बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी श्री तुलसाराम द्वारा यातायात व्यवस्था में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया सम्मानित
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मीडिया बन्धुओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमन्त्रित किया जाकर यातायात शाखा बालोतरा में तैनात कानिस्टेबल श्री तुलसाराम चैधरी द्वारा कस्बा बालोतरा मे ंयातायात डियूटी के दौरान डाक बगले के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनो के आवागमन में बाधक बन रहे गड्डो की वजह से यातायात व्यवस्था बाधित होने पर कानि. श्री तुलसाराम द्वारा बिना किसी की सहायता से अकेले तगारी व फावडा लेकर गड्डो को मिट्टी से भरकर समतल किया गया जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हुई। कानि. के उक्त कार्य की विभिन्न सोषल मीडिया व संगठनों द्वारा भी प्रषंसा की गई। पुलिस कानि. का उक्त कार्य सराहनीय होने से एवं अन्य पुलिसकर्मियों को ऐसे जनहित में कार्य हेतु प्रेरित करने एवं उनका मनोबल बढाने हेतु कानि. श्री तुलसाराम को कार्यालय में प्रषंसा पत्र मय 500/-रूपये नकद ईनाम दिया जाकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस कर्मी श्री तुलसाराम द्वारा जनहित में किये गये सराहनीय कार्य को समाचार पत्रो व सोषल मीडिया में सकारात्मक लेखन के द्वारा प्रस्तुत कर अन्य पुलिस जवानों व जनता को जनहित में कार्य करने हेतु प्रेरित करने का व्यापक प्रसार-प्रचार करने वाले मीडिया कर्मी श्री जितेन्द्रसिंह खारवाल को प्रषंसा पत्र दिया जाकर सम्मानित किया गया।
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मीडिया बन्धुओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमन्त्रित किया जाकर यातायात शाखा बालोतरा में तैनात कानिस्टेबल श्री तुलसाराम चैधरी द्वारा कस्बा बालोतरा मे ंयातायात डियूटी के दौरान डाक बगले के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनो के आवागमन में बाधक बन रहे गड्डो की वजह से यातायात व्यवस्था बाधित होने पर कानि. श्री तुलसाराम द्वारा बिना किसी की सहायता से अकेले तगारी व फावडा लेकर गड्डो को मिट्टी से भरकर समतल किया गया जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हुई। कानि. के उक्त कार्य की विभिन्न सोषल मीडिया व संगठनों द्वारा भी प्रषंसा की गई। पुलिस कानि. का उक्त कार्य सराहनीय होने से एवं अन्य पुलिसकर्मियों को ऐसे जनहित में कार्य हेतु प्रेरित करने एवं उनका मनोबल बढाने हेतु कानि. श्री तुलसाराम को कार्यालय में प्रषंसा पत्र मय 500/-रूपये नकद ईनाम दिया जाकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस कर्मी श्री तुलसाराम द्वारा जनहित में किये गये सराहनीय कार्य को समाचार पत्रो व सोषल मीडिया में सकारात्मक लेखन के द्वारा प्रस्तुत कर अन्य पुलिस जवानों व जनता को जनहित में कार्य करने हेतु प्रेरित करने का व्यापक प्रसार-प्रचार करने वाले मीडिया कर्मी श्री जितेन्द्रसिंह खारवाल को प्रषंसा पत्र दिया जाकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें