शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

शर्मनाक! अलवर जैसी वारदात अब करौली में, युवक-युवती को पकड़ा, लज्जा भंग का VIDEO बनाकर वायरल किया

शर्मनाक! अलवर जैसी वारदात अब करौली में, युवक-युवती को पकड़ा, लज्जा भंग का VIDEO बनाकर वायरल किया

शर्मनाक! अलवर जैसी वारदात अब करौली में, युवक-युवती को पकड़ा, लज्जा भंग का VIDEO बनाकर वायरल किया
करौली. जिले के किसी पहाड़ी स्थान पर एक युवक-युवतीके साथ मारपीट और बदतमीजी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहो रहे हैं. इन वीडियो में कुछ बदमाश युवक-युवती को पकड़े हुए हैं और उनके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. युवती को छोड़ने के लिए युवक उनके हाथ जोड़ता गुहार लगा रहा है तो युवती भी पैर पकड़ कर जाने देने की विनती करती दिख रही है. एक वीडियो में बदमाश युवती की लज्जा भंग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह घटना करौली जिले के किसी पहाड़ी इलाके की बताई जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम में पीड़ित युवक-युवती के साथ बदतमीजी करने वाले तीन युवक वीडियो में नजर आ रहे हैं जबकि एक आरोपी अपने मोबाइल पर वीडियो बना रह है. करौली पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद घटना स्थल की पहचान करने और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.


वीडियो वायरल हुए तो हरकत में आई पुलिस

युवक-युवती के साथ हुई यह वारदात करीब 15 दिन पहले की बताई जा रही है. घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई है. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के अनुसार पूरे जिले भर में घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवक-युवती की पहचान हो गई है और अब आरोपियों की धरकपड़ में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं.
युवक-युवती दया की भीख मांगते रहे, बदमाश वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहेवीडियो में स्थानीय युवकों ने युवक-युवती को पकड़ रखा है और युवती से बदतमीजी, गाली-गलौच करते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं. युवती स्थानीय युवकों के पैर पड़ कर माफी मांगते और छोड़ने की अपील करते नजर आ रही. लेकिन स्थानीय युवा मारने पीटने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें