गुरुवार, 23 जनवरी 2020

जैसलमेर जिला स्तरीय प्रथम युवा योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जैसलमेर   जिला स्तरीय प्रथम युवा योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जैसलमेर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रथम युवा योग प्रतियोगिता गुरुवार को स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में संपन्न हुई पतंजलि योग समिति के युवा प्रभारी एडवोकेट हीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस व महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में गुरुवार 23 जनवरी को प्रात कालीन चलने वाली योग क्लास में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि प्रथम बार आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवी सिंह चौहान थे वही समारोह की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के राजू भाटिया नेकी समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी चुन्नीलाल पवार उपस्थित थे समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवी सिंह चौहान ने कहा कि देश के महापुरूषों को समर्पित इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से योग के प्रति जागरूकता आएगी।।ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।।उन्होंने कहाकि योग एक साधना है जो साधक सच्चे मन से योग करता है वो हमेशा निरोगी रहता है योगासन में प्राणायाम व आसनों को लेकर युवा प्रभारी हीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 ग्रुपों में आयोजित की गई जिसमें जूनियर वर्ग मैं प्रथम स्थान तने राव सिंह द्वितीय स्थान पर कुंदन सिंह व तृतीय स्थान पर lkaxflag रहे इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर प्रकाश पवार व तीसरे स्थान पर दुष्यंत सोलंकी रहे जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिले में पहली बार आयोजित युवा योग प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर पतंजलि किसान पंचायत के अध्यक्ष लीलाधर सोलंकी द्वारकादास सांवy महेंद्र कुमार भाटी प्रेम सिंह चौहान उमेद सिंह भाटी राम सिंह भाटी प्रवीण शर्मा भगवान सिंह चौहान शिवलाल गर्ग मूलाराम मंगल izkxkjke iaokj महावीर सिंह चौहान अजय राहM दिनेश पुरी राजेंद्र सिंह चौहान o vkbZ dik lSfud ,dsMeh ;qokvks के साथ काफी संख्या में योग साधक उपस्थित थे  समापन समारोह में आए हुए अतिथियों का साफा बांध  माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें