मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

बाड़मेर,प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

बाड़मेर,प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान ने किया   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
-प्रभारी सचिव ने माधासर मंे ग्रेवल सड़क एवं आवास निर्माण का अवलोकन किया।

बाड़मेर,15 अक्टूबर। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने बाड़मेर जिले के बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने मरीजों से रूबरू होकर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली।
प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण काउन्टर, निःशुल्क जॉच केन्द्र, लेबर रूम तथा विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क दवाईयों आदि के बारे में मरीजों से पूछताछ की। इस पर मरीजों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध होने की जानकारी कराई। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व्यवस्था पर सन्तोष जताते हुए इसे आगे भी बरकरार रखने के निर्देश दिए। इससे पूर्व प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने बायतु पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्मित एनएच 112 से रोजियानाडी ग्रेवल सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस सड़क के बनने से लगभग 20 ढाणियां जुडी है। इसके पश्चात् माधासर ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित मालुदेवी पत्नी रूगनाथराम के टांका निर्माण कार्य का अवलोकन किया। लाभार्थी मालूदेवी ने बताया कि टांका निर्माण होने से उसके परिवार को पानी की समस्या से निजात मिल गई है। इसी तरह डॉ. प्रधान ने माधासर में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वरजुदेवी पत्नी मोटाराम के आवास निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होने आवास निर्माण कार्य को नोर्म्स के अनुसार शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड, बायतु विकास अधिकारी अमित कुमार, चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर*न्यास की जमीन पर मालिकाना हक देने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा कलेक्टर को*

जैसलमेर*न्यास की जमीन पर मालिकाना हक देने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा  कलेक्टर को*

*जैसलमेर सरहदी जिले में नगर विकास न्यास की जमीनों पर अतिक्रमण कर पंचायतों से मिलीभगत कर मालिकाना हक लेने वाले भूमाफियों और इसमे लिप्त कार्मिकों ,अद्धिकारियो के खिलाफ कार्यवही को लेकर सचिव न्यास ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा।। यू आई टी की अमर सागर,मूलसगर ,सहित अन्य स्थानों पर जमीन है जिस पर भूमाफियों द्वारा गलत तरीके से विभिन विभागों के साथ मिलीभगत कर भूमि आवंटन करा दी ।जबकि ये जमीन न्यास की खातेदारी की है।।इन जमीनों पर सेकड़ो भूमाफियाओं द्वारा अनाधिकृत कब्जे कर सरकारी योजनाओं से राशि आवंटित करा आवासों के निर्माण करवा दिए।।पिछले कई दिनों से न्यास ऐसे अतिक्रमण हटाने में लगी है।।जिसके चलते भूमाफियों में एक बारगी हड़कम्प मच गया।।न्यास सचिव ने जिला कलेक्टर को न्यास की जमीनों पर पंचायत ,पंचायत समिति द्वारा किये गए आवंटन,पट्टे निरस्त करने के साथ इन्हें जारी सरकारी राशि भूमाफियों और इस मिलीभगत में शामिल कार्मिकों से वसूल करने का लिखा है ताकि न्यास अपनी मालिकाना जमीन को इस अतिक्रमियों से मुक्त कराया जा सके।।जैसलमेर के विकास की योजनाए बना सके।न्यास के सहायक अभियंता साहेबरम जोशी ने बताया की न्यास की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गलत तरीके से आवंटन कर दिया जिसे हमने हटाया,अब न्यास की जमीनों पर जितने भी सरकारी विभागों द्वारा गलत आवंटन किया हे उसे निरस्त करने के लिए जिल कलेक्टर को कार्यवाही के लिए लिखा हे ताकि न्यास की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो जाये ,

‘‘ समृद्ध जैसाण ‘‘ जिले की 10 ग्राम पंचायतों में हुआ वित्तीय साक्षरता एवं समावेषन षिविरों का आयोजन जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने अमरसागर मे किया षिविर का अवलोकन

‘‘ समृद्ध जैसाण ‘‘

जिले की 10 ग्राम पंचायतों में हुआ वित्तीय

साक्षरता एवं समावेषन षिविरों का आयोजन

जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने अमरसागर मे किया षिविर का अवलोकन

      जैसलमेर, 15 अक्टूबर। जिले में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेषन को बढावा देने के लिए तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न मानकों मंे तीव्र गति हासिल करने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेषन षिविरों का आयोजन चालू हो गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषों की पालना में इन षिविरांे में नियुक्त किए गए अधिकारियांे ने भी भ्रमण किया एवं बैंकिंग योजनाआंे से लोगों को अधिक से अधिक जुडनें का आग्रह किया वहीं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी एवं उनके आवेदन पत्र भी भरवाए गए।

      जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने अमरसागर ग्राम पंचायत में आयोजित षिविर का अवलोकन किया एवं उन्होंने लोगों को कहा कि वे बैंकिंग सेवाओं से जोडें वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंषन योजना का अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर इन योजनओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि इन षिविरों का मुख्य उद्देष्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देना है एवं उन्हें योजनाओं से जोडना है। इस मौके पर सरपंच अमरसागर लता माली के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

      एडीपी नीति आयोग गौरव द्विवेदी ने बताया कि इन षिविरों में जनप्रतिनिधियों, बैंक अधिकारियों, वित्तीय संस्थाओं व जिला अधिकारियों ने भाग लिया एवं षिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बताया कि षिविर के प्रथम दिवस लगभग 900 लोगों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन भरवाए गए वहीं षिविर में लोगों के बैंक में खाते खुलवाए गए। इसके साथ ही पालनहार योजना के भी आवेदन पत्र आधार से जोडें गए। वहीं जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही बैंक अधिकारियों ने व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन योजना, अटल पेंषन योजना आदि महत्वूपर्ण योजनाओं की जानकारी करवाई गई। इन षिविरो में लगभग 1200 से अधिक लोग सहभागी बनें।

      निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत देवा, अमरसागर, छत्रैल, मोकला, खुहडी, सोनू, डेढा व भैंसडा, राजमथाई, गोमट में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेषन षिविरों का सफल आयोजन हुआ। इन षिविरों में ग्रामीण पुरूष एवं महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया एवं जिन लोगों के बैंकों में खाते नहीं थंे उनके खाते खोलने के लिए मौके पर ही आवेदन पत्र भरवाए गए।

षिविरों के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना जो मात्र 12 रूपये वार्षिक भुगतान पर 2 लाख रूपये तक का बीमा करवाया जाने के संबंध में आवेदन पत्र भरवाए गए। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से भी लोगों को जोडा गया। इसके साथ ही उन्हें अटल पेंषन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की भी लोगों को जानकारी दी गई।

बुधवार को इन पंचायतों में लगेगा षिविर

         निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 16 अक्टूबर को ग्राम पंचायत नेहडाई, बरमसर, चांधन, हमीरा, सम, फतेहगढ, देवीकोट, छायण, जैमला, रामदेवरा में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेषन षिविरों का आयोजन होगा। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को ग्राम पंचायत डाबला, अडबाला, लाठी, भू, बडाबाग, पिथला, चेलक, रायमला, दांतल व फलसूण्ड में षिविर आयोजित होंगे। नोडल अधिकारी आकांक्षी जिला एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में षिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

----000----

बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी श्री तुलसाराम द्वारा यातायात व्यवस्था में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया सम्मानित

 बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी श्री तुलसाराम द्वारा यातायात व्यवस्था में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया सम्मानित



    बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मीडिया बन्धुओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमन्त्रित किया जाकर यातायात शाखा बालोतरा में तैनात कानिस्टेबल श्री तुलसाराम चैधरी द्वारा कस्बा बालोतरा मे ंयातायात डियूटी के दौरान डाक बगले के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनो के आवागमन में बाधक बन रहे गड्डो की वजह से यातायात व्यवस्था बाधित होने पर कानि. श्री तुलसाराम द्वारा बिना किसी की सहायता से अकेले तगारी व फावडा लेकर गड्डो को मिट्टी से भरकर समतल किया गया जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हुई। कानि. के उक्त कार्य की विभिन्न सोषल मीडिया व संगठनों द्वारा भी प्रषंसा की गई। पुलिस कानि. का उक्त कार्य सराहनीय होने से एवं अन्य पुलिसकर्मियों को ऐसे जनहित में कार्य हेतु प्रेरित करने एवं उनका मनोबल बढाने हेतु कानि. श्री तुलसाराम को कार्यालय में प्रषंसा पत्र मय 500/-रूपये नकद ईनाम दिया जाकर सम्मानित किया गया।

              इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस कर्मी श्री तुलसाराम द्वारा जनहित में किये गये सराहनीय कार्य को समाचार पत्रो व सोषल मीडिया में सकारात्मक लेखन के द्वारा  प्रस्तुत कर अन्य पुलिस जवानों व जनता को जनहित में कार्य करने हेतु प्रेरित करने का व्यापक प्रसार-प्रचार करने वाले मीडिया कर्मी श्री जितेन्द्रसिंह खारवाल को प्रषंसा पत्र दिया जाकर सम्मानित किया गया।

बाडमेर एण्ड विलसन कम्पनी के बेस केम्प पर हमले का आठवा आरोपी गिरफतार करने में सफलता

बाडमेर  एण्ड विलसन कम्पनी के बेस केम्प पर हमले का आठवा आरोपी गिरफतार करने में सफलता
   

बाडमेर  09.10.2019 को स्टर्लिग एण्ड विलषन कम्पनी  मे काम की मांग को लेकर मुलजिम भोमाराम एवं उसके 15-16 अन्य साथीयों के द्वारा गाडीयों मे सवार होकर हथीयारो से लैस होकर स्टर्लिग एण्ड विलसन कम्पनी के बैस केम्प बोथिया मे अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर कम्पनी के कर्मचारीयो के साथ मारपीट करने, कैम्प मे तोडफोड कर फर्नीचर एवं मषीनरी को नुकसान पहुचाकर यार्ड मे पडी आर.टी.पी. लाईन को जलाकर नुकसान पहुचाने के सम्बन्ध मे पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण पर प्रकरण सं 137 दिनांक 09.10.2019 धारा 147, 148, 341, 323, 379, 384, 427, 436, 452/149 भा0द0स0 मे दर्ज हुआ।
               उक्त वारदात की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शरद चैधरी के निर्देषानुसार श्री खीवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्रीमान विजयसिंह चारण वृताधिकारी बाडमेर के निकटतम सुपरवीजन व पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण श्री दीपसिंह चैहान उ0 नि0 थानाधिकारी सदर श्री मुलाराम नि पु के नेतृत्व मे थाना ग्रामीण, सदर षिव के मुलाजमानो व जिला स्पेषल टीम के कानि प्रेमकुमार, कानि मेहाराम, कानि किषोरकुमार  की अलग अलग टीमे गठित की जाकर पुर्व मे सात आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त तीन वाहन जब्त कर अन्य शरीक मुलिजमान की तलाष जारी रखी जाकर आज दिनांक 15.10.2019 को  घटना मे शरीक एक और आठवा मुलजिम जीतु उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र मेघाराम जाति जाट निवासी कोसरिया पुलिस थाना बायतु हाल बलदेव नगर बाडमेर को गिरफतार किया गया है। उक्त प्रकरण मे अभी तक पांच आरोपियो को न्यायालय मे पेष कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है तथा तीन आरोपी पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे है।
             प्रकरण मे अब तक कुल 08 आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त कुल तीन वाहनो की बरामदगी हो चुकी है घटना मे शरीक अन्य आरोपियो के सम्भावित स्थानो पर दबीष दी जाकर तलाष जारी है ।


जैसलमेर दीवाली तो आई मगर मिटटी के दीयों का बाजार सुस्त

जैसलमेर दीवाली तो आई मगर मिटटी के दीयों का बाजार सुस्त 

जैसलमेर  में दीपावली को लेकर कुम्हार करीगरों ने मिट्टी के दीपक बनाने का काम शुरू कर दिया है. कारीगरों का कहना है कि इस काम में ज्यादा फायदा नहीं हो पाता. लोग मिट्टी के दियों के बजाय चाइनीज लाइट्स लेना ज्यादा पसंद करते हैं. इसी के चलते मिटटी के दीयों का बाजार सुस्त हैं ,मिटटी के दियो के प्रति आमजन में जागरूकता के  बाद भी मिटटी के दीयों के प्रति आमजनका आकर्षण नहीं हैं


  रोशनी के पर्व दीपावली को लेकर लोगों ने अपने-अपने घरों में तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं इसके दीपावली पर जलाने के लिए कुम्हार लोगों ने मिट्टी के दीये बनाने का काम शुरू कर दिया है. शहर के बलदेव नगर सहित अन्य स्थानों पर निवास करने वाले कुम्हार इन दिनों चाक पर मिट्टी के दिए बनाने में व्यस्त हैं.

कुम्हारों की मानें तो मिट्टी के भाव बढ़ने और बाजारों में चाइनीज लाइट्स की उपलब्धता के चलते मिट्टी के दीयों की बिक्री पर असर पड़ा है. धीरे-धीरे मिट्टी के दीयों की बिक्री में कमी आई है. लोगों को चाइनीज लाइट्स उनके द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीयों की अपेक्षा सस्ते लगते हैं.

मिट्टी के दीए बनाने वाले कुम्हार लालाराम ने बताया कि पहले बाड़मेर में 10 परिवार मिट्टी के दीए बनाने का काम करते थे. लेकिन अब बाजार में मिट्टी के दीयों की बिक्री कम होने के चलते 8 परिवारों ने काम बंद कर दिया है. अब केवल दो परिवार ही मिट्टी के दीए बना रहे हैं.

इस काम में कुम्हारों को लागत के अनुसार आमदनी नहीं हो पाती है. जिससे घर परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाता है. नई पीढ़ी के बच्चे अब चाक चलाना पसंद नहीं करते हैं. आने वाले दिनों में ये कारीगरी लुप्त हो सकती है. अगर सरकार द्वारा कारीगरों को उचित मार्गदर्शन नहीं मिलता है, तो वह दिन दूर नहीं जब मिट्टी बर्तन की कला लुप्त हो जाएगी

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के जवान की प्रेमिका पहुंची मिलने ,जवान ने धक्के देकर निकाला बाहर ,युवती ने देहशोषण का मामला कराया दर्ज

   जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के जवान की प्रेमिका पहुंची मिलने ,जवान ने धक्के देकर निकाला बाहर ,युवती ने देहशोषण का मामला कराया दर्ज 




जैसलमेर पश्चि राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान पर पश्चिमी बंगाल की एक युवती ने देह शोषण और मारपीट का मामला दर्ज कराया ,जवान पर शादी का झांसा देकर प्रेम करने तथा देह शोषण का आरोप लगाया हैं


सीमा सुरक्षा बल में तैनात पश्चिमी बंगाल के जवान कर्मपाल से मिलने सोमवार शाम को नदिया पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती पहुंची ,पहले तो जवान ने पहचानने से इंकार कर दिया बाद में उसे धक्के देकर सुरक्षा बल परिसर से बाहर कर दिया ,युवती सैनिक को शादी के लिए बोल रही थी ,मगर जवान ने उसे परिसर से बाहर किया तो युवती महिला थाना पहुंच गयी तथा जवान के खिलाफ देह शोषण का मामला दर्ज कराया


  जैसलमेर महिला थानाधिकारी नाथूसिँह चारण ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर पश्चिमी बंगाल की नदिया जिले की रहने वाली  युवती एवं बीएसएफ मेंं तैनात बंगाल  के २६ वर्षीय युवक प्रशांत करमपाल के बीच प्रेम सम्बन्ध के बाद शारीरिक सम्बन्ध स्थपित हुए बाद मेंं युवक को युवती पर शक होने पर उसे छोड़ दिया जबकि कु़छ समय बाद इनकी शादी होने वाली थी । युवती ने कल जैसलमेर महिला थाना पहुँचकर अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी तथा पुलिस थाना मेंं 95/2019 एफआईआर के अन्तर्गत बयान दर्ज कर मेडिकल बॉर्ड को जाँच के आदेश दिए हैँ । जाँच के बाद आगे की कार्यवाही अमल मेंं लायी जाएगी ।

जैसलमेर पोकरण फायरिंग रेंज एरिया में संदिग्ध गिरफतार

जैसलमेर पोकरण फायरिंग रेंज एरिया में संदिग्ध गिरफतार


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज और रक्षा सैन्य क्षेत्र लाठी के आसपास संदिग्ध रूप से देर रत विचरण करते   एक व्यक्ति को आर्मी ने पकड़ा ,इस व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध होने के साथ साथ यह प्रतिबंधित एरिया में विचरणकर  रहा था ,आर्मी द्वारा पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो इसे पकड़ के ले आये तथा प्रारंभिक पूछताछ के बाद लाठी पुलिस को सुपुर्द किया,



सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

मध्यप्रदेश सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौत

मध्यप्रदेश सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौत



होशंगाबाद. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक दर्दनाक सड़क
हादसा हो गया है। हादसा सोमवार सुबह हुआ है। इस हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घायल खिलाड़ियों को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी सात खिलाड़ी एक कार में सवार थे और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिस कारण ये हादसा हुआ है। सभी खिलाड़ी एमपी एकडेमी के खिलाड़ी थे और ध्यानचंद्र ट्रॉफी में खेलने इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे। लेकिन कार जैसे एनएच 69 के रसैलपुर गांव पहुंची अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के अनुसार सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के थे

*बाडमेर कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या*

*बाडमेर कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या*

बाड़मेर सरहदी जिले बाडमेर में जमीन विवाद को लेकर कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच शव कब्जे किया।
 सीमावर्ती चोहटन थाना क्षेत्र के सनाउ गांव में घरेलू जमीन विवाद को लेकर कलयुगी पुत्र आसुराम मेघवाल ने अपने 60 वर्षीय पिता मंगलाराम मेघवाल की लाठियों से पीट पीट हत्या कर दी।।इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।पुलिस दल ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लिया।।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी चोहटन लाया गया है।मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।।पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है।आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।।परिजनों से पुलिस प्रारंभिक पूछताछ कर रही है।

जैसलमेर सप्ताह भर पहले जीप सफारी पर रोक लगाई जिला कलेक्टर ने,रोक बेअसर,दर्जन भर जीप दौड़ रही सम के सुनहरे धोरों पर*

जैसलमेर सप्ताह भर पहले जीप सफारी पर रोक लगाई जिला कलेक्टर ने,रोक बेअसर,दर्जन भर जीप दौड़ रही सम के सुनहरे धोरों पर*

*सेकड़ो लोगो के बीच जीप चालको की लगी होड़,कभी भी हो सकता हादसा*


*जैसलमेर गत सप्ताह ही जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु की उपस्थिति में सेंड ड्यून विकास समिति की बैठक में आदेश दिया था कि सम के धोरों के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ छेड़छाड़ करने वाली जीप सफारी बन्द की जाए।कोई भी वाहन धोरों पे सफारी नही कराएगा।इस आदेश की सम में सरे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है।।आज रविवार है सेकड़ो पर्यटक सम का सौंदर्य निहारने पहुंचे।।सम के धोरों पे पर्यटन माफिया जीप चालक बेख़ौफ़ होकर गति सीमा से कही अधिक स्पीड में दर्जन भर से अधिक जीप दौड़ा रहे है। इस वक्त सेकड़ो लोगो की भीड़ जमा है उनके बीच जीप सफारी चालक अपनी ज
जीपों को दौड़ाकर न केवल धोरों का प्राकृतिक सौंदर्य तहस नहस कर रहे वरन पर्यटकों की सुरक्षा का भी कोई ख्याल नहीं रख रहे। सेकड़ो पर्यटकों के बीच तेज गति से अपने वाहन बेख़ौफ़ होकर चला रहे है।जबकि इस वक़्त सेकड़ो लोग ऊंट सफारी का भी धोरों पे आनंद ले रहे है।खुदा न खास्ता बाडमेर की तर्ज कोई हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा।।समिति में निर्णय के बावजूद जीप संचालक धोरों का सौंदर्य तो खराब कर ही रहे है बल्कि पर्यटकों की जिन्दगि के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है।जबकि सम पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है।।

रविवार, 13 अक्टूबर 2019

गुजरात: बीएसएफ ने ‘हरामी नाला‘ से पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कीं

गुजरात: बीएसएफ ने ‘हरामी नाला‘ से पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कीं

भुज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से मछली पकडऩे में इस्तेमाल होने वाली पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि कच्छ जिले के निकट क्रीक क्षेत्र से रात 10 बजकर 45 मिनट के करीब एकल इंजन वाली पांच नौकाएं जब्त की गईं। बयान के अनुसार, ’’इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया जो अब भी जारी है। अब तक इस क्षेत्र से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सर क्रीक क्षेत्र में स्थित हरामी नाले से बीएसएफ बीते कुछ महीनों के दौरान छोड़ी गई कई पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कर चुका है।

देवर भाभी को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथो पकड़ा, पति ने काट डाला

 देवर भाभी को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथो पकड़ा, पति ने काट डाला

The brother-in-law caught the red-handed celebrating the sisters, husband cut her
पति के सोते ही पत्नी अपने प्रेमी के साथ बेड पर चली गई। तभी अचानक पति की नींद खुली तो उसने आपा खो दिय। उसने तेज धार वाले हथयिार से पहले प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया, फरि पत्नी की भी हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की है। कानपुर जिले में नर्वल थाना क्षेत्र के नरौरा गांव में यह खौफनाक घटना घटी। नरौरा गांव में रहने वाले राजेश कुरील को शक था कि उसकी बुआ के लड़के मनीष और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं लेकिन उसे सबूत नहीं मिल रहा था।इस बात को लेकर राजेश का अपनी पत्नी से झगड़ा जरूर करता था। इस कारण मनीष का घर आना-जाना बंद हो गया था। बाद में मनीष का फिर से राजेश के घर आना हुआ लेकिन इस बार राजेश घात लगाए बैठा हुआ था। रात हुई तो सभी लोग हंसी-खुशी से खाना खाकर सो चुके थे, पर राजेश को नींद नहीं आ रही थी क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर शक था। जैसे-जैसे रात गहराती गई, वैसे-वैसे राजेश का शक और गहरा होता गया। उधर मौके की तलाश कर रही राजेश की पत्नी सुनीता और मनीष को लगा कि घर के सभी लोग गहरी नींद में सो चुके हैं जिसके बाद दोनों एक बेड पर चले गएं।इस बात की भनक लगने के बाद भी राजेश कुछ न बोला लेकिन कुछ समय बाद वह अपना आपा खो बैठा। राजेश ने घर मे रखे धारदार हथियार से पहले मनीष पर हमला बोला और उसे मौत के घाट उतार दिया। राजेश की पत्नी ने मनीषा ने घर से भागने का प्रयास किया लेकिन राजेश ने उसे भी नहीं छोड़ा।




4 माह बाद कल होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला


4 माह बाद कल होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला


जयपुर. अशोक गहलोत कैबिनेट  की बैठक करीब 4 महीने बाद सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय   में दोपहर 12:30 बजे होगी. इससे पहले लोकसभा चुनाव  के बाद 26 जून को कैबिनेट की बैठक हुई थी. सोमवार को होने वाली बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव   और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों   पर चर्चा  होने की संभावना है.

डेढ़ माह से टलती जा रही थी बैठक
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने 30 अगस्त को महीने के हर बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया था. सरकार ने यह कदम तेजी से फैसले करने के लिए उठाया था, लेकिन गत करीब डेढ़ माह से हर बुधवार को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग लगातार टलती जा रही थी. सियासी मुश्किलों का सामना कर रही गहलोत सरकार को कैबिनेट की बैठकों के लिए समय ही नहीं मिल पाया.गत आठ महीनों में गहलोत सरकार को ज्यादातर फैसले सर्कुलेशन के जरिए ही करने पड़े हैं. नई सरकार के गठन के बाद अब तक कैबिनेट की करीब 4 बैठकें ही हो पाई हैं. हालांकि कैबिनेट सचिवालय ने बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि गहलोत सरकार इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दे सकती है.

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट की बैठक में गहलोत सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को भी मंजूरी दे सकती है. हालांकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने स्थानीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की अभी तक कोई अनुशंसा नहीं की है. इस वर्ष के अंत में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. उसके बाद आगामी वर्ष की शुरुआत में पंचायत चुनाव हैं.

जोधपुर युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR

जोधपुर युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR

युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR
जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाने में एक महिला ने एफ आई आर दर्ज कराते हुए एक पत्रकारपर आरोप लगाया कि उस पत्रकार ने उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ  बलात्कार किया. इस घटना के बाद  उस पत्रकार ने अश्लील वीडियोबनाकर उसे ब्लैकमेलकरने का प्रयास किया. एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार मनोहर सिंह पर उस महिला ने आरोप लगाया है कि मनोहर ने उसकी एक सहेली के जरिए उसे अपने घर बुलाया.

रेप की अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

मनोहर ने इसके बाद उसे नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान मनोहर ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. उस वीडियो के जरिए पत्रकार मनोहर सिंह  उसे ब्लैकमेल कर रहा हैमहिला का आरोप है कि इस तथाकथित पत्रकार ने इस वीडियो की खबर टीवी पर चलाकर उसे बदनाम करने की धमकी दी और खबर नहीं चलाने की एवज में उससे पांच लाख रुपए की मांग की है. उस महिला ने महामंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की शिकायत पर प्राथमिकी  दर्ज हो जाने ने के बाद से पत्रकार मनोहर गायब है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले की वास्विकता का खुलासा कर देगी.