गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

नगरपरिषद जैसलमेर में वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए लोकसूचना शुक्रवार से जारी नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ

 नगरपालिका आम चुनाव-2019 को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी,

नगरपरिषद जैसलमेर में वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए लोकसूचना शुक्रवार से जारी

नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ

     जैसलमेर, 31 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम चुनाव 2019 के चुनाव कार्यक्रमों की 25 अक्टूबर को की गई घोषणा के साथ ही नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

       रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर (एसडीएम) जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव दिनेष विष्नोई ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद जैसलमेर में वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए लोकसूचना आज शुक्रवार ,1 नवंबर 2019 को जारी होगी। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ ही पार्षदों के निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों के द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने प्रारम्भ हो जायेंगे। नाम निर्देषन पत्र 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक राजकीय कार्य दिवस में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि मंगलवार, 5 नवंबर 2019 है, वहीं नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा बुधवार, 6 नवंबर को होगी तथा अभ्यर्थिता वापिस लेने की अन्तिम तिथि शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 है। जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव चिन्ह्ों का आवंटन शनिवार, 9 नवंबर को होगा तथा मतदान शनिवार, 16 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा एवं मतगणना मंगलवार, 19 नवंबर को प्रातः 8 बजे से होगी।

       उन्हांेने बताया कि सभापति का चुनाव निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जायेगा इसके लिए लोक सूचना 20 नवंबर 2019 को जारी होगी एवं नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 21 नवंबर है, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 नवंबर को होगी तथा नाम वापसी की अन्तिम तिथि 23 नवंबर है। मतदान 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उपाध्यक्ष का चुनाव 27 नवंबर को होगा।     उन्होंने बताया कि नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र में 45 वार्ड है तथा 33 हजार 731 मतदाता है।

       नामांकन प्रस्तुत करने के दौरान केवल 5 व्यक्ति ही अनुमत होगें

      रिटर्रिंग अधिकारी (नगरपरिषद चुनाव )दिनेष विष्नोई ने बताया कि नगरपरिषद निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया के दौरान नाम-निर्देषन पत्र प्रस्तुत करते समय प्रत्याषी सहित केवल पांच व्यक्तियों को ही अनुमती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिटर्रिंग अधिकारी (एस.डी.एम) जैसलमेर कार्यालय में 5 व्यक्ति ही उपस्थित होवें। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता एवं कड़े प्रबंध रहेगें।

                                      ---000---



  जैसलमेर,   ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन के संबंध में प्राप्त

आपत्तियों की जिला कलक्टर करेंगे सुनवाई आज

       जैसलमेर, 31 अक्टूबर। शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में जिले में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन/पुनसींमाकन/नव सृजन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। जिले में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियांे के पुनर्गठन/पुनसींमाकन/नव सृजन के प्राप्त प्रस्तावों को सार्वजनिक अवलोकन किए जाने के फलस्वरूप प्राप्त आपत्तियों (तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी एवं जिला कलक्टर व अन्य को प्रस्तुत) के उपरान्त जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा पंचायत समितिवार आपत्तियों की सुनवाई के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

        जिला कलक्टर मेहता ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन के संबंध में प्राप्त आपत्तियांे की सुनवाई के लिए आज 01 नवंबर, शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र से प्राप्त आपत्तियांे की जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 01 नवंबर को ही दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति सम क्षेत्र से इस संबंध मंे प्राप्त आपत्तियांे पर जनसुनवाई करेंगे।

        जिला कलक्टर ने एक आदेष जारी कर बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत/पंचायत समितियों के पुनर्गठन/ नव सृजन किए जाने के संबंध में प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई के लिए आपत्तिकर्ता/ग्रामवासी उपस्थित होकर अपना ़पक्ष रख सकते है।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें