गुरुवार, 23 जनवरी 2020

जैसलमेर - आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं डीएलआईसी की समीक्षा बैठक

जैसलमेर - आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं डीएलआईसी की समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर ने बैंकर्स से कहा - आर्थिक विकास में अधिकाधिक भागीदारी निभाएं,

जरूरतमन्दों को योजनाओं से लाभान्वित करें  - नमित मेहता


फोटो - जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में बैंकिंग अधिकारियों एवं प्रबन्धकों को निर्देश प्रदान करते हुए।



जैसलमेर, 23 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैंकों से सरकार प्रायोजित योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्यों की पूर्ति करने तथा अधिक से अधिक जरूरतमन्दों को इनसे लाभान्वित कर सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भागीदारी निभाने के लिए समर्पित प्रयासों में जुटने का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आयोजित आकांक्षी जिला कार्यक्रम, जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति(डीएलआईसी ) एवं डीसीसी एसएचजी उप समिति की जिलास्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, अग्रणी जिला प्रबन्धक रामजीलाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, नीति आयोग के जिला समन्वयक गौरव द्विवेदी,  सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, प्रबन्धक आदि उपस्थित थे।

आकांक्षी कार्यक्रम में अव्वल रहें

जिला कलक्टर ने आकांक्षी कार्यक्रम में विभिन्न बिन्दुओं में आशातीत प्रगति हासिल करने, वित्तीय समावेश शिविरों को अधिकाधिक प्रभावी बनाते हुए लोगों को आर्थिक विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने और बैंकिंग योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार, जनोन्मुखी योजनाओं, मुद्रा लोन, बीमा योजनाओं आदि के बारे में पात्र जनों को लाभान्वित करने तथा इससे संबंधित कार्यवाही में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए।

जनोन्मुखी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अच्छी प्रगति के मद्देनज़र प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए बहुआयामी प्रयास करने के निर्देश दिए। मुद्रा योजना के अन्तर्गत जिले में लक्ष्य 80 करोड़ के मुकाबले अब तक प्राप्त 42 करोड़ की उपलब्धि को देखते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए अभी से प्रयासों पर जोर दें।

पोकरण एवं जैसलमेर शहरों में करें वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन

जिला कलक्टर ने बैंक प्रबन्धकों एवं अधिकारियों से कहा कि वे बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतें, पोकरण एवं जैसलमेर शहरों में विभिन्न वार्डाें में वित्तीय समावेश शिविरों का आयोजन करने, इनमें नगर निकायों और बैंकों की पूरी-पूरी सहभागिता अदा करने, शत-प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास करने, निजी क्षेत्र के बैंकों को इन शिविरों में पर्याप्त भागीदारी देने, बड़े बैंकों की मुद्रा लोन में प्रगति बढ़ाने आदि के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने बैंकिंग सुरक्षा एवं बैंकिंग गतिविधियों में सुदृढ़ता लाने पर जोर दिया और बैंकों से कहा कि फोन कॉल्स के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति लोगों को विशेष तौर पर जागरुक करें और इसके लिए बैंक अपने शिविरों के मार्फत इस दिशा में विशेष प्रयास करें।

बैंक सुरक्षा के प्रति बरतें खास जागरुकता

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बैंकों से कहा कि ठगी से बचने के लिए जागरुकता का प्रसार करें और अपनी महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं। इस प्रकार की स्थितियां सामने आने पर पुलिस को तुरन्त अवगत कराएं। उन्होंने बैंकों से कहा कि वे अपने यहां सुरक्षा गार्डों एवं सुरक्षा उपायों की पर्याप्त व्यवस्था करें।

अग्रणी जिला प्रबन्धक रामजीलाल मीणा ने जिले में वित्तीय समावेश शिविरों तथा बैंकिंग प्रगति के बारे में जानकारी दी। विभिन्न बैंकों के प्रबन्धकाेंं एवं प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बैंकों की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

---000---



जैसलमेर -  गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह रविवार को,

अंतिम पूर्वाभ्यास होगा शुक्रवार को

जैसलमेर, 23 जनवरी/गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह 26 जनवरी, रविवार को होगा। इसका अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे पूनम स्टेडियम में होगा।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें