आयोजित हुई जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की क्लोज़िंग अवॉर्ड सेरेमनी
राजस्थान की फिल्मों को मिले कई ख़ास अवॉर्ड्स
ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों ने जीते कई अवॉर्ड्स
चीन की फिल्म मौज़ेक पोट्रेट ने जीते कई अवॉर्ड्स
राजस्थान की चीड़ी बल्ला ने हासिल किए कई अवॉर्ड्स
जयपुर। मंगलवार को शाम पांच बजे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड सेरेमनी [पुरस्कार समारोह] का भव्य आयोजन हुआ। दुनिया भर के हिस्सों से आई विविध फिल्मों को अवॉर्ड्स दिए गए।
जिफ चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद दिया। साथ ही यह भी घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष जनवरी माह के तीसरी शुक्रवार को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड भारत के अनिकेत पी. देओर की फिल्म त्रिकोण को दिया गया। बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री – स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड सौरव विष्णु की फिल्म टेलिंग पॉण्ड को दिया गया। बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड स्वीडन के जोनाटन और रॉबर्ट मैलो की दा स्टिक को प्रदान किया गया। बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड फ्रांस की जूली पैरार्ड की फिल्म ऑन दा बेयर अर्थ को दिया गया। बेस्ट एडिटर अवॉर्ड नीदरलैंड के फ्लिन वॉन क्लीस्ट की फिल्म क्रोज़ नैस्ट को दिया गया। बेस्ट सिनेमेटोग्राफर अवॉर्ड कीथ गोम्स की फिल्म डूबी को दिया गया। बेस्ट साउंड एडिटर अवॉर्ड यू.के. के जारोस्लॉ गोगोलिन की फिल्म वंस अपॉन अ टाइन ऑन ऑल हैलोज ईव के नाम रहा।
लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड स्वीडन के जोहान जोनासन [दा स्टिक] के लिए दिया गया। बेस्ट वॉर एंड पीस फिल्म अवॉर्ड यू.एस. के लारा ली की फिल्म वॉन्टोक्स – डांस ऑफ रेसीलींस इन मलेनेशिया को दिया गया।
इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड यू.एस. की मीरा जावेरी की फिल्म मिस यू डैड को दिया गया।
कमिंग स्टार्स पैनारामा कैटेगरी में, बेस्ट अपकमिंग फिल्म अवॉर्ड जर्मनी के निकोलस एरेथ की फिल्म बाइक ऑफ अ बॉय के नाम रहा। इसी श्रेणी में, स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड सिंगापुर की फिल्म बोधि के नाम रहा।
राजस्थान की फिल्मों को मिले कई ख़ास अवॉर्ड्स ख़ास राजस्थान के लिए, यू – टर्न राजस्थान पैनोरामा श्रेणी में बेस्ट फिल्म ऑफ राजस्थान अवॉर्ड मेहित शर्मा और राघव रावत की फिल्म पंछी को दिया गया। स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड फॉर राजस्थान अवॉर्ड राजेश सेठ की फिल्म वेटिंग टिल टुडे के नाम रहा। स्पेशल ज्यूरी मेंशन फॉर सॉन्ग अवार्ड चिन्मय गोस्वामी निर्देशित रात / खास को दिया गया। स्पेशल ज्यूरी मेंशन फॉर सॉन्ग अवार्ड डॉ हेमा उडावत निर्देशित करीब के नाम रहा।
एनिमेशन फिल्मों में डॉटर को मिला अवॉर्ड
एनिमेशन फिल्मों में, बेस्ट एनिमेशन फिल्म अवॉर्ड शेज़ रिपब्लिक की डारिया काश्चीवा की डॉटर के नाम रहा। स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड फ्रांस के फ्रैंक डिऑन की फिल्म पर आस्पेरा एड एस्त्रा को दिया गया।
फीचर फिल्म श्रेणी में कई फिल्मों को मिले खिताब
ग्रीन रोज़ अवॉर्ड [दा फिल्म, विच गिव्स ग्लोबल मैसेज] विक्रांत मोरे की फिल्म मोंटू की पलटन के नाम रहा। बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर अवॉर्ड भारतीय फिल्म सत्त्म के निर्दशक मणि शंकर अय्यर को दिया गया। बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड मैरिना लिबिक की फिल्म नो मैन्स ट्रूथ को दिया गया। बेस्ट साउंड एंड एडिटिंग फिल्म अवॉर्ड चीन के चेंग ली की फिल्म जोस के नाम रहा। बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड न्यूजीलैंड की ब्लू मून के नाम रहा। बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड कनाडा की मिरांडा डे पेंसियर की फिल्म दा ग्रिजलीज़ को दिया गया। बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन अवॉर्ड भारत के अभिनन्दन दत्ता की फिल्म दा इनसाइड आउट को दिया गया। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड हॉन्ग कॉन्ग की रॉनी चाउ की फिल्म मिसिंग को दिया गया। बेस्ट फिल्म फ्रॉम श्रीदेवी जिफ इंडियन पैनोरामा अवॉर्ड मणि शंकर अय्यर की फिल्म सत्तम के नाम रहा।
ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों ने जीते कई अवॉर्ड्स
बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंटरी अवॉर्ड, बेस्ट साउंड एंड एडिटिंग अवॉर्ड, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड और रेड रोज़ अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के आर्थर बाल्डर को फ़िल्म अमेरिकन मिरर : इंटिमेशनस ऑफ इम्मोरालिटी के लिए दिया गया। फीचर फिल्मों की श्रेणी में, गोल्डन कैमल अवॉर्ड [बेस्ट डायरेक्टर] सन राइज़ेस फ्रॉम दा ईस्ट पोल की निर्देशक चीन की फिनिक्स डॉन्ग को दिया गया। यैलो रोज़ अवॉर्ड [अपकमिंग फिल्म विद वर्ड प्रीमियर] मारिया एलेक्सा की फिल्म फॉस्ट अ रिटर्न फ्रॉम दा फ्यूचर के नाम रहा।
चीन की फिल्म मौज़ेक पोट्रेट ने जीते कई अवॉर्ड्स
बेस्ट विमन फिल्म अवॉर्ड चीन के ज़ाई यिक्सिएंग निर्देशित मौज़ेक पोट्रेट को दिया गया। रैड रोज़ अवॉर्ड [बेस्ट रीलीज्ड फिल्म] चीन की इसी फिल्म के नाम रहा। बेस्ट एक्ट्रैस अवॉर्ड फिल्म की अभिनेत्री जाई यिक्सिएंग को दिया गया।
राजस्थान की चीड़ी बल्ला ने हासिल किए कई अवॉर्ड्स
स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड राधेश्याम पिपलवा निर्देशित चीड़ी बल्ला को दिया गया। बेस्ट विमन फिल्म अवॉर्ड भी इसी फिल्म के नाम रहा। वहीं, बेस्ट जयपुर क्रिटिक्स फिल्म अवॉर्ड भी इसी फिल्म के नाम रहा। फीचर फिल्म श्रेणी में, वैलकम रिगार्ड अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता।
बेस्ट पॉलिटिकल फिल्म अवॉर्ड यू.एस.ए. की आइरिन जोइ एलामेडा की फिल्म एलेक्स स्ट्रिप को दिया गया। अमेरिकन कॉन्टिनेंट से बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता।
बेस्ट रोमांटिक फिल्म अवॉर्ड चीन की फिल्म जोस के नाम रहा। जोस ने बेस्ट फिल्म फ्रॉम एशियन कॉन्टिनेंट अवॉर्ड का खिताब भी जीता। बेस्ट फिल्म फ्रॉम यूरोपियन कॉन्टिनेंट अवॉर्ड जर्मनी के माइकल सीबर्ट द्वारा निर्देशित फिल्म लेबेंडिंग - अलाइव को दिया गया।
डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में, गोल्डन केमल अवॉर्ड - इंडिया के निर्देशक क्षितिज शर्मा को सेवोय : सागा ऑफ एन आइकन के लिए दिया गया। ग्रीन रोज़ अवॉर्ड कनाडा के क्रिस्टोफर मैक्डोनल् को क्वीन ऑफ द बीच के लिए दिया गया। बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड जापान और नीदरलैंड्स के हेनरिच दहमज़ की फ़िल्म माई सोल ड्रिफ्ट्स लाइट के लिए दिया गया।
स्पेशल जूरी मेंशन अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के चार्ल्स विजय कुमार को हू इस माई नेबर के लिए दिया गया। बेस्ट डेब्यूटेंट निर्देशक अवॉर्ड कनाडा के मार्क बोशस्लर को सर्वाईविंग बोकेटर के निर्देशन के लिए दिया गया।
अंतरास्ट्रीय स्क्रीनप्ले प्रतियोगिता में, फर्स्ट टॉप स्क्रीनप्ले अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के फिलिप ब्रयन लंबार्डी द्वारा निर्देशित एड्डी द किंग के लिए दिया गया। वेब सीरीज में बेस्ट वेब सीरीज अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के जस्टिन इडेलमन को शेब्बीज लाइव लाइफ सीरीज के लिए दिया गया। स्पेशल जूरी मेंशन वेब सीरीज अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीवर्ट मार्शल और जोश मसन को फ़िल्म आयरन सिटी :1978 के लिए दिया गया।
मोबाइल फ़िल्म श्रेणी में, बेस्ट मोबाइल फ़िल्म अवॉर्ड भारत के अंड्रीज वान दे लार को वन प्वाइंट सेवन: द रेलेक्टांट अर्बनाइजर के लिए दिया गया। स्पेशल जूरी मेंशन मोबाइल फ़िल्म अवॉर्ड भारत के गनानेंद्र शामयाय की फ़िल्म नौटस ऑफ कंपैशन को दिया गया।
सोंग्स की कैटेगरी में बेस्ट सोंग अवॉर्ड ऑस्ट्रिया के लोन गवरील के गाने इटली एंड वाटर के लिए दिया गया। बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के टॉम सीजे ब्राउन को कज़िन जॉन - द अराइवल के लिए दिया गया।
एड फ़िल्म कैटेगरी में बेस्ट एड फ़िल्म अवॉर्ड भारत के अंकित पुष्करण को दीपांशी - अ रे ऑफ लाइट के लिए दिया गया।
डैस्कटॉप श्रेणी में टॉप फिल्में रहीं – कनाडा की क्रॉसिंग दा रिवर ऑफ लाइफ, कनाडा की गोन आर दा डेज़, जापान की मिरेकल ऑफ क्रिसमस, भारत की S – He, स्क्रीनप्ले ऑफ एन इंडियन लव स्टोरी, दा ट्रैवलर, एंड स्कुआ रिटन्ड अर्ली, कर्कश, सम क्लीन एयर, देसीबैंड्स, दा 14 फरवरी एंड बियोंड, एलिप्सिस, ओइ, फ्रैक्शन ऑफ एन आउंस और नौटेरी।
जिफ – 2020 का पांचवा और आख़िरी दिन अनूठी फिल्मों के नाम रहा। 21 जनवरी को सपना टाई अ ड्रीम, टीना, ईट डर्ट, दा स्टिक, न्यू वाइफ, कज़िन जॉन, पूल, 24 डेज़, सईदा खानुम, ब्लू मून, क्वीन ऑफ दा बीच, दा अदर हाफ, लोन वॉल्व्स, एलेक्स स्ट्रिप, बॉय, बिग लाइज़, फ्लो, ऑफ गार्ड, मिस. निर्मला, 405, दा अनसंग, हैवी क्रेविंग, कार वाश टनल, बोधि, लुक एट दा स्काय आदि फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। राजस्थानी फिल्म मज़ार ए लैला को देखना प्रदेश वासियों के लिए ख़ास रहा।
राजस्थान की फिल्मों को मिले कई ख़ास अवॉर्ड्स
ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों ने जीते कई अवॉर्ड्स
चीन की फिल्म मौज़ेक पोट्रेट ने जीते कई अवॉर्ड्स
राजस्थान की चीड़ी बल्ला ने हासिल किए कई अवॉर्ड्स
जयपुर। मंगलवार को शाम पांच बजे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड सेरेमनी [पुरस्कार समारोह] का भव्य आयोजन हुआ। दुनिया भर के हिस्सों से आई विविध फिल्मों को अवॉर्ड्स दिए गए।
जिफ चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद दिया। साथ ही यह भी घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष जनवरी माह के तीसरी शुक्रवार को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड भारत के अनिकेत पी. देओर की फिल्म त्रिकोण को दिया गया। बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री – स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड सौरव विष्णु की फिल्म टेलिंग पॉण्ड को दिया गया। बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड स्वीडन के जोनाटन और रॉबर्ट मैलो की दा स्टिक को प्रदान किया गया। बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड फ्रांस की जूली पैरार्ड की फिल्म ऑन दा बेयर अर्थ को दिया गया। बेस्ट एडिटर अवॉर्ड नीदरलैंड के फ्लिन वॉन क्लीस्ट की फिल्म क्रोज़ नैस्ट को दिया गया। बेस्ट सिनेमेटोग्राफर अवॉर्ड कीथ गोम्स की फिल्म डूबी को दिया गया। बेस्ट साउंड एडिटर अवॉर्ड यू.के. के जारोस्लॉ गोगोलिन की फिल्म वंस अपॉन अ टाइन ऑन ऑल हैलोज ईव के नाम रहा।
लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड स्वीडन के जोहान जोनासन [दा स्टिक] के लिए दिया गया। बेस्ट वॉर एंड पीस फिल्म अवॉर्ड यू.एस. के लारा ली की फिल्म वॉन्टोक्स – डांस ऑफ रेसीलींस इन मलेनेशिया को दिया गया।
इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड यू.एस. की मीरा जावेरी की फिल्म मिस यू डैड को दिया गया।
कमिंग स्टार्स पैनारामा कैटेगरी में, बेस्ट अपकमिंग फिल्म अवॉर्ड जर्मनी के निकोलस एरेथ की फिल्म बाइक ऑफ अ बॉय के नाम रहा। इसी श्रेणी में, स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड सिंगापुर की फिल्म बोधि के नाम रहा।
राजस्थान की फिल्मों को मिले कई ख़ास अवॉर्ड्स ख़ास राजस्थान के लिए, यू – टर्न राजस्थान पैनोरामा श्रेणी में बेस्ट फिल्म ऑफ राजस्थान अवॉर्ड मेहित शर्मा और राघव रावत की फिल्म पंछी को दिया गया। स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड फॉर राजस्थान अवॉर्ड राजेश सेठ की फिल्म वेटिंग टिल टुडे के नाम रहा। स्पेशल ज्यूरी मेंशन फॉर सॉन्ग अवार्ड चिन्मय गोस्वामी निर्देशित रात / खास को दिया गया। स्पेशल ज्यूरी मेंशन फॉर सॉन्ग अवार्ड डॉ हेमा उडावत निर्देशित करीब के नाम रहा।
एनिमेशन फिल्मों में डॉटर को मिला अवॉर्ड
एनिमेशन फिल्मों में, बेस्ट एनिमेशन फिल्म अवॉर्ड शेज़ रिपब्लिक की डारिया काश्चीवा की डॉटर के नाम रहा। स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड फ्रांस के फ्रैंक डिऑन की फिल्म पर आस्पेरा एड एस्त्रा को दिया गया।
फीचर फिल्म श्रेणी में कई फिल्मों को मिले खिताब
ग्रीन रोज़ अवॉर्ड [दा फिल्म, विच गिव्स ग्लोबल मैसेज] विक्रांत मोरे की फिल्म मोंटू की पलटन के नाम रहा। बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर अवॉर्ड भारतीय फिल्म सत्त्म के निर्दशक मणि शंकर अय्यर को दिया गया। बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड मैरिना लिबिक की फिल्म नो मैन्स ट्रूथ को दिया गया। बेस्ट साउंड एंड एडिटिंग फिल्म अवॉर्ड चीन के चेंग ली की फिल्म जोस के नाम रहा। बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड न्यूजीलैंड की ब्लू मून के नाम रहा। बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड कनाडा की मिरांडा डे पेंसियर की फिल्म दा ग्रिजलीज़ को दिया गया। बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन अवॉर्ड भारत के अभिनन्दन दत्ता की फिल्म दा इनसाइड आउट को दिया गया। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड हॉन्ग कॉन्ग की रॉनी चाउ की फिल्म मिसिंग को दिया गया। बेस्ट फिल्म फ्रॉम श्रीदेवी जिफ इंडियन पैनोरामा अवॉर्ड मणि शंकर अय्यर की फिल्म सत्तम के नाम रहा।
ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों ने जीते कई अवॉर्ड्स
बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंटरी अवॉर्ड, बेस्ट साउंड एंड एडिटिंग अवॉर्ड, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड और रेड रोज़ अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के आर्थर बाल्डर को फ़िल्म अमेरिकन मिरर : इंटिमेशनस ऑफ इम्मोरालिटी के लिए दिया गया। फीचर फिल्मों की श्रेणी में, गोल्डन कैमल अवॉर्ड [बेस्ट डायरेक्टर] सन राइज़ेस फ्रॉम दा ईस्ट पोल की निर्देशक चीन की फिनिक्स डॉन्ग को दिया गया। यैलो रोज़ अवॉर्ड [अपकमिंग फिल्म विद वर्ड प्रीमियर] मारिया एलेक्सा की फिल्म फॉस्ट अ रिटर्न फ्रॉम दा फ्यूचर के नाम रहा।
चीन की फिल्म मौज़ेक पोट्रेट ने जीते कई अवॉर्ड्स
बेस्ट विमन फिल्म अवॉर्ड चीन के ज़ाई यिक्सिएंग निर्देशित मौज़ेक पोट्रेट को दिया गया। रैड रोज़ अवॉर्ड [बेस्ट रीलीज्ड फिल्म] चीन की इसी फिल्म के नाम रहा। बेस्ट एक्ट्रैस अवॉर्ड फिल्म की अभिनेत्री जाई यिक्सिएंग को दिया गया।
राजस्थान की चीड़ी बल्ला ने हासिल किए कई अवॉर्ड्स
स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड राधेश्याम पिपलवा निर्देशित चीड़ी बल्ला को दिया गया। बेस्ट विमन फिल्म अवॉर्ड भी इसी फिल्म के नाम रहा। वहीं, बेस्ट जयपुर क्रिटिक्स फिल्म अवॉर्ड भी इसी फिल्म के नाम रहा। फीचर फिल्म श्रेणी में, वैलकम रिगार्ड अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता।
बेस्ट पॉलिटिकल फिल्म अवॉर्ड यू.एस.ए. की आइरिन जोइ एलामेडा की फिल्म एलेक्स स्ट्रिप को दिया गया। अमेरिकन कॉन्टिनेंट से बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता।
बेस्ट रोमांटिक फिल्म अवॉर्ड चीन की फिल्म जोस के नाम रहा। जोस ने बेस्ट फिल्म फ्रॉम एशियन कॉन्टिनेंट अवॉर्ड का खिताब भी जीता। बेस्ट फिल्म फ्रॉम यूरोपियन कॉन्टिनेंट अवॉर्ड जर्मनी के माइकल सीबर्ट द्वारा निर्देशित फिल्म लेबेंडिंग - अलाइव को दिया गया।
डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में, गोल्डन केमल अवॉर्ड - इंडिया के निर्देशक क्षितिज शर्मा को सेवोय : सागा ऑफ एन आइकन के लिए दिया गया। ग्रीन रोज़ अवॉर्ड कनाडा के क्रिस्टोफर मैक्डोनल् को क्वीन ऑफ द बीच के लिए दिया गया। बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड जापान और नीदरलैंड्स के हेनरिच दहमज़ की फ़िल्म माई सोल ड्रिफ्ट्स लाइट के लिए दिया गया।
स्पेशल जूरी मेंशन अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के चार्ल्स विजय कुमार को हू इस माई नेबर के लिए दिया गया। बेस्ट डेब्यूटेंट निर्देशक अवॉर्ड कनाडा के मार्क बोशस्लर को सर्वाईविंग बोकेटर के निर्देशन के लिए दिया गया।
अंतरास्ट्रीय स्क्रीनप्ले प्रतियोगिता में, फर्स्ट टॉप स्क्रीनप्ले अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के फिलिप ब्रयन लंबार्डी द्वारा निर्देशित एड्डी द किंग के लिए दिया गया। वेब सीरीज में बेस्ट वेब सीरीज अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के जस्टिन इडेलमन को शेब्बीज लाइव लाइफ सीरीज के लिए दिया गया। स्पेशल जूरी मेंशन वेब सीरीज अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीवर्ट मार्शल और जोश मसन को फ़िल्म आयरन सिटी :1978 के लिए दिया गया।
मोबाइल फ़िल्म श्रेणी में, बेस्ट मोबाइल फ़िल्म अवॉर्ड भारत के अंड्रीज वान दे लार को वन प्वाइंट सेवन: द रेलेक्टांट अर्बनाइजर के लिए दिया गया। स्पेशल जूरी मेंशन मोबाइल फ़िल्म अवॉर्ड भारत के गनानेंद्र शामयाय की फ़िल्म नौटस ऑफ कंपैशन को दिया गया।
सोंग्स की कैटेगरी में बेस्ट सोंग अवॉर्ड ऑस्ट्रिया के लोन गवरील के गाने इटली एंड वाटर के लिए दिया गया। बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के टॉम सीजे ब्राउन को कज़िन जॉन - द अराइवल के लिए दिया गया।
एड फ़िल्म कैटेगरी में बेस्ट एड फ़िल्म अवॉर्ड भारत के अंकित पुष्करण को दीपांशी - अ रे ऑफ लाइट के लिए दिया गया।
डैस्कटॉप श्रेणी में टॉप फिल्में रहीं – कनाडा की क्रॉसिंग दा रिवर ऑफ लाइफ, कनाडा की गोन आर दा डेज़, जापान की मिरेकल ऑफ क्रिसमस, भारत की S – He, स्क्रीनप्ले ऑफ एन इंडियन लव स्टोरी, दा ट्रैवलर, एंड स्कुआ रिटन्ड अर्ली, कर्कश, सम क्लीन एयर, देसीबैंड्स, दा 14 फरवरी एंड बियोंड, एलिप्सिस, ओइ, फ्रैक्शन ऑफ एन आउंस और नौटेरी।
जिफ – 2020 का पांचवा और आख़िरी दिन अनूठी फिल्मों के नाम रहा। 21 जनवरी को सपना टाई अ ड्रीम, टीना, ईट डर्ट, दा स्टिक, न्यू वाइफ, कज़िन जॉन, पूल, 24 डेज़, सईदा खानुम, ब्लू मून, क्वीन ऑफ दा बीच, दा अदर हाफ, लोन वॉल्व्स, एलेक्स स्ट्रिप, बॉय, बिग लाइज़, फ्लो, ऑफ गार्ड, मिस. निर्मला, 405, दा अनसंग, हैवी क्रेविंग, कार वाश टनल, बोधि, लुक एट दा स्काय आदि फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। राजस्थानी फिल्म मज़ार ए लैला को देखना प्रदेश वासियों के लिए ख़ास रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें