रविवार, 6 अक्टूबर 2019

*जैसलमेर उल्लेखनीय योगदान के लिए बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल*

*जैसलमेर  उल्लेखनीय योगदान के लिए बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को  करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल*

*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिले में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन समाजों के बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को प्रातः ग्यारह बजे जेसलमेर पंचायत समिति परिसर में  भव्य समारोह में  किया जाएगा।।

ये वरिष्ठ होंगे सम्मानित

गरीब नाथ जी स्वामी,,ब्राह्मण समाज से कालूराम जी व्यास पटवारी,दीनदयाल जी ओझा,सौभद्र देवी गज्जा,नन्द किशोर जी शर्मा,हज़ूरी समाज,देवी सिंह जी चौहान,भगवन सिंह जी भाटी,मांगीलाल जी राठोड,मुस्लिम समाज से गाज़ी फ़क़ीर,हाजी मिरण खान कंधारी,मोहम्मद इस्माइल छीपा, अब्दुल खान पागीदरजी समाज से बाबूलाल जी नथमल जी गोयल,फूसाराम जी माणकमल जी दैया,हरिजन समाज से श्रीमती मंगली देवी,मांगणियार समाज से  बरना निजरे खां,भील समाज से मेवाराम जी भील,जैन समाज से सुमेरमल जैन,सोनी समाज,रघुनाथ जी सोनी,दलपत जी  सोनी,भाटिया समाज से श्याम सुंदर भाटिया,भंवर लाल जी भाटिया,मेघवाल समाज से कालूराम जी,नखतुराम जी,खत्री समाज से लक्ष्मण दास जी,गोयल समाज,परमानंद गोयल,सैन समाज,अमानाराम जी,तुलछाराम जी,दीनदयाल जसोड़,सिंधी समाज,चंदुमल जी जसरानी,माली समाज से केसराराम जी माली

ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों के उन बुजुर्ग पुरुष महिलाओ को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में अपना अहम योगदान दिया है। इसके लिए आयु सीमा अस्सी साल से ऊपर रखी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों से ऐसे बुजुर्गों की जानकारी मांगी है। ग्रुप द्वारा वरिष्ठ सदस्यो की एक कमिटी गठित की गई है जो ऐसे बुजुर्गों की जानकारी हासिल करेग।उन्होंने बताया कि कर्र्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्प संख्यक मामलात केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग , जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,  प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर के आतिथ्य में आयोजित होगा।।चयन कमिटी सदस्य आसाराम सिंधी,भँवर सिंह साधना,मांगीलाल सोलंकी,गिरिराज गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,श्रीमती प्रेम लता चौहान,सुभान खान चनिया,देवेंद्र परिहार,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,ने नामो को अंतिम रूप दिया।

चूरू में महिला से होटल में गैंगरेप, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू में महिला से होटल में गैंगरेप, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू में महिला से होटल में गैंगरेप, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू. जिले में फिर एक महिला से गैंगरेप की घटना सामने आई है. गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने पीड़िता को बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन  दिलाने का झांसा दिया. बाद में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उससे रेप किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो क्लिपबना ली. बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप किया. इस मामले में दो महिलाओं पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता का पति रोजगार के सिलसिले में विदेश में रहता है. इस दौरान महिला को अपने बच्चों की अच्छे स्कूल में पढ़ाई के लिए लोन की जरूरत पड़ी. उसने इस संबंध में अपनी परिचित बेबी आलम नाम की महिला को कहा तो उसने उसे चूरू बुला लिया. चूरू में उसने पीड़ि‍ता का परिचय मुंशी ठेकेदार से करवाया. बेबी आलम और मुंशी ठेकेदार महिला को कांता के घर ले गए. आरोप है कि वहां कांता ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिला दिया. पीड़िता के बेहोश होने पर आरोपी मुंशी ठेकेदार ने महिला से रेप कर उसके अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो क्लिप बना ली.आरोपी मुंशी ठेकेदार पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसका शोषण करता रहा. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को होटल में बुलाकर अपने साथियों सत्तार और मदन के साथ मिलकर गैंगरेप किया. तीन दिन पहले मुंशी ठेकेदार ने महिला को फिर झांसा दिया कि वह अश्लील वीडियो डिलीट कर देगा, लेकिन उसे अंतिम बार उससे मिलने होगा. मुंशी पीड़िता को फिर कांता के घर ले गया और रेप किया. बाद में फोटो डिलीट करने से मुकर गया. विरोध करने पर महिला से मारपीट की. इस पर पीड़िता ने आपबीती अपने पति को बताई और महिला थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

बीकानेर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रतिदिन पीबीएम का करेंगे निरीक्षण प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को किया पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण निरीक्षण में 5 चिकित्सक मिले अनुपस्थित

बीकानेर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रतिदिन पीबीएम का करेंगे निरीक्षण

प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को किया पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण

निरीक्षण में 5 चिकित्सक मिले अनुपस्थित 





बीकानेर, 06 अक्टूबर। संभाग मुख्यालय पर स्थित पीबीएम अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहे।  अस्पताल में साफ सफाई सहित यहां आने वाले रोगियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का पूरा लाभ मिले और चिकित्सक समय पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।  इन सब व्यवस्थाओं को देखने के लिए अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारी लगातार अलग-अलग दिन अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्था से जुड़ी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। यह निर्देश रविवार को जिला प्रभारी मंत्री व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद दिए।
प्रभारी मंत्री रविवार को पीबीएम अस्पताल के आचैक निरीक्षण पर गए तो वार्ड में फैली भी गंदगी और पलंग पर गंदी चद्द देखकर अस्पताल प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सालय में इस तरह की गंदगी है,  तो यहां आने वाले रोगियों का स्वास्थ्य क्या होगा। मरीजों को तो बहुत परेशानी होती होगी।  उन्होंने कार्यवाहक अधीक्षक डॉक्टर परमेंद्र सिरोही को निर्देश दिए कि पलंग पर लगे गददे-चादर और परिसर में फैली गंदगी के लिए जिम्मेदार कार्यकारी एजेंसी और अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।  उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रहे और राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी रोगियों को गुणात्मक चिकित्सा सुविधा मिले, इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बहुत संवेदनशील है।  हमें मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुसार कार्य करते हुए आने वाले रोगी को समस्त सुविधाएं देने और निःशुल्क जांच और दवा की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
प्रतिबंधित गुटके और थैलियां अस्पताल परिसर में ना आ पाये
प्रभारी मंत्री ने कार्यवाहक अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल के मुख्य भवन सहित विभिन्न वार्डों और चिकित्सालय के दूसरे स्थानों पर प्रतिबंधित गुटके का उपयोग नहीं होना चाहिए। इसकी सख्ती से पालना की जाए। मरीजों के साथ आने वाले व्यक्ति ना ही गुटके व ना ही प्रतिबंधित पॉलीथिन थैली लेकर अस्पताल में प्रवेश नहीं कर सके,इसपर नजर रखी जाए।  उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को वार्ड की सुरक्षा के लिए लगा रखा है, उनकी यह जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए कि वह यह भी देखें कि कोई  व्यक्ति गुटके खाकर वार्डों तो नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति  सामान लेकर प्रवेश कर  रहा है, उसकी जांच करें कि कही वह प्रतिबंधित पॉलिथीन की थैली तो लेकर नहीं आया। अगर वार्डों में प्रतिबंधित थैली व गुटके पाये जाते हैं तो सुरक्षा के लिए लगे गार्ड के विरूद्ध कार्यवाहीक की जाए।  उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर थूकने, गुटके की खाली पाउच फंेकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए सुरक्षा गार्ड को जिम्मेदारी दी जाए। 
5 चिकित्सक मिले अनुपस्थित
प्रभारी मंत्री द्वारा अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक सुप्रिडेंट से चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका लाने का कहा और साथ ही बायोमेट्रिक मशीन का रिकॉर्ड भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस पर डॉक्टर सिरोही बायोमेट्रिक मशीन का रिकॉर्ड तो नहीं ला सके,  उपस्थिति पंजिका जो कि सुप्रिडेंट के ऑफिस में रहती है वह लेकर आए।  इस पंजिका का अवलोकन करने पर 5 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गए। प्रभारी मंत्री ने चिकित्सकों की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो  डॉक्टर ने बताया कि तीन चिकित्सक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, जबकि डाॅ.गरिमा शर्मा और दिलीप सियाग आज ही अनुपस्थित है। प्रभारी मंत्री ने  दोनों चिकित्सकों की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो  अधीक्षक अनुपस्थिति का कारण नहीं बता पाए।
इस अवसर पर प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज डाॅ.एच.एस.कुमार, यशपाल गहलोत, जावेद पडिहार, जियाउर रहमान आरिफ, रूपकिशोर व्यास सहित चिकित्सकगण मौजूद थे।
इससे पहले प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने सर्किट हाउस में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी से पीबीएम अस्पताल में आर.ए.एस.अधिकारियों को लगाने और अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही।
-----

जैसलमेर राजस्व राजपूत ग्रुप ने शहीद के परिजनों को सहायतार्थ राशि एक लाख रूपये भेंट किया

जैसलमेर राजस्व राजपूत ग्रुप  ने शहीद के परिजनों को सहायतार्थ राशि एक लाख रूपये भेंट किया 

जैसलमेर मां भारती की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर हुतात्माओं के बलिदान को चिरस्थाई बनाने एवं शहीदों के परिजनों के सहायतार्थ अब समाज कहीं पीछे नहीं रह रहा है और शहीद के गांव पहुंच कर  अपनी सहायता देने में नित्य नए नए समाजसेवी और राष्ट्रचिन्तक आगे आ रहे हैं

गत दिनों जम्मू कश्मीर में आंतकवादियो से मुठभेड़ में शहीद हुए राजेंद्र सिंह भाटी के सम्मान में रविवार को राजस्वकर्मी उनके गांव पहुंचे तथा राजेंद्र सिंह की शहादत को नमन किया ,राजस्वकर्मियो ने शहीद के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की तथा राजस्वकर्मी राजपूत ग्रुप की और से सहायता राशि भेंट की


इसी कड़ी में राजस्थान के राजपूत राजस्वकर्मियों के ग्रुप राजस्व राजपूताना के श्री जुगलसिंह जोधा रताऊ भू अभिलेख निरीक्षक के नेतृत्व में गेमरसिंह पूनमसिंह भाटी बडोडागांव चतुरसिंह राठौड़ लौद्रवा जयसिंह शेखावत ने मोहनगढ़  में अमरशहीद राजेन्द्रसिंह के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को सहायतार्थ एक लाख रुपए की राशि भेंट की.

बाड़मेर-आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश गोलियां की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,

बाड़मेर-आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश गोलियां की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,



पचपदरा थाना पुलिस ने कल 151 में लिया था हिरासत में,
आज तहसीलदार को किया था पेश,
अचानक तबियत बिगड़ने से पहुंचाया हॉस्पिटल,
हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,
शव रखवाया हॉस्पिटल की मोर्चरी में,
परिजनों को दी सूचना,परिजन मौके के लिए रवाना,
आखिर अचानक कैसे हुई मौत इस पर बना है संसय,
परिजनों के पहुंचने के बाद होगी तस्वीर साफ,
जगदीश गोलिया महावीर नगर बाड़मेर का था निवासी,

जैसलमेर मेजर जनरल राकेश कपूर, विशिष्ट सेवा मेडल ने बैटल एक्स डिविजन का पदभार सम्भाला

जैसलमेर मेजर जनरल राकेश कपूर, विशिष्ट सेवा मेडल ने बैटल 
एक्स डिविजन का पदभार सम्भाला 

 जैसलमेर मेजर जनरल राकेश कपूर विशिष्ट सेवा मेडल ने मेजर जनरल
टी के आइच से 01 अक्टूबर 19 को बैटल एक्स डिविजन के जनरल
आॅफिसर कमांडिग के रूप में पदभार संभाला।
जनरल आॅफिसर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र है ।
वह दिंसबर 1987 मे 63 कैवलरी रेजिमेंट में कमीशन हुए तथा उन्होंन े
44 आर्मड रेजिमेंट कमांड की है। जनरल आॅफिसर ने सभी अनिवार्य सैन्य
कोर्स  किए है तथा उनमें उतकृष्ट प्रदर्शन किया, साथ ही अमेरिका के वाॅर
काॅलेज से स्टाफ कोर्स  भी किया है। उनके पास विभिन्न प्रतिष्ठित स्टाफ और
कमान अपाॅइंटमेंट में सेवा करने का एक व्यापक अनुभव है।

जैसलमेर राजस्थान मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू खिलजी का भव्य स्वागत किया

जैसलमेर राजस्थान मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू खिलजी का भव्य स्वागत किया                     

  जिला मीडिया प्रभारी हसन खान कंधारी  व नगर अध्यक्ष रहीमबख्श क़ो मनोनीत किया             

जैसलमेर - राजस्थान मुस्लिम  महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू खिलजी का जैसलमेर पधारने पर  मुस्लिम समाज के युवाओं ने फूल की मालाएं व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया । राजस्थान मुस्लिम महासभा की शनिवार क़ो जिला स्तर की  बैठक बालाशाह पीर दरगाह पर की गई ।जिसमें जिले मुस्लिम समाज के युवाओं ने अपनी समस्याओ के बारे में ,  मुस्लिम समाज की शिक्षा , समाज सुधार व  अन्य विकास योजना की प्रदेश अध्यक्ष खिलजी क़ो जानकारी दी ।  प्रदेशाध्यक्ष खिलजी की अध्यक्षता मे तहसील व पंचायत स्तर की कमेटी का गठन किया गया ।  जिला स्तर कमेटी का मंथन किया गया । जिला स्तर कमेटी में  हसन खा कंधारी  को जिला मीडिया प्रभारी  व   रहीम बक्स को नगर  अध्यक्ष क़ो मनोनीत किया गया है  । जिला स्तर पर तहसील व पंचायत पर कमेटी भी गठित की गई । इस्माईल मंगलिया को जैसलमेर तहसील अध्यक्ष, मीठे खां को सम का अध्यक्ष ,भू पंचायत का अध्यक्ष हासम खां भईया व जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमे उपस्थित कार्यकर्ता राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष  खिलजी, जैसलमेर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम खां भईया उपाध्यक्ष मठार फकीर ,उसमान शेरा, रहीम बक्स, मोसम अली, अमीर खां, उपाध्यक्ष फतेहगढ नजीर तोगा, फतन खां, बशीर खां, असलम बलोच, मीठे खा,मोःसलीम ,रोजे खा कोहरी, साजन, मनवर खा, जमशेद खान अब्दुल खान तालाब खान नसीर, अहमद ,इरफान ,निसार,इस्लाम खान कंधारी  निजाम, मुनाजिर, सुलेमान, इलियास दरस, लुकमान, नौशाद, मौसम मिर्जा खान ,अली असगर खान, साजन, कबूल ,कोहरी ,इस्माइल सुभान, जमाल दिन ,बशीर खां सांवरा प्यारे खां, सिकंदर खान ,कासम,  अलादीन, आरब खान गुलाम सा ,रज्जाक ,सिकंदर अली ,बरकत सांवरा, सलमान खान मंगलिया, पिराणे खान कंधारी सहित जिले के मुस्लिम समाज के युवाओं ने अपनी उपस्थित दी  ।

जैसलमेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने शहीद राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

जैसलमेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने शहीद राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की 

जैसलमेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने  शहिद राजेन्द्रसिंह के पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंच शहीद राजेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की उन्होंने शहिद के तस्वीर पर  पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की  ,उन्होंने परिजनों से मिलकर ढाढस बंधवाया  और सांत्वना दी ,शेखावत ने कहा की मरुभूमि वीरो की धरती हैं जिसकी कोख से राष्ट्र रत्न निकलते हैं ,सरहदी जिले का इतिहास हे मातृ भूमि पर न्योच्छावर हो जाना ,उन्होंने कहा की राजेंद्र सिंह ने शहीद पूनम सिंह , शहीद जय सिंह की परम्परा को आगे बढ़ाया ,  शेखावत के साथ पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, सहित कई नेता,व अधिकारी है साथ ।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिन्दुओं का आस्था केंद्र 'नानी का हज' माता हिंगलाज, 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिन्दुओं का आस्था केंद्र  'नानी का हज' माता हिंगलाज, 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ






जैसलमेर भारत के हिन्दुओ का प्रमुख आस्था केंद्र पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भी हैं,हिंगलाज माता के के  आस्था पश्चिमी राजस्थान के हिन्दुओ की हैं हिंगलाज शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है। हिन्दू धर्म के पुराणों के अनुसार जहां-जहां सती के अंग के टुकड़े, धारण किए वस्त्र या आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ अस्तित्व में आया। ये अत्यंत पावन तीर्थ कहलाये। ये तीर्थ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर फैले हुए हैं। देवी पुराण में 51 शक्तिपीठों का वर्णन है। हिंगलाज, 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है।


यह शक्तिपीठ 25.3डिग्री. अक्षांश, 65.31डिग्री. देशांतर के पूर्वमध्य, सिंधु नदी के मुहाने पर (हिंगोल नदी के तट पर) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हिंगलाज नामक स्थान पर,कराची से 144 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। कराची से फ़ारस की खाड़ी की ओर जाते हुए मकरान तक जलमार्ग तथा आगे पैदल जाने पर 7वें मुकाम पर चंद्रकूप तीर्थ है। अधिकांश यात्रा मरुस्थल से होकर तय करनी पड़ती है, जो अत्यंत दुष्कर है। आगे 13वें मुकाम पर हिंगलाज है। यहीं एक गुफा के अंदर जाने पर देवी का स्थान है। यहाँ शक्तिरूप ज्योति के दर्शन होते हैं। गुफा में हाथ व पैरों के बल जाना होता है। मुसलमान हिंगुला देवी को 'नानी' तथा वहाँ की यात्रा को 'नानी का हज' कहते हैं। पूरे बलूचिस्तान के मुसलमान भी इनकी उपासना व पूजा करते हैं।

हिंगलाज की यात्रा कराची से प्रारंभ होती है। कराची से लगभग 10 किलोमीटर दूर हॉव नदी है। वस्तुतः मुख्य यात्रा वहीं से होती है। हिंगलाज जाने के पहले लासबेला में माता की मूर्ति का दर्शन करना होता है। यह दर्शन छड़ीदार (पुरोहित) कराते हैं। वहाँ से शिवकुण्ड (चंद्रकूप) जाते हैं, जहाँ अपने पाप की घोषणा कर नारियल चढ़ाते हैं। जिनकी पाप मुक्ति हो गई और दरबार की आज्ञा मिल गई, उनका नारियल तथा भेंट स्वीकार हो जाती है वरना नारियल वापस लौट आता है।
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार

पुराणों में हिंगलाज पीठ की अतिशय महिमा है। श्रीमद्भागवत के अनुसार यह हिंगुला देवी का प्रिय महास्थान है- हिंगुलाया महास्थानम्'। ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है कि हिंगुला देवी के दर्शन से पुनर्जन्म कष्ट नहीं भोगना पड़ता है। बृहन्नील तंत्रानुसार यहाँ सती का "ब्रह्मरंध्र" गिरा था। यहाँ पर शक्ति "हिंगुला" तथा शिव "भीमलोचन" हैं-ब्रह्मरंध्रं हिंगुलायां भैरवो भीमलोचनः। कोट्टरी सा महामाया त्रिगुणा या दिगम्बरी॥ हिंगुलाज को 'आग्नेय शक्तिपीठ तीर्थ' भी कहते हैं, क्योंकि वहाँ जाने से पूर्व अग्नि उगलते चंद्रकूप पर यात्री को जोर-जोर से अपने गुप्त पापों का विवरण देना पड़ता है तथा भविष्य में उसकी पुनरावृत्ति न करने का वचन भी देना पड़ता है। इसके बाद चंद्रकूप दरबार की आज्ञा मिलती है।  चंद्रकूप तीर्थ पहाड़ियों के बीच में धूम्र उगलता एक ऊँचा पहाड़ है। वहाँ विशाल बुलबुले उठते रहते हैं। आग तो नहीं दिखती किंतु अंदर से यह खौलता, भाप उगलता ज्वालामुखी है।

देवी के शक्तिपीठों में कामाख्या, काँची, त्रिपुरा, हिंगुला प्रमुख शक्तिपीठ हैं। हिंगुला का अर्थ सिन्दूर है। हिंगलाज खत्री समाज की कुल देवी हैं। कहते हैं, जब 21 बार क्षत्रियों का संहार कर परशुराम आए, तब बचे राजागण माता हिंगुला की शरण में गए और अपनी रक्षा की याचना की। तब माँ के उन्हें ब्रह्मक्षत्रिय कहकर अभयदान दिया।

माँ के मंदिर के नीचे अघोर नदी है। कहते हैं कि रावण वध के पश्चात् ऋषियों ने राम से ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति हेतु हिंगलाज में यज्ञ करके कबूतरों को दाना चुगाने को कहा। श्रीराम ने वैसे ही किया। उन्होंने ग्वार के दाने हिंगोस नदी में डाले। वे दाने ठूमरा बनकर उभरे, तब उन्हें ब्रह्महत्यादोष से मुक्ति मिली। वे दाने आज भी यात्री वहाँ से जमा करके ले जाते हैं।
अंतिम पड़ाव

माँ की गुफा के अंतिम पड़ाव पर पहुँच कर यात्री विश्राम करते हैं। अगले दिन सूर्योदय से पूर्व अघोर नदी में स्नान करके पूजन सामग्री लेकर दर्शन हेतु जाते हैं। नदी के पार पहाड़ी पर माँ की गुफा है। गुफा के पास ही अतिमानवीय शिल्प-कौशल का नमूना माता हिंगलाज का महल है, जो यज्ञों द्वारा निर्मित माना जाता है। एक नितांत रहस्यमय नगर जो प्रतीत होता है, मानो पहाड़ को पिघलाकर बनाया गया हो। हवा नहीं, प्रकाश नही, परंतु रंगीन पत्थर लटकते हैं। वहाँ के फर्श भी रंग-बिरंगे हैं। दो पहाड़ियों के बीच रेतीली पगडण्डी। कहीं खजूर के वृक्ष, तो कही झाड़ियों के बीच पानी का सोता। उसके पार ही है माँ की गुफा। सचमुच माँ की अपरम्पार कृपा से भक्त वहाँ पहुँचते हैं। कुछ सीढ़ियाँ चढ़कर, गुफा का द्वार आता है तथा विशालकाय गुफा के अंतिम छोर पर वेदी पर दिया जलता रहता है। वहाँ पिण्डी देखकर सहज ही वैष्णो देवी की स्मृति आ जाती है। गुफा के दो ओर दीवार बनाकर उसे एक संरक्षित रूप दे दिया गया है। माँ की गुफा के बाहर विशाल शिलाखण्ड पर, सूर्य-चंद्र की आकृतियाँ अंकित हैं। कहते हैं कि ये आकृतियाँ राम ने यहाँ यज्ञ के पश्चात स्वयं अंकित किया था।
द्वादश रूप

ऐसी मान्यता है कि वहाँ आसाम की कामाख्या, तमिलनाडु की कन्याकुमारी, काँची की कामाक्षी, गुजरात की अम्बाजी, प्रयाग की ललिता, विन्ध्याचल की विन्ध्यवासिनी, काँगड़ा की ज्वालामुखी, वाराणसी की विशालाक्षी, गया की मंगलादेवी, बंगाल की सुंदरी, नेपाल की गुह्येश्वरी और मालवा की कालिका इन द्वादश रूपों में आद्याशक्ति ही हिंगला देवी के रूप में सुशोभित हो रही हैं।
धार्मिक महोत्सव

वहाँ प्रतिवर्ष अप्रॅल में धार्मिक महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमें दूरदराज के इलाके से लोग आते हैं। हिंगुला देवी की यात्रा के लिए पारपत्र तथा वीज़ा जरूरी है।

राजस्थान / हाइवे पर गायाें काे बचाने के चक्कर में बस और दो कारें टकराईं, ऑल्टो में सवार दो लोग जिंदा जले

बाड़मेर./ हाइवे पर गायाें काे बचाने के चक्कर में बस और दो कारें टकराईं, ऑल्टो में सवार दो लोग जिंदा जले
Rajasthan: Two people burnt alive in road accident in Barmer
बाड़मेर. शहर से 22 किमी. की दूरी पर माडपुरा बरवाला के पास शनिवार रात 9 बजे हाईवे पर गायाें काे बचाने के चक्कर में एक बस व दो कारें टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार तो बस के नीचे आई और धधक उठी। यह आग बस में भी फैली और कार सवार गणेश व एक अन्य युवक जिंदा जल गए।

हाइवे पर गायों को बचाने के चक्कर में निजी बस सामने से आ रही कार से टकरा गई। बस संतुलन खोकर रॉन्ग साइड में चली गई, इसी दौरान एक और ऑल्टो कार सामने से आकर बस के आगे टकरा गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ऑल्टो का अगला हिस्सा पिचक कर बस के नीचे घुस गया। पेट्रोल की कार होने के कारण इसमें आग लगी और बस तक फैल गई। इससे ऑल्टो सवार दो लोग जिंदा जल गए। बस ने भी आग पकड़ ली।इससे पहले बस से टकराई ब्रिजा कार 50 फीट दूर जाकर रुकी। बस और ब्रिजा कार में सवार लोगों में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।

घटना के बाद केयर्न और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो घंटे बाद क्रेन की सहायता से बस के नीचे फंसी ऑल्टो कार को निकाला गया। सूचना पर एसपी शरद चौधरी, डीएसपी विजय सिंह, नागाणा थानाधिकारी बलदेवराम व बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन करीब पौन घंटे देरी के कारण दोनों वाहन जल कर नष्ट हो गए।

यूं समझें कैसे हुआ इतना भीषण हादसा, कबाड़ बने वाहन

गडरारोड से जयपुर के लिए जाने वाली निजी बस करीब 100 की रफ्तार में थी, तभी चालक को अचानक हाइवे पर गाये खड़ीं दिखाई दीं। चालक बस को संभाल पाता तब तक गायों से बस टकरा गई। इस बीच सामने से आ रही ब्रिजा कार बस के एक हिस्से से टकरा कर दूर जा रुकी। इसी के पीछे एक और तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार रॉन्ग साइड में आई बस के आगे से नीचे घुस गई। कार में सवार गणेश उर्फ गणपत पुत्र धनराज सोनी (22) और सोनू पुत्र नेनमल सोनी (20) निवासी जोधपुर हाल बाड़मेर की जिंदा जलने से मौत हो गई।

ब्रिजा के एयरबैग से बची जान, ऑल्टो जली

ब्रिजा कार में सवार दिनेश संकलेचा ने बताया कि गाय आने से बस असंतुलित हो गई। हमारी कार भी बस से टकराई, लेकिन गनीमत रही कि वह टक्कर के बाद दूर जाकर रुकी। इस बीच एयर बैग खुलने से हमारी जान बच गई। हम जब कार से नीचे उतरे तो बस में आग लग चुकी थी। ऑल्टो कार आगे फंस गई, उसमें सवार लोग भी जिंदा जल गए।


बस से नीचे उतर 5-10 कदम ही चले कि आग लग गई: यात्री

हम हादसे को कुछ समझ नहीं पाए। बस 100 की रफ्तार से ज्यादा थी, अचानक हाइवे के बीच गाये आ गईं। चालक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाया। इस बीच कार टकराने का धमाका हुआ। बस संतुलन खो गई, तभी एक अल्टो कार बस से टकराई। बस में धुआं ही धुआं हो गया। हम हड़बड़ा गए, जान बचाने के लिए बस में सवार सभी लोग दौड़े, भगदड़ मच गई। बस में 40-50 लोग थे। बस से नीचे उतर 5-10 कदम ही चले कि तेज कार में आग लगी, 5 मिनट में पूरी बस को चपेट में ले लिया। कुछ यात्री अपने सामान को भी बस से निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन निकाल नहीं पाए। - कमल कांत, बस सवार यात्री।

शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

नागौर: 35 दिन बाद SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हनुमान बेनीवाल ने कहा- सलाखों के पीछे डलवाएंगे

नागौर: 35 दिन बाद SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हनुमान बेनीवाल ने कहा- सलाखों के पीछे डलवाएंगे

नागौर: 35 दिन बाद SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हनुमान बेनीवाल ने कहा- सलाखों के पीछे डलवाएंगे

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में रालोपा विधायकों से दुर्व्यवहार को लेकर नागौर एसडीएम सांगवान  के खिलाफ 35 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. ताऊसर ग्राम पंचायत की गोचर भूमि पर बसी बंजारा बस्ती में 25 अगस्त को अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हुआ था. नागौर एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने बवाल के दौरान अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहने के साथ-साथ पुलिस फोर्सको इशारा कर लोगों को पीटने के लिए उकसाया था, जिसके चलते एसडीएम के खिलाफ दीपांशु सांगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी एसडीएम पर जमकर निशाना साधा.

पुलिस ने बहुत देर से मुकदमा दर्ज किया-हनुमान बेनीवाल

नागौर एसडीएम दीपांशु सांगवान के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. 35 दिन बाद मामला दर्ज होने के बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल  ने बयान दिया कि वे लगातार प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने बहुत देर से मुकदमा दर्ज किया. बेनीवाल ने कहा कि विधायकों की रिपोर्ट देने के बाद ये हाल है, तो जनता के मुकदमें क्या दर्ज होंगे. बेनीवाल ने कहा कि अब एसडीएम को सलाखों के पीछे डलवाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बंजारा समाज के एक किशोर की मौत मामले में भी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.गौरतलब है कि ताऊसर में बंजारा समाज के अतिक्रमण हाईकोर्ट के आदेश पर हटाने के दौरान काफी विवाद हुआ, उस दौरान एक जेसीबी चालक की मौत भी हो गई थी. साथ ही साथ दर्जनो बंजारा समाज के लोगों के घर भी टूट गए थे. विवाद होने के बाद हनुमान बेनीवाल व बंजारा समाज के लोगों ने इस मामले में धरने-प्रदर्शन किये थे. वहीं मामले में सरकार के राजस्व मंत्री को दखल देनी पड़ी थी और राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद ही धरने-प्रदर्शन खत्म किए गए थे.

नागौर: मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर नाबालिग को मुक्त करवाया

नागौर: मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर नाबालिग को मुक्त करवाया
नागौर: मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर नाबालिग को मुक्त करवाया

नागौर. राजस्थान के नागौर  जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करीकरने के आरोप में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से एक नाबालिग लड़कीको भी मुक्त कराया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की भी उम्मीद है.

मजदूरी कराने के बहाने लाए थे नागौर

पुलिस के अनुसार बीते दिनों पंजाब की एक महिला ने नागौर में अपनी नाबालिग बेटी को बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया था कि पंजाब से मंजीत कौर, राजू एवं सतनाम सिंह ने मजदूरी के बहाने उसकी लड़की को नागौर लेकर आए, जहां उन्होंने उसे हुड़ीया इलाके में बेच दिया. शिकायत के बाद एसपी विकास पाठक ने मानव तस्करी विरोधी टीम के साथ किशोरपुरा गांव में कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को नाबालिग लड़की वहां मिल गई. पुलिस टीम ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक महीने पहले उसे और दो अन्य लड़कियों को उनके पड़ोसी मंजीत कौर, सतनामसिहं व राजू गंगानगर उन्हें नागौर में मजदूरी के लिए लाए थे.मामले मे यह भी खुलासा हुआ कि तीनों आरोपियों ने हुड़ीया निवासी गिगाराम जाट के घर पर उन तीनों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा था. नाबालिग लड़की ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसे जस्साराम को 70 हजार रुपए में बेच दिया था और उसकी जबरदस्ती शादी भी करवा दी थी. पीड़िता ने बताया कि करीब 20-25 दिनों तक जस्साराम उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार  करता रहा. मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवा दिया है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बलात्कार करने वाले आरोपी जस्साराम जाट व मानव तस्करी के धंधे में लिप्त गिगाराम जाट को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिगाराम गच्छीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. इसके बाद गच्छीपुरा थाने के एएसआई अयूब खान व महिला कांस्टेबल संतोष ने पंजाब के कोटकपुरा से मंजीत कौर को गिरफ्तार (arrest) किया गया.

एसीबी ने 12 हजार रिश्वत राशि के साथ आबकारी विभाग के पीओ व कांस्टेबल को किया गिरफ्तार


एसीबी ने 12 हजार रिश्वत राशि के साथ आबकारी विभाग के पीओ व कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
एसीबी ने 12 हजार रिश्वत राशि के साथ आबकारी विभाग के पीओ व कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर एसीबी टीम   ने कार्रवाई करते हुए आबकारी कांस्टेबल और आबकारी पेट्रोलिंग ऑफिसर को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अनुसार ये कार्रवाई परिवादी राहुल सिंह भाटी की शिकायत पर की गई थी. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से तलाशी के दौरान 6 लाख 32 हजार, डोडा पोस्त व हिसाब की पर्चियां भी बरामद की हैं.

ये था पूरा मामला
एसीपी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिवादी के पंजाबी ढाबे पर 3 अक्टूबर की शाम आरोपियों ने चेकिंग कर 1 किलो डोडा पोस्त और उसे पीसने की मिक्सी जब्त की थी, जिसे रिकॉर्ड पर नहीं लेकर पहले पचास हजार की मांग की गई. इस कार्रवाई के लिए सत्यापन 4 अक्टूबर को करवाया गया, जिसमें सौदा 15 हजार में तय हुआ. जिसके एवज में तीन हजार रुपए उसी समय ले लिए गए थे, बाकि शेष 12 हजार आज देना तय हुआ था. नागौर चौराहे पर आरोपी सरवन सिंह ने कार में आकर 12 हजार की रिश्वत राशि प्राप्त की, उसी समय एसीबी की टीम ने छापेमारी(Raid) कर उसे रंगे हाथों दबोच लिया.

आरोपी के पास से 1 किलो डोडा, 632000 रुपए और हिसाब की पर्चियां बरामद
आरोपी ने एसीबी की टीम को देखते ही रिश्वत राशि सड़क पर फेंक दी, जिसे उस समय उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद किया गया. वहीं दूसरे आरोपी लक्ष्मण सिंह को बीएसईबी ने गिरफ्तार कर थाने की बैरक की तलाशी ली गई. जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया. थाने की बेरी में करीब 1 किलो डोडा और 632000 रुपए और हिसाब की पर्चियां बरामद की गई. आज कार्रवाई के दौरान 6 लाख 32 हजार नगद तथा 12 हजार की रिश्वत राशि के साथ कुल 6 लाख 44 हजार 430 रुपए बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

जयपुर: दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

जयपुर: दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या


जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में आज दिनदहाड़े हुई हत्या  से सनसनी मच गई है. दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर एक शख्स की हत्या कर दी है. पुलिस  ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने की दिनदहाड़े फायरिंग

राजधानी के हरमाडा क्षेत्र में आज दो बाइक सवार बदनाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग शुरू कर दी.  फायरिंग के दौरान बदमाशों ने एक युवक की मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना आज सुबह करीब दस बजे की है, जब क्षेत्र के लोग काम-धंधे पर जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर पहले दो बाइक आपस में टकराई और फिर देखते ही देखते फायरिंग(Firing)का दौर शुरू हो गया. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान महावीर मीणा नाम के शख्स के रूप में हुई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महावीर मीणा रिकवरी का काम करता था और पिछले दो दिनों से एक होटल में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी कर रहा था. आज सुबह वह अपने एक साथी के साथ शराब लेकर वापस होटल जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार हरमाड़ा क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों से मृतक महावीर से कहासुनी हुई थी. इस आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले नौ महीनों के दौरान एक दर्जन फायरिंग की घटनाएं हो चुकी है.

शर्मनाक! अलवर जैसी वारदात अब करौली में, युवक-युवती को पकड़ा, लज्जा भंग का VIDEO बनाकर वायरल किया

शर्मनाक! अलवर जैसी वारदात अब करौली में, युवक-युवती को पकड़ा, लज्जा भंग का VIDEO बनाकर वायरल किया

शर्मनाक! अलवर जैसी वारदात अब करौली में, युवक-युवती को पकड़ा, लज्जा भंग का VIDEO बनाकर वायरल किया
करौली. जिले के किसी पहाड़ी स्थान पर एक युवक-युवतीके साथ मारपीट और बदतमीजी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहो रहे हैं. इन वीडियो में कुछ बदमाश युवक-युवती को पकड़े हुए हैं और उनके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. युवती को छोड़ने के लिए युवक उनके हाथ जोड़ता गुहार लगा रहा है तो युवती भी पैर पकड़ कर जाने देने की विनती करती दिख रही है. एक वीडियो में बदमाश युवती की लज्जा भंग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह घटना करौली जिले के किसी पहाड़ी इलाके की बताई जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम में पीड़ित युवक-युवती के साथ बदतमीजी करने वाले तीन युवक वीडियो में नजर आ रहे हैं जबकि एक आरोपी अपने मोबाइल पर वीडियो बना रह है. करौली पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद घटना स्थल की पहचान करने और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.


वीडियो वायरल हुए तो हरकत में आई पुलिस

युवक-युवती के साथ हुई यह वारदात करीब 15 दिन पहले की बताई जा रही है. घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई है. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के अनुसार पूरे जिले भर में घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवक-युवती की पहचान हो गई है और अब आरोपियों की धरकपड़ में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं.
युवक-युवती दया की भीख मांगते रहे, बदमाश वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहेवीडियो में स्थानीय युवकों ने युवक-युवती को पकड़ रखा है और युवती से बदतमीजी, गाली-गलौच करते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं. युवती स्थानीय युवकों के पैर पड़ कर माफी मांगते और छोड़ने की अपील करते नजर आ रही. लेकिन स्थानीय युवा मारने पीटने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे है.