रविवार, 6 अक्टूबर 2019

जैसलमेर राजस्व राजपूत ग्रुप ने शहीद के परिजनों को सहायतार्थ राशि एक लाख रूपये भेंट किया

जैसलमेर राजस्व राजपूत ग्रुप  ने शहीद के परिजनों को सहायतार्थ राशि एक लाख रूपये भेंट किया 

जैसलमेर मां भारती की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर हुतात्माओं के बलिदान को चिरस्थाई बनाने एवं शहीदों के परिजनों के सहायतार्थ अब समाज कहीं पीछे नहीं रह रहा है और शहीद के गांव पहुंच कर  अपनी सहायता देने में नित्य नए नए समाजसेवी और राष्ट्रचिन्तक आगे आ रहे हैं

गत दिनों जम्मू कश्मीर में आंतकवादियो से मुठभेड़ में शहीद हुए राजेंद्र सिंह भाटी के सम्मान में रविवार को राजस्वकर्मी उनके गांव पहुंचे तथा राजेंद्र सिंह की शहादत को नमन किया ,राजस्वकर्मियो ने शहीद के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की तथा राजस्वकर्मी राजपूत ग्रुप की और से सहायता राशि भेंट की


इसी कड़ी में राजस्थान के राजपूत राजस्वकर्मियों के ग्रुप राजस्व राजपूताना के श्री जुगलसिंह जोधा रताऊ भू अभिलेख निरीक्षक के नेतृत्व में गेमरसिंह पूनमसिंह भाटी बडोडागांव चतुरसिंह राठौड़ लौद्रवा जयसिंह शेखावत ने मोहनगढ़  में अमरशहीद राजेन्द्रसिंह के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को सहायतार्थ एक लाख रुपए की राशि भेंट की.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें