शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

जैसलमेर साइलेंट जॉन हो किला परिसर ,प्रेशर हॉर्न पे रोक लगे किला परिसर से पार्किंग हटे






  

जैसलमेर साइलेंट जॉन हो किला परिसर ,प्रेशर हॉर्न पे रोक लगे ,किला परिसर से पार्किंग हटे 


जैसलमेर विश्व विख्यात जैसलमेर का किला बढ़ते प्रदर्शन और पर्यटकों  वाहनों की आवाजाही के चलते अपना अस्तित्व खोता जा रहा हैं ,यूनेस्को हेरिटेज में शामिल  दुनिआ का एकमात्र लिविंग फोर्ट हैं जंहा आज भी पांच हजार से अधिक लोग निवास करते हैं ,जिसके कारन किले का अस्तित्व बचा हुआ हैं,देखरेख और सरंक्षण के आभाव में किला अपना मूल स्वरुप खोता जा रहा हैं ,पर्यटकों की बढ़ती आवक के साथ किला परिसर में व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ती जा रही हैं ,पुरातत्व विभाग के नियमो की खुले आम धज्जियाँ उड़ाती हैं मगर पुरातत्व विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा ,किला परिसर में तिपाहियाँ वाहनों की आवाजाही सबसे बड़ी परेशानी का कारन हैं दिन भर तिपाहियाँ रिक्शो की आवाजाही और इस पर लगे प्रेशर होरनो के ध्वनि प्रदर्शन से भी किला देखने आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ,पुरातत्व विभाग ,नगर परिषद और जिला प्रशासन को चाजिये की किला परिसर को प्रेशर हॉर्न निषेध क्षेत्र घोषित करने के साथ दिन भर तिपहिया वाहनों की आवाजाही पे रोक लगाकर दिन में दो तिपहिया वाहनों को ही निचे से असहाय  ,वृद्ध व्यक्तियों को लाने ले जाने के लिए अधिकृत करे,किला के निचली प्रोल के बाहर बने अस्थायी टेक्सी स्टेण्ड को तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाए साथ ही किले में प्रवेश करते ही पार्किंग स्थल बनाया हुआ हे उसे हटाकर किला परिसर के मूलस्वरूप को बहाल किया जा सकता हैं ,साथ ही इस पार्किंग स्थल को विकसित कर यहाँ जैसलमेर के इतिहास को लेकर पैनोरमा स्थापित किया जा सकता हे या इस स्थान पर जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलमेर की प्रतिमा स्थापित की जा सकती हैं ,इसी तरह किले के भीतर किये गए अतिक्रमणो को भी हटाकर किले का मूल स्वरुप बहाल किया जा सकता हैं ,प्रति वर्ष करीब पांच से सात लाख पर्यटक किला देखने आते हैं ,मगर किले की खूबसूरती बढ़ती संकड़ी गलियों में निरंतर अतिक्रमण बढ़ने से भी किला परिसर बदरंग हो रहा हैं ,किला परिसर में सीवरेज व्यवस्था नहीं हैं ,साथ किला परिसर में होटलो के बढ़ते जाल ने भी किले की खूबसूरती को प्रभावित किया हैं किले की पारम्परिक निर्माण शैली के विरुद्ध होटल व्यवसायी मनमर्जी  से निर्माण करा किले को कमजोर कर रहे हैं ,जबकि किले में बिना पुरातत्व विभाग की स्वीकृति के निर्माण नहीं हो सकता ,मगर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी हैं ,इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा,जैसलमेर का प्रमुख पर्यटन स्थल किला अपनी दुर्दशा पर आंसू भा रहा हैं ,कई स्थानों पर परकोटे और किले की दीवारे जर्जर हो गयी हैं मगर इन्हे दुरुस्त करने कोई आगे नहीं आ रहा,पुरातत्व विभाग को आगे आकर किले की सुध लेनी चाहिए,अनावश्यक गैर जरुरी गतिविधियों पर अंकुश लगा किले के मूल स्वरुप को बदरंग होने से बचाना चाहिए , किले के नीचे पार्किंग स्थल को सव्यवस्थित करने की कार्यवाही नगर परिषद को करनी चाहिए ,



जैसलमेर कुलधरा में अब नहीं हो सकेगी वाणिज्यिक गतिविधियां


जैसलमेर पुरा सम्पदा और ऐतिहासिक कुलधरा गांव में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चल रहे कार्यों को लेकर हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इस संबंध में सुनीला पालीवाल ने हाईकोर्ट जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने एएसआई की कमेटी गठित कर रिपोर्ट भी मांगी और उसके आधार पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती व पुष्पेंद्रसिंह भाटी की बैंच ने इस मामले में राजस्थान पुरातत्व विभाग को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें मुख्य रूप से कुलधरा ऐतिहासिक स्थल पर वाणिज्यिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट ने कहा कि मॉन्युमेंट एरिया में किसी भी तरह की वाणिज्यिक गतिविधियां नहीं हो। यदि वहां इस तरह की गतिविधि करनी है तो बायीं तरफ खाली जमीन पर की जाए।

गौरतलब है कि 2015 में राज्य सरकार ने जिंदल स्टील के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कुलधरा के विकास कार्य शुरू किए थे। जिसके तहत वहां मॉडल हाउस, केफेटेरिया, गार्ड रूप आदि बनाए गए हैं। कोर्ट ने मॉडल हाउस की सराहना करते हुए उसे उचित ठहराया है। शेष कार्यों को लेकर एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में पुरातत्व विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे एंट्री फीस तय करने के साथ साथ अन्य शुल्क भी तय करें और इससे होने वाली आय को कुलधरा के विकास पर ही लगाए। गौरतलब है कि वर्तमान में जैसलमेर विकास समिति यहां पर प्रवेश शुल्क लेने के साथ साथ फिल्म शूटिंग आदि से शुल्क ले रही है। जिसका उपयोग कुलधरा में नहीं हो रहा है। कोर्ट ने अब पुरातत्व विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अब जैसलमेर विकास समिति कुलधरा में किसी भी तरह का शुल्क नहीं ले सकेगी। कुलधरा में हुए विकास कार्यों के तहत 5 गार्ड रूम भी बनाए गए हैं। कोर्ट ने एएसअाई की रिपोर्ट के आधार पर इन गार्ड रूम को गैर जरूरी बताया।

जैसलमेर शाले मोहम्मद करेंगे गणततंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

जैसलमेर शाले मोहम्मद करेंगे गणततंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण 

जैसलमेर  स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में छबीस जनवरी को अल्पसंख्यक मामलात केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ध्वजारोहण करेंगे और मार्चपास्ट की सलामी लेंगे ,मुख्य कार्यक्रम के दौरान शाले मोहम्मद श्रेष्ट कार्य करने वाले लोगो को भी सम्मानित करेंगे 

जैसलमेर शान से फहराया तिरंगा जैसाण में* *सौ फीट ऊंचा झंडा बना आकर्षण का केंद्र*

जैसलमेर शान से फहराया तिरंगा जैसाण में*

*सौ फीट ऊंचा झंडा बना आकर्षण का केंद्र*

जैसलमेर। जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सौ फीट ऊंचे पोल पर लगाया गया विशालकाय तिरंगा झंडा देशी-विदेशी यात्रियों के साथ अन्य सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। जैसलमेर स्टेशन पर शान से तिरंगा लहराया । रेलवे के सहायक डिविजनल अभियंता नागेश मीणा ने बताया कि राज्य के पांच शहरों जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली और जालौर में ध्वज फहराये जाने हैं। इनमें जैसलमेर और बाड़मेर के स्टेशनों पर यह कार्य संपन्न हो चुका है और आगामी 26 जनवरी से पहले अन्य शहरों के स्टेशनों पर भी झंडे लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ध्वज के ऊपर लाल रंग की लाइट लगाई गई है, जिससे आकाश में उडऩे वाले विमानों को यह दूर से नजर आ जाए। इसके अलावा इसके बगल में दो लाइटें रात के समय तिरंगे को आकर्षक ढंग से दर्शाने के लिए स्थापित की गई हैं। यह ध्वज दिन-रात फहरता रहेगा।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

बाड़मेर हावर्ड के साथ अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देगी रूमादेवी

 बाड़मेर हावर्ड के साथ अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देगी रूमादेवी 



पश्चिमि राजस्थान के बाड़मेर जिले की रूमादेवी अब अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी के साथ - साथ न्यूर्याक की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में भी व्याख्यान के लिए आमंत्रित हुई है। 22 फरवरी को आयोजित कान्फ्रेस में रूमादेवी को सम्मानित भी किया जाएगा। इससे पहले केम्ब्रीज, बोस्टन में हावर्ड युनिवर्सिटी में 15 व 16 फरवरी को रूमादेवी इंडिया कान्फ्रेस में भाग लेकर अपना व्याख्यान देगी, जिसके बाद वांशिगटन और न्यूयार्क के कार्यक्रमों में शामिल होगी। ज्ञातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में हस्तशिल्प व कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही रूमा देवी को दस साल की बहुद्देशीय वीजा प्रदान की गई है ।
जानिये दोनों विश्वविद्यालयों के बारे में -
कोलम्बिया - न्यूयार्क में सन् 1754 में स्थापित ओर दुनिया के महंगे विश्व विद्यालय के तौर पर जाने वाली इस युनिवर्सिटी से डाॅ. भीमराव अंबेडकर, अमेरिकी राष्ट्रपति थाॅडोर रूजवेल्ट, फ्रेकलिन रूजवेल्ट, डोविट एसनहाॅवर सहित इथोपिया, जर्जीया, अफगानिस्तान, इटली, चीन व पाॅलेड के राष्ट्राध्याक्ष यहां के पूर्व विधार्थी रहे हैं। 40 नोबल पुरस्कार विजेता इसी विश्वविधालय से निकले हैं। प्रतिष्ठित पुल्तिजर पुरस्कार भी इसी विश्वविधालय से दिये जाते है।
हावर्ड -
विश्व की टाॅप रैकिंग युनिवर्सिटी जहां 201 देशों के विद्धार्थी 4500 से अधिक र्कोसेज का अध्ययन करते हैं रतन टाटा, बराक ओबामा, जाॅन एफ कैनेडी जैसी शख्सियतें यहीं पढ़ी हैं। यहां के 32 स्टूडेन्ट अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष रह चुके हैं तो 47 लोगों को नोबल और 48 पूर्व छात्रों में पुल्तिजर पुरूस्कार मिल चुके हैं। सन् 1636 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में दुनिया की सबसे बड़ी लाईब्रेरी भी हैं।हावर्ड के साथ अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देगी रूमादेवी
पश्चिमि राजस्थान के बाड़मेर जिले की रूमादेवी अब अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी के साथ - साथ न्यूर्याक की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में भी व्याख्यान के लिए आमंत्रित हुई है। 22 फरवरी को आयोजित कान्फ्रेस में रूमादेवी को सम्मानित भी किया जाएगा। इससे पहले केम्ब्रीज, बोस्टन में हावर्ड युनिवर्सिटी में 15 व 16 फरवरी को रूमादेवी इंडिया कान्फ्रेस में भाग लेकर अपना व्याख्यान देगी, जिसके बाद वांशिगटन और न्यूयार्क के कार्यक्रमों में शामिल होगी। ज्ञातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में हस्तशिल्प व कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही रूमा देवी को दस साल की बहुद्देशीय वीजा प्रदान की गई है ।
जानिये दोनों विश्वविद्यालयों के बारे में -
कोलम्बिया - न्यूयार्क में सन् 1754 में स्थापित ओर दुनिया के महंगे विश्व विद्यालय के तौर पर जाने वाली इस युनिवर्सिटी से डाॅ. भीमराव अंबेडकर, अमेरिकी राष्ट्रपति थाॅडोर रूजवेल्ट, फ्रेकलिन रूजवेल्ट, डोविट एसनहाॅवर सहित इथोपिया, जर्जीया, अफगानिस्तान, इटली, चीन व पाॅलेड के राष्ट्राध्याक्ष यहां के पूर्व विधार्थी रहे हैं। 40 नोबल पुरस्कार विजेता इसी विश्वविधालय से निकले हैं। प्रतिष्ठित पुल्तिजर पुरस्कार भी इसी विश्वविधालय से दिये जाते है।
हावर्ड -
विश्व की टाॅप रैकिंग युनिवर्सिटी जहां 201 देशों के विद्धार्थी 4500 से अधिक र्कोसेज का अध्ययन करते हैं रतन टाटा, बराक ओबामा, जाॅन एफ कैनेडी जैसी शख्सियतें यहीं पढ़ी हैं। यहां के 32 स्टूडेन्ट अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष रह चुके हैं तो 47 लोगों को नोबल और 48 पूर्व छात्रों में पुल्तिजर पुरूस्कार मिल चुके हैं। सन् 1636 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में दुनिया की सबसे बड़ी लाईब्रेरी भी हैं।

जैसलमेर - आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं डीएलआईसी की समीक्षा बैठक

जैसलमेर - आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं डीएलआईसी की समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर ने बैंकर्स से कहा - आर्थिक विकास में अधिकाधिक भागीदारी निभाएं,

जरूरतमन्दों को योजनाओं से लाभान्वित करें  - नमित मेहता


फोटो - जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में बैंकिंग अधिकारियों एवं प्रबन्धकों को निर्देश प्रदान करते हुए।



जैसलमेर, 23 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैंकों से सरकार प्रायोजित योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्यों की पूर्ति करने तथा अधिक से अधिक जरूरतमन्दों को इनसे लाभान्वित कर सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भागीदारी निभाने के लिए समर्पित प्रयासों में जुटने का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आयोजित आकांक्षी जिला कार्यक्रम, जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति(डीएलआईसी ) एवं डीसीसी एसएचजी उप समिति की जिलास्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, अग्रणी जिला प्रबन्धक रामजीलाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, नीति आयोग के जिला समन्वयक गौरव द्विवेदी,  सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, प्रबन्धक आदि उपस्थित थे।

आकांक्षी कार्यक्रम में अव्वल रहें

जिला कलक्टर ने आकांक्षी कार्यक्रम में विभिन्न बिन्दुओं में आशातीत प्रगति हासिल करने, वित्तीय समावेश शिविरों को अधिकाधिक प्रभावी बनाते हुए लोगों को आर्थिक विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने और बैंकिंग योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार, जनोन्मुखी योजनाओं, मुद्रा लोन, बीमा योजनाओं आदि के बारे में पात्र जनों को लाभान्वित करने तथा इससे संबंधित कार्यवाही में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए।

जनोन्मुखी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अच्छी प्रगति के मद्देनज़र प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए बहुआयामी प्रयास करने के निर्देश दिए। मुद्रा योजना के अन्तर्गत जिले में लक्ष्य 80 करोड़ के मुकाबले अब तक प्राप्त 42 करोड़ की उपलब्धि को देखते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए अभी से प्रयासों पर जोर दें।

पोकरण एवं जैसलमेर शहरों में करें वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन

जिला कलक्टर ने बैंक प्रबन्धकों एवं अधिकारियों से कहा कि वे बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतें, पोकरण एवं जैसलमेर शहरों में विभिन्न वार्डाें में वित्तीय समावेश शिविरों का आयोजन करने, इनमें नगर निकायों और बैंकों की पूरी-पूरी सहभागिता अदा करने, शत-प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास करने, निजी क्षेत्र के बैंकों को इन शिविरों में पर्याप्त भागीदारी देने, बड़े बैंकों की मुद्रा लोन में प्रगति बढ़ाने आदि के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने बैंकिंग सुरक्षा एवं बैंकिंग गतिविधियों में सुदृढ़ता लाने पर जोर दिया और बैंकों से कहा कि फोन कॉल्स के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति लोगों को विशेष तौर पर जागरुक करें और इसके लिए बैंक अपने शिविरों के मार्फत इस दिशा में विशेष प्रयास करें।

बैंक सुरक्षा के प्रति बरतें खास जागरुकता

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बैंकों से कहा कि ठगी से बचने के लिए जागरुकता का प्रसार करें और अपनी महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं। इस प्रकार की स्थितियां सामने आने पर पुलिस को तुरन्त अवगत कराएं। उन्होंने बैंकों से कहा कि वे अपने यहां सुरक्षा गार्डों एवं सुरक्षा उपायों की पर्याप्त व्यवस्था करें।

अग्रणी जिला प्रबन्धक रामजीलाल मीणा ने जिले में वित्तीय समावेश शिविरों तथा बैंकिंग प्रगति के बारे में जानकारी दी। विभिन्न बैंकों के प्रबन्धकाेंं एवं प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बैंकों की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

---000---



जैसलमेर -  गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह रविवार को,

अंतिम पूर्वाभ्यास होगा शुक्रवार को

जैसलमेर, 23 जनवरी/गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह 26 जनवरी, रविवार को होगा। इसका अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे पूनम स्टेडियम में होगा।

---000---

जैसलमेर जिला स्तरीय प्रथम युवा योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जैसलमेर   जिला स्तरीय प्रथम युवा योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जैसलमेर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रथम युवा योग प्रतियोगिता गुरुवार को स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में संपन्न हुई पतंजलि योग समिति के युवा प्रभारी एडवोकेट हीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस व महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में गुरुवार 23 जनवरी को प्रात कालीन चलने वाली योग क्लास में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि प्रथम बार आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवी सिंह चौहान थे वही समारोह की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के राजू भाटिया नेकी समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी चुन्नीलाल पवार उपस्थित थे समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवी सिंह चौहान ने कहा कि देश के महापुरूषों को समर्पित इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से योग के प्रति जागरूकता आएगी।।ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।।उन्होंने कहाकि योग एक साधना है जो साधक सच्चे मन से योग करता है वो हमेशा निरोगी रहता है योगासन में प्राणायाम व आसनों को लेकर युवा प्रभारी हीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 ग्रुपों में आयोजित की गई जिसमें जूनियर वर्ग मैं प्रथम स्थान तने राव सिंह द्वितीय स्थान पर कुंदन सिंह व तृतीय स्थान पर lkaxflag रहे इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर प्रकाश पवार व तीसरे स्थान पर दुष्यंत सोलंकी रहे जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिले में पहली बार आयोजित युवा योग प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर पतंजलि किसान पंचायत के अध्यक्ष लीलाधर सोलंकी द्वारकादास सांवy महेंद्र कुमार भाटी प्रेम सिंह चौहान उमेद सिंह भाटी राम सिंह भाटी प्रवीण शर्मा भगवान सिंह चौहान शिवलाल गर्ग मूलाराम मंगल izkxkjke iaokj महावीर सिंह चौहान अजय राहM दिनेश पुरी राजेंद्र सिंह चौहान o vkbZ dik lSfud ,dsMeh ;qokvks के साथ काफी संख्या में योग साधक उपस्थित थे  समापन समारोह में आए हुए अतिथियों का साफा बांध  माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया

पंचायती राज चुनाव का तीसरा चरण नखतदान बारहठ होंगे बाड़मेर के पर्यवेक्षक

पंचायती राज चुनाव का तीसरा चरण
नखतदान बारहठ होंगे बाड़मेर के पर्यवेक्षक

बाड़मेर, 23 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 25 सामान्य पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है।
आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रसाशनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि श्री आशीष गुप्ता को अजमेर, श्री निष्काम दिवाकर को अलवर, श्री भवानी सिंह पालावत को बारां, श्री नखतदान बारहठ को बाड़मेर, श्री अंबरीश कुमार को भरतपुर, डॉ. समित शर्मा को भीलवाड़ा, श्री जय नारायण मीणा को बूंदी पर्यवेक्षक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह श्री मूलचंद को चित्तौड़गढ़, श्री जमील अहमद कुरैशी को चूरू, श्री अवध सिंह को हनुमानगढ़, श्री कृष्णकांत पाठक को जयपुर,  श्री अरुण कुमार को पुरोहित को जालौर, श्री लोकबंधु को झालावाड़, श्री अजीत सिंह राजावत को झुंझुनंू, श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी को जोधपुर, श्री वीरेंद्र सिंह को कोटा, श्री पीयूष सामरिया को पाली, श्री हरीश सावनसुख को प्रतापगढ़, श्री ओमप्रकाश तृतीय को राजसमंद, श्री असलम शेरखान को श्री गंगानगर, श्री मनीष गोयल को सवाई माधोपुर, श्री भंवरलाल मेहरा को सिरोही, श्री राकेश राजोरिया को टोंक और श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार को उदयपुर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री राजपुरोहित ने बताया कि तीसरे चरण की 49 पंचायत समितियों में 1700 ग्राम पंचायतों के 17516 वार्डों में 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इन पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और चुनाव से जुड़ी सभी सूचनाएं राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे।
-0-

माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण नियम प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश

बाड़मेर, 23 जनवरी। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण नियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके लिए प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर अधिकरण एवं जिले में अपीलीय अधिकरण का गठन किया हुआ है तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को अनुरक्षण अधिकारी (मेन्टेनेन्स आफिसर) के रूप में अधिसूचित किया हुआ है। इस प्रावधान से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कार्यालयों में आज दिलाई जाएगी मतदाता शपथ
बाड़मेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिले के सभी कार्यालयों में संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मतदाता शपथ दिलवाए जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया हैं।
-0-

सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी आज से

बाड़मेर, 23 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत सैन्य अस्त्र-शस्त्रों तथा टैंकों की 24 व 25 जनवरी को दो दिवसीय जीवन्त प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा 24 व 25 जनवरी को 2 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित कराने का निर्णय किया गया है। इसमें सेना के छोटे-बडें हथियार, अस्त्र-शस्त्र, टैंक आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होने उक्त प्रदर्शनी में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।
-0-

कृषि विपणन तंत्र को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय
38 मण्डियां होंगी वाई-फाई, विकास कार्यों के लिए 34 करोड़ रूपए मंजूर
बहरोड़, किशनगढ़बास, तिजारा, मनोहरथाना और सोजत सिटी में अब स्वतंत्र कृषि उपज मंडियां

बाड़मेर, 23 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कृषि विपणन तंत्र को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। उन्होंने 38 कृषि उपज मंडियों को वाई-फाई से जोड़कर ऑनलाइन करने तथा विभिन्न मंडियों में विकास कार्य करवाने के लिए 34 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। साथ ही 5 गौण अनाज मण्डियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने की भी स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री के इन निर्णयों से किसानों को उनके नजदीकी स्थान पर उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। साथ ही वे वाई-फाई सिस्टम के जरिए अपनी उपज को देश की विभिन्न मण्डियों में ई-नाम योजना के तहत अच्छे से अच्छे दाम पर बेच सकेंगे। कृषि उपज मंडियों में लगभग 34 करोड़ रूपए से वाईफाई सिस्टम एवं विद्युत लाइन के कार्य तथा नए प्लेटफॉर्म, मजदूरों के लिए शेड, चारदीवारी, कार्यालय भवन एवं शौचालय आदि के निर्माण कार्य शामिल हैं।
श्री गहलोत ने ई-नाम (ई-राष्ट्रीय कृषि मंडी) योजना के तहत प्रदेश की 38 कृषि उपज मंडियों को ऑनलाइन करने के लिए वाईफाई नेटवर्क की व्यवस्था और उच्च तकनीक की विद्युत अर्थिंग के लिए लगभग 22.82 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
इसी प्रकार श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, जैतसर और रावला मंडी परिसरों में निर्माण कार्याें के लिए भी 6.08 करोड़ रूपए के प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। इस राशि में से 1.67 करोड़ रूपए अनूपगढ़ मंडी और 2.82 करोड़ रूपए रावला मंडी में नीलामी प्लेटफॉर्म, फुटपाथ, सड़क, शौचालय, मजदूरों के लिए शेड और अन्य निर्माण कार्याें के लिए खर्च होंगे। साथ ही, जैतसर मंडी परिसर में लगभग 1.57 करोड़ रूपए की लागत के निर्माण कार्यों के लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर एवं झालरापाटन मंडी परिसरों में नवीन निर्माण कार्यों के साथ-साथ टीनशेड, चारदीवारी, टॉयलेट, कार्यालय भवन आदि के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्याें के लिए भी क्रमशः 3.56 करोड़ रूपए एवं 1.21 करोड़ रूपए के ब्याज रहित ऋण मंडी विकास निधि से उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है।
पांच गौण मंडियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा
श्री  गहलोत ने किसानों को कृषि विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य के तीन जिलों में स्थित पांच गौण मंडी यार्डों को स्वतंत्र मंडियों के रूप में क्रमोन्नत करने को मंजूरी दी है। उन्होंने अलवर जिले के बहरोड़, किशनगढ़बास और तिजारा, झालावाड़ के मनोहर थाना और पाली के सोजत सिटी में स्वतंत्र मंडियां बनाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। ये सभी गौण मंडी यार्ड स्वतंत्र मंडी की स्थापना के लिए निर्धारित मंडी शुल्क के रूप में न्यूनतम 40 लाख रूपए वार्षिक आय के मापदंड को पूरा करते हैं।
उल्लेखनीय है कि जन-घोषणा पत्र में प्रदेश की सभी गौण कृषि उपज मंडियों को यथासंभव स्वतंत्र मंडियों के रूप में क्रमोन्नत करने की बात कही गई थी। इसी क्रम में ये पांच स्वतंत्र मंडियां स्थापित की जा रही हैं।
इन निर्णयों से प्रदेश के विभिन्न मंडी परिसरों में किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को सुविधा होगी। साथ ही, किसानों को उनकी कृषि जिन्सों का उचित मूल्य मिल सकेगा और व्यापार बढ़ने से मंडी समिति तथा राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।
-0-

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आज

      बाड़मेर, 23 जनवरी। गुरूवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड में महिला अधिकारिता महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओं थीम पर पोस्टर तथा पेन्टींग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिताओं में कुल 31 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमे हिमान्द्री सोनी नें प्रथम, जयश्री ख़़त्री ने द्वितीय तथा निकिता व रिद्वी नें संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि पोस्टर व पेन्टींग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त सभी बालिकाओं को शुक्रवार 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भगवान महावीर टाऊन हॉल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 33 जने होंगे सम्मानित

बाड़मेर, 23 जनवरी। 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में चुनाव दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों तथा प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वालों सहित कुल 33 जनों को सम्मानित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर शिव विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक चतरसिंह, मतदान केन्द्र संख्या 158 बीएलओ असाडी ओमप्रकाश बुनकर, मतदान केन्द्र संख्या 82 बीएलओ शिव पूर्वी भाग मनोहरलाल एवं मतदान केन्द्र संख्या 105 बीएलओ जुनेजों की बस्ती तुलछसिंह को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ 106 दुर्गाराम, बीएलओ 135 अशोक कुमार, प्रतिनियुक्त राजेश खत्री एवं प्रतिनियुक्त प्रमोद कुमार दवे, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में सुपरवाईजर पारसमल, बीएलओ मतदान केन्द्र संख्या 21 भंवरलाल जांगिड, बीएलओ मतदान केन्द्र 68 गौतम कुमार एवं बीएलओ मतदान केन्द्र संख्या 238 हरीराम, सिवाना विधानसभा क्षेत्र में सुपरवाईजर डुंगरचन्द, बीएलओ 156 मनसुखलाल वैध एवं बीएलओ 192 घेवरचन्द, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में सुपरवाईजर बांटा छगनलाल सुथार, बीएलओ भाग सं0 67 रामलाल एवं बीएलओ भाग संख्या 150 देवाराम, चौहटन विधानसभा क्षेत्र में सुपरवाईजर भंवरलाल, वरिष्ठ सहायक गोविन्द सोलंकी, बीएलओ भाग सं0 24 उमाराम, बीएलओ भाग सं0 5 वीरधाराम एवं बीएलओ भाग सं0 61 रेखाराम, बायतु विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ भाग संख्या 168 डूंगराराम को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि एमबीसी राजकीय स्नातकोतर कन्या महाविद्यालय बाडमेर में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुगना, द्वितीय स्थान पर सुमन परिहार एवं तृतीय स्थान पर भावना वैष्णव, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही जयश्री छंगाणी, द्वितीय पर करिश्मा धारीवाल एवं तृतीय स्थान पर सुमन परिहार तथा एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे अशोक कुमार, द्वितीय पर प्रेमसिंह एवं तृतीय स्थान पर रहे करणसिंह को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

जैसलमेर जिला विशेष टीम (डीएसटी) का बडी खुलाशा नोट ट्रेड मार्क वाली सीमेन्ट स्थानिय बाजार के गोदाम में बरामद गोदाम 700 से 800 सीमेन्ट के कट्टे जब्त

 जैसलमेर   जिला विशेष टीम (डीएसटी) का बडी खुलाशा
नोट ट्रेड मार्क वाली सीमेन्ट स्थानिय बाजार के गोदाम में बरामद
गोदाम 700 से 800 सीमेन्ट के कट्टे जब्त
जिले मेें इस प्रकार की पहली कार्यवाही

जैसलमेर  मुखबीर ईतला मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार संगठित अपराधों की रोकथाम एवं उनके खुलाशे हेतु गठित टीम जिला विशेष टीम (डीएसटी) प्रभारी कांतांिसह मय सउनि मोहनलाल, हैड कानि. मुकेश बीरा, कानि. दिनेश चारण, रामसिंह, मायाराम, सुरेन्द्र एवं वाहन चालक उमाशंकर द्वारा शमशान घाट पहॅूचने पर एक गोदाम के पास ट्रेक्टर ट्रोली में सीमेन्ट के कट्टे भरकर खडा है। जिसके बाद टीम द्वारा माफिक सुचना अनुसार समशान घाट के पास बने गोदाम पर पहॅूची तो ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भागा तो रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम कुन्दनंिसंह पुत्र नक्कुंिसंह जाति हजुरी निवासी तालरिया पाडा जैसलमेर होना बताया व ट्रेक्टर में पडा सीमेन्ट नोट फाॅर रिटेल सैल बान्गर सीमेन्ट के  बारमे में पुछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया ट्रेक्टर मं पडे कट्टे की गिनती की गई तो 30 कट्टे पाये गये । जिसका कोई बिल नहीं था। जो एक गोदाम से भरकर ले जाना बताया गोदाम खुल्ला पडा है। मौका पर कुन्दनसिंह के अलावा कोई नहीं था। गोदाम के ताले की चाबी कुन्दनंिसह ने अपनी जेब से निकाल कर दी। गोदाम में पडे बान्गर सीमेन्ट कम्पनी नोट फाॅर रिटेल सैल के बिखरे हुए कट्टे पडे मिले। जो लगभग 700 से 800 की संख्या में है। कुन्दनसिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा लगभग 150 कट्टे पहले बेचे गये है। जिसका मौका पर कोई बिल व लाईसंेस नहीं होना पाया जाने पर उपरोक्त ट्रेक्टर मय 30 कट्टे सीमेन्ट को 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। गोदाम में पडा सीमेन्ट शील मोहर गोदाम में रखा हुआ शील्ड किया जाकर आगामी जाॅच हेतु पुलिस थाना कोतवाली को सुपूर्द किया गया।
इस प्रकार की सीमेन्ट सेना के मरम्मत के कार्यो में उपयोग में ली जाती हैं। जिसको स्थानीय बाजार में बेचने पर रोक है। इसलिए इन क्टटो पर नोट फाॅर रिटेल सैल लिख हुआ होता है। जाॅच मे संगठित अपराध का खुलाशा हो सकता है।



जैसलमेर जिले में पहली बार बर्ड फेयर


जैसलमेर जिले में पहली बार जैसलमेर की पक्षी संपदा एवं प्रवासी पक्षियों के संबंध में जागरूकता फेलाने व युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने हेतु गजरूपसागर जलाषय पर दिनांक 25 जनवरी 2020 प्रातः 08ः00 बजे बर्ड फेयर का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन पूरे जिले में जलाषयों नेतसी, भणियाणा, जसेरी, बरमसर तालाब पर किया जाएगा। जिससे कि संरक्षण का संदेष सभी जगह पहुंचाया जा सके।
इसके अतिरिक्त ।ेपंद ॅंजमत ठपतके ब्मदेने.2020 के तहत राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर जिले में प्रथम बार विस्तृत पैमाने पर जैसलमेर के विभिन्न जल बिन्दुओं, तालाबों तथा झीलों पर दिनांक 25 जनवरी 2020 प्रातः 08ः00 बजे से प्रवासी पक्षीयों की गणना भी करवाई जाएगी।
पक्षी गणना के दौरान मुख्यतया जलीय प्रवासी पक्षीयों की गणना कार्य वन विभाग के स्टाफ के साथ-साथ स्वयं सेवकों द्वारा जैसलमेर के गजरूप सागर, बरमसर, नेतसी तालाब, पोकरण के खेतोलाई, रामदेवरा, भणियाण आदि तालाबों पर किया जाएगा। जिसमें कि वन विभाग, ॅॅथ् व ॅप्प् के वालन्टियर भाग लेंगें।
उक्त गणना के सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिये ॅॅथ् के कार्यकर्ता की मदद से वनमण्डल वन्यजीव जैसलमेर में ट्रेनिंग का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2020 को किया गया जिसमें विभिन्न रेंजों के फिल्ड स्टाफ ने भाग लिया।
जैसलमेर शहर में जिला स्तरीय पक्षी गणना का आयोजन गजरूप सागर तालाब पर किया जाएगा जिसमें विभिन्न तथा बर्ड फेयर स्कुलों के छात्र तथा जिला प्रषासन अधिकारी भाग लेंगें।

जैसलमेर - नगर परिषद की बाजार में कार्यवाही

जैसलमेर - नगर परिषद की बाजार में कार्यवाही


जैसलमेर, 23 जनवरी/नगर परिषद प्रशासन ने गुरुवार को भी मुख्य बाजार, गीता आश्रम मैन रोड, पुराना बस स्टैण्ड, हनुमान चौराहा व अमर सागर प्रोल के आसपास के क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए अवैध रखे केबिन एवं दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सड़क सीमा तक रखे सामान को जब्त किया गया तथा अव्यवस्थित खड़े ठेलेधारकों को वेन्ड़ींग जोन में व्यवस्थित किया गया। इस दौरान परिषद के सहायक अभियंता अयुब अली, मनोज बैरवा, पुरखाराम, भगवान दास सेवक, गायड़ सिंह, द्वारका प्रसाद श्रीमाली मय सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों/नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण नहीं करे, अन्यथा तुरन्त हटा दिया जाएगा।

मरु महोत्सव 2020 रचेगा इतिहास ऐसे होगा डेजर्ट धमाल एक हजार लोक कलाकारों का,

मरु महोत्सव 2020

रचेगा इतिहास ऐसे होगा डेजर्ट धमाल एक हजार लोक कलाकारों का,







जैसलमेर चालीस साल पुराने अंतराष्ट्रीय मरु महोत्सव को नया रंग देने के जिला कलेक्टर नमित मेहता के प्रयास अब नजर आने लगे है।।लोक कलाकारों को पहली बार इतना मानसम्मान अपने घर मे मिल रहा है।।अंतराष्ट्रीय स्तर पर भले ही ये लोक कलाकार प्रसिद्धि पा गए ।मगर घर मे अब तक बेगाने ही थे।।मगर इस बार मरु महोत्सव में एक हजार लोक कलाकारों के साथ लोक गीत संगीत का धमाल इस मरु महोत्सव को नई ऊंचाइयां देगा।।एक हजार लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का धमाल की रिहर्सल शुरू हो चुकी है।।जिला प्रशासन,गुणासर लोक संगीत प्रशिक्षण के बक्स खान गुणासर ,सम रिसोर्ट एसोसिएशन की देखरेख में लोक कलाकार इतिहास रचने में जुट गए।।जब एक ही मंच पर गाज़ी खान बरना, गाजी खान,अनवर खान बईया ,कुटले खान ,तगाराम भील,जैसे लोक कलाकार एक साथ प्रस्तुतियां देंगे यकीनन पर्यटक दिल थाम लेंगे। यह पहला अवसर होगा जब लोक मंच पर खड़ताल ,मोरचंग ,श्रीयंत्र ,ढोलक ,ढोल वादन ,हारमोनियम ,अलगोजा ,रावणहत्था ,भपंग,तन्दुरा,सारंगी ,सिंधी सारंगी ,नड़ ,मुरली,सुरमंडल ,बांकिआ ,मजीरा,कमायचा ,जैसे वाद्य यंत्रो की मधुर स्वर लहरियां एक साथ पर्यटकों के कानो में न केवल मिठास घोलेगी अपितु उन्हें झूमने पर मजबूर करने के साथ थार की माटी की सौंधी  महक की खुशबु बिखरेगी जो मदमस्त कर देगी ,थार  की लोक गायिकी विश्व भर में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं तो बॉलिवुड में स्थानीय लोक कलाकार धूम मचा रहे हैं,एक हज्जार स्थानीय लोक कलाकारों में मांगणियार ,लंगा ,के साथ पाबूजी की पड़ में भील जाति के लोक गायक और नृतक अपनी लोक कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन पेश करेंगे,पर्यटकों के लिए यह अद्भुत नज़ारा होगा ,शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में एक हजार लोक कलाकारों की गायिकी और राजस्थानी पारम्परिक घूमर ,तेरहताली ,भवई और कालबेलियां नृत्यों का अनोखा नज़ारा पर्यटकों को मदहोश कर देगा ,जिला कलेक्टर नामित मेहता के प्रयासों से पहली बार इतने लोक कलाकार एक ही मंच पर लोक कला का प्रदर्शन कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे,गत मरू महोत्सव में पांच हज़ार से अधिक लोगो ने एकक साथ साफा बांध विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं ,इस बार बारी लोक कलाकारों की हे कीर्तिमान रचने की ,

पहली बार एक हजार लोक कलाकारों का सामूहिक कार्यक्रम मरू महोत्सव में शामिल किया हैं,जिसको लेकर लोक कलाकारों में जबरदस्त उत्साह हैं,इस कार्यक्रम को लिम्का वर्क बुक और वर्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए भी सम्पर्क कर रहे हैं ,नमित मेहता जिला कलेक्टर

पांच जिलों के लोक कलाकार इस विशाल कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां एक ही मंच पर देंगे ,पहले ढाई सौ कलाकारों का एक साथ कार्यक्रम हुआ इसबार आठ सौ से एक हजार कलाकार शिरकत करेंगे,कलाकारों में जोरदार उत्साह हैः ,रिहर्सल शुरू हो चुकी हैं,यह कार्यक्रम कीर्तिमान स्थापित करेगा
बक्स खान गुणासर ,गुणासर लोक संगीत संसथान


मंगलवार, 21 जनवरी 2020

आयोजित हुई जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की क्लोज़िंग अवॉर्ड सेरेमनी

आयोजित हुई जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की क्लोज़िंग अवॉर्ड सेरेमनी 
राजस्थान की फिल्मों को मिले कई ख़ास अवॉर्ड्स
ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों ने जीते कई अवॉर्ड्स
चीन की फिल्म मौज़ेक पोट्रेट ने जीते कई अवॉर्ड्स
राजस्थान की चीड़ी बल्ला ने हासिल किए कई अवॉर्ड्स

जयपुर। मंगलवार को शाम पांच बजे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड सेरेमनी [पुरस्कार समारोह] का भव्य आयोजन हुआ। दुनिया भर के हिस्सों से आई विविध फिल्मों को अवॉर्ड्स दिए गए।

जिफ चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद दिया। साथ ही यह भी घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष जनवरी माह के तीसरी शुक्रवार को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।

बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड भारत के अनिकेत पी. देओर की फिल्म त्रिकोण को दिया गया। बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री – स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड सौरव विष्णु की फिल्म टेलिंग पॉण्ड को दिया गया। बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड स्वीडन के जोनाटन और रॉबर्ट मैलो की दा स्टिक को प्रदान किया गया। बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड फ्रांस की जूली पैरार्ड की फिल्म ऑन दा बेयर अर्थ को दिया गया। बेस्ट एडिटर अवॉर्ड नीदरलैंड के फ्लिन वॉन क्लीस्ट की फिल्म क्रोज़ नैस्ट को दिया गया। बेस्ट सिनेमेटोग्राफर अवॉर्ड कीथ गोम्स की फिल्म डूबी को दिया गया। बेस्ट साउंड एडिटर अवॉर्ड यू.के. के जारोस्लॉ गोगोलिन की फिल्म वंस अपॉन अ टाइन ऑन ऑल हैलोज ईव के नाम रहा।
लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड स्वीडन के जोहान जोनासन [दा स्टिक] के लिए दिया गया। बेस्ट वॉर एंड पीस फिल्म अवॉर्ड यू.एस. के लारा ली की फिल्म वॉन्टोक्स – डांस ऑफ रेसीलींस इन मलेनेशिया को दिया गया।

इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड यू.एस. की मीरा जावेरी की फिल्म मिस यू डैड को दिया गया। 

कमिंग स्टार्स पैनारामा कैटेगरी में, बेस्ट अपकमिंग फिल्म अवॉर्ड जर्मनी के निकोलस एरेथ की फिल्म बाइक ऑफ अ बॉय के नाम रहा। इसी श्रेणी में, स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड सिंगापुर की फिल्म बोधि के नाम रहा।
राजस्थान की फिल्मों को मिले कई ख़ास अवॉर्ड्स ख़ास राजस्थान के लिए, यू – टर्न राजस्थान पैनोरामा श्रेणी में बेस्ट फिल्म ऑफ राजस्थान अवॉर्ड मेहित शर्मा और राघव रावत की फिल्म पंछी को दिया गया। स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड फॉर राजस्थान अवॉर्ड राजेश सेठ की फिल्म वेटिंग टिल टुडे के नाम रहा। स्पेशल ज्यूरी मेंशन फॉर सॉन्ग अवार्ड चिन्मय गोस्वामी निर्देशित रात / खास को दिया गया। स्पेशल ज्यूरी मेंशन फॉर सॉन्ग अवार्ड डॉ हेमा उडावत निर्देशित करीब के नाम रहा।

एनिमेशन फिल्मों में डॉटर को मिला अवॉर्ड
एनिमेशन फिल्मों में, बेस्ट एनिमेशन फिल्म अवॉर्ड शेज़ रिपब्लिक की डारिया काश्चीवा की डॉटर के नाम रहा। स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड फ्रांस के फ्रैंक डिऑन की फिल्म पर आस्पेरा एड एस्त्रा को दिया गया।

फीचर फिल्म श्रेणी में कई फिल्मों को मिले खिताब
ग्रीन रोज़ अवॉर्ड [दा फिल्म, विच गिव्स ग्लोबल मैसेज] विक्रांत मोरे की फिल्म मोंटू की पलटन के नाम रहा। बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर अवॉर्ड भारतीय फिल्म सत्त्म के निर्दशक मणि शंकर अय्यर को दिया गया। बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड मैरिना लिबिक की फिल्म नो मैन्स ट्रूथ को दिया गया। बेस्ट साउंड एंड एडिटिंग फिल्म अवॉर्ड चीन के चेंग ली की फिल्म जोस के नाम रहा। बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड न्यूजीलैंड की ब्लू मून के नाम रहा। बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड कनाडा की मिरांडा डे पेंसियर की फिल्म दा ग्रिजलीज़ को दिया गया। बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन अवॉर्ड भारत के अभिनन्दन दत्ता की फिल्म दा इनसाइड आउट को दिया गया। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड हॉन्ग कॉन्ग की रॉनी चाउ की फिल्म मिसिंग को दिया गया। बेस्ट फिल्म फ्रॉम श्रीदेवी जिफ इंडियन पैनोरामा अवॉर्ड मणि शंकर अय्यर की फिल्म सत्तम के नाम रहा।

ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों ने जीते कई अवॉर्ड्स
बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंटरी अवॉर्ड, बेस्ट साउंड एंड एडिटिंग अवॉर्ड, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड और रेड रोज़ अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के आर्थर बाल्डर को फ़िल्म अमेरिकन मिरर : इंटिमेशनस ऑफ इम्मोरालिटी के लिए दिया गया। फीचर फिल्मों की श्रेणी में, गोल्डन कैमल अवॉर्ड [बेस्ट डायरेक्टर] सन राइज़ेस फ्रॉम दा ईस्ट पोल की निर्देशक चीन की फिनिक्स डॉन्ग को दिया गया। यैलो रोज़ अवॉर्ड [अपकमिंग फिल्म विद वर्ड प्रीमियर] मारिया एलेक्सा की फिल्म फॉस्ट अ रिटर्न फ्रॉम दा फ्यूचर के नाम रहा।

चीन की फिल्म मौज़ेक पोट्रेट ने जीते कई अवॉर्ड्स
बेस्ट विमन फिल्म अवॉर्ड चीन के ज़ाई यिक्सिएंग निर्देशित मौज़ेक पोट्रेट को दिया गया। रैड रोज़ अवॉर्ड [बेस्ट रीलीज्ड फिल्म] चीन की इसी फिल्म के नाम रहा। बेस्ट एक्ट्रैस अवॉर्ड फिल्म की अभिनेत्री जाई यिक्सिएंग को दिया गया।
राजस्थान की चीड़ी बल्ला ने हासिल किए कई अवॉर्ड्स

स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड राधेश्याम पिपलवा निर्देशित चीड़ी बल्ला को दिया गया। बेस्ट विमन फिल्म अवॉर्ड भी इसी फिल्म के नाम रहा। वहीं, बेस्ट जयपुर क्रिटिक्स फिल्म अवॉर्ड भी इसी फिल्म के नाम रहा। फीचर फिल्म श्रेणी में, वैलकम रिगार्ड अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता।
बेस्ट पॉलिटिकल फिल्म अवॉर्ड यू.एस.ए. की आइरिन जोइ एलामेडा की फिल्म एलेक्स स्ट्रिप को दिया गया। अमेरिकन कॉन्टिनेंट से बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता।
बेस्ट रोमांटिक फिल्म अवॉर्ड चीन की फिल्म जोस के नाम रहा। जोस ने बेस्ट फिल्म फ्रॉम एशियन कॉन्टिनेंट अवॉर्ड का खिताब भी जीता। बेस्ट फिल्म फ्रॉम यूरोपियन कॉन्टिनेंट अवॉर्ड जर्मनी के माइकल सीबर्ट द्वारा निर्देशित फिल्म लेबेंडिंग - अलाइव को दिया गया। 
डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में, गोल्डन केमल अवॉर्ड - इंडिया के निर्देशक क्षितिज शर्मा को सेवोय : सागा ऑफ एन आइकन के लिए दिया गया। ग्रीन रोज़ अवॉर्ड कनाडा के क्रिस्टोफर मैक्डोनल् को क्वीन ऑफ द बीच के लिए दिया गया। बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड जापान और नीदरलैंड्स के हेनरिच दहमज़ की फ़िल्म माई सोल ड्रिफ्ट्स लाइट के लिए दिया गया।

स्पेशल जूरी मेंशन अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के चार्ल्स विजय कुमार को हू इस माई नेबर के लिए दिया गया। बेस्ट डेब्यूटेंट निर्देशक अवॉर्ड कनाडा के मार्क बोशस्लर को सर्वाईविंग बोकेटर के निर्देशन के लिए दिया गया।

अंतरास्ट्रीय स्क्रीनप्ले प्रतियोगिता में, फर्स्ट टॉप स्क्रीनप्ले अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के फिलिप ब्रयन लंबार्डी द्वारा निर्देशित एड्डी द किंग के लिए दिया गया। वेब सीरीज में बेस्ट वेब सीरीज अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के जस्टिन इडेलमन को शेब्बीज लाइव लाइफ सीरीज के लिए दिया गया। स्पेशल जूरी मेंशन वेब सीरीज अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीवर्ट मार्शल और जोश मसन को फ़िल्म आयरन सिटी :1978 के लिए दिया गया।

मोबाइल फ़िल्म श्रेणी में, बेस्ट मोबाइल फ़िल्म अवॉर्ड भारत के अंड्रीज वान दे लार को वन प्वाइंट सेवन: द रेलेक्टांट अर्बनाइजर के लिए दिया गया। स्पेशल जूरी मेंशन मोबाइल फ़िल्म अवॉर्ड भारत के गनानेंद्र शामयाय की फ़िल्म नौटस ऑफ कंपैशन को दिया गया।

सोंग्स की कैटेगरी में बेस्ट सोंग अवॉर्ड ऑस्ट्रिया के लोन गवरील के गाने इटली एंड वाटर के लिए दिया गया। बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के टॉम सीजे ब्राउन को कज़िन जॉन - द अराइवल के लिए दिया गया।

एड फ़िल्म कैटेगरी में बेस्ट एड फ़िल्म अवॉर्ड भारत के अंकित पुष्करण को दीपांशी - अ रे ऑफ लाइट के लिए दिया गया। 

डैस्कटॉप श्रेणी में टॉप फिल्में रहीं – कनाडा की क्रॉसिंग दा रिवर ऑफ लाइफ, कनाडा की गोन आर दा डेज़, जापान की मिरेकल ऑफ क्रिसमस, भारत की S – He, स्क्रीनप्ले ऑफ एन इंडियन लव स्टोरी, दा ट्रैवलर, एंड स्कुआ रिटन्ड अर्ली, कर्कश, सम क्लीन एयर, देसीबैंड्स, दा 14 फरवरी एंड बियोंड, एलिप्सिस, ओइ, फ्रैक्शन ऑफ एन आउंस और नौटेरी।
जिफ – 2020 का पांचवा और आख़िरी दिन अनूठी फिल्मों के नाम रहा। 21 जनवरी को सपना टाई अ ड्रीम, टीना, ईट डर्ट, दा स्टिक, न्यू वाइफ, कज़िन जॉन, पूल, 24 डेज़, सईदा खानुम, ब्लू मून, क्वीन ऑफ दा बीच, दा अदर हाफ, लोन वॉल्व्स, एलेक्स स्ट्रिप, बॉय, बिग लाइज़, फ्लो, ऑफ गार्ड, मिस. निर्मला, 405, दा अनसंग, हैवी क्रेविंग, कार वाश  टनल, बोधि, लुक एट दा स्काय आदि फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। राजस्थानी फिल्म मज़ार ए लैला को देखना प्रदेश वासियों के लिए ख़ास रहा।

बाड़मेर, अल्पसंख्यक छात्रावास में सीटें बढ़ाई जाएगी मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी: मोहम्मद

 बाड़मेर, अल्पसंख्यक छात्रावास में सीटें बढ़ाई जाएगी

मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी: मोहम्मद

बाड़मेर, 21 जनवरी। मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि मदरसों में आने वाले बच्चों को बेहतर तालीम मिल सके। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंगलवार को बाडमेर जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान यह बात कही।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में  मदरसों को स्मार्ट बनाने के लिए दस करोड़ रुपए का प्रावधान किया हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों के चहुंमुखी विकास के लिए मदरसा अधिनियम तैयार किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अच्छे परिणाम लाने पर राज्य और जिला स्तर पर शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मदरसों को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए जल्दी एक बिल लाया जाएगा। इस बिल के पारित होने के बाद मदरसों के तमाम कार्य एक्ट के अनुसार होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिन मदरसों में पैराटीचर अधिक हैं, समानीकरण कर उन्हें अन्य मदरसों में भेजा जाएगा। मदरसों को कम्प्यूटर के लिए बजट दिया जाएगा। साथ ही स्मार्ट रूम बनवाए जाएंगे और स्पोर्ट्स सामग्री दी जाएगी।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बाड़मेर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि वर्तमान में इस छात्रावास में 150 सीटें हैं जिसे बढ़ाकर 200 किया जाएगा। उन्होने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को छात्रावास में बुनियादी सुविधाएं सुचारू रखने तथा नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। इससे पूर्व उनको बाड़मेर आगमन पर स्वागत किया गया।

विधायक जैन से संवेदना जताई

अल्पसंख्यक मामलात तथा वक्फ मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंगलवार को विधायक मेवाराम जैन को मातृशोक पर संवेदना जताई। मंत्री मोहम्मद ने मंगलवार को विधायक जैन के बाड़मेर स्थित आवास पर उनके आवास पर जाकर उनकी माता श्रीमती केसर देवी के निधन पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की तथा विधायक जैन तथा उनके परिवार को ढ़ांढस बंधाया।

बाडमेर, पंचायतीराज चुनाव 2020 पंच एवं सरपंच निर्वाचन द्वितीय चरण का मतदान आज,निष्पक्ष निर्वाचन के पुख्ता प्रबंध

बाडमेर,    पंचायतीराज चुनाव 2020
पंच एवं सरपंच निर्वाचन
द्वितीय चरण का मतदान आज,निष्पक्ष निर्वाचन के पुख्ता प्रबंध


बाडमेर, 21 जनवरी। जिले में पंचायतीराज चुनाव 2020 के अन्तर्गत बुधवार को  द्वितीय चरण का मतदान करवाया जाएगा। इसमें चार पंचायत समितियों की 121 ग्राम पंचायतों में पंच तथा सरपंच के निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा तथा इसके तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि जिले में द्वितीय चरण के मतदान के निष्पक्ष तथा निर्भिक रूप से करवाने के लिए पुख्ता पं्रबंध किए गए है। उन्होने बताया कि पंचायत आम चुनाव शांतिपूर्ण एव सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने तथा  पंचायत समिति स्तरीय पर्यवेक्षण के लिए 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि जिले में पंच एवं सरपंच के द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण पश्चात् निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की हिदायत के साथ मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाकर अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
रवानगी से पूर्व अंतिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोज द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक टीकमचंद बोहरा ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता एवं गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराने के लिए रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण एवं रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने मतदान दल कार्मिकों से कहा कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का सावधानी एवं पूर्ण जिम्मेवारी के साथ निर्वहन करें। उन्होने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुंभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को ध्यैर्य एवं निष्पक्षता के साथ सम्पादित करने के निर्देश दिए।
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने मतदान कार्मिको से रूबरू होकर उनको उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण सामग्री की भली भांति जॉच करके रवाना होने के निर्देश दिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होने मोकपोल के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

पंचायतीराज चुनावों के लिए सूखा दिवस घोषित
बाड़मेर, 21 जनवरी। राज्य सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 को     दृष्टिगत रखते हुए मतदान एवं मतगणना दिवस पर सूखा दिवस घोषित किया गया है।
        जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए पंच एवं सरपंच के लिए द्वितीय चरण का मतदान बुधवार 22 जनवरी को होना है। यहां संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों एवं इनके 5 किमी परिधीय क्षेत्र में 22 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया हैं। उन्होंने जिले के उपखंड अधिकारियों, आबकारी जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।
-0-

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020
स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण
बाड़मेर, 21 जनवरी। जिले में 4 पंचायत समितियों में बुधवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सरपंच पदों के लिए बुधवार को ही मतगणना करवाई जाएगी। उप सरपंच के लिए चुनाव 23 जनवरी को करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर व दबाव के मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से मतदान समाप्ति के अंतिम क्षण का इंतजार ना करते हुए भी मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान और मतगणना के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों के प्रभाव में ना आएं।
चुनाव नियन्त्रण कक्ष से रहेंगे आमजन कनेक्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त़़्वरित कार्यवाही करने के लिए  जिला स्तर पर चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया हैं जो कि लगातार पारियों के अनुसार रात-दिन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए आमजन नियंत्रण कक्ष में 02982-222226 पर कॉल कर सकते हैं।
-0-

द्वितीय चरण के मतदान के लिए एरिया मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 21 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु द्वितीय चरण की सिणधरी, बाड़मेर ग्रामीण, गडरारोड एवं पायला कला पंचायत समितियों के लिए पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किए जाकर जोन क्षेत्रों का आवंटन किया गया है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट सिणधरी श्रीमती कंचन कंवर को सिणधरी पंचायत समिति के जोन संख्या 91 से 94, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट सिणधरी श्रीमती ममता लहुआ को सिणधरी पंचायत समिति के जोन संख्या 99 से 103, उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाड़मेर नीरज मिश्र को बाडमेर ग्रामीण के जोन संख्या 117 से 123, नायब तहसीलदार प्रथम तहसील बाडमेर प्रेमसिंह को बाडमेर ग्रामीण के जोन संख्या 124 से 130, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट शिव रामसिंह को गडरारोड पंचायत समिति के जोन संख्या 148 से 152, 154 व 156, उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट रामसर सुनील कुमार चौहान को गडरारोड पंचायत समिति के जोन संख्या 144 से 147, 153 व 155 तथा उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट सिवाना प्रमोद सिरवी को पायला कला पंचायत समिति के जोन संख्या 100 से 103 के लिए पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
उक्त पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट अपने आवंटित क्षेत्र का भ्रमण कर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की पंचायत समितियों का ऑल ओवर सुपरविजन करेंगे।
-0-

निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत कार्मिको को मिलेगा सवैतनिक अवकाश
बाड़मेर, 21 जनवरी। यदि कोई कार्मिक चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में बतौर मतदाता पंजीकृत है किन्तु वे अन्यत्र पदस्थापित है तो भी वह सवैतनिक अवकाश के लिए पात्र होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 22 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 बी के अंतर्गत उन कार्मिकों को भी सवैतनिक अवकाश का पात्र माना गया है, जो कि चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। लेकिन नौकरी या अन्य कारणों से कहीं और रह रहे हैं। उन्होने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच हेतु होने वाले द्वितीय चरण के लिए 22 जनवरी 2020 को ऐसे कार्मिकों को भी मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मिलेगा जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप मे पंजीकृत है, किन्तु अन्यत्र पदस्थापित है।
-0-

चुनाव पर्यवेक्षक बोहरा ने किया मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण
बाड़मेर, 21 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव पर्यवेक्षक टीकमचंद बोहरा ने जिले मंे द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के तहत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।
  चुनाव पर्यवेक्षक बोहरा ने सिणधरी पंचायत समिति के संवेदनशील मतदान केन्द्रों होडू, समदड़ों का तला, लूखों की ढ़ाणी, धनवा, दाखा तथा भाटा का निरीक्षण किया एवं यहां पर चुनाव प्रबंधों की जानकारी ली तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में उन्होने पायला कलां पंचायत समिति के पायला कलां तथा सडा के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से वार्तालाप कर उन्हें भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। इससे पूर्व उन्होने बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के रावतसर मतदान केन्द्र का भी अवलोकन किया एवं यहां शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
-0-

मतदान दिवस पर कामगारों को संवैतनिक अवकाश मिलेगा
बाड़मेर, 21 जनवरी। बाड़मेर जिले में पंचायतीराज के द्वितीय चरण में होने वाले आम चुनावों के लिए मतदान दिवस 22 जनवरी पर औद्योगिक एवं वाणिज्यक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश देय होगा।
        जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज आम चुनाव, 2020 के लिए द्वितीय चरण का निर्वाचन 22 जनवरी को होना है। उनके मुताबिक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की नयी धारा 135 (ख) के अनुसार मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो किसी लोकसभा या विधानसभा में निर्वाचन के लिए मतदान करने का हकदार है, को मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा। यह प्रावधान पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के संबंध में भी लागू होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रावधानों के अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौति या कोई कमी नहीं की जाएगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यतया ऐसे किसी दिन के लिए मजदूरी प्राप्त नही होगी तो इस बात के होते हुए भी उसके ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी। जो इस दिन उसे अवकाश मंजूर नहीं किए जाने की दशा में दी गई होती है। यदि कोई नियोजक इसका उल्लघंन करेगा तो ऐसे नियोजक पर 500 रूपयों तक का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से संबंधित पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को द्वितीय चरण के चुनाव क्षेत्र में मतदान दिवस 22 जनवरी के लिए उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगार को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, जो निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उनको संवैतनिक अवकाश के लिए विनिर्दिष्ट किया गया हैं। ताकि उनके की ओर से मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सकें। 
-0-

निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश आज
बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव, 2020 के तहत द्वितीय चरण में होने वाले पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं।
        जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचों एवं सरपंचों के लिए आम चुनाव के द्वितीय चरण मंे 22 जनवरी को सिणधरी, गडरारोड़, बाड़मेर ग्रामीण एवं पायला कला पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुर्नमतदान होगा, उस मतदान दिवस एवं क्षेत्र एवं क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।
-0-


-0-

गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आज
बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें आयोजित होने विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बुधवार 22 जनवरी को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट सहित उक्त बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान
बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। उनके मुताबिक इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं।
उन्होने बताया कि इन दस्तावेज में आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक,  पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक शामिल है। उन्होने बताया कि उक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज मे से केवल वे ही दस्तावेज मान्य होंगे जो इन निर्वाचन की घोषणा से पूर्व के है।

--