मंगलवार, 19 नवंबर 2019

जैसलमेर *चुनाव परिणाम के बाद भी स्थति साफ नही, भाजपा ने कड़ी टक्कर दी,कांग्रेस गलत फैसलों से पिछड़ी*

जैसलमेर *चुनाव परिणाम के बाद भी स्थति साफ नही, भाजपा ने कड़ी टक्कर दी,कांग्रेस गलत फैसलों से पिछड़ी*

*त्वरित टिपण्णी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*




*जैसलमेर नगर परिषद चुनाव के परिणाम आने के बाद भी तस्वीर साफ नही ।।भाजपा ने 20 और कांग्रेस ने 21 सीट और 4 निर्दलीयों ने जीत परचम लहराया।।कांग्रेस शुरू से बोर्ड बनाने की स्थति में था।मगर टिकट वितरण में गलत फैसलों और रणनीति के अभाव में जादुई बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रही।कांग्रेस को हजूरी समाज नर जोर का झटका दिया।।अशोक तंवर,अर्जुन सिंह,पर्वत सिंह भाटी सरीखे नेताओ की टिकट काटने के फैसले के चलते नाराजगी वोट में बदली।कांग्रेस के खिलाफ वोट पड़े।।दो प्रतिष्ठित वार्ड 11 में निर्दलीय 12 में भाजपा की जीत हजूरी समाज के कांग्रेस के गलत फैसलों पर मुहर है।।भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी।भाजपा में भी कुछ गलत टिकट वितरण के चलते बहुमत से वंचित रहना पड़ा।। 4 निर्दलीयों की पो बारह होगी।।इनके समर्थन के बिना शहर की सरकार नहीं बनेगी।।अब रणनीति कारगर होगी।जोड़तोड़ में जो माहिर होगा वही अपना सभापति बना पायेगा।।इन हालातों में कांग्रेस के हरिवल्लभ कल्ला को फायदा मिलता नजर आ रहा है।।उप सभापति निर्दलीय होगा यह भी स्पष्ट हो रहा है।।चुनाव नतीजों ने कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई की पोल खोल के रख दी।।कांग्रेस द्वारा वरिष्ट नेताओ की अनदेखी भारी पड़ी।।नतीजों के बाद दोनों दलों के पार्षद बाड़ेबंदी में चले गए।फकीर गुट और विधायक गुट के दावेदार अपने अपने खेमे में तो भाजपा ने जीते उम्मीदवारों के साथ अज्ञातवास का रूख किया।। *BNT*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें