गुरुवार, 23 जनवरी 2020

जैसलमेर जिला विशेष टीम (डीएसटी) का बडी खुलाशा नोट ट्रेड मार्क वाली सीमेन्ट स्थानिय बाजार के गोदाम में बरामद गोदाम 700 से 800 सीमेन्ट के कट्टे जब्त

 जैसलमेर   जिला विशेष टीम (डीएसटी) का बडी खुलाशा
नोट ट्रेड मार्क वाली सीमेन्ट स्थानिय बाजार के गोदाम में बरामद
गोदाम 700 से 800 सीमेन्ट के कट्टे जब्त
जिले मेें इस प्रकार की पहली कार्यवाही

जैसलमेर  मुखबीर ईतला मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार संगठित अपराधों की रोकथाम एवं उनके खुलाशे हेतु गठित टीम जिला विशेष टीम (डीएसटी) प्रभारी कांतांिसह मय सउनि मोहनलाल, हैड कानि. मुकेश बीरा, कानि. दिनेश चारण, रामसिंह, मायाराम, सुरेन्द्र एवं वाहन चालक उमाशंकर द्वारा शमशान घाट पहॅूचने पर एक गोदाम के पास ट्रेक्टर ट्रोली में सीमेन्ट के कट्टे भरकर खडा है। जिसके बाद टीम द्वारा माफिक सुचना अनुसार समशान घाट के पास बने गोदाम पर पहॅूची तो ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भागा तो रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम कुन्दनंिसंह पुत्र नक्कुंिसंह जाति हजुरी निवासी तालरिया पाडा जैसलमेर होना बताया व ट्रेक्टर में पडा सीमेन्ट नोट फाॅर रिटेल सैल बान्गर सीमेन्ट के  बारमे में पुछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया ट्रेक्टर मं पडे कट्टे की गिनती की गई तो 30 कट्टे पाये गये । जिसका कोई बिल नहीं था। जो एक गोदाम से भरकर ले जाना बताया गोदाम खुल्ला पडा है। मौका पर कुन्दनसिंह के अलावा कोई नहीं था। गोदाम के ताले की चाबी कुन्दनंिसह ने अपनी जेब से निकाल कर दी। गोदाम में पडे बान्गर सीमेन्ट कम्पनी नोट फाॅर रिटेल सैल के बिखरे हुए कट्टे पडे मिले। जो लगभग 700 से 800 की संख्या में है। कुन्दनसिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा लगभग 150 कट्टे पहले बेचे गये है। जिसका मौका पर कोई बिल व लाईसंेस नहीं होना पाया जाने पर उपरोक्त ट्रेक्टर मय 30 कट्टे सीमेन्ट को 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। गोदाम में पडा सीमेन्ट शील मोहर गोदाम में रखा हुआ शील्ड किया जाकर आगामी जाॅच हेतु पुलिस थाना कोतवाली को सुपूर्द किया गया।
इस प्रकार की सीमेन्ट सेना के मरम्मत के कार्यो में उपयोग में ली जाती हैं। जिसको स्थानीय बाजार में बेचने पर रोक है। इसलिए इन क्टटो पर नोट फाॅर रिटेल सैल लिख हुआ होता है। जाॅच मे संगठित अपराध का खुलाशा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें