सोमवार, 18 नवंबर 2019

जैसलमेर पुलिस बल पर हमला करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही* *पुलिस बल पर हुए जानलेवा हमला करने वाले 06 मुल्जिम गिरफतार*



जैसलमेर पुलिस बल पर हमला करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

*पुलिस बल पर हुए जानलेवा हमला करने वाले 06 मुल्जिम गिरफतार*

*घटनाक्रम*
            जैसलमेर  दिनांक 17.11.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा जसाराम को सुचना मिली की सरहद लूणा कला मे सुजलोन कम्पनी के लोकेशन मे आयल चोरी हो गई जिस पर मय पुलिस जाब्ता के रवाना होकर सरहद लूणा खुर्द मे सुजलोन कम्पनी के विण्ड मिल ट्रासफार्मर लोकेशन पर पहुंचा तथा वाहनो के टायरों के मार्क के आधार पर प्रतापपुरा पहुंचा तो गाडी आरजे 19 जीए 1542 बोलेरो कैम्पर रंग सफेद उतमसिंह के घर के आगे खडी थी गाडी के पीछे वाले खुले भाग मे आयल गिरा हुआ मिला। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा आवाज लगाने पर घर के अन्दर से जेठमालसिंह, जगमालसिंह, मनोहरसिंह, जेठूसिंह, नीम्बसिंह, अन्य लोग हाथो मे तलवार, लाठियो, बेसबॉल के बल्ले लेकर जाब्ता पर जान लेवा हमला कर दिया, उन लोगों द्वारा के जाब्ता मे से हेड कानि. हुकमाराम को पकडकर धडाधड मारपीट करनी शुरू कर दी। थानाधिकारी एवं जाब्ता द्वारा बिच बचाव किया गया फिर भी नहीं माने तथा मनोहरसिंह पुत्र उतमसिंह, सुमेरसिंह पुत्र उतमसिंह, रघुवीरसिंह पुत्र जालमसिंह, श्यामसिंह पुत्र जयसिंह व शेखू खान पुत्र मूरीद खान पुलिस जाब्ता  के सामने लडने व मरने मारने को उतारू हो गए। जिस पर घटना की सुचना पुलिस थाना सांकडा को दी गई तथा उपरोक्त वर्णित घटित घटना के आधार पर पुलिस थाना सांकडा में जुर्म धारा 307,395,342,332,353,427,147,148,149 भादस व 3 पीडीपीपी एक्टा व 4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को सुपूर्द किया जाकर उच्चाधिकारियों का सुचित किया गया।

*पुलिस कार्यवाही*
            घटना की गभीरता को देखते हुवे मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश कुमार व मोटाराम गोदारा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे समस्त थानाधिकारी वृत पोकरण की अलग टीमें गठित की जाकर हमलावरों को तुरंत गिरफतार करने के निर्देष दिये गये।

        निर्देशो की पालना में पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना मे शरीक मुल्जिम मनोहरसिंह पुत्र उतमसिंह, सुमेरसिंह पुत्र उतमसिंह, रघुवीरसिंह पुत्र जालमसिंह, श्यामसिंह पुत्र जयसिंह, शेखू खान पुत्र मूरीद खान व स्वरूपसिह पुत्र शिवदानसिह जाति राजपुत निवासियान खेलाणा, प्रतापपुरा पुलिस थाना सांकडा  गिरफतार किया गया। घटना मे शरीक नामजद व अन्य मुल्जिमान की दस्तयाबी हेतु अलग अलग टीमे घटित कर सरगर्मी से तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें