शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा जिले में पालतु पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा जिले में पालतु पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष

02 चोर गिरफतार, 20 बकरियाॅ बरामद

जिले में दर्जनों चोरी करना किया स्वीकार

जैसलमेर  प्रार्थी खेतसिंह निवासी आसलोई ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेष कि की अज्ञात चोरो द्वारा उसके गाॅव के बाडे में से मेरी बकरियाॅ रात्रि में चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

टीमों का गठन

जिले में आये दिन पालतु पषुओं की चोरियों के खुलाषे हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम मय हैड कानि. भाईराम व कानि. कुम्पाराम, मनोज, मुकेष पुनिया, विजय, मुकेष तथा साईबर सैल से हैडकानि. मुकेष बीरा व भीमरावसिंह की टीमें गठित की गई।

कार्यवाही पुलिस

उच्चाधिकारियों के निर्देषानुसार टीमों द्वारा लगातार चोरो की तलाष जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं जोधपुर तथा गुजरात में तलाष की गई दौराने तलाषी पुलिस थाना खुहडी द्वारा जरिये मुखबीर ईतला से अजमल उर्फ अर्जून पुत्र भारमलराम लोहार निवासी धोरिमन्ना बाडमेर एवं दिपक पुत्र समरथाराम लोहार निवासी हेमागुडा पुलिस थाना झाब जालोर को गिरफतार कर गहन पुछताछ की गई तो उनके द्वारा जिला जैसलमेर में दर्जनों जगहो पर बकरी चोरी की गई। जिनकी पुछताछ के आधार पर पुलिस थाना खुहडी द्वारा धोरिमन्ना से 20 बकरियाॅ बरामद की गई तथा प्रयुक्त वाहन ट्रक बरामद किया गया।

             

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार

जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार


जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की गुप्त सुचना मिलने के आधार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करनसिंह द्वारा 03 युवकों को गिरफतार कर उसके कब्जा से 01 अवैध हथियार पिस्टल बरामद किया।

पुलिस कार्यवाही
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जरिये मुखबीर ईतला दिनंाक 08.01.2020 को दौरान नाकाबंदी थानाधिकारी पुलिस थाना करनसिंह मय सउनि किषनाराम, हैडकानि. मुकेष बीरा साईबर सैल व कानि. नरपतसिंह, रामाराम, सोहनलाल एवं मय सरकारी वाहन चालक राजकुमार द्वारा दौराने नाकाबंदी एक वाहन बोलेरो कैम्पर दुर से आती हुई दिखाई दीं। जिसे ईषारा देकर रूकवाने पर नहीं रूकने पर पुलिस टीम द्वारा उसको रूकवाकर तलाषी ली जाकर 01 अवैध हथियार पिस्टल एवं बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर गाडी में सवार 03 व्यक्तियों के नाम पुछने पर 1. उमेष उर्फ रमेष पुत्र तेजाराम लोहार निवासी सांगड, 2. दिनेष पुत्र बुधाराम विष्नोई निवासी जम्भेष्वरनगर लोहावट एवं मांगीलाल पुत्र किषनाराम विष्नोई निवासी डाबडी जिला जोधपुर होना बताया। जिनसे हथियार लाईसेेंस एवं परमिट के बारे में पुछा गया तो कोई वैध लाईसेेंस एवं परमिट होना नहीं पाया जाने पर उक्त तीनों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।














जैसलमेर मरू महोत्सव 2020 में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट का आयोजन होगा जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल

जैसलमेर   मरू महोत्सव 2020 में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट का आयोजन होगा

जिला कलेक्टर नमित  मेहता की पहल

जैसलमेर पिछले बयालीस सालो में सात समंदर पार अपनी खास पहचान बनाने वाले मरू महोत्सव का इस साल सात फरवरी से आगाज़ हो रहा हैं ,इस बार मरू महोत्सव में पर्यटकों को कई नवाचार देखने को मिलेंगे ,गत वर्ष भी जिला कलेक्टर नामित मेहता ने नवाचार करते हुए हेरिटेज वाक का शानदार आयोजन किया था ,साथ ही पूनम स्टेडियम में पांच हजार जैसलमेर वासियो ने एक साथ साफा बांध इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस बार फिर जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर मरू महोत्सव में नवाचार करते हुए कई नए कार्यक्रम शामिल किये जा रहे हैं ,

लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट

मरू महोत्सव में देशी विदेशो पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महोत्सव में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइटका आयोजन किया जाएगा ,। करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस लेजर एंड साउंड सिस्टम में लोक गीत  जैसलमेर के  दर्शनीय स्थलों से पर्यटक रंग बिरंगी छंटा से रूबरू होंगे ,  लेजर लाइट के माध्यम से जैसलमेर के   पुराने इतिहास को प्रदर्शित किया जायेगा ,जैसलमेर में पहली बार लेज़र एन्ड साउंड सिस्टम और कल्चर नाईट का आयोजन होगा

खुहड़ी के धोरो पर बिखरेगी स्वर लहरियां

जैसलमेर के ख्याति प्राप्त सैंड ड्यून सम के बाद सर्वाधिक आकर्षक रेगिस्तानी धोरे खुहडीगांव में हैं ,पिछले काफी समय से पर्यटको को खुहडी काफी प्रभावित भी कर रहा हैं.खुहड़ी में भी सम की तरह रिसॉर्ट और स्विस टैंट बड़ी तादाद में स्थापित हैं ,खुहड़ी को नया टूरिस्ट पॉइंट के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पहली बार खुहड़ी को मरू महोत्सव में जोड़ा जा रहा हैं ,इस बार जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर खुहड़ी के धोरों पर लोक गीत संगीत की महफ़िल जमेगी ,लोक कलाकार अपनी जादुई स्वर अहरिया खुहड़ी की सुरमई शाम में बिखेरेंगे

पोकरण में होंगे मरू महत्सव के कार्यक्रम

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से इस बार पर्यटन विभाग ने मरू महोत्सव के कार्यक्रमों में पोकरण को भी सुमार किया हैं ,पोकरण में  मरु महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम आयोजित होंगे ,जैसलमेर के समस्त कार्यक्रमों को यथावत करखते हुए पोकरण में नए कार्यक्रम शामिल किये गए हैं ,पोकरण को पर्यटन के साथ जोड़ने की केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की सार्थक पहल हैं ,परमाणु नगरी और रूणिचा नगरी के नाम से विख्यात पोकरण रामदेवरा का नाम पर्यटन नक्से पर लाने के प्रयास सराहनीय हैं ,

बाड़मेर सिफ्ट कार में परिवहन करते 55 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता

बाड़मेर सिफ्ट कार में परिवहन करते 55 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
       
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.01.2020 को दोपहर के वक्त कन्ट्रोल रूम बाडमेर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की सिफ्ट डिजायर कार जो पाली की तरफ से आ रही है जिसमें पोस्त डोडा भरा हुआ है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरजिवन मे श्री मिठालाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय जाब्ता व जिला विषेष टीम (डीएसटी) द्वारा हल्का क्षैत्र समदडी मे नाकाबंदी व पतारसी की गई। दौराने नाकाबंदी व तलाष के दौरान सरहद कुपावास, मे एक सफेद सिफ्ट डिजायर नम्बर जीजे 27 एक्स 0354 सुनसान जगह पर खडी की हुई मिली। जिसपर उक्त वाहन को दस्त्याब कर तलाषी ली गई तो वाहन के अन्दर पिछली सीट व डिक्की मे 55 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया जिसपर डोडा पोस्त व वाहन को जब्त किया गया। वाहन चालक पुलिस नाकाबन्दी की भनक लगने से वाहन सूने स्थान पर छोडकर फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदडी पर मुकदमा संख्या 02 दिनांक 09.01.2020 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

1 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त, 80 ग्राम अफीम बरामद, 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता 
         बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक भास्कर टीम द्वारा किये गये स्टिंग आॅपरेषन से प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) व थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण व थाना सदर की टीमों का गठन कर दैनिक भास्कर की टीम के साथ कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। 

        बाड़मेर धन्नापुरी उप अधीक्षक पुलिस, प्रभारी डीएसटी टीम, श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, श्री दीपसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर व श्रीमती सुमन उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस टीम द्वारा चैहटन चैराये के पास चाय की दुकान पर मुलजिम सवाईराम पुत्र ताराचंद जाति देषान्तरी उम्र 24 साल निवासी शास्त्रीनगर रेल्वे फाटक के पास बाड़मेर के कब्जा से 1 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा व कैलाष इन्टरनेषनल होटल के पूर्व में बने केबीन पर मुलजिम रामाराम पुत्र सोनाराम जाति जाट (माकड) उम्र 45 साल निवासी कुर्जा थाना सदर बाड़मेर के कब्जा से 80 ग्राम अफीम जब्त कर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर दो अलग-अलग प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गये है। 
 अवैघ मादक पदार्थ रखने/बेचने वालो के विरूद्व स्टिंग आॅपरेषन कर पुलिस को सहयोग किया जिससे मादक पदार्थ बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही की गई। 
             इसी प्रकार सभी मीडिया बन्धुओ व आमजन से अपील की जाती है कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु पुलिस को मादक पदार्थ रखने/बेचने वालो के विरूद्व सूचना देकर इसी प्रकार पुलिस का सहयोग कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करवाने में सहयोग प्रदान करें।

18 से 20 जनवरी को सजेगा जयपुर फिल्म मार्केट [जेएफएम] सिनेमा जगत् की हस्तियां करेंगी शिरकत फिल्मों पर होंगी चर्चाएं, संवाद और बहुत कुछ

18 से 20 जनवरी को सजेगा जयपुर फिल्म मार्केट [जेएफएम]
सिनेमा जगत् की हस्तियां करेंगी शिरकत
फिल्मों पर होंगी चर्चाएं, संवाद और बहुत कुछ

गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, असोका, मैं हूं ना के संवाद और वॉर और 2.0 फिल्म के गीत लेखक अब्बास टायरवाला, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, वज़ीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बाला के लेखक निरेन भट्ट और लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष हिस्सा लेंगे।

जयपुर। 12 वर्षों से जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लगातार सफल आयोजन के चलते, राजधानी जयपुर फिल्म नगरी बन चुकी है। जिफ के कुछ कार्यक्रम तो इतने सार्थक रहे हैं, कि इन्हें अब बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता बन पड़ी है। जिफ का ऐसा ही एक हिस्सा है – जयपुर फिल्म मार्केट। जयपुर फिल्म मार्केट का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

जयपुर फिल्म मार्केट बनने से राजधानी में पर्यटन, सिनेमा उद्योग और अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ पहुँचेगा। जयपुर फिल्म मार्केट व्यापक पैमाने पर आयोजित होगा, जहाँ 100 से अधिक इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे। अनेक प्रोडक्शन कंपनियाँ और लगभग 200 से अधिक नई फिल्मों और नए प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जाएगा। आपको जानकर अचरज होगा कि जयपुर फिल्म मार्केट के ज़रिए एक ही मंच पर जहाँ कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होंगी, वहीं 21 से ज्यादा मीट्स, वर्कशॉप्स होंगी, जहाँ 25 से ज्यादा वक्ता और विशेषज्ञ दर्शकों से मुखातिब होंगे।

जयपुर फिल्म मार्केट फिल्म बनाने वालों के लिए ऐसी जगह है, जहाँ वे फिल्मों के खरीदारों से सीधा मिल सकते हैं। यहाँ उन्हें परिवार जैसा माहौल मिलेगा, जहाँ वे नए सम्पर्क बना सकेंगे। यह एक ऐसा मंच होगा, जहाँ क्षेत्रीय से लेकर अन्तरराष्ट्रीय सिनेमा एक ही छत के नीचे मौजूद होगा।

18 जनवरी को होगा उद्घाटन
18 जनवरी को 11 बजे उद्घाटन सत्र होगा, जहां अभिनेत्री दीया डे मंच संचालन करेंगी, वहीं जेएफएम डायरेक्टर प्रज्ञा राठौड़ स्वागत भाषण से सत्र की शुरुआत करेंगी। सत्र में सिने जगत के जा ने – माने लोग शिरकत करेंगे।

उद्घाटन सत्र की अगली कड़ी में दोपहर 12 बजे जर्नी एण्ड चैलेंज - इंडियन एंड ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री पर अगला सैशन होगा, जिसमें फिल्म फैडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और जाने – माने प्रोड्यूसर टी.पी.अग्रवाल, पद्मश्री डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर शाजी एन. करुन, असोका, मैं हूं ना के संवाद और वॉर और 2.0 फिल्म के गीत लेखक अब्बास टायरवाला और आइनॉक्स के सी.ई.ओ. सौरभ वर्मा अपनी बात रखेंगे। फिल्म मेकर क्षितिज शर्मा और प्रज्ञा राठौड़ सत्र को मॉडरेट करेंगे।

दोपहर 1 बजे फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन पर आधारित सत्र होगा, जिसमें शॉर्ट्स टीवी, यू.एस.ए. के प्रमुख कार्टर पिल्चर, आइनॉक्स प्रमुख सौरभ वर्मा, फ़िल्ममेकर गिरीश बॉबी, राधेश्याम पिपावाला, एंड्रयू वायल और फिल्म डायरेक्टर मरीना लिबिक अपनी बात रखेंग।

दोपहर के भोजन के बाद इंडस्ट्री डेलीगेट्स के लिए पर्सन टू पर्सन बातचीत के लिए सैशन होगा, जो 12 से 3 बजे तक चलेगा। 2:30 से 3:15 बजे तक फिल्म शूटिंग लोकेशंस और फैसिलिटिस इन राजस्थान पर सत्र होगा, जिसमें 50 से अधिक मलयालम फिल्में बना चुके हरीहरन, पहुना, काजल, झूठा ही सही फिल्मों में अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले पाखी ए. टायरवाला, चन्द्रा ट्रिओ सर्विसेज प्रा. लि. से जुड़ी मुद्रिका दोका, APCCF और CWLW से जुड़े अरिंदम तोमर और आर्किओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सुप्रीटेंडेंट आर्किओलॉजिस्ट पी.एल.मीना, फ़िल्मकार सेम विशनु, वेदांती दानी, जोश मेसन और सुंदर चान मौजूद रहेंगे।

शाम 4:30 से 6 बजे आइनॉक्स सिनेमा हॉल के ऑडी – 1 में न्यू दिल्ली फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी। इसी कड़ी में जयपुर फिल्म मार्केट की ओपनिंग फिल्म फाएव पोईंट वन शाम 6 बजे दिखाई जाएगी।

19 जनवरी को होंगे कई विषयों पर संवाद
19 जनवरी को सुबह 11 बजे न्यू कॉन्सेप्ट लॉन्चिंग – अलायंस फिल्म मेकिंग फ्रॉम जिफ एंड जे.एफ.एम [अ ग्रुप ऑफ फिल्म मेकर्स विद 100 करोड़ वर्थ] आयोजित होगी। इसी कड़ी में 12 से 3 बजे इंडस्ट्री डेलीगेट्स के लिए पर्सन टू पर्सन बातचीत के लिए सैशन होगा।

दोपहर 11:30 बजे ऑडियंस ऑफ 21 सेंचुरी – वॉट दे वॉन्ट इन अपकमिंग फिल्म्स पर सैशन होगा, जिसमें जाने – माने अभिनेता, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर पीयूष मिश्रा, फिल्म निर्देशक हरीहरन, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, पत्रकार और लेखक तेजपाल सिंह धामा (पद्मावत फिल्म इनके उपन्यास अग्नि की लपटें पर आधारित है), ऑस्ट्रेलिया के फिल्म मेकर मयूर कटारिया अपने विचार रखेंगे। फिल्म मेकर लोम हर्ष मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगे।

12:35 बजे राजस्थानी सिनेमा – एन इनविटेशन फॉर न्यू बिगनिंग विषय पर डॉ. राकेश गोस्वामी अपने विचार रखेंगे, जहां मॉडरेटर रहेंगे वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज। 1 से 1:30 बजे तक वॉचिंग फिल्म्स – थियेटर टू मोबाइल, फिल्म प्रमोशन एंड मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, जिसमें रहेंगे – आइनॉक्स के सी.ई.ओ. सौरभ वर्मा, शॉर्ट्स टीवी यू.एस.ए. के सी.ई.ओ. कार्टर पिल्चर, फिल्म आलोचक अजय ब्रह्मात्मज, एनिमेशन फिल्म डिज़ाइनर धिगमन्त व्यास और फिल्म मेकर नमन गोयल।

2 बजे का सत्र ब्रिलिएंट आर्टिस्ट एंड लिरिसिस्ट लाइव होगा, जहां पीयूष मिश्रा और राज शेखर मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में 2:50 बजे शॉर्ट फिल्म्स – वे टू थिएटर आयोजित होगा, जिसमें शॉर्ट्स टीवी की टीम के साथ मीटिंग और डिस्कशन बैठक हॉल में चलेगा। 4 से 5:30 बजे इंटरनेशनल को – प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा, जिसे जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज संचालित करेंगे। इसी कड़ी में 5:30 से 6 बजे सभी नॉमिनेटेड फिल्म मेकर्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

20 जनवरी को होंगी कई अहम् विषयों पर चर्चा
तीसरे दिन, 20 जनवरी को दोपहर 12 से 1:30 बजे रीज़नल सिनेमा ऑफ इंडिया – टुडे एंड टुमॉरो, डाइवर्सिटी ऑफ इंडिया – रिफ्लेक्शन इन इंडियन सिनेमा सैशन होगा। यहां गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, वज़ीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बाला के लेखक निरेन भट्ट और लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष हिस्सा लेंगे। वहीं, फिल्म मेकर गजेन्द्र क्षोत्रिय मॉडरेटर रहेंगे।

दोपहर के भोजन के बाद, 2 से 3 बजे वर्ड सिनेमा बाय विमन सैशन होगा, जिसमें तिग्मांशु धूलिया, अभिजीत देशपाण्डे, गुड न्यूज फिल्म की राइटर ज्योति कपूर, डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर और मुम्बई टॉकीज की फाउंडर सीमा देसाई, तेजपाल सिंह धामा और ग्रीस की अभिनेत्री मारिया एलेक्सा और अभिनेत्री पाखी ए टायरवाला अपनी बात रखेंगे।

इसी कड़ी में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सफर को पेंटिंग्स और एग्जिबिशंस के ज़रिए प्रदर्शित किया जाएगा।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

बाड़मेर, चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध,इस्तेमाल करने पर होगी कार्यवाही

बाड़मेर,  चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध,इस्तेमाल करने पर होगी कार्यवाही
- प्रातः 6 से 8 बजे एवं सायं 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी प्रतिबंधित

बाड़मेर, 09 जनवरी। बाड़मेर जिले के किसी भी क्षेत्र मंे पतंगबाजी के लिए करंट प्रवाहित करने वाले मांझे, प्लास्टिक अथवा इस प्रकार के चाइना निर्मित सिंथेटिक मेटेरियल से बने हुए अथवा अन्य टॉक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर के बने हुए पक्के धागे को प्रतिबंधित किया गया है। इनका इस्तेमाल करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मकर संक्रान्ति के अवसर पर बड़े शहरांे एवं कस्बों मंे पतंग उड़ाए जाएंगे। मौजूदा समय मंे पतंगबाजी के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मंे आया है जिसमंे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारांे के संपर्क मंे आने पर विद्युत प्रवाहित होकर करंट आता है। इससे आकाश मंे स्वच्छद विचरण करने वाले पक्षियांे की भी गर्दन कट जाती है। इससे मनुष्यांे को भी चोट पहुंच सकती है। जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणांे को मददेनजर रखते हुए पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी के लिए उपयोग करने एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाया जाना नितांत आवश्यक है। उनके मुतातबक आमजन के जानमाल की सुरक्षा के लिए इस मांझे का उपयोग एवं बेचान प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही पक्षियों की सुरक्षा के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक तथा शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस आदेश की अहवेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानांे के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर,गणतंत्र दिवस पर होगा सामरिक क्षमता का प्रदर्शन

बाड़मेर,गणतंत्र दिवस पर होगा सामरिक क्षमता का प्रदर्शन


बाड़मेर, 9 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2020 के मौके पर जिला मुख्यालय पर भारतीय थल सेना द्वारा सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में सैन्य अस्त्र-शस्त्रों तथा टैंकों की तीन दिवसीय जीवन्त प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह 24 से 26 जनवरी तक चलेगी।
        जिला कलक्टर अंश दीप ने प्रदर्शनी के लिए आवश्यक तैयारियों को निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में उन्होने गुरूवार को प्रातः अपने कक्ष में बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने उक्त प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी है ताकि आमजन की अधिकाधिक भागीदारी हो सके। साथ ही स्कूल एवं महाविद्यालय के बच्चों को भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के पश्चात इस प्रदर्शनी का अवलोकन करवाने को कहा। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी स्थल पर पानी तथा बिजली के भी माकूल प्रबन्ध करने के निर्देश दिए है। 
इस मौके पर मेजर नीरज कुमार गौड़ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा 24 से 26 जनवरी तक 3 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित कराने का निर्णय किया गया है। इसमें सेना के छोटे-बडें हथियार, अस्त्र-शस्त्र, टैंक आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि प्रदर्शित किए जाने वाले उपकरणों के बारे में सेना द्वारा विस्तृत जानकारी करवाई जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर आने-जाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी।  

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

आमजन कभी भी उक्त व्हाट्सअप नम्बर पर दे सकते है जानकारी 

व्हाट्स अप नम्बर को स्वयं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जावेगा संचालित 

सूचना देने वाले का नाम पता रखा जायेगा गोपनीय

जैसलमेर  पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर आमजन की सुविधा के लिए एक व्हाट्सअप नम्बर जारी किया जावे जिसकी पालना में जिला जैसलमेर में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू के द्वारा कार्यालय में व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 आमजन की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जिस पर आमजन तुंरत सूचना अवैध शराब, किसी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना, वांछित अपराधी, महिलाओ/बच्चों/वृद्वजनों के साथ में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तथा अन्य अपराधिक गतिविधी तथा किसी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी/ लोकसेवक की किसी अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त होने की सूचना व्हाट्सअप कर सकते है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा। प्राप्त होने वाली सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही की जावेगी।

ईमानूअल मिषन स्कूल जैसलमेर की छात्राओं द्वारा की जिला पुलिस अधीक्षक से भंेट 


गुरुवार को  ईमानूअल मिषन स्कूल के अध्यापिकाओं व छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्वू से कार्यालय में मुलाकात की। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण के बारे मंे विस्तार से कानूनी पहलुओ एवं अन्य जानकारी दी। तथा महिलाओं व छात्राओ/वृद्वजनो की त्वरित सहायता हेतु जिला पुलिस हर समय तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा भी उपस्थित रहे।

महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण पर जिला पुलिस की पहल की कि गई प्रसंषा -

 जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की पहल से दिये जा रहे प्रषिक्षण को लेकर विभिन्न षिक्षण संस्थाआंे द्वारा सराहना की गई तथा आज दिनांक 09.01.2020 को इमानूअल मिषन स्कूल के छात्राओं द्वारा महिला थाना, अभय कमाण्ड, पुलिस नियंत्रण कक्ष व कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ का भ्रमण किया, जिस पर लालाराम सउनि प्रभारी नियंत्रण कक्ष, माधोसिंह हैड कानि0 रीडर पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु कानून व उनकी सुरक्षा हेतु शहर मंे विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाषों पर कैस निगरानी रखी जा रही हैं, इस सम्बन्ध मंे अवगत कराया गया।

बाड़मेर 9 जनवरी थम राज्य खेलो के महापर्व में बाड़मेर जुडो टीम ने 7 पदक प्राप्त किए

बाड़मेर 9 जनवरी  थम राज्य खेलो के महापर्व में बाड़मेर जुडो टीम ने 7  पदक प्राप्त किए


राजस्थान सरकार युवा मामले एवं खेल मंत्रालय राजस्थान द्वारा आयोजित प्रथम राज्य खेलो के महापर्व में बाड़मेर जुडो टीम ने 7  पदक प्राप्त किए। जुडो कोच भगराज मायला एवं माधव चौधरी  ने बताया कि 2 से 6 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित इस खेलो के महापर्व में बाड़मेर की जुडो टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बाड़मेर की ओर से जुडो में 13 खिलाड़ियो ने भाग लिया। बालिका वर्ग में 4 पदक एवं बालक वर्ग में 2 पदक एवं कुश्ती छात्रा वर्ग में 1 पदक प्राप्त किये। राज्यस्थान सरकार की घोषणा अनुसार स्वर्ण पदक विजेता को 21000, रजत पदक विजेता को 11000 एवं कास्य पदक विजेता को 5000 रुपये पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
        जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने बताया कि जुडो छात्रा वर्ग में नेशनल मेडलिस्ट गंगा चौधरी ने 52 किलो भारवर्ग में एक फिर राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता। वही 57 किलो भारवर्ग में दरिया चौधरी ने रजत पदक जीता, वही 44 किलो भारवर्ग में अनिता, 63 किलो भारवर्ग में जमना, 55 किलो भारवर्ग में मुकेश कुमार, 66 किलो भारवर्ग में अर्जून सिंह ने कास्य पदक जीता।  वही कुश्ती छात्रा वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में शायरी ने कास्य पदक जीता। इसके साथ छगनी, प्रियंका, अचलाराम, प्रेम सिंह, लक्ष्मण सिंह, भीयाराम, भेराराम एवं मानस ने भाग लिया। कुश्ती छात्रा वर्ग में भी शांति, ज्योति, अनिता, कमला ने भाग लिया।

खिलाड़ियो की जीत पर जिला खेल अधिकारी भीयाराम चौधरी, राजस्थान जुडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, जुडो कोच खेमाराम चौधरी, खियाराम कूकना, उदाराम गोदारा, जगराम चौधरी, हरिओम बेनीवाल,जोगाराम सारण, भागीरथ सिवल, मेघाराम चौधरी, बीएसएफ कोच सुरेंद्र सिंह, महेन्द्र बेनीवाल, रमेश कुमार सियोल, तारा चौधरी, तिलोक थोरी, भीयाराम भादू, हनुमान हुडडा सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन

जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन 

जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन लेफ्टीनेंट जनरल  वी एस श्रीनिवास , विशिष्ठ सेवा मेडल** " , जनरल अफसर कमाडिंग कोनार्क कोर द्वारा 09 जनवरी 2020 को किया गया । जिसका उद्देश्य मेन बैटल टैंक अर्जुन के महत्वपूर्ण भागों को शीघ्र और केन्द्रित मरम्मत प्रदान करना है । यह पहल मेन बैटल  टैंक अर्जुन की परिचालन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सरकारी एवं निजी - साजेदारी को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक समावेशी इको सिस्टम विकसित करने के लिए भारतीय सेना के महत्वपूर्ण प्रयासों को चिन्हीत करता है । अर्जुन हब , टैंक की जटिल प्रणाली को समय पर मरम्मत प्रदान करने की दिशा में उपयोगकर्ताओं , रक्षा सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमो , अनुसंधान और विकास एजेन्सियों और मूल उपकरण निर्माताओं के मध्य समन्वय स्थापित करेगा । मेन बैटल बैंक के महत्वपूर्ण भागों की मरम्मत करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा हिन्दुस्तान वाहन कारखाने को प्रमुख एजेन्सी के रुप में नामित किया गया है ।

जैसलमेर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

 जैसलमेर  जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही


अवैध डोडा पोस्त 6 किलो 400 ग्राम व 165 ग्राम एवं बेचे हुए माल के 69700 रूपये बरामदं, 01 गिरफतार

जिले मेें अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।

जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा कार्यवाही

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक,जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिला विशेष टीम (डीएसटी) प्रभारी निरीक्षक पुलिस कान्तासिंह ढिल्लों मय व गठित टीम सउनि मोहनलाल,  बस्ताराम, हैड कानि. मुकेश बीरा, साईबर सैल जैसलमेर एवं कानि. अनिल कुमार, मायाराम,  बालेन्द्रसिंह, रामसिंह, देवेन्द्रसिंह, कृष्ण कुमार,सुरंेश, सरोज महिला कानि0, मय सरकारी वाहन  उमाशंकर आज दिनांक 09.01.2020 द्वारा दौराने गश्त मोहनगढ पहॅूचे पर एक व्यक्ति जितू उर्फ जितेन्द्रसिंह पुत्र श्री भंवरसिह, जाति राजपूत, उम्र 30 साल, पैशा ड्राईविंग, निवासी श्री मोहनगढ, पुलिस थाना श्री मोहनगढ, जिला जैसलमेर के कब्जा से डोडा पोस्त कुल वजन 06 किलो 400 ग्राम व  अफीम के दुध कुल 165 ग्राम वजन एवं  69700/-रूपये बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना मोहनगढ में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ निपु मांणकराम विश्नोई को सुपुर्द कि गई।


जैसलमेर मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक, सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित

जैसलमेर मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक, सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित

जैसलमेर 9 जनवरी/मरु महोत्सव - 2020 के संबंध में समस्त कार्यवाही सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने कमेटियां गठित की हैं।

इसके अनुसार शोभायात्रा एवं शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए गठित समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर को अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही आयुक्त नगर परिषद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस, खेल अधिकारी, सहायक निदेशक पर्यटन, प्रधानाचार्य रा. बा. उ. मा. विद्यालय जैसलमेर, चन्द्र प्रकाश व्यास सचिव जैसलमेर विकास समिति, के. के. ट्रेवल्स कैलाश व्यास, होटल गोल्डल हवेली गाजी खां को सदस्य मनोनीत किया है।

इसी प्रकार डेडानसर मैदान पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए आयुक्त नगर परिषद को अध्यक्ष नियुक्त किया है एवं प्रभारी अधिकारी बी.एस.एफ, प्रभारी अधिकारी एयरफोर्स, तहसीलदार जैसलमेर, सहायक अभियंता नगर परिषद, खेल अधिकारी,उप अधीक्षक पुलिस, कैमल पोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, निदेशक ड्यून्स सफारी केम्प सम उपेन्द्रसिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन, महाप्रबंधक ब्राइस फोर्ट पी.एस.राजावत एवं होटल गोल्डन हवेली गाजी खान को सदस्य नियुक्त किया है।

---000---

जैसलमेर - ईवीएम का रेण्डमाइजेशन हुआ,

पंचायत समितिवार ईवीएम का हुआ आवंटन,

जैसलमेर, 9 जनवरी/पंचायत आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत पंचायत समितिवार ईवीएम का आवंटन सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभागार में ईवीएम का रेण्डमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ओपी विश्नोई, सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश खत्री, शंकरलाल माली (इण्डियन नेशनल कांगे्रस), जुगल बोहरा (भारतीय जनता पार्टी) एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

---000---

दिव्यांगजन को सहायक अंग उपकरण वितरण चिह्निकरण के लिए परीक्षण शिविर,

 16  जनवरी को जैसलमेर व 20 जनवरी को पोकरण में

जैसलमेर 9 जनवरी/भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत बीपीएल श्रेणी के वृद्धजनाें को नित्य जीवन सहायक उपकरण तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के अन्तर्गत दिव्यांगजन को सहायक अंग उपकरण वितरण के लिए चिहिनकरण परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण देने के लिए चिह्नि्करण शिविर 16 जनवरी, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक श्रीजवाहिर चिकित्सालय में रखा गया है।

इसी प्रकार 20 जनवरी, सोमवार को राजकीय चिकित्सालय पोकरण में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक शिविर रखा गया है। इस शिविर में वयोश्री योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों को नित्य सहायक उपकरण के लिए चिह्निकरण किया जाएगा। इसके बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के उपरान्त शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

----000----

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जैसलमेर जिले में जबर्दस्त असर दिखा रहे हैं टिड्डी नियंत्रण के सामूहिक प्रयास,

जैसलमेर जिले में जबर्दस्त असर दिखा रहे हैं टिड्डी नियंत्रण के सामूहिक प्रयास,

विभागों और किसानों के साझा अभियान को मिल रही व्यापक सफलता

जैसलमेर, 7 जनवरी/जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए बहुआयामी प्रयासों के चलते टिड्डियों पर प्रभावी ढं्रग से काबू पाया जा रहा है। मंगलवार को जिले के भू, भोपा, तेमड़ेराय मन्दिर, जाटों की धांणी, केशव नगर आदि इलाकों में टिड्डियों के पड़ाव क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए टिड्डी नियंत्रण विभाग, कृषि विभाग आदि के द्वारा तथा क्षेत्रीय किसानों के सहयोग से व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कीटनाशकों को स्प्रे कर टिड्डियों का खात्मा किया गया।

कृषि एवं टिड्डी नियतर््ांण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही स्थानीय ब्लॉक, उपखण्ड एवं जिलास्तरीय अधिकारियों ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण, सम्पर्क एवं मोनिटरिंग कर टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया।

इनमें संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण)जगपालसिंह चौधरी, संयुक्त निदेशक (टिड्डी नियंत्रण) डॉ. जे.पी. सिंह एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक राधेश्याम नरवाल एवं सहायक निदेशक ओमप्रकाश सहित टिड्डी नियंत्रण एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक लगातार इन क्षेत्रों के भ्रमण पर रहे तथा किसानों से चर्चा के साथ ही टिड्डी नियंत्रण कार्यों का अवलोकन किया।

उप निदेशक (कृषि) राधेश्याम नरवाल ने बताया कि क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण विभाग के सात वाहनों से मंगलवार को कीटनाशकों का स्प्रे कर बड़ी संख्या में टिड््िडयों का खात्मा कर प्रभावी नियंत्रण किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय किसानों द्वारा 15 से 20 ट्रेक्टरों द्वारा कीटनाशकों का स्प्रे करने में सहयोग प्रदान किया गया। इन्हें निःशुल्क कीटनाशक उपलब्ध कराया गया। कंपनी की ओर से भी कीटनाशकों की मुफ्त व्यवस्था की गई। इससे करीब 400 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डियों का नियंत्रण हुआ।

जिला कलक्टर लगातार सम्पर्क में, दिन भर लिया फीडबेक

जिला कलक्टर नमित मेहता ने टिड्डी नियंत्रण विभाग एवं कृषि विभागीय अधिकारियों से टिड्डी नियंत्रण से संबंधित कार्यवाही का फीडबेक लिया और निर्देश दिए कि आगामी 3-4 दिन तक इसी प्रकार युद्धस्तर पर टिड्डियों का खात्मा किया जाए ताकि काबू पाया जा सके।

बनी हुई है सजग और पैनी निगाह

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन जिले में टिड्डी प्रकोप के प्रति पूरी तरह गंभीर है और पैनी निगाह रखी जा रही है। मेहता ने जिले के किसानों की टिड्डी नियंत्रण अभियान में भागीदारी की सराहना करते हुए आह्वान किया है कि इसी तरह टीम स्पिरिट से कार्य में लगे रहें ताकि इस समस्या का समूल उन्मूलन में जैसलमेर जिला कामयाब हो सके।

---000---

बाड़मेर 11 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ते बरामद

बाड़मेर 11  किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ते बरामद 


इनोवा कार में परिवहन करते 5 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक अरोपी गिरफतार करने में सफलता   

                                          
            श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी बाडमेर के निर्देषन में जिला विषेष टीम से मिली आसूचना अनुसार आज दिनांक 07.01.2020 को श्री विक्रम सांदू निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी षिव मय जिला विषेष टीम व पुलिस थाना षिव की टीम द्वारा सरहद मुंगेरिया में नाकाबंदी करके अभियुक्त बागाराम पुत्र श्री जोगाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी रासारा तला मुंगेरिया पुलिस थाना शिव द्वारा इनोवा कार नम्बर जीजे 01एचयु 8298 में परिवहन किये जा रहे 5 किलो 200 अवैध डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त को गिरफतार कर पुलिस थाना षिव पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की गई। डोडा परिवहन में प्रयुक्त वाहन के अन्दर मिली अलग-2 नम्बरों की प्लेटों से उक्त वाहन चोरी का होना प्रतीत हुआ है जिसके सम्बन्घ में अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
1. श्री विक्रम सांदू नि.पु. थानाधिकारी षिव 2. श्री पहलादराम हैड कानि. 3. श्री कुंभाराम कानि
4. श्री दिनेषकुमार कानि. 5. श्री देवाराम कानि. 6. पुलिस अधीक्षक कार्यलय की विषेष टीम के सदस्य श्री मेहाराम कानि व श्री पेमाराम कानि.

6 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
            पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार पंचायत राज चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, एवं श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में             आज दिनांक 07.01.20 को श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कस्बा सिणधरी में मुलजिम रविन्द्र पुत्र सालूराम जाति जाट निवासी सिणधरी के कब्जा से 6 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण करने में सफलता प्राप्त की गई।


बाड़मेर, थार महोत्सव पर बैठक आयोजन की तिथियों तथा कार्यक्रम निर्धारण को कार्यदल गठित

 बाड़मेर, थार महोत्सव पर बैठक
आयोजन की तिथियों तथा कार्यक्रम निर्धारण को कार्यदल गठित

बाड़मेर, 7 जनवरी। जिले में पर्यटन के प्रचार-प्रसार तथा थार महोत्सव के आयोजन के संबंध में मंगलवार दोपहर पश्चात जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने थार महोत्सव के आयोजन की उपयुक्त तिथियों तथा कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में तीन अलग-अलग कार्यदल गठित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले में प्राकृतिक तथा मानवीय संसाधन भरपूर मात्रा में उपलब्ध है उनके समुचित उपयोग से यहां पर्यटन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है, जिससे जिले की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा एवं अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होने इस संबंध में थार महोत्सव के नियमित आयोजन की जरूरत बताई।
तीन कार्यदल गठित - जिला कलक्टर ने थार महोत्सव पर विस्तृत चर्चा के लिए तीन कार्यदल गठित करने के निर्देश दिए है, जिसमें प्रथम दल महोत्सव की तिथियों तथा कार्यक्रमों का निर्धारण करेगा। द्वितीय दल महोत्सव के लिए वितीय संसाधन की उपलब्धता तथा आवश्यकता के संबंध में सुझाव देगा। तीसरा दल जिले के हैण्डीक्राफ्ट व स्थानीय लोक कलाओं के प्रोत्साहन के संबंध में रणनीति सुझाएगा। उक्त दलों में विशेषज्ञ लोगों को शामिल किया जाएगा।
अधिकाधिक भागीदारी बढ़ेगी - उन्हांेने कहा कि तेल-गैस खोज मंे जुटी कंपनियांे, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना के साथ स्थानीय लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शुरूआती दौर मंे थार महोत्सव के पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद पर्यटन विकास की योजना को अंतिम रूप देते हुए थार महोत्सव का स्थाई रूप से निर्धारित तिथियांे का आयोजन होगा। ताकि अधिकाधिक पर्यटकांे को बाड़मेर मंे आवक सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान पर्यटन से जुड़े अलग-अलग लोगों ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों तथा तिथियों के निर्धारण के संबंध में अपने सुझाव दिए।
पर्यटन उप निदेशक भानूप्रकाश ढ़ाका ने पूर्व में आयोजित होने वाले थार महोत्सव तथा जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आयोजित होने वाले मेलांे तथा पर्यटन स्थलांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान समिति सदस्य पुरूषोतम खत्री ने दीपावली के त्यौहार के आसपास थार महोत्सव का आयोजन तथा बाड़मेर विकास समिति के गठन तथा किराडू के जीर्णोद्धार का मामला उठाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमति सती चौधरीसूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, श्याम सुंदर राठी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-