बुधवार, 27 नवंबर 2013

जादूई कुर्सी जिसने बनाया स्लिम

कभी कभी लाइफ में ऎसा कुछ होता है जिनकी वजह से इंसान को बहुत अधिक टीस पहुंचती है और वह उस टीस के कारण को बदलने की ठान लेता है। ऎसा ही कुछ हुआ मेगन लौंगडन के साथ।

एक अखबार के मुताबिक मेगन लौंगडन ने जब कॉलेज जाना शुरू किया उस समय उसका वजन करीब 108 किलो था। कॉलेज का पहला दिन था। लेक्चर खत्म होने के बाद सभी स्टूडेंट्स क्लास से बाहर जाने लगे लेकिन मेगन सीट से उठ नहीं पाई। उसने करीब 15-20 तक मिनट तक कोशिश की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।


सूत्र का कहना है कि यह पल मेगन के लिए काफी शर्मिन्दगी भरा था। इसके घटना के बाद उसे इतनी ठेस पहुंची कि उसने कॉलेज व फ्रेंड्स सबसे किनारा कर लिया और अपना वजन कम करने की ठान ली।


उसने जंक फूड से तौबा कर लिया और सलाद, फल व कैलोरी से पूर्ण डाइट लेना शुरू किया। साथ ही एक्सरसाइज भी की। मेगन की मेहनत रंग लाई। आज वह सामान्य लड़कियों की तरह बिल्कुल फिट है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें