मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

बाड़मेर,प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

बाड़मेर,प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान ने किया   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
-प्रभारी सचिव ने माधासर मंे ग्रेवल सड़क एवं आवास निर्माण का अवलोकन किया।

बाड़मेर,15 अक्टूबर। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने बाड़मेर जिले के बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने मरीजों से रूबरू होकर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली।
प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण काउन्टर, निःशुल्क जॉच केन्द्र, लेबर रूम तथा विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क दवाईयों आदि के बारे में मरीजों से पूछताछ की। इस पर मरीजों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध होने की जानकारी कराई। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व्यवस्था पर सन्तोष जताते हुए इसे आगे भी बरकरार रखने के निर्देश दिए। इससे पूर्व प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने बायतु पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्मित एनएच 112 से रोजियानाडी ग्रेवल सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस सड़क के बनने से लगभग 20 ढाणियां जुडी है। इसके पश्चात् माधासर ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित मालुदेवी पत्नी रूगनाथराम के टांका निर्माण कार्य का अवलोकन किया। लाभार्थी मालूदेवी ने बताया कि टांका निर्माण होने से उसके परिवार को पानी की समस्या से निजात मिल गई है। इसी तरह डॉ. प्रधान ने माधासर में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वरजुदेवी पत्नी मोटाराम के आवास निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होने आवास निर्माण कार्य को नोर्म्स के अनुसार शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड, बायतु विकास अधिकारी अमित कुमार, चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें