रविवार, 3 नवंबर 2019

जैसलमेर सिपला सहकारी समिति का व्यवस्थापक पटवारी की मिली भगत से किसानों के साथ करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी, ,फर्जी ऋण जारी,


जैसलमेर सिपला सहकारी समिति का व्यवस्थापक पटवारी की मिली भगत से किसानों के साथ करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी, ,फर्जी ऋण जारी,


जैसलमेर जैसलमेर कॉपरेटिव बैंक और सहकारी समिति सिपला ने किसानों के ऋण के नाम पर पटवारी के साथ कूटरचित जाली दस्तावेजों के आधार पर करोड़ो रूपये के फर्जी ऋण भुगतान का मामला सामने आया है।बैंक प्रशासन के सामने मामला आने के बाद हड़कम्प मच गया।।इधर मुख्य प्रबंधक ने पूरे मामले की जांच की बात कही।।

जानकारी के अनुसार सिपला सहकारी समिति के व्यवस्थापक ने पटवारी के साथ मिलकर जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर ऐसे लोगो को ऋण दे दिया जिनके नाम जमीन तक नही है।।इसी समिति द्वारा सेकड़ो लोगो को फर्जी तरीके से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोहरे ऋण वितरण का भी भंडाफोड़ हुआ है।।जानकारी के अनुसार व्यवस्थापक द्वारा मनमर्जी और बैंक कार्मिकों से मिलीभगत कर ऐसे कई लोगो को करोड़ो रूपये के ऋण वितरण कर दिए जो सहकारी समिति के सदस्य तक नही है न ही उनके पास जमीन है।।इनके लिए जमीनों के जाली दस्तावेज पटवारी के साथ मिलकर बनाये।।जाली दस्तावेजों के आधार पर गैर किसानों को ऋण वितरण कर दिए।गत महीने बीज ऋण वितरण में भी सिपला सहकारी समिति द्वारा भरष्टाचार की खबरे सामने आई।बीज ऋण राशि किसानों के खाते में जमा होने के बाद वतावस्थापक द्वारा किसानों से विड्रॉल फॉर्म हस्ताक्षर करवा के यह कह कर लिए की बैंक मैनेजर इसे सत्यापित करके भुगतान करेगा।।बीज ऋण के अधिकतम पच्चीस हजार रुपये स्वीकृत किये गए थे।मगर किसानों को अठारह से बीस हजार रुपये का ही भुगतान किया गया।।पांच हजार रुपये की राशि अवैध सुविधा शुल्क किसानों से वसूल की गई।।जिसमे आठ फीसदी किसान हिस्सा राशि कटौती बताई गई जबकि किसानों की हिस्सा राशि पूर्व में समिति में जमा है

इन किसानों से व्यवस्थापकों की लापरवाही के चलते किसानों को करोड़ो रूपये हिस्सा राशि का दोहरा भुगतान करना पड़ा।।ऐसी कई वितीय अनियमितताएं कर बैंक कार्मिक और व्यवस्थापकों ने किसानों की राशि पर डाका डाल करोड़ो के वारे न्यारे कर लिये।।सिपला और डाबला समितियों के व्यवस्थापक तो आलीशान होटलों के निर्माण करवा रहे है।।

इधर जेसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के मुख्य प्रबंधक सुजानाराम प्रजापत ने बताया कि सिपला सहकारी समिति की शिकायतें आई है।।दोहरे भुगतान के साथ समितियों द्वारा पटवारियों कर साथ मिलकर जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी ऋण देने के कुछ मामले भी सामने आए है।उन मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।।जिन समितियों ने किसानों के हिस्सा राशि की डेटा फीडिंग नही की वही ज्यादा गड़बड़ हुई।ऐसी समितियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं

सिपला सहकारी समिति के व्यवस्थापक  अमीन खान ने बताया कि सिपला समिति ने किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा नही किया।।नियमानुसार ऋण वितरित किये।।उन्होंने बताया कि जिन किसानों के हिस्सा राशि दूसरी बार  काटी गई है बो बैंक स्तर पर हुआ है।इसके लिए बैंक को लिखित में सुचना दी गयी हैं 

शनिवार, 2 नवंबर 2019

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव के लिए दूसरे दिन 21 नामांकन पत्र जमा

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव के लिए दूसरे दिन 21 नामांकन पत्र जमा


बाड़मेर,02 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए लोक सूचना जारी होने के बाद दूसरे दिन शनिवार को 21 नामांकन पत्र जमा करवाए गए। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
     रिटर्निंग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि शनिवार को बाड़मेर नगर परिषद मंे चुनाव लड़ने के लिए 5 आवेदन जमा करवाए गए। अब तक विभिन्न लोगांे ने 668 आवेदन प्राप्त किए है। इसमंे शनिवार को वितरित हुए 225 आवेदन शामिल है। बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए शनिवार को 16 नामांकन पत्र जमा किए गए। जबकि 64 आवेदन वितरित किए गए। अब तक 266 आवेदन विभिन्न लोग लेकर जा चुके है। इधर, रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसी अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्थापक की ओर से रविवार को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय मंे 5 नवंबर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र जमा करवाए जा सकते है। इनकी संवीक्षा 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे होगी। अभ्यर्थिता को वापिस लेने की सूचना 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। जबकि मतदान 16 नवंबर को होगा।

बाड़मेर में दो साल से पेन्शन के लिए निकाल रहा है चक्कर

बाड़मेर में दो साल से पेन्शन के लिए निकाल रहा है चक्कर

बाड़मेर जिले में 32 साल की सरकारी नौकरी के बाद किसी भी कर्मचारी के लिए पेंशन ही उसकी आगे की जिंदगी का आधार रहता है। लेकिन अगर किसी कर्मचारी को उसके सेवानिवृति के दो साल बाद भी उसकी पेंशन बिना किसी वजह नहीं मिले तो उसके घर की हालात को समझा जा सकता है। सरकारी कार्यालय की लेटलतीफी का शिकार बना है राजकीय माध्यमिक विद्यालय रातड़ी के पूर्व प्रधानाध्यापक मुकाराम। मुकाराम 31 दिसम्बर 2017 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय रातड़ी से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। सरकारी कायदों के अनुसार उसे एक महीने में पेंशन मिलनी चाहिए थी, लेकिन उसे आज दिन तक पेंशन नही मिली है। शनिवार को मुकाराम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा के दर अपनी गुहार लेकर पहुँचा। मुकाराम ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि वह पंचायत समिति शिव के बीईओ कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगा रहा है, लेकिन वहाँ उसे कोई संतोषजनक जवाब तक नही मिल रहा है। मुकाराम की दो साल से पेंशन नही मिलने के चलते उसके घर के हालात काफी दयनीय हो चुके है। मुकाराम ने अब प्रशासन से पेंशन नियमानुसार पेंशन मय ब्याज दिलाने की गुहार की है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मुकाराम के मामले को सम्बन्धित अधिकारियों को भेज कर जल्द पेंशन दिलवाने का आश्वसन दिया है।

बाड़मेर, राजस्व मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियांे का जायजा लिया

बाड़मेर, राजस्व मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियांे का जायजा लिया


बाड़मेर, 02 नवंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को जिला कलक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ पचपदरा मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे की तैयारियांे का जायजा लिया।
      राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्व बंगला परिसर मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप से 4 नवंबर को मुख्यमंत्री के पचपदरा दौरे के मददेनजर की गई तैयारियांे की जानकारी ली। उन्हांेने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री चौधरी ने हैलीपेड, कार्यक्रम स्थल संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने पुलिस जाब्ते की तैनातगी एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित इंतजामांे की तैयारियों से अवगत कराया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलक्टर अंशदीप एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने रिफाइनरी के प्रगतिरत कार्याें का निरीक्षण करने के साथ अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार नरेश सोनी, पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा, रिफाइनरी कार्मिकांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

बाड़मेर ट्रक मे भरी 1120 कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर ट्रक मे भरी 1120 कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार 
             

  बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खीवसिह भाटी बाडमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिह व श्री देवाराम चैधरी वृृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देषन में श्री सुरेन्द्रसिह नि.प.ु थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के निकट सुपरविजन में दिनांक 31.10.2019 को दौराने नाकाबंदी श्री तेजूसिह उ.नि. मय जाब्ता पुलिस चैकी रामजी का गोल पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा मेगा हाइवे रामजी का गोल पर ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 8432 को रूकवाकर ट्रक की तलाषी ली गई तो वाहन में अवैध अग्रेजी शराब से भरे 1120 कार्टन में 5280 बोतल 32640 पव्वे शराब भरी हुई पाई गई जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर वाहन चालक मोहनलाल पुत्र बाबुलाल विष्नोई उम्र 22 साल निवासी चम्पाबेरी पीएस सेडवा को को गिरफतार किया गया। मुलजिम से पुछताछ के दौरान उक्त शराब राजपुरा पंजाब से भरकर लाना बताया। मुलजिम से आगे शराब सप्लाई करने के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस टीम के सदस्यः-
1. श्री तेजूसिह उनि पुलिस चैकी रामजी का गोल
2. श्री दुर्गाराम हैका 67 पुलिस चैकी रामजी का गोल
3. श्री अभिलाष कानि 1640 पुलिस चैकी रामजी का गोल
4. श्री मोहनलाल कानि 20 पुलिस चैकी रामजी का गोल
5. श्री सुरतानसिह हैका 888 पुलिस थाना गुडामालानी
6. श्री हर्षाराम कानि 712 पुलिस थाना गुडामालानी
7. श्री श्यामदान कानि 1514 पुलिस थाना गुडामालानी
8. श्री रमेष कुमार कानि 1344 पुलिस थाना गुडामालानी

ईनामी, स्थाई वारंटी व टाॅप 10 में चिन्हित वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता 
               
                   पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में श्री भाखर राम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी के सुपरविजन में थाना पर गठित टीम श्री मुकनाराम हैड कानि 740 के नेतृत्व में पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही के प्रकरण संख्या 37/2014 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 2000/-रूपये के घोषित ईनामी अपराधी भलाराम पुत्र अचलाराम जाति प्रजापत निवासी गोलीया गर्वा पुलिस थाना आरजीटी को दिनांक 31.10.2019 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा गिरप्तार किया गया। वांछित अपराधी भलाराम थाना आरजीटी के टाॅप 10 वांछित अपराधियों की सूची में चिन्हित है। उक्त वारंटी आले दर्जे का अवैध पोस्त डोडा तस्कर है जो पुलिस थाना बरलूट का वर्ष 2014 से वांछित है। 
पुलिस थाना आरजीटी की टीम
1-श्री मुकनाराम हैड कानि 740 2-श्री लाखाराम हैड कानि 452  3-श्री खंगा राम हैड कानि 341        4-श्री पेमाराम कानि 652 5-श्री मनोहरलाल कानि 1022 6-श्री मंागीलाल कानि 1431 7-श्री नेमाराम कानि 927 8-श्री गणपत कानि 1812

जैसलमेर, जिला कलक्टर मेहता ने जैसलमेर व सम समिति क्षेत्र के पंचायत समति व ग्रामपंचायतों के पुर्नगठन के संबंध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई की,नगरपरिषद क्षेत्र में लागू हुई धारा 144

 जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र में लागू हुई धारा 144

       जैसलमेर, 01 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगरीय निकाय आम चुनाव-2019 को शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जैसलमेर नगर परिषद क्षेत्र में 31 अक्टूबर से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

       जिला मजिस्ट्रेट मेहता की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक नगरीय निकाय आम चुनाव के दौरान संबंधित क्षेत्रों एवं वर्गो के मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग स्वतन्त्र रूप से कर सके, इसके लिए असामाजिक, अवांछित एवं समाज विरोधी तत्वों की गैर कानूनी गतिविधियों को नियन्त्रित करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है । इसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राईफल, बन्दूक, एम.एल.गन एवं बी.एल.गन आदि एवं अन्य घातक हथियार जैसे गण्डासा, फर्सा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनख, जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि की ओर से प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा और न ही प्रयोग करेगा।

         उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलों, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्यूटी में तैनात सैनिक, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में मतदान केन्द्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा वृद्ध, अपाहिज एवं बीमार व्यक्ति जो बिना लाठी के सहारे नहीं चल सकते है, लाठी का उपयोग चलने में सहारा लेने के लिए कर सकेंगे।

       उन्होंने बताया कि जैसलमेर नगर परिषद क्षेत्र में जैसलमेर उपखंड अधिकारी नगर परिषद क्षेत्र की पूर्वानुमति के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रयोजन के लिए जुलूस, रैली, सभा, धरना आदि का आयोजन नहीं करेगा। सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना ध्वनि विस्तारण यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा। किन्तु अनुमति इस प्रकार नहीं दी जाएगी कि जिससे यातायात व्यवस्था, लोक सुविधा एवं लोक शान्ति विक्षुब्ध हो, किन्तु यह प्रतिबन्ध बारात एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा।

       उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजक नारे नहीं लगाएगा, न ही ऐसा कोई भाषण या उद्बोधन देगा और न ही ऐसे किसी पेम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवायेगा, न ही वितरण करेगा या वितरण करवायेगा और न ही एम्पलीफायर, रेडियो, टेप रिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो- विडियो कैसेट, सीडी या अन्य किसी दृश्य-श्रव्य इलेक्ट्रोनिक साधनों या इन्टरनेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवायेगा और न ही ऐसे कृत्यों के लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा । उन्होंने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थो का सेवन नहीं करेगा, न ही अन्य किसी को सेवन करायेगा, न ही अन्य किसी को दुष्प्रेरित करेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं के अलावा कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा अन्य उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। परन्तु वे व्यक्ति जो निःषक्त अथवा अतिवृद्ध है और जो लाठी के सहारे के बिना नहीं चल सकते है, वे लाठी का प्रयोग सहारा लेने के लिए कर सकेंगे एवं सिख समुदाय के व्यक्तियों को उनकी धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमान्तर्गत निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। यह आदेष पर्वो के दौरान सक्षम स्वीकृति के तहत आयोजित धार्मिक समारोह, जुलूसों व कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।

       इसी तरह कोई भी व्यक्ति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, सभा/रैली एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं कर सकेगा, परन्तु यह प्रतिबंध विवाह समारोह, शवयात्रा पर लागू नहीं होगा। साथ ही इस प्रकार की प्रत्येक सभा/जुलूस एवं सार्वजनिक मीटिंग की अनुमति आदर्ष आचार संहिता एवं  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना के अन्तर्गत हेागी, जिसका स्पष्ट उल्लेख अनुमति देने वाले अधिकारी द्वारा किया जायेगा एवं सक्षम मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी उसकी पालना सुनिष्चित करवायेंगे। ऐसे प्रत्येक आयोजन की विडियोग्राफी उपखण्ड/तहसील स्तरीय आदर्ष आचार संहिता टीम द्वारा करवानी भी प्राधिकृत अधिकारी(उपखण्ड मजिस्ट्रेट)द्वारा सुनिष्चित की जायेगी। ऐसी प्रत्येक अनुमति की प्रति खर्चा(निर्वाचन) व्यय के संबंध में सूचना नोडल अधिकारी (उम्मीदवारों के व्यय विवरण की जांच) को उपलब्ध कराई जाना सुनिष्चित करेंगे। यह आदेष मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व यानि 14 नवंबर 2019 को सांय 5 बजे के पष्चात पाँच से अधिक व्यक्तियों द्वारा एक साथ घर-घर जाकर जन सम्पर्क करने के संबंध में प्रभावी नहीं होगा।

       आदेष के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था इन्टरनेट तथा सोषल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स एप्प एवं यूट्यूब आदि के माध्यम से किसी भी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा।     इसी तरह चुनाव प्रचार या प्रसार के लिए दस से अधिक वाहनों का काफिला (कॉन्वाय) नहीं रखेगा या चलायेगा । मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों, गुरूद्वारों या अन्य धार्मिक स्थानों का उपयोग चुनाव प्रचार मंच के रूप में नहीं किया जायेगा। यह आदेष शस्त्र अनुज्ञा पत्र नवीनीकरण के लिए आदेषानुसार शस्त्र निरीक्षण करवाने अथवा शस्त्र पुलिस थाने में जमा करवाने के लिए ले जाने पर लागू नहीं होगा। यह आदेष 31 अक्टूबर से लगाू होगा जो आगामी आदेष तक प्रभावी रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता के मुताबिक निषेधाज्ञा की अवहेलना एवं उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा।

----000----

जैसलमेर,  जिला कलक्टर मेहता ने जैसलमेर व सम समिति क्षेत्र के

पंचायत समति व ग्रामपंचायतों के पुर्नगठन के संबंध में

प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई की

     जैसलमेर, 01 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत अमरसागर, धउवा, पिथला, भागू कां गांव, बासनपीर जूनी, हमीरा, जैसूराणा, बोडाना, तालरिया व नोख और पंचायत समिति सम क्षेत्र की ग्रामपंचायतों झिनझिनयाली ,बईया ,खुहड़ी ,सिपला ,फतेहगढ ,रीवड़ी ,मण्डाई ,कपूरिया ,मोढा ,धनाना ,खुईयाला ,सियाम्बर ,दामोदरा ,दव ,मूलाना ,कोटड़ी कुण्डा तथा उण्डा के पुर्नगठन/पुनः सीमांकन तथा नवसृजन के संबंध पूर्व में जारी प्रारूप प्रकाषन पर प्राप्त प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों को लेकर संबंधित ग्रामीणजनो/आपतिकर्ताओं की उपस्थिति में विस्तार से जन सुनवाई की एवं उनके द्वारा प्रस्तुत एक-एक आपतियों को गंभीरतापूर्वक धैर्य के साथ सुना। इस अवसर पर जिला कलक्टरर मेहता ने संपूर्ण ऐतराज/आपतियों को लेकर आपतीकर्ताओं को नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही कर प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने का आष्वासन दिया।

       आपतियों की सुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई सुनवाई कार्यक्रम के दौरान अतिरक्ति जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नेाई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ओमप्रकाष मेहरा, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर हीराराम कलबी ,विकास अधिकारी प.स.सम मु.जैसलमेर सुखराम विष्नोई ,तहसीदार तुलछाराम विष्नोई और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जैसलमेर, एसीपी मनोज विष्नोई, नायब तहसीलदार कंवराजसिंह, के साथ ही अच्छी संख्या में समिति क्षेत्र के आपतिकर्ता भी उपस्थित रहे।

----000----

नाम निर्देशन पत्र भरने के प्र्रथम दिवस शुक्रवार को

एक भी सदस्य ने नाम-निर्देषन पत्र नहीं भरा

       जैसलमेर, 01 नवंबर। नगरपरिषद जैसलमेर के आम चुनाव-2019 के लिये वार्ड सदस्यों के निर्वाचन बाबत वार्ड संख्या 01 से 45 में शुक्रवार, एक नवंबर को नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रथम दिवस को किसी भी सदस्यों द्वारा नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी ,(एसडीएम) जैसलमेर दिनेष विष्नोई के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये गये।

       रिटर्निग अधिकारी विष्नोई ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रथम दिवस केवल 280 अधिक नाम-निर्देषन बिक्री की गई

----000----

जैसलमेर दुष्कर्मी अध्यापक हरिसंह को बीस वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख रुपये अर्थदण्ड सजा सुनाई गयी

जैसलमेर  दुष्कर्मी अध्यापक हरिसंह को बीस वर्ष का कठोर

कारावास व एक लाख रुपये अर्थदण्ड सजा सुनाई गयी

       जैसलमेर ,01 नवम्बर। जैसलमेर जिले के मोहनगढ स्थित एक निजी विद्यालय ब्राईट के संचालक/अध्यापक, हरिसिंह द्वारा पूर्व में अपने ही स्कूल व छात्रावास में अध्य्यनत आठ वर्षीय पीड़िता के साथ जघन्य दुष्कर्म करने का मामला महिला पुलिस द्वारा दर्ज कर  पीड़िता का मेडिकल मुआयना कर तथा गवाहों के बयान कलमबद्व कर अभियुक्त को हिरासत में लिया जाकर न्यायालय में पेष किया गया जो अभियुक्त आज भी कारागाह में कैद है।

       अभियुक्त हरिसिंह को चार्जषीट के साथ विगत मार्च, 2019 से पोक्सो न्यायालय जैसलमेर के प्रकरण संख्या 7/19 में विषिष्ट न्यायाधीष नरेन्द्रसिंह मालावत द्वारा अभियुक्त हरिसिंह की पत्रावली की सुनवाई कर मात्र आठ माह के अल्प समय में अभियुक्त हरिसिंह को दौषी मानते हुए विभिन्न धाराओं में धारा 342 में एक वर्ष का साधारण कारावास, अर्थ दण्ड एक हजार रुपये, अदम अदायगी अर्थ दण्ड अभियुक्त को पन्द्रह दिन की सजा अतिरिक्त भुगतनी होगी व धारा 354 क में तीन वर्ष का कठोर कारावास अदम अदायगी तथा एक माह का साधारण कारावास व धारा 376 ए.बी में बीस वर्ष का कठोर कारावास, अर्थ दण्ड एक लाख रुपये, अदम अदायगी एक वर्ष का साधारण कारावास अतिरिक्त सजा सुनाई गई जिसकी पैरवी राज्य सरकार की ओर से विषिष्ठ लोक अभियोजक जेठाराम माली ने की। अभियुक्त की ओर से पैरवी अधिवक्ता भैरुलाल पालीवाल ने की। --000---

   

      

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव की लोक सूचना जारी, पहले दिन जमा हुए 6 नामांकन पत्र

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव की लोक सूचना जारी, पहले दिन जमा हुए 6 नामांकन पत्र  


बाड़मेर,01 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए शुक्रवार को लोक सूचना जारी की गई। पहले दिन बाड़मेर एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय से 560 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। नामांकन पत्र 5 नवंबर तक जमा करवाए जा सकते है।
रिटर्निंग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के 55 वार्डाें मंे पार्षद के चुनाव के लिए शुक्रवार को लोक सूचना जारी की गई। पहले दिन विभिन्न लोगांे ने 300 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। वहीं दो नामांकन जमा करवाए गए। इसमंे एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं एक निर्दलीय उम्मीवार शामिल है। उनके मुताबिक किसी अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्थापक की ओर से रविवार को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय मंे 5 नवंबर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र जमा करवाए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि इनकी संवीक्षा 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे होगी। अभ्यर्थिता को वापिस लेने की सूचना 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। जबकि मतदान 16 नवंबर को होगा। बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के 45 वार्डाें मंे होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को 260 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न लोगांे ने प्राप्त किए। जबकि चार नामांकन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थियांे की ओर से जमा करवाए गए।

बाड़मेर जिला कलेक्टर पहुंचे केलनोर सीमा पोस्ट जवानो के जाने हाल सरहद वासियो की तकलीफो से हुए रूबरू ,

 बाड़मेर जिला कलेक्टर पहुंचे केलनोर सीमा पोस्ट जवानो के जाने हाल 

सरहद वासियो की तकलीफो से हुए रूबरू ,





बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के जिला कलेक्टर अंशदीप पदभार ग्रहण के बाद पहली बार पाकिस्तान सीमा से सट्टे सीमान्त गाँवो में पहुंचे जंहा उन्होंने सरहदवासियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानो के हाल जाने ,जन तकलीफो से रूबरू हुए ,अंशदीप सीमा सुरक्षा बल की केलनोर पोस्ट पर सीधे पहुंचे ,जंहा उन्होंने बल के अधिकारीयों से विकास को लेकर चर्चा की ,अंशदीप सीमा सुरक्षा बल के जवानो से रूबरू हुए उनकी तकलीफो को जाना ,अंशदीप ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से जवानो की सुविधार्थ जन विकास के प्रस्ताव भिजवाने को कहा ,अंशदीप ने बल के अधिकारीयों को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया ,लम्बे समय बाद कोई कलेक्टर जवानो के बीच पहुंचा ,जिला कलेक्टर ने सरहदी क्षेत्र के विभिन गाँवो का पेडल भ्रम क्र आम जन से मुलाकात क्र उनकी तकलीफो को जाना और समझा ,उन्होंने अधिकारियो को सरहदवासियो को मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ,चौहटन क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने केरनाडा ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियांे से रूबरू होकर आवास निर्माण के लिए अब तक प्राप्त भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थी अणछीदेवी के आवास का निरीक्षण करने के साथ शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आवास योजना के लाभार्थियांे को अपूर्ण आवास प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के लिए कहा। उन्हांेने घोनिया गांव मंे जलदाय विभाग के हाइडेंट पर जलापूर्ति के बारे मंे जानकारी ली। इसके उपरांत बीजराड़ ग्राम पंचायत एवं मनरेगा कार्याें का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर अंशदीप ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सड़क में जादूओं का तला में विवादित जमीन का नक्शा मंगवाने के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को सीमा चौकियांे पर पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने वीरातरा माता मंदिर मंे दर्शन किए। इस दौरान वीरातरा ट्रस्ट की ओर से जिला कलक्टर का बहुमान किया गया। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से वीरातरा माता मंदिर परिसर में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए एनीकेट एवं ट्यूबवेल से जलापूर्ति के बारे मंे विचार-विमर्श किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ समेत ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। चौहटन प्रवास के दौरान जिला कलक्टर को महंत जगदीशपुरी महाराज ने सुइयां महादेव मंदिर के रास्ते पर रैलिंग लगाने का ज्ञापन दिया, जिस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को उचित प्रबंध करने की बात कही। इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी वीरमाराम से चौहटन इलाके की सड़क, पानी, बिजली एवं चिकित्सा  व्यवस्था तथा राजस्व विभाग की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने चौहटन ग्राम पंचायत के आबादी भूमि के नक्शे का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकाधिक आमजन को विकास योजनाओं से लाभांवित करवाने के साथ आवास निर्माण एवं विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

जैसलमेर , सीएमएचओ डाॅ. बारूपाल ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

 जैसलमेर , सीएमएचओ डाॅ. बारूपाल ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

जैसलमेर , 1 नवम्बर 2019/ डाॅ. बी.के बारूपाल मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सम व उप स्वास्थ्य केन्द्र दामोदरा चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होने चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत विभागीय कार्मिको से कार्यक्षैत्र में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । वक्त निरीक्षण खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम डाॅ आर.के.पालीवाल भी साथ उपस्थित थे।

           डाॅ बारूपाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सम के उपस्थिति रजिस्टर की गहनता से जाॅच की गई । उन्होने उपस्थिति रजिस्टर में स्वैच्छा से उपस्थिति दर्ज करने को गम्भीरता से लेते हुए दो कार्मिको को जिला मुख्यालय पर एपीयो करते हुए सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थिति देने हेतु निर्देशित किया तथा दो कार्मिको को बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किये गये।  डाॅ बारूपाल ने कार्मिको को समय पर चिकित्सा संस्थान में उपस्थित होकर विभागीय कार्यक्रमों टीकाकरण, प्रसव पूर्व सेवाओं, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि समस्त विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिये। उन्होने प्रसव कक्ष , चिकित्सा संस्थान की साफ - सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया तथा चिकित्सा संस्थान पर प्रदान की गई मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।

बाड़मेर से बड़ी खबर* *क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण के मामले के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने अपने कब्जे में ली*

बाड़मेर से बड़ी खबर*

*क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण के मामले के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने अपने कब्जे में ली*
सरगना समेत अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
बाड़मेर @- बाड़मेर में हुए बहुचर्चित क्रूड ऑयल तेल चोरी प्रकरण  के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति को ईडी ने अटैच करने के बाद अब अपने कब्जे में ले लिया है तथा इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बाड़मेर के बहुचर्चित क्रूड ऑयल प्रकरण के चोरी के मामले में मुख्य आरोपी भूरसिंह ने धोरीमना रोड पर अपनी एक फैक्ट्री के अंदर केयर्न वेदांता कम्पनी की विभिन्न तेल साइटों से नागाणा जाने वाले क्रूड ऑयल से भरे टैंकर से चोरी करवाता था तथा उसके बाद चोरी की क्रूड ऑयल को ऊंची कीमत में उद्योगों को बेच देता था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर सरकार ने के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के उपनिदेशक द्वारा जारी 18 मार्च 2019 को कुर्की का आदेश संख्या 4/ 2019 नई दिल्ली के मूल परिवाद संख्या 1120/2019 में जारी आदेश की दिनांक 11 सितंबर 2019 से पुष्टि हो जाने पर उनकी विभिन्न संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की धारा 8(4) के अंतर्गत निदेशालय ने कब्जे में ले ली है। इसमें उनकी निम्नलिखित संपतिया शामिल की गई है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपी भूरसिंह की संपत्ति में लोरटी हाइट उण्डखा हाथीतला स्थित 9 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर गादान स्थित फैक्ट्री की दो बीघा जमीन, बाड़मेर सिटी स्थित लक्ष्मी बाजार मे वाणिज्यिक दुकान, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 582 मे फैक्ट्री की दो बीघा जमीन,  नगर पालिका बाड़मेर मेंं 217 वर्गफीट प्लॉट, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 580 में  फैक्ट्री की 2 बीघा जमीन,

पचपदरा बाड़मेर 1000 में वर्ग मीटर की औद्योगिक भूमि, 36 बीघा पूषड़ शिव की कृषि भूमि, पन्नावास शिव बाड़मेर की 52 बीघा कृषि भूमि,  बालखड़ी प्याला सिणधरी में 7 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर  गादान की 10 बीघा परमेश्वरी देवी के हिस्से  की कृषि भूमि, महाबार बाड़मेर की 18 बीघा कृषि भूमि को निदेशालय कब्जे में ले लिया है। इस आशय का 31 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं।

जैसलमेर नहरी क्षेत्र में ओलावृश्टि के साथ बरसात ,खड़ी फसलों को नुकसान

जैसलमेर नहरी क्षेत्र में ओलावृश्टि के साथ बरसात ,खड़ी फसलों को नुकसान 




जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में शुक्रवार अल सुबह ओलावृष्टि के साथ आई तेज बारिश ने किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच दी ,अभी नहरी क्षेत्र में ग्वार की फसले  खड़ी हैं इस बरसात और औलावृति से खड़ी फैसले नष्ट हो गई ,रामगढ़ और नाचना क्षेत्र में आज सुबह से तेज बारिश औलावृति के साथ हो रही हैं 

जानिए कब से होंगें शुरू विवाह एवम अन्य शुभ कार्य नवम्बर 2019 में-



जानिए कब से होंगें शुरू विवाह एवम अन्य शुभ कार्य नवम्बर 2019 में-

ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री 

इस वर्ष नवंबर 2019 में 8 नवंबर को देव उठनी ग्यारस तुलसी विवाह का पर्व है। हिन्दू धर्म में तुलसी विवाह के होते ही विवाह संस्कार आरंभ हो जाते हैं। चारों ओर शादी विवाह की शहनाई सुनाई देने लगती है। वर्ष 2019 के अंत के दो महीनों नवंबर एवं दिसंबर की इन तिथियों में विवाह संस्कार के कुल 10 दिन ही शुभ मुहूर्त है।

कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की ग्यारस के दिन देवउठनी ग्यारस होती है। इस एकादशी को प्रबोधनी ग्यारस भी कहा जाता है। ये एकादशी दिवाली के 11 दिन बाद आती है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के बाद जागते हैं तो तुलसी के पौधे से उनका विवाह होता है। देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह उत्सव भी कहा जाता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार देवउठनी एकादशी के बाद सभी तरह के शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार देव जागने के 18 दिन बाद भी कोई वैवाहिक तथा अन्य मांगलिक कार्यों ( गृह प्रवेश) के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है. दीपावली के बाद वर्ष पूर्ण होने में बचे लगभग दो माह में इस वर्ष विवाह के केवल 14 मुहूर्त हैं।
 
8 नवम्बर को देवउठनी एकादशी है, लेकिन 13 अक्टूबर से देवगुरु बृहस्पति पश्चिामास्त हैं जो कि देवउठनी एकादशी के सात दिन बाद 7 नवंबर को पूर्व दिशा में उदित होंगे और आगामी तीन दिन बाल अवस्था में रहने के बाद 10 नवंबर को बालत्व निवृत्ति होगी। 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। इन समस्त दोषों की निवृत्ति के पश्चात 19 नवंबर से शादियों की शुरुआत होगी।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार भी दो तरह के होते हैं। एक वे जिनमें आपको किसी से कुछ भी पूछने की जरुरत नहीं होती, निश्चिंत होकर अपने मांगलिक कार्यों का आयोजन कर सकते हैं जिसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी मुहूर्त होते हैं जिनमें आपको ग्रह नक्षत्रों के शुभाशुभ होने पर विचार करना पड़ता है। विवाह ही एक ऐसी परंपरा है, जिससे मानव प्रजाति व परिवार का विस्तार होता है। उसका पारिवारिक जीवन कितना खुशहाल होगा, जीवनसाथी कैसा होगा व संबंध किस तरह रहेंगें, यह सब दंपति की कुंडलियों के साथ-साथ जिस समय, जिस घड़ी, जिस लग्न में उनका विवाह हुआ है, उस समय ग्रहों की दशा पर भी निर्भर करता है। इसलिए तो विवाह के लिए कुंडली मिलान से लेकर सात फेरे लेने तक के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया जाता है।

हिन्दू धर्म में शुभ विवाह की तिथि वर-वधु की जन्मराशी के आधार पर निकालने का शास्त्रोंक्त प्राचीन विधान है। इसलिए विवाह से जुड़े प्रत्येक कार्य को शुभ मुहूर्त और सही समय में किया जाता है।

प्रचलित मान्यता अनुसार किसी काम की अच्छी शुरुआत व उस काम के परिणाम भी लाभदायक हो इसके लिए मान्यता है कि उस काम को शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री जी ने बताया की
विवाह एक ऐसी परंपरा है, जिससे मानव प्रजाति व परिवार का विस्तार होता है। उसका पारिवारिक जीवन कितना खुशहाल होगा, जीवनसाथी कैसा होगा व संबंध किस तरह रहेंगे, यह सब दंपति की कुंडलियों के साथ-साथ जिस समय, जिस घड़ी, जिस लग्न में उनका विवाह हुआ है, उस समय ग्रहों की दशा पर भी निर्भर करता है। इसलिए तो विवाह के लिए कुंडली मिलान से लेकर सात फेरे लेने तक के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया जाता है।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
देवउठनी एकादशी का महत्व– 
देवउठनी एकादशी का दिन भी विशेष रूप से विवाह के लिये मंगलकारी है। इस दिन चतुर्मास के बाद भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं इसलिये यह तिथि अबूझ मुहूर्त मानी जाती है। इससे पहले मांगलिक कार्यों के आयोजन लगभग बंद होते हैं। इसी दिन से शुभ कार्यों के बंद दरवाजे खुलते हैं। 2019 में देवउठनी एकादशी की शुभ तिथि 8 नवंबर को है।

देवउठनी एकादशी 19 नवंबर को है, लेकिन मांगलिक कार्य का शुभ मुहूर्त नहीं है. दिसंबर में भी केवल तीन दिन ही मुहूर्त होने के कारण 2 जनवरी 2019 से ही शहनाइयों की गूंज सुनाई पड़ेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र तारा अस्त होने की वजह से मुहूर्त की कमी है.

दिसंबर 2019 के महीने में भी केवल 8, 15 व 16 तारीख को मांगलिक कार्य का योग है. इस संबंध में पं. उमेश तिवारी ने बताया कि देवउठनी एकादशी 19 नवंबर को है, लेकिन तारा अस्त होने की वजह से इसके तुरंत बाद विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है. ज्योतिषियों के अनुसार विवाह मुहूर्त का शोधन करते समय त्रिबल शुद्धि के साथ गुरु-शुक्रास्त का भी विचार करना आवश्यक होता है. इन दोनों ग्रहों का अस्त होना दांपत्य के लिए हानिकारक माना गया है.

विवाह मुहूर्त निकालते समय यदि गुरु व शुक्र अस्त प्रारूप में हों तो विवाह शुभ नहीं माना जाता.

✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
जानिए नवंबर एवं दिसंबर 2019 में विवाह संस्कार के लिए सबसे शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री जी से...

✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
यह रहेंगी नवंबर 2019 विवाह के शुभ मुहूर्त की तिथिया-

19 नवंबर मंगलवार, मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी
20 नवंबर बुधवार, मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी
21 नवंबर गुरुवार, मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी
22 नवंबर शुक्रवार, मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी
23 नवंबर शनिवार, मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी
28 नवंबर गुरुवार, मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया
30 नवंबर शनिवार, मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
यह रहेंगी दिसंबर 2019 विवाह के शुभ मुहूर्त की तिथिया-

7 दिसंबर शनिवार, मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी
11 दिसंबर बुधवार, मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी
12 दिसंबर गुरुवार, मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
इसके बाद बसंत पंचमी को मिलेगा अवसर---
22 जनवरी 2020 को बसंत पंचमी को देवलग्र (अबूझ मुहूर्त) होने के कारण विवाह आयोजन कर पाएंगे, लेकिन लग्र शुध्दि के शुभ मुहूर्त फरवरी में ही मिलेंगे. फरवरी 2020 में 4, 5, 7, 8, 9, 11, 18 और 19 तथा मार्च 2020 में 3 से 8 और 11 से 13 मार्च को शादियों के मुहूर्त हैं।
✍🏻✍🏻🌹🌹👉🏻👉🏻
अन्य शुभ मुहूर्त ये रहेंगे---
नवंबर माह में शुभ तिथि और शुभ समय-------

8 नवंबर - दिन - शुक्रवार - 12:24 से 3:42 तक
9 नवंबर - दिन - शनिवार - 06:42 से 3:43 तक
10 नवंबर - दिन - रविवार - 06:43 से 10:43 तक
14 नवंबर - दिन - गुरुवार - 09:14 से 3:47 तक
22 नवंबर - दिन - शुक्रवार - 09:01 से 3:53 तक
23 नवंबर - दिन - शनिवार - 06:53 से 14:45 तक
24 नवंबर - दिन - रविवार - 12:48 से 23:05 तक
30 नवंबर - दिन - शनिवार - 18:04 से 3:00 तक

दिसंबर माह की शुभ तिथि और शुभ समय -----

5 दिसंबर - दिन - गुरुवार - 20:08 से 3:04 तक
6 दिसंबर - दिन - शुक्रवार - 07:04 से 16:32 तक
11 दिसंबर - दिन - बुधवार - 22:54 से 3:08 तक
12 दिसंबर - दिन - गुरुवार - 07:08 से 3:19 तक

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

नगरपरिषद जैसलमेर में वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए लोकसूचना शुक्रवार से जारी नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ

 नगरपालिका आम चुनाव-2019 को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी,

नगरपरिषद जैसलमेर में वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए लोकसूचना शुक्रवार से जारी

नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ

     जैसलमेर, 31 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम चुनाव 2019 के चुनाव कार्यक्रमों की 25 अक्टूबर को की गई घोषणा के साथ ही नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

       रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर (एसडीएम) जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव दिनेष विष्नोई ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद जैसलमेर में वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए लोकसूचना आज शुक्रवार ,1 नवंबर 2019 को जारी होगी। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ ही पार्षदों के निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों के द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने प्रारम्भ हो जायेंगे। नाम निर्देषन पत्र 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक राजकीय कार्य दिवस में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि मंगलवार, 5 नवंबर 2019 है, वहीं नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा बुधवार, 6 नवंबर को होगी तथा अभ्यर्थिता वापिस लेने की अन्तिम तिथि शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 है। जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव चिन्ह्ों का आवंटन शनिवार, 9 नवंबर को होगा तथा मतदान शनिवार, 16 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा एवं मतगणना मंगलवार, 19 नवंबर को प्रातः 8 बजे से होगी।

       उन्हांेने बताया कि सभापति का चुनाव निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जायेगा इसके लिए लोक सूचना 20 नवंबर 2019 को जारी होगी एवं नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 21 नवंबर है, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 नवंबर को होगी तथा नाम वापसी की अन्तिम तिथि 23 नवंबर है। मतदान 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उपाध्यक्ष का चुनाव 27 नवंबर को होगा।     उन्होंने बताया कि नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र में 45 वार्ड है तथा 33 हजार 731 मतदाता है।

       नामांकन प्रस्तुत करने के दौरान केवल 5 व्यक्ति ही अनुमत होगें

      रिटर्रिंग अधिकारी (नगरपरिषद चुनाव )दिनेष विष्नोई ने बताया कि नगरपरिषद निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया के दौरान नाम-निर्देषन पत्र प्रस्तुत करते समय प्रत्याषी सहित केवल पांच व्यक्तियों को ही अनुमती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिटर्रिंग अधिकारी (एस.डी.एम) जैसलमेर कार्यालय में 5 व्यक्ति ही उपस्थित होवें। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता एवं कड़े प्रबंध रहेगें।

                                      ---000---



  जैसलमेर,   ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन के संबंध में प्राप्त

आपत्तियों की जिला कलक्टर करेंगे सुनवाई आज

       जैसलमेर, 31 अक्टूबर। शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में जिले में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन/पुनसींमाकन/नव सृजन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। जिले में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियांे के पुनर्गठन/पुनसींमाकन/नव सृजन के प्राप्त प्रस्तावों को सार्वजनिक अवलोकन किए जाने के फलस्वरूप प्राप्त आपत्तियों (तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी एवं जिला कलक्टर व अन्य को प्रस्तुत) के उपरान्त जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा पंचायत समितिवार आपत्तियों की सुनवाई के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

        जिला कलक्टर मेहता ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन के संबंध में प्राप्त आपत्तियांे की सुनवाई के लिए आज 01 नवंबर, शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र से प्राप्त आपत्तियांे की जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 01 नवंबर को ही दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति सम क्षेत्र से इस संबंध मंे प्राप्त आपत्तियांे पर जनसुनवाई करेंगे।

        जिला कलक्टर ने एक आदेष जारी कर बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत/पंचायत समितियों के पुनर्गठन/ नव सृजन किए जाने के संबंध में प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई के लिए आपत्तिकर्ता/ग्रामवासी उपस्थित होकर अपना ़पक्ष रख सकते है।

----000----

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने संवेदना व्यक्त की,

 जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने संवेदना व्यक्त की,

दी भावभीनी श्रद्धान्जलि, परिवारजनों को बंधाया ढाढस

       जैसलमेर, 31 अक्टूबर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभागीय मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के लूणा खुर्द एवं मोदरडी पहुंच कर दिवंगतजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवारजनों को ढाढस बंधाया।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद आर्मी के फौजी दौलतसिंह के ऑन ड्यूटी आकस्मिक निधन पर उनके लूणा खुर्द स्थित पैतृक निवास स्थान पहुंचे तथा परिवारजनों से मिलकर सान्त्वना प्रकट की।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद मोदरडी पहुंचे तथा वहां एसएसपी शंभूसिंह के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी तथा परिवारजनों को ढाढस बंधाया। शाले मोहम्मद ने दिवंगतों के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।