नवम्बर पचपदरा विधानसभा क्षैत्र के भाजपा प्रत्याशी अमराराम चौधरी के समर्थन मेँ आज बालोतरा के समदड़ी रोड़ पर वार्ड 29,30,और 31 के लोगो कि एक जगह हुई जनसभा मेँ अमराराम चौधरी के समर्थन मेँ भारी जनसैलाब उमड़ा।रात करीब 7 बजे से 10 बजे तक चली इस सभा मेँ 7 सौ से 8 सौ लोगो कि भारी भीड़ रात 10 बजे तक सर्दी मेँ जमी रही। इस सभा मेँ पचपदरा सेभाजपा के प्रत्याशी अमराराम चौधरी बायतु भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के अलावा बालोतरा नगर परिषद के सभापति महेश बी चौहान नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राजपूरोहित भाजपा नगर मंडल अध्य्क्ष मदनलाल चौपड़ा पुर्व प्रधान श्याम सिँह मेवानगर हिमांशु सिँह जसोल तीनो वार्डो के पार्षद और कार्यकर्ताओँ के साथ भारी मात्रा मेँ लोग मोजुद थे।
खासकर युवाओ मेँ जोश देखने को मिल रहा था। युवा मोदी जिँदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद वन्दे मातरम के जयकारे लगाकर माहोल मेँ जोश भर रहे थे। सभा मेँ कांग्रेस पर जमकर नाकामी और अपने नेताओ कि जेल यात्रा भष्टाचार मंहगाई घोटालो के बारे मेँ जमकर तीर चलाए गए। अमराराम चौधरी ने अपने कार्यकाल मेँ कराए गए कार्यो को लोगो के बीच शेयर किया तो लोगो ने जमकर तालीयो से अभिवादन किया और चौधरी ने आनेवाली 1 तारीख को कमल के बटन पर वेट डालने कि अपील की।

जादूई कुर्सी जिसने बनाया स्लिम

कभी कभी लाइफ में ऎसा कुछ होता है जिनकी वजह से इंसान को बहुत अधिक टीस पहुंचती है और वह उस टीस के कारण को बदलने की ठान लेता है। ऎसा ही कुछ हुआ मेगन लौंगडन के साथ।

एक अखबार के मुताबिक मेगन लौंगडन ने जब कॉलेज जाना शुरू किया उस समय उसका वजन करीब 108 किलो था। कॉलेज का पहला दिन था। लेक्चर खत्म होने के बाद सभी स्टूडेंट्स क्लास से बाहर जाने लगे लेकिन मेगन सीट से उठ नहीं पाई। उसने करीब 15-20 तक मिनट तक कोशिश की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।


सूत्र का कहना है कि यह पल मेगन के लिए काफी शर्मिन्दगी भरा था। इसके घटना के बाद उसे इतनी ठेस पहुंची कि उसने कॉलेज व फ्रेंड्स सबसे किनारा कर लिया और अपना वजन कम करने की ठान ली।


उसने जंक फूड से तौबा कर लिया और सलाद, फल व कैलोरी से पूर्ण डाइट लेना शुरू किया। साथ ही एक्सरसाइज भी की। मेगन की मेहनत रंग लाई। आज वह सामान्य लड़कियों की तरह बिल्कुल फिट है।

देखिये लाइव विडियो। बाड़मेर महिला ने शराब पीकर मचाया उत्पात , महिला को चाटा ,इंसानियत हो गई तार तार

देखिये लाइव विडियो। बाड़मेर महिला ने शराब पीकर मचाया उत्पात ,  महिला को चाटा ,इंसानियत हो गई तार तार




बाड़मेर आम तोर पर आपने शराब पीकर पुरुषो को उत्पात मचाते कई बार देखा होगा लेकिन हम आपको एक महिला द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के लाइव फुटेज दिखाते है जिसने करीब एक घटे तक रेलवे स्टेशन के सामने जमकर उत्पात मचाया इस दोहरान महिला ने कई बाइक पर अपना गुसा उतारा तो लोगो ने इंसानियत को तार करते हुए उस महिला को जोर से थपड मार दिया आप खुद देखिए फुटेज में किस एक तरह शख्स महिला को चाटा मारता तो महिला गिर जाती है लेकिन फिर महिला वहा खड़े लोगो से उलझ जाती है इस दोहरान महिला आपतिजनक हालात में हो जाती है सबसे हेरान करनी वाली बात तो यह थी जब पुलिस को महिला के उत्पात कि खबर आती है तो कोई भी महिला पुलिस साथ में नहीं आती है जो पुलिस के अधिकारी उस महिला का पुलिस भी कुछ कर नही पाई पाते पुरे ड्रामे को देखकर अनदेखा कर लेता है आप भी इन तस्वीरो को देखकर विचलित हो गए होगे लेकिन यह इंसानियत को तार करने वाली घटना बाड़मेर शहर की है बुधवार देर शाम बाड़मेर रेलवे स्टेसन के सामने जाति विशेष कि महिला ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और लोगो के घरो के बाहर खड़े वाहनो को निचे गिराकर तोड़ने लगी तो वहाँ पर खड़े वाहन मालिक ने महिला को जमकर थपड मारा लेकिन वो महिला उत्पात मचाती रही थक हार कर लोगो ने पुलिस को सुचना दी लेकिन कोतवाली पुलिस तो मोके पर तो पहुँच गयी मगर उस महिला की हरकतो को देखकर पुलिस चुपचाप वापस कोतवाली थाना कि और चलती बनी शायद सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस को इस बात की खबर हुई तो पुलिस ने महिला पुलिस को क्यों नहीं मोके पर भेजा

-- 

वोटर्स को बांटी चांदी की अंगूठियां

करौली। विधानसभा चुनाव में करौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सौम्या गुर्जर द्वारा चुनाव चिन्ह अंगूठी मतदाताओं को बांटे जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मौके से चांदी की 116 अंगूठी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि डा. गुर्जर द्वारा करौली शहर के ढोलीखार मोहल्ले में बुरका पहनकर चांदी की अंगूठी बांटे जाने की सूचना मुखबिर ने मंगलवार को पुलिस को दी थी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर महिला पुलिसकर्मी के साथ पुलिस जाप्ता भेजा गया जहां मुस्लिम महिलाओं को डा. गुर्जर द्वारा अंगूठी बांटी जा रही थी।

पुलिसकर्मियों को देखकर डा. गुर्जर एक बोलेरो गाडी में वहां से रवाना हो गई। मौके पर 116 अंगूठियां जब्त की गई है। उन्होंने बातया कि प्रकरण को रोजनामचे में आईपीसी की धारा 171 ई एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (1) के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बी एल जाटावत ने उक्त घटना केबाद जिले के सभी फ्लाईग स्कवाड दल के प्रभारियों को निर्देश दिये है कि वे नियमित भ्रमण कर अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखें।

उन्होंने चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को भी चेतावनी दी है कि आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर खर्चे में ऎसी गतिविधियों का व्यय जोड़ कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएंगी।

सीमा पर लोकतंत्र मेराथन दौड़ आयोजित‘

लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदान करे- सिंह

बाड़मेर। भारत पाक सीमा पर स्थ्ति जिला मुख्यालय से 75 किमी दूरी पर स्थित गागरिया मदरसा में लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वोपरी है इसलिये आने वाले 1 दिसम्बर को प्रातः8ः00 बजे से लेकर सांय 5ः00 बजे तक सभी मतदाताओ को सब काम छोड़ कर पहले मतदान करे। एंव बच्चो से यह अपेक्षा है िकवे अपने परिवार में कोई भी मतदाता बिना मत के न रहे। ऐसे प्रयासो को अमली जामा पहनाने की जरूरत बताई। यह बात अल्प संख्यक अध्किाकरी बलदेव ंिसह ने मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम में कही।
प्रचार कार्यक्रम काक आयोजन जिला निर्वाचन विभाग (स्वीप)के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0गुगरवाल के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व अल्पसंख्ष्यक कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में कह। गोष्ठी में अल्पसंख्यक कार्यालय के परियोजना अधिकारी लियाकत अली,नूरमोहम्मद,सदर अब्दुल हक, मौलवी,हबीब उल्ला,हरशद शोभदार खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वीप टीम द्वारा इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोतरी आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियो ने भाग लिया एंव 10 विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गये।
सीमा पर लोकतंत्र मेराथन दौड़ आयोजित‘
जिला निर्वाचन विभाग (स्वीप)के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0गुगरवाल के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व अल्पसंख्ष्यक कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सीमावर्ती गागरिया मदरसा में लोकतंत्र उत्सव के तहत मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो युवाओ व छात्रो व ग्रामीणेा ने भाग लिया और लोकतंत्र के नारे लगाकर आम जन जागरूक कर 1 दिसम्बर को मतदान के लिये प्रेरित किया।

मानवेन्द्रसिंह के पक्ष में वोट देने की अपील

मानवेन्द्रसिंह के पक्ष में वोट देने की अपील

बाड़मेर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सफी खां तामलियार ने बुधवार को जैसार, रतासर, भोजारिया, समो का तला, बीजराड़, ढोक, पूजला, गंगाला, खारा, खड़ीन, नोरोयो की ढाणी, विष्नोईयों का तला, खारिया, देदूसर सहित षिव क्षेत्र के कई गांवो का दौरा कर षिव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी कर्नल मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ मौलवी अब्दुल रहीम, हाजी सुमार, हाजी सिद्धिक सहित कई भाजपा के नेता रहें। इस दौरान उन्होंने एक दिसम्बर को भाजपा के प्रत्याषी मेजर मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की

महिला मुख्य मंत्री बने इसलिए कड़ी से कड़ी जोड़नी होगी-चित्रासिंह

महिला मुख्य मंत्री बने इसलिए कड़ी से कड़ी जोड़नी होगी-चित्रासिंह
बाड़मेर


मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में चित्रासिंह के नेतृत्व में शारदा चैधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह की धर्मपत्नि, सूमन कंवर, पूर्व विधायक तगाराम की बहुरानी सर्गती चैधरी, भाजपा नेता हीरसिंह की धर्म पत्नि जड़ाव कंवर, ने अपने चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि छतीस कोमो को साथ लेकर भाजपा चलती है। विकास में विश्वास भाजपा का आधार है। मानवेन्द्रसिंह एक विकाशशिल सोच कि और जाने वाले व्यक्ति है हमेंशा क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना इनका घ्येय रहा है पिने का पानी समस्या का समाधान होगा। 1 दिसम्बर को ज्यादा से ज्यादा महिलाए जाकर कमल के फूल पर बटन दबाकर मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनावें।
भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में पूर्व अध्यक्ष भाजपा बलराम प्रजापत व देवीलाल ने भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में बिजरार सर्किल प्रजापत समाज के मोजूद लोगो से भाजपा प्रत्यासी के लिए वोट मांगे।
अनुसूचित भाजपा नेता दशरथ मेघवाल, पेमाराम मेघवाल ने दलित भाईयों से कहा कि दलित समाज को हमेशा भाजपा ने नए नए रोजगार के अवसर प्रदान किए। राजनिती रूप से पूरा प्रतिनिधित्व दिया भाजपा के साथ पूरा देश जूड़ रहा है। हमें इससे अछुता न रखकर नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है।
भील समाज के अध्यक्ष चांदाराम भील ने कहा कि शिव क्षेत्र में मानवेन्द्रसिंह को भील समाज ने सर्व समति से समर्थन दिया।