बुधवार, 20 नवंबर 2019

जेसलमेर संगठन प्रभारी विश्नोई के जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकार्रता करेंगे विरोध*

जेसलमेर संगठन प्रभारी विश्नोई  के जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकार्रता करेंगे विरोध*

*जेसलमेर जैसलमेर कांग्रेस के संगठन प्रभारी हीरालाल विश्नोई के गुरुवार को जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जाएगा।।सूत्रों ने बताया कि जेसलमेर नगर परिषद चुनावो में जिस तरह कांग्रेस को हराया गया विश्नोई के मनमाने फैसले भी उत्तरदायी है।।उन्होंने बताया कि विश्नोई संगठन में गुटबाजी को बढ़ावा देने के साथ संगठन को तहस नहस कर रहे है।।इसी के चलते गुरुवार को उनके जेसलमेर आने पर जोरदार विरोध प्रकट किया जाएगा।।कार्यक्रताओं ने बताया को विश्नोई का बिशेष स्वागत होगा*

टैंक के नीचे दबने से एक जवान की मौत एक अन्य घायल

टैंक के नीचे दबने से एक जवान की मौत एक अन्य घायल

जैसलमेर जिले के पोकरण में जारी सेना के युद्धाभ्यास के दौरान हादसे में सेना के एक जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी वंही एक और जवान घायल है. फलसुंड गाँव के किसी इलाके में ये हादसा हुवा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को फलसुंड में सेना द्वारा टैंकों की एक्सरसाइज के दौरान लोडिंग के दौरान टैंक के नीचे दबने से एक जवान का निधन हो गया, इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर घायल हो गया जिसे जोधपुर रैफर किया गया है.

मृतक जवान का नाम यादव परमेश्वर और घायल का आर.डी. दीक्षित बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में कई जगहों पर सेना का युद्धाभ्यास जारी है, जिसमें हादसों के दौरान सेना के जवान चोटिल होते रहते है और कई बार जान भी गंवाते है.

फलसुंड थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि फलसुंड में टैंक को वाहन में लोड करते समय हादसा हुवा और दोनों जवान चपेट में आ गए.

सेना पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

जैसलमेर सभापति को लेकर दोनो दलों में फंसा गुटबाज़ी का पेंच* *कांग्रेस के पास दावेदारों की फौज,भाजपा में दो नामों की चर्चा*

जैसलमेर सभापति को लेकर दोनो दलों में फंसा गुटबाज़ी का पेंच*

*कांग्रेस के पास दावेदारों की फौज,भाजपा में दो नामों की चर्चा*

*सभापति पद के चुनाव पर पहला रियेक्सन बाडमेर न्यूज़ ट्रैक का*

जैसलमेर नगर परिषद चुनावो के नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस दोनो को टेंशन में डाल दिया।।सभापति पद के लिए दोनो दलों में कशमकश चल रही है। कांग्रेस के पास सभापति दावेदारों की फौज खड़ी है।तो भाजपा में दो नाम प्रमुखता से चल रहे है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि भाजपा में पूर्व विधायको का एक गुट  वार्ड तीन से विजयी हजूरी समाज के चरनजीत सिंह पर तो पूर्व विधायक का दूसरा गुट वार्ड 15 से विजयी श्रीमती सरला शर्मा पर दांव खेलना चाहते है।।एक गुट का मानना है कि हजूरी समाज के उम्मीदवार के नाम पर कांग्रेस में सेंध आसानी से लगाई जा सकती है।निर्दलीय उम्मीदवार भी समाज के नाम साथ आ सकता है।तो दूसरा गुट श्रीमती सरला शर्मा के नाम पर कांग्रेस में सेंधमारी का दावा कर रहा है।।किसके नाम का पिटारा खुलेगा यह आने वाले दो तीन दिन में ही तय होगा।।इधर कांग्रेस के पास हरि वल्लभ कल्ला,पवन सुदा, सुमार खान,निर्मल रियानी,विक्रम सिंह ,कमलेश छंगाणी सभापति के प्रबल दावेदार है।।विधायक गुट के सभापति के दावेदार लाइन से जीते है।इन सब पर सहमति सम्भव नही।इनमें से एक का नाम तय करने का सीधा मतलब पार्टी में फाड़।।विधायक गुट फिलहाल इन दावेदारों को एक एक बुलाकर सभापति बनाने का बोल रहे है तो फ़क़ीर गुट के साथ साथ प्रभारी मंत्री बी डी कल्ला की एकमात्र पसन्द हरिवल्लभ कल्ला है। कांग्रेस में सर्वसम्मति के आसार नजर नही आ रहे।।ऐसे में कांग्रेस में सभापति का नाम हाई कमान द्वारा तय किये जाने की पूरी संभावना है।।हाई कमान नाम तय करने के साथ सर्वसम्मति के निर्देश दे सकते है।।पार्टी पर्यवेक्षक के बुधवार को जेसलमेर पहुंचने की संभावना है।।बहरहाल सभापति के संभावित नामो को लेकर चर्चा शहर में जोरो पर है।समस्या दोनो दलों के सामने एक ही है कि बहुमत दोनो के पास नही। निर्दलीय प्रत्यासी सभापति के भाग्य का पिटारा खोलेगी।इसके अलावा क्रोस वोटिंग ही सभापति तय करेगी।।विधायक गुट के पास एक निर्दलीय आ चुका है तो दूसरे गुट के पास पांच से सात पार्षद निर्णायक है।।पूर्व सभापति अशोक तंवर की अहम भूमिका रहेगी।।उनके जीते समर्थक जिनके पक्ष में जाएंगे वो ही सभापति होगा ऐसी चर्चा भी है।।गुटबाज़ी में फंसे दोनो दलों की सर्व सम्मति किसी एक एक नाम पर बनने की संभावना कम लग रही है।।समाजों के नाम पर कौनसा दल दूसरे दल में सेंधमारी करती है यह भी महत्वपूर्ण रहेगा।।

राजस्थान / 49 नगर पालिकाओं के लिए मतगणना जारी, आमेट नगर पालिका की 25 सीटों में कांग्रेस 17 पर विजयी

राजस्थान / 49 नगर पालिकाओं के लिए मतगणना जारी, आमेट नगर पालिका की 25 सीटों में कांग्रेस 17 पर विजयी

टोंक में मतगणना करते अधिकारी।

16 नवंबर को हुई थी वोटिंग, 76.28 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया था
सदस्य पदों के मैदान में 7942 उम्मीदवार, इनमें से 2832 महिलाएं
जयपुर.  राजस्थान में मंगलवार को 49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं। नगर पालिकाओं के लिए 16 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसमें 76.28 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया था। प्रशासन ने मतणना की सभी  तैयारियां पूरी कर ली हैं।

चुनाव अपडेट्स।

बीकानेर नगर निगम की 80 सीटों में से कांग्रेस 30 पर जीती। भाजपा को मिली 38 सीटें। निर्दलीय 11 सीटों पर विजयी। बीएसपी ने हासिल की 1 सीट।
जालौर जिले की भीनमाल नगर पालिका की 40 सीटों में से कांग्रेस ने 14 पर जीत हासिल की। भाजपा 18 सीटों पर जीती। वहीं 8 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे।
जैसलमेर की 45 सीटों में से कांग्रेस ने 21 पर जीत हासिल की है। वहीं भाजपा के खाते में 20 सीटें रहीं। साथ ही 4 सीटों पर निर्दलीय जीते।
भिवाड़ी नगर परिषद की 65 सीटों में से कांग्रेस ने 23 और भाजपा ने 23 सीटों पर कब्जा किया। वहीं निर्दलीय 12 और बीएसपी 2 सीटों पर विजयी रही।
गंगानगर नगर परिषद की 65 सीटों में से भाजपा ने 24, कांग्रेस ने 19 और निर्दलीय ने 22 सीटों पर जीत हासिल की।
चूरू नगर परिषद की 60 सीटों में से कांग्रेस ने 36 पर जीत हासिल की है। वहीं भाजपा 17 और निर्दलीय 7 सीटों पर विजयी रहे।
भरतपुर नगर निगम की 65 सीटों में से निर्दलीयों ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं भाजपा को भी 22 सीटे मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस 18 और बसपा ने 3 सीटें हासिल की।
दौसा की महुवा नगर पालिका की 25 सीटों पर निर्दलीय 13, कांग्रेस 8 और भाजपा 4 सीटों पर विजयी रही।
राजगढ़ नगर पालिका की 40 सीटों में कांग्रेस 15, भाजपा 11, बीएसपी 7 और निर्दलीय 7 पर विजयी रहे।
अलवर की थानागाजी नगर पालिका के 25 वार्डों में से कांग्रेस 10, भाजपा 9, निर्दलीय 6 सीटों पर विजयी रहे।
सीकर नगर परिषद की कुल 65 वार्डो में से 37 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। वहीं भाजपा 18, माकपा 1 और निर्दलीय ने 9 पर जीत हासिल की।
छबड़ा की 35 सीटों में से कांग्रेस ने 15 पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा 8, बीएसपी 2 और निर्दलीय 10 सीटों पर जीत हासिल की।
राजसमंद की आमेट नगर पालिका की 25 सीटों में से कांग्रेस ने 17 और भाजपा ने 8 पर अपना कब्जा किया।
हनुमानगढ़ में पहले राउंड की वोटिंग के बाद 60 वार्डों में से 36 पर कांग्रेस और 18 पर भाजपा ने जीत हासिल की। 6 निर्दलीयों ने बाजी मारी।
पुष्कर के 25 वार्डों में से कांग्रेस ने 9 पर जीत हालिस की है। वहीं भाजपा ने 14 पर जीत दर्ज की है। दो निर्दलीय के खाते में गई।
रावतभाटा नगर पालिका चुनाव की 40 सीटों में से कांग्रेस 26 पर विजयी रही। वहीं भाजपा के खाते में 11 सीटें आईं। निर्दलीय 2 पर जीते।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है। जोधपुर, अलवर, नागौर सहित पूरे प्रदेश में पार्षद प्रत्याशियों को होटल, रिजार्ट और फार्म हाउस में ठहराए जाने की सूचना है।

इसके साथ ही, प्रत्याशियों के मोबाइल बंद करा दिए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशियों को 19 नवंबर तक के लिए होटल-रिसॉर्ट व फार्म हाउस में पहुंचाए जाने की सूचना है। खबर है कि जोधपुर के प्रत्याशियों को पाली और जैसलमेर में रखा है।

ईवीएम से हुई वोटिंग
इस चुनाव में मल्टी पोस्ट सिंगल वोट और एमके 4 और एमके 5 ईवीएम मशीनें काम में ली गईं थी। प्रदेश में 24 जिलों के अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में ये चुनाव हुए।

कुल 7942 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सदस्य पदों के चुनाव में कुल 7942 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 2832 महिलाएं, 5109 पुरुष और हनुमानगढ़ से एक तृतीय लिंग प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है। गौरतलब है प्रदेश के

14 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निकायों के सदस्य बन गए हैं।

महापौर और उप महापौर के चुनाव 27 नवंबर को
वहीं, उपमहापौर/उपाध्यक्ष पदों के लिए मतदान 27 नवंबर, बुधवार को होगा। इस दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। मतदान की समय सीमा समाप्त होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी।

नगर परिषद चुनाव / बाड़मेर में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड, भाजपा नहीं भेद पाई मेवाराम जैन की किलाबंदी

नगर परिषद चुनाव / बाड़मेर में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड, भाजपा नहीं भेद पाई मेवाराम जैन की किलाबंदी


बाड़मेर नगर परिषद चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। बाड़मेर शहर की स्थानीय सरकार बनाने में कांग्रेस ने हैट्रिक लगा दी है। नगर परिषद के 55 वार्ड के मंगलवार को घोषित नतीजों में कांग्रेस ने 32 स्थान पर जीत हासिल कर बहुमत प्राप्त कर लिया है। कांग्रेस से बोर्ड छिनने का भरसक प्रयास करने के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी 18 सीट पर ही चुनाव जीत पाए। जबकि पांच स्थान पर निर्दलीय ने जीत हासिल की।कुल 55 वार्ड में से 32 पर कांग्रेस व 18 पर भाजपा,


 बालोतरा नगरपरिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा। 45 वार्डो में 25 पर भाजपा ने जमाया कब्जा जबकि 16 वार्ड पर सिमटी कांग्रेस। 4 सीट पर जमाया निर्दलीयों ने कब्जा।

 नगर परिषद बाड़मेर पर दस सालों से कांग्रेस का कब्जा है। यहां विधायक से लेकर, प्रधान, प्रमुख तक कांग्रेस है। इस बार भी चुनाव की पूरी कमान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने संभाल रखी थी। विधायक ने सरपंच से राजनीति की शुरुआत की और बाड़मेर चेयरमैन बने। इसके बाद तीसरी बार बाड़मेर से विधायक हैं।

नगर परिषद बोर्ड बनाने को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त थी कि उनका ही बोर्ड बनेगा। इसी वजह से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी नहीं की। कुछ नए प्रत्याशियों को शहर में पार्टी के लोगों की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर रखा गया। सोमवार को कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशी घरों में ही रोजमर्रा के काम में व्यस्त नजर आए। चुनावी भागदौड़ के बाद महिलाएं जहां घरों में काम करती नजर आईं, वहीं पुरुष भी चुनावी दौड़ की नींद पूरी करते दिखे।

पुष्कर में भाजपा के प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी

भाजपा ने खुद के प्रत्याशियों को बचाने के लिए बाड़मेर से 450 किमी दूर बाड़ाबंदी कर रखी थी। भाजपा को डर था कि कहीं कांग्रेस उन्हीं के प्रत्याशियों को खरीद-फरोख्त न करे। इसके लिए एक दिन पूर्व सालासर बालाजी दर्शन करने के बाद सोमवार रात को पुष्कर अजमेर में प्रत्याशियों को होटल में रखा गया था। नतीजों के बाद उन्हें बाड़मेर के लिए लाया गया।
भाजपा की कमान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने संभाल रखी थी। चुनावी रणनीति तैयार की और लगातार प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। यूआईटी की पूर्व चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल समेत अन्य नेता भी सक्रिय रहे। लेकिन वे मेवाराम जैन की किलाबंदी को तोड़ नहीं पाए।

जैसलमेर *चुनाव परिणाम के बाद भी स्थति साफ नही, भाजपा ने कड़ी टक्कर दी,कांग्रेस गलत फैसलों से पिछड़ी*

जैसलमेर *चुनाव परिणाम के बाद भी स्थति साफ नही, भाजपा ने कड़ी टक्कर दी,कांग्रेस गलत फैसलों से पिछड़ी*

*त्वरित टिपण्णी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*




*जैसलमेर नगर परिषद चुनाव के परिणाम आने के बाद भी तस्वीर साफ नही ।।भाजपा ने 20 और कांग्रेस ने 21 सीट और 4 निर्दलीयों ने जीत परचम लहराया।।कांग्रेस शुरू से बोर्ड बनाने की स्थति में था।मगर टिकट वितरण में गलत फैसलों और रणनीति के अभाव में जादुई बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रही।कांग्रेस को हजूरी समाज नर जोर का झटका दिया।।अशोक तंवर,अर्जुन सिंह,पर्वत सिंह भाटी सरीखे नेताओ की टिकट काटने के फैसले के चलते नाराजगी वोट में बदली।कांग्रेस के खिलाफ वोट पड़े।।दो प्रतिष्ठित वार्ड 11 में निर्दलीय 12 में भाजपा की जीत हजूरी समाज के कांग्रेस के गलत फैसलों पर मुहर है।।भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी।भाजपा में भी कुछ गलत टिकट वितरण के चलते बहुमत से वंचित रहना पड़ा।। 4 निर्दलीयों की पो बारह होगी।।इनके समर्थन के बिना शहर की सरकार नहीं बनेगी।।अब रणनीति कारगर होगी।जोड़तोड़ में जो माहिर होगा वही अपना सभापति बना पायेगा।।इन हालातों में कांग्रेस के हरिवल्लभ कल्ला को फायदा मिलता नजर आ रहा है।।उप सभापति निर्दलीय होगा यह भी स्पष्ट हो रहा है।।चुनाव नतीजों ने कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई की पोल खोल के रख दी।।कांग्रेस द्वारा वरिष्ट नेताओ की अनदेखी भारी पड़ी।।नतीजों के बाद दोनों दलों के पार्षद बाड़ेबंदी में चले गए।फकीर गुट और विधायक गुट के दावेदार अपने अपने खेमे में तो भाजपा ने जीते उम्मीदवारों के साथ अज्ञातवास का रूख किया।। *BNT*

जैसलमेर भाजपा 20 कांग्रेस 21 निर्दलीय 4 ,बहुमत किसी को नहीं

जैसलमेर भाजपा 20   कांग्रेस 21  निर्दलीय 4 ,बहुमत किसी को नहीं 

देवी सिंह चौहान और श्रीमती शांति चौहान जीते

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आना हुआ शुरू,
पहले राउंड का ईवीएम में कैद प्रतियाशियों का आया फैसला,
वार्ड 1 से 9 तक का आया रिजल्ट,
पहले राउंड में कांग्रेस 3 ने भाजपा 5 ने   व निर्दलीय 1 ने मारी बाजी,

वार्ड 1 - कांग्रेस - निर्मल पुरोहित
वार्ड 2 - बीजेपी-  राज कवर
वार्ड 3 - बीजेपी - चरण सिंह
वार्ड 4 - कांग्रेस - खींव सिंह
वार्ड 5 - बीजेपी - पुरखाराम
वार्ड 6 - बीजेपी - मोतीलाल
वार्ड 7 - बीजेपी - अशोक राम
वार्ड 8 - निर्दलीय - सकीना
वार्ड 9 - कांग्रेस - प्रकाश
वार्ड 10 - -बीजेपी - गिरधर सिंह
वार्ड 11 - निर्दलीय - देवी सिंह
वार्ड 12 - बीजेपी - शांति
वार्ड 13 - कांग्रेस - कमलेश छंगाणी
वार्ड 14 - बीजेपी- गोमती देवी
वार्ड 15 - बीजेपी - सरला शर्मा
वार्ड 16 - बीजेपी - सीमा गोपा
वार्ड 17 - कांग्रेस - नेहा व्यास
वार्ड 18 -कांग्रेस - दुर्गादेवी
वार्ड 19- कांग्रेस - सोढ़ी खातून
वार्ड 21 - बीजेपी - गोपाराम
वार्ड 22 - कांग्रेस - कैलाश कुमार
वार्ड 23 - कांग्रेस - सुमार खान
वार्ड 24 - कांग्रेस- प्रवीण सुदा
वार्ड 25 - बीजेपी - अरुण शर्मा
वार्ड 26 - कांग्रेस - मृणाली जोशी -
वार्ड 27 - कांग्रेस - फिरदौश
वार्ड 28 -कांग्रेस - उपदेश कुमार
वार्ड 29- कांग्रेस - घनश्याम राम
वार्ड 30 - कांग्रेस- रूखी
वार्ड 31- बीजेपी - पारस गर्ग
वार्ड 32 - बीजेपी - प्रवीण
वार्ड 33 - बीजेपी - ओमप्रकाश
वार्ड 34 -कांग्रेस - सिकंदर खान
वार्ड 35- बीजेपी - नरेंद्र कुमार
वार्ड 36 -कांग्रेस - लीलाधर
वार्ड 37- कांग्रेस - चंचल व्यास
वार्ड 38- कांग्रेस - दुर्गेश आचार्य
वार्ड 39 - निर्दलीय - ममता
वार्ड 40- बीजेपी - पुष्पा कंवर
वार्ड 41 - कांग्रेस - प्रेम कंवर
वार्ड 42 - बीजेपी - विक्रम सिंह
वार्ड 43 - बीजेपी - नरसिंह ओड
वार्ड - 44 - बीजेपी - जगदान
वार्ड 45- निर्दलीय - पिंकू कंवर

जैसलमेर
सभी वार्ड 45  के आये रिजल्ट,

कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 45 में से कांग्रेस ने 21, बीजेपी ने 20 व निर्दलीय ने 4 पर बाज़ी मारी।

काल भैरव अष्टमी-जयंती पर विशेष देवी के 52 शक्तिपीठ की रक्षा भी कालभैरव अपने 52 विभिन्न रूपों में करते हैं।

काल भैरव अष्टमी-जयंती पर विशेष 19 नवम्बर 2019---


ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री


आज सम्पूर्ण भारत में (19 नवम्बर 2019 को यानि मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी) को श्री काल भैरव जयंती का पर्व मनाया जाएगा।

इस वर्ष श्री काल भैरव अष्टमी की शुरुआत 19 नवंबर (मंगलवार) को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर हो जाएगी तथा काल भैरव अष्टमी का समापन 20 नवंबर (बुधवार) को दोपहर 1 बजकर 41 मिनट पर होगा।

देवी के 52 शक्तिपीठ की रक्षा भी कालभैरव अपने 52 विभिन्न रूपों में करते हैं। भगवान कालभैरवनाथ के दर्शन और पूजन की महत्ता इसी बात के समझी जा सकती है कि न तो भगवान शिव की पूजा और न ही देवी के किसी भी शक्तिपीठ के दर्शन भैरव जी के दर्शन के बिना पूरे माने गए हैं। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग हो, श्री काशी विश्वनाथ हो या देवी कामाख्या के दिव्य दर्शन हों, बिना भैरवनाथ के दर्शन के शिव-शक्ति के दर्शन अधूरे माने गए हैं।

देश के कई हिस्सों में इस दिन भैरव नाथ की विधि-वत पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान शिव की पावन नगरी में तो पहले इनकी पूजा की जाती है बाद में काशी विश्वनाथ की। क्योंकि मान्यताओं के अनुसार यहां इन्हें भगवान शंकर के रक्षक कहा गया है।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री जी ने बताया कि जिस व्यक्ति के जीवन में कई से भी प्रगति न हो रही हो व उसके द्वारा किए कामों में उसे असफलता का सामना करना पड़ रहा हो तो भैरव अष्टमी के दिन उसे निम्न दिए गए मंत्र का जाप करना चाहिए। माना जाता है इस तांत्रिक मंत्र का जाप करने से भैरवनाथ प्रसन्न होते हैं और जातक के सभी कष्ट-क्लशे काट देते हैं।

पंडित दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार भैरव आराधना से शत्रु से मुक्ति, संकट, कोर्ट-कचहरी के मुकदमों में विजय प्राप्त होती है। इनकी पूजा से मनुष्य भयमुक्त होता है और साहस का संचार होता है। विशेषकर शनि, राहु, केतु और मंगल जैसे मारकेश ग्रहों के कोप से पीड़ित लोगों को इस दिन भैरव साधना खासतौर पर करनी चाहिए।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
यदि जन्मपत्रिका में मारकेश ग्रहों के रूप में (शनि, राहु, केतु और मंगल ) इन चारों ग्रहों में से किसी एक का भी प्रभाव दिखाई देता हो तो भैरव जी का पंचोपचार पूजन अवश्य करवाना चाहिए। भैरव के जप, पाठ और हवन अनुष्ठान से मृत्यु तुल्य कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
कालिका पुराण के अनुसार श्री भैरव जी का वाहन श्वान है इसलिए विशेष रूप से इस दिन काले कुत्ते को मीठी चीजें खिलाना बड़ा शुभ माना जाता है। श्री भैरवाष्‍टमी के दिन श्वान (कुत्ते) को मिष्ठान खिलाकर दूध पिलाना चाहिए।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
श्री भैरव को प्रसन्न करने के लिए उड़द की दाल या इससे निर्मित मिष्ठान, दूध-मेवा का भोग लगाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन उड़द दाल से बने दही बड़े, गुलगुले, कचौड़ी आदि का भोग लगाने से काल भैरव भक्तों पर जल्दी से प्रसन्न होते हैं।
👉🏻👉🏻
काल भैरव जयंती के दिन सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा 11 रुपए, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा मीटर काले कपड़े में एक पोटली बनाकर श्री भैरव नाथ के मंदिर में चढ़ाएं।
👉🏻👉🏻 श्री भैरव बाबा को मदिरा का भोग लगाया जाता हैं क्योंकि उन्हें मदिरा प्रिय है। इसलिए उनके निमित्त किसी कोढ़ी, भिखारी को मदिरा दान करें।
काल भैरव अष्टमी के एक दिन पूर्व ऐसी शराब खरीदें जिसका रंग गौ मूत्र के समान हो। सोते समय उसे अपने तकिए को पास रखें। सुबह यानि कालभैरव जयंती के दिन भैरव बाबा के मंदिर जाकर शराब को कांसे के कटोरे में डालकर आग लगा दें। इससे राहु का प्रभाव शांत होगा। मन की समस्त इच्छाएं पूर्ण होंगी।
👉🏻👉🏻 काल भैरव अष्टमी के सवा किलो जलेबी भैरव बाबा को चढ़ाएं। जलेबी का एक भाग कुत्तों को खिलाएं। इससे आपको आर्थिक लाभ होगा।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
श्री भैरव जी का रंग श्याम वर्ण तथा उनकी 4 भुजाएं हैं, जिनमें वे त्रिशूल, खड़ग, खप्पर तथा नरमुंड धारण किए हुए हैं।
श्री काल भैरव रात्रि के देवता माने जाते हैं।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
श्री काल भैरव अपने भक्तों और उनकी संतान को लंबी उम्र प्रदान करते हैं।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
श्री भैरव के नाम जप मात्र से मनुष्य को कई रोगों से मुक्ति मिलती है।
👉🏻👉🏻
इनकी आराधना का विशेष समय भी मध्य रात्रि में 12 से 3 बजे का माना जाता है।
👉🏻👉🏻
भैरव जी को चमेली फूल प्रिय होने के कारण उपासना में इसका विशेष महत्व है।
👉🏻👉🏻
भैरव के जाप, भैरव चालीसा, भैरव स्तुति आदि पठनात्मक एवं हवनात्मक अनुष्ठान करने से वे मृत्युतुल्य कष्ट को समाप्त कर देते हैं।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
आइए जानते हैं श्री काल भैरव की पूजन-विधि के साथ इनके इस चमत्कारी मंत्र के बारे में-
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
ऐसे करें श्री भैरव पूजन-
नारद पुराण में कहा गया है कि काल भैरव जयंती के दिन भैरव बाबा के साथ-साथ मां दुर्गा की पूजा का भी विधान है। इसके अलावा इस दिन रात्रि में बाबा काल भैरव एवं माता महाकाली की पूजा भी अत्यंत फलदायी होती है। पंडित दयानन्द शास्त्री जी बताते हैं कि इस दिन बाबा श्री काल भैरव की विशेष कृपा पाने के लिए इनको पंच मेवा अर्थात 5 प्रकार के मिष्ठान का भोग, पान या पीपल के पत्ते पर रखकर अर्पित करना चाहिए। बाद में इसी भोग को किसी काले कुत्ते को खिला देना चाहिए। काल भैरव जयंती के दिन बाबा काल भैरव के इस तांत्रिक मंत्र का जप 511 बार करने से अनेक कामनाएं पूरी होती हैं एवं बिगड़े हुए सभी काम स्वयं ही बन जाते हैं।

श्री काल भैरव का अवतार प्रदोष काल यानी दिन-रात के मिलन की घड़ी में हुआ था। इसीलिए श्री भैरव पूजा शाम और रात के समय करना ज्यादा शुभ माना गया है। श्री काल भैरव अष्टमी पर सिंदूर, सुगंधित तेल से भैरव भगवान का श्रृंगार करें। लाल चंदन, चावल, गुलाब के फूल, जनेऊ, नारियल अर्पित करें। तिल-गुड़ या गुड़-चने का भोग लगाएं। सुगंधित धूप बत्ती और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद भैरव मंत्र का जाप करें--

"धर्मध्वजं शङ्कररूपमेकं शरण्यमित्थं भुवनेषु सिद्धम्। द्विजेन्द्र पूज्यं विमलं त्रिनेत्रं श्री भैरवं तं शरणं प्रपद्ये।।"
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
इस दिन आप भैरव गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं--

"ऊँ शिवगणाय विद्महे। गौरीसुताय धीमहि। तन्नो भैरव प्रचोदयात।।"

मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें, इसके बाद भैरव भगवान के सामने धूप, दीप और कर्पूर जलाएं, आरती करें, प्रसाद ग्रहण करें। भैरव भगवान के वाहन कुत्तों को प्रसाद और रोटी खिलाएं।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
इस मंत्र के जाप से होगा कल्याण -
ॐ अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्।
भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि।।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
यह हैं काल भैरव से जुड़ी पौराणिक कथा-
पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु में भयंकर विवाद हो गया, इन दोनों देवों के विवाद के कारण भगवान शिव शंकर अत्यधिक क्रोधित हो गए। उनके क्रोध से एक अद्भुत शक्ति का जन्म हुआ जिसे काल भैरव कहा गया। शास्त्रों के अनुसार जिस दिन शिव के क्रोध से अंश रूप में बाबा काल भैरव का प्राकट्य हुआ उस दिन मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि थी।

सोमवार, 18 नवंबर 2019

जैसलमेर पुलिस बल पर हमला करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही* *पुलिस बल पर हुए जानलेवा हमला करने वाले 06 मुल्जिम गिरफतार*



जैसलमेर पुलिस बल पर हमला करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

*पुलिस बल पर हुए जानलेवा हमला करने वाले 06 मुल्जिम गिरफतार*

*घटनाक्रम*
            जैसलमेर  दिनांक 17.11.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा जसाराम को सुचना मिली की सरहद लूणा कला मे सुजलोन कम्पनी के लोकेशन मे आयल चोरी हो गई जिस पर मय पुलिस जाब्ता के रवाना होकर सरहद लूणा खुर्द मे सुजलोन कम्पनी के विण्ड मिल ट्रासफार्मर लोकेशन पर पहुंचा तथा वाहनो के टायरों के मार्क के आधार पर प्रतापपुरा पहुंचा तो गाडी आरजे 19 जीए 1542 बोलेरो कैम्पर रंग सफेद उतमसिंह के घर के आगे खडी थी गाडी के पीछे वाले खुले भाग मे आयल गिरा हुआ मिला। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा आवाज लगाने पर घर के अन्दर से जेठमालसिंह, जगमालसिंह, मनोहरसिंह, जेठूसिंह, नीम्बसिंह, अन्य लोग हाथो मे तलवार, लाठियो, बेसबॉल के बल्ले लेकर जाब्ता पर जान लेवा हमला कर दिया, उन लोगों द्वारा के जाब्ता मे से हेड कानि. हुकमाराम को पकडकर धडाधड मारपीट करनी शुरू कर दी। थानाधिकारी एवं जाब्ता द्वारा बिच बचाव किया गया फिर भी नहीं माने तथा मनोहरसिंह पुत्र उतमसिंह, सुमेरसिंह पुत्र उतमसिंह, रघुवीरसिंह पुत्र जालमसिंह, श्यामसिंह पुत्र जयसिंह व शेखू खान पुत्र मूरीद खान पुलिस जाब्ता  के सामने लडने व मरने मारने को उतारू हो गए। जिस पर घटना की सुचना पुलिस थाना सांकडा को दी गई तथा उपरोक्त वर्णित घटित घटना के आधार पर पुलिस थाना सांकडा में जुर्म धारा 307,395,342,332,353,427,147,148,149 भादस व 3 पीडीपीपी एक्टा व 4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को सुपूर्द किया जाकर उच्चाधिकारियों का सुचित किया गया।

*पुलिस कार्यवाही*
            घटना की गभीरता को देखते हुवे मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश कुमार व मोटाराम गोदारा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे समस्त थानाधिकारी वृत पोकरण की अलग टीमें गठित की जाकर हमलावरों को तुरंत गिरफतार करने के निर्देष दिये गये।

        निर्देशो की पालना में पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना मे शरीक मुल्जिम मनोहरसिंह पुत्र उतमसिंह, सुमेरसिंह पुत्र उतमसिंह, रघुवीरसिंह पुत्र जालमसिंह, श्यामसिंह पुत्र जयसिंह, शेखू खान पुत्र मूरीद खान व स्वरूपसिह पुत्र शिवदानसिह जाति राजपुत निवासियान खेलाणा, प्रतापपुरा पुलिस थाना सांकडा  गिरफतार किया गया। घटना मे शरीक नामजद व अन्य मुल्जिमान की दस्तयाबी हेतु अलग अलग टीमे घटित कर सरगर्मी से तलाश जारी है।

झालावाड़: अधेड़ की गला रेतकर हत्या, शव को जंगल में फेंक फरार हुए आरोपी

झालावाड़: अधेड़ की गला रेतकर हत्या, शव को जंगल में फेंक फरार हुए आरोपी
झालावाड़: अधेड़ की गला रेतकर हत्या, शव को जंगल में फेंक फरार हुए आरोपी
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़   जिले के जंगल मे एक अधेड़ की धारदार हथियार  से गला काटकर हत्या कर दी है. मृतक का शव तलावली गांव के जंगल में मिला है. वहीं मृतक की शिनाख्त मृतक शंकर लाल के रूप में हुई है. बता दें शंकर लाल सुबह अपने घर से बकरियों के लिए चारा लाने निकला था. वहीं हत्या  की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गंगधार पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

बकरियों के लिए चारा लेने निकला था शंकर लाल

घटना जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के तलावली गांव की है. परिजनों के अनुसार मृतक शंकर लाल अलसुबह अपने घर से बकरियों के लिए चारा लेने निकला था, लेकिन दोपहर तक जब वह घर पर नहीं पहुंचा, तो परिजनो ने तलाश शुरू की. तलाश के दौरान मृतक का शव तलावली इलाके में रेलवे फाटक के पास एक खेत में पड़ा मिला.

पुलिस मामले की जांच में जुटी


घटना की जानकारी मिलने पप गंगधार वृत डीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर सीएचसी चौमहला पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है.

हनुमानगढ़: 5 अफीम तस्करों को 20-20 साल जेल की कड़ी सजा, 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

हनुमानगढ़: 5 अफीम तस्करों को 20-20 साल जेल की कड़ी सजा, 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
हनुमानगढ़: 5 अफीम तस्करों को 20-20 साल जेल की कड़ी सजा, 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
हनुमानगढ़. एनडीपीएस कोर्ट   ने अफीम तस्करी   के बहुचर्चित प्रकरण में सोमवार को अपना फैसला   सुना दिया दिया है. कोर्ट ने इस मामले में एक महिला समेत 5 तस्करों   को 20-20 साल जेल की कड़ी सजा सुनाई है. अभियुक्तों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना   भी लगाया गया है. अफीम बरामदगी का यह मामला करीब डेढ़ साल पुराना है.

55 किलो 100 ग्राम अफीम और 18.40 लाख रुपए बरामद हुए थे
एनडीपीएस कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने बताया कि अफीम हनुमानगढ़ के चिस्तियां गांव में जसविन्द्र कौर के मकान पर छापा मारकर बरामद की गई थी. नारकोटिक्स ब्यूरो चंडीगढ़ और जोधपुर की टीम ने वहां से 55 किलो 100 ग्राम अफीम और 18.40 लाख रुपए बरामद किए थे. इस दौरान टीम ने जसविन्द्र कौर, चरण सिंह, हरदीप सिंह सहित झालावाड़ से अफीम तस्करी देने आए गोविन्द माली और रामफूल को गिरफ्तार किया था.

हनुमानगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे

ब्यूरो की चण्डीगढ़ टीम को पंजाब में हनुमानगढ़ से बड़े पैमाने पर अफीम तस्करी की सूचना मिल रही थी. इस पर टीम ने मुखबीर की सूचना पर यह कार्रवाई की थी. नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अफीम बरामदगी से हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए थे.ब्यूरो की चण्डीगढ़ टीम को पंजाब में हनुमानगढ़ से बड़े पैमाने पर अफीम तस्करी की सूचना मिल रही थी. इस पर टीम ने मुखबीर की सूचना पर यह कार्रवाई की थी. नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अफीम बरामदगी से हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए थे.

जिले में काफी बड़ी कार्रवाई थी
हनुमानगढ़ जिले में मादक पदार्थों के बरादमगी की यह बड़ी कार्रवाई थी. कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद उपलब्ध साक्ष्यों और बयानों के आधार पर पांचों आरोपियों को अफीम तस्करी का दोषी माना. कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाते हुए उन पर 2-2 लाख रुपए का जुर्मानाभी लगाया है. कोर्ट ने जुर्माना ना भरने पर अदम अदायगी के तौर पर पांचों तस्करों को एक-एक साल अतिरिक्त सजा भुगतने के भी आदेश दिए हैं. प्रकरण में नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिवक्ता किशन सिंह नाहर ने भी पैरवी की थी.

दबंगों ने बिंदोरी के दौरान दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, जान से मारने की दी धमकी

दबंगों ने बिंदोरी के दौरान दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, जान से मारने की दी धमकी
दबंगों ने बिंदोरी के दौरान दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, जान से मारने की दी धमकी
अलवर. राजस्थान के अलवर  जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के बुटेरी गांव में दबंगों के द्वारा दलित समाज के दूल्हे   को घोड़ी पर बैठकर बिंदोरी नहीं निकालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दबंगों ने बिंदोरी के दौरान दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित दलित समाज के लोगों ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर 21 नवम्बर को होने वाली शादी के सुरक्षा व्यवस्था   मुहैया करवाने की मांग की है.

 मेघवाल समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दरअसल मामला बानसूर  के गांव बुटेरी का है, जहां 21 नवम्बर को मेघवाल समाज में एक लड़के का विवाह है, लेकिन विवाह से पहले दूल्हे को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की धमकी दी गई है. रविवार को दबंगों ने बिंदोरी भी नहीं निकालने दी और दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया था, इसको लेकर बानसूर मेघवाल समाज ने बानसूर उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है और इस मामले में अलवर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी अवगत करवाया है.बानसूर मेघवाल समाज के लोगों की मांग है कि प्रशासन की देखरेख में दूल्हे का विवाह सम्पन्न करवाया जाए. मेघवाल समाज के सदस्य सुनील रागेंरा ने कहा कि बानसूर के गांव बुटेरी में समाज के एक लड़के की शादी है, उसको घोड़ी पर नहीं बैठने को लेकर धमकियां मिल रही थी, इसको लेकर बानसूर उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण तरीके से शादी करवाने की मांग की है.

बाड़मेर इंकपोट एचीवरस् एवार्ड 2019 से रूमा देवी सम्मानित

बाड़मेर इंकपोट एचीवरस् एवार्ड 2019 से रूमा देवी सम्मानित 


बाड़मेर भारत के संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ताज एम्बेसडर खान मार्केट दिल्ली में रूमा देवी को  पंरम्परागत शिल्प कलाओं को नवीन आयामों तक ले जाने के उल्लेखनीय कर्यो हेतु इंकपोट एचीवरस् 2019 एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अपने उदबोधन मे रूमा देवी ने नई पीढी को हुनर से जोडने पर आवश्यकता बताई ।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, प्रधानमंत्री कार्यालय व पूर्वात्तर विभाग मंत्री डां जितेन्द्र सिहं, योग गुरु भारत भूषण, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शशि थरूर, साहित्यकार शोभा दे, डिजायनर रीतु कुमार सहित कला साहित्य जगत की ख्यातनाम हस्तीयां मौजुद रही।

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019 मतगणना मंगलवार को, सभी तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019

जिम्मेदारी एवं पूर्ण निष्ठा से करें मतगणना, मतगणना कार्मिकाें को दिया प्रशिक्षण

जैसलमेर, 18 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद चुनाव की मंगलवार, 19 नवम्बर को प्रातः 8 बजे होने वाली मतगणना में नियुक्त किए गए मतगणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ मतगणना के कार्य को सम्पादित करें। प्रशिक्षण प्रभारी एवं उपायुक्त (उप निवेशन) देवाराम सुथार ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित मतगणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों के प्रशिक्षण के दौरान यह निर्देश दिए।

प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी मतगणना कार्मिकाें से कहा कि समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के साथ ही उनको सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का निर्वहन कर मतगणना कार्य को करवाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कन्ट्रोल यूनिट को इस प्रकार से रखें कि गणना एजेण्टों को आसानी से दिख सके।

उन्होंने कन्ट्रोल यूनिट की सीलों को भी गणना एजेण्टों के समक्ष खोलने एवं उनको दिखाने की बात कही। उन्होंने कन्ट्रोल यूनिट में लगी सभी सीलों का सावधानी से जांच कर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को टीम भावना से मतगणना के कार्य को सम्पन्न कराने पर जोर दिया। उन्हाेंने कहा कि गणनाकर्मी बिना किसी दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने दायित्व का निर्वहन करें।

सहायक प्रशिक्षण प्रभारी बलवीर पूनिया, दक्ष प्रशिक्षण के.डी. रतनू, रामाराम ने सभी गणना कार्मिकों को सैद्धांतिक जानकारी दी। उन्हाेंने गणना सहायकों को कन्ट्रोल यूनिट के केरिंग कैस के एड्रेस टेग को मतगणना अभिकर्ताओं के सामने खोलने के साथ ही अन्य कार्य उनके द्वारा जो किए जाने वाले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों ने पूरा प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं मतगणना कार्य के संबंध में प्रश्नोत्तरी कर अपनी शंकाओं का समाधान किया।

---000---

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के जिला प्रभारी सुधांश पंत बुधवार को लेंगे बैठक

जैसलमेर, 18 नवम्बर/आंकाक्षी जिला कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवंकेन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवारकल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक बुधवार, 20 नवम्बर को दोपहर 1 बजे रखी गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जुडे़ सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नीति आयोग के निर्धारित सूचकांकों की प्रगति सहित आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होंवे।

---000---

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019

मतगणना मंगलवार को, सभी तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 18 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के वार्ड पार्षदाें के लिए 16 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार, 19 नवम्बर को प्रातः 8 बजे एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में शुरू होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि कुल 44 मतदान केन्द्रों के लिए मतगणना महाविद्यालय के रूम नम्बर 61 (ऑडिटोरियम) में की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि ईवीएम मतगणना के लिए 9 टेबल व रिटनिर्ंग अधिकारी (आर.ओ.) के लिए एक टेबल होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि मतगणना के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने बताया कि मतगणना के दौरान कानून एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

रिटनिर्ंग अधिकारी (एसडीएम) दिनेश विश्नोई ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्हाेंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं कार्मिक मतगणना दिवस को 19 नवम्बर को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। इसके साथ ही सभी कार्मिक अपना पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन वर्जित होने के कारण मोबाईल अपने साथ नहीं रख सकेंगे।

जैसलमेर,पेयजल समस्या के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

जैसलमेर,पेयजल समस्या के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

जैसलमेर, 18 नवम्बर/ जिले में पेयजल समस्या के समाधान के लिए वृत के अधीनस्थ खण्डों में कन्ट्रोल रूम संचालित किये जा गए हैं, जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र जैसलमेर की पेयजल समस्याओं के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02992-252321 एवं प्रभारी अधिकारी छत्रराम सहायक अभियन्ता के मोबाइल नम्बर 9413458045 हैं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत जैसलमेर के अधीक्षण अभियन्ता एस.सी. जैन ने बताया कि बताया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्र पोकरण की पेयजल समस्याओं के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02994-222546 एवं प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार सहायक अभियन्ता के मोबाइल नम्बर 9166224222 है। कन्ट्रोल रूम 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। जैसलमेर शहरी क्षेत्र की जल वितरण व्यवस्था नगर परिषद जैसलमेर के अधीन है, अतः शहरी क्षेत्र जैसलमेर के लिए समस्या नगर परिषद कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है।